जुड़ें ऑनलाइन पढ़ाई के सर्वश्रेष्ठ प्लेटफॉर्म से और करें अपनी तैयारी की शुरुआत। इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें दृष्टि लर्निंग ऐप : drishti.link/youtube-app
Myself Alka Baghel I do self study for UPPSC but I can't efforts for coaching so I seen your video on UA-cam and your seminars very clearly. I understand very well easily.Thanks lots Sir..
I am a Regional Head in a Private Company but I regularly watch your videos. And I am very happy to see that your are doing your best and teaching and motivating the young generation very well...
क्या बात है सर आप तो सच में जिंदादिल इंसान हो जो किसी को भी अपनी सलिंता और सहजता से अपनी और आकर्षित कर लेते है । आपको हमारी तरफ से 21 तोपो कि सलामी.....🙏 जय हिन्द जय विकास सर...🙏🙏
हम कामना करते हैं सर आपकी लंबी उम्र के लिए क्योंकि शब्द नहीं है कहने को आपकी तारीफ में आप जो सबको मार्गदर्शक का कार्य कर रहे हैं वह भी निशुल्क आप जैसे शिक्षक हो तो हर स्टूडेंट की नैया पार हो जाएं🙏
I am Retd. 67 yrs., being habitual, seen lots of your videos, listened comments, felt all are meaningful, interested. u are really blessed by almighty with yr. good looking personality, such dignity with vast knowledge & and great thing is that you are sharing/spreading through videos among all viewers/ sorounding aspirants for achieving desired highest goals of their life. Listining of yr. comments are best utilisation of our leisure time....many many thanks, Dr. Divya Kirty Ji. जैसा आपको बचपन में नाम मिला आपको कुदरत ने वास्तविकता में वैसे ही बनाकर समाज को समर्पित किया है। ऐसा यह मेरा अपना सोचना है। धन्य वह परिवार जहां आप जैसे प्राणी हों।
सर मैं दृष्टी आईएस के द्वारा पोस्ट किया हुआ इंटरव्यू अक्सर देखती हूँ और फील करती हूँ की किसी दिन मई भी वहाँ मौजूद होउंगी ....मैं अक्सर अपने आपको एक आईएस ऑफिसर के रूप में देखती हूँ ....और मेरी हिम्मत तब और बढ़ जाती है जब आपकी गाइडेंस हमे मिलती है....Lots of respect for you sir....sir मैं ये तो नही कहूँगी की मैं बहुत गरीब हूँ but yes मैं आईएस की कोचिंग अफोर्ड नही कर सकती .... हमारे जैसे और भी बहुत स्टूडेंट्स होंगे जिनके लिए आपके videos बहुत useful होते हैं और हिम्मत आफजाई करते है ....thank you so much for your guidance.....even thank you so much for everything ... बस ऐसे ही हमें मार्गदर्शित करते रहे /
सर मैं आपका यह विडियो तीसरी बार देख रहा हूं क्योंकि मैं इस वीडियो से हर बार सीखता हूं सर मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि भगवान मेरे सारे धन ले ले पर मुझे इतना ज्ञान और आप जैसे गुरु दे कि मैं एक अच्छा सिविल सेवक बन सकूं।
Assalamu alaikum to all. I am from Bangladesh and and i have nothing to do with that UPSC,IAS,IPS. I just come to see his(sir) lecture as his(sir) lectures are filled with the essences that are very much needed for everyone especially for students like us.
Love you sir , कभी कभी तो लगता है कि अगर मैं साक्षात्कार तक पहुंचा और पैनल ने पूछा कि आपका आदर्श व्यक्ति कौन है तो मैं कह सकूँ की श्री मान विकास दिव्यकीर्ति sir 😂😂😂🙏 आपकी प्रभावशाली भाषाशैली ही हम सब को खींच लाती है ।
पहली बार अपने पूरे जीवन काल में किसी को इतनी शालीनता के साथ चीजों को समझाते देखा है सर आपकी बात सुनकर मन कर रहा है सिवल सेवा की तयारी करे और आपके बताए हुए आदर्शो प्र चले सर आपको ढेर सारी बधाई सर जी मन प्रसन्न हो गया गुरुवर 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sir i m your biggest fan, 😊mai apka koi viedo miss nhi krti,, sir mujhe IFS officer bnana h but mere pass koi faculty nhi h bs self study krti hu but jo Guidance ki jrurt hoti h uske liye apke viedos mere liye bahut hi bada motivation ka tarika h😊😊
जीवन में पहली बार एक सादगीपूर्ण नैतिक मूल्यों के साथ सरल शब्दों में आपको सुना आपने इतने अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया कि कुछ पलो के आपको सुनकर मै अपने आप को ही भुल गया । विकास सर आप दुनिया के बेस्ट गुरु जी हो। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सर, मैं इंटरव्यू की तयारी कर रहा था आप तीनों ही प्रस्नो को बहुत ही अच्छा से समझाया मैं ये यकीन से कह सकता हूँ कि ये इंटरव्यू मेरे काफी काम की है। हालाँकि मै सिविल सेवा की तयारी नहीं करता हूँ। किसी कंपनी के लिए job ढूंढ रहा हूँ। Thanku sir
आपने हम जैसे बहुत से विद्यार्थियों के मन की सुविधा समाप्त कर दी जो सिविल सेवा की तैयारी तो करना चाहते है परन्तु उन्हें ये नहीं पता था कि तैयारी शुरू कैसे करें। मार्गदर्शन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।🙏🙏
I got inspired of you for IAS when I was 34 year old .. means when I was over aged for this examination, but still I watch all of your videos and try best not to skip a single Video.. lot of things learnt from u had made my daily life a Big change
Kya baat aapne bataya hai kyu ki Mai bhi UPSC ka prepare kar rha hu lekin jo aap baat bole hai iske liye mai kitna bhi thanks bole aapko phir bhi kaam hi hai
मान्यवर, यद्यपि यह मेरी तरह बढ़ती उम्र के लोगों से सम्बंधित नहीं है,पर आप के विडियोज देखने व सुनने में मेरी सदैव रुचि रहती है।ऐसे वीडियोज का इंतजार रहता है।इंटरव्यू से सम्बंधित पूछे जाने वाले सम्भावित प्रश्नों का आपश्री द्वारा बहुत ही बढ़िया व सटीक विश्लेषण ल किया गया। विश्वास है कि आप अपनी पूर्ण मुस्तेदी के साथ इसी तरह IAS कैंडिडेट्स का सदा मार्गदर्शन करते रहेंगे।ईश्वर से आपके कुशल मंगल होने की कामना के साथ!अपनी इस ईश्वर प्रदत्त प्रतिभा से औरों को भी लाभान्वित करते जाइये!ईश्वर एक दिन इसका आपको अवश्य नेक फल देगा।ऐसा मेरा पक्का विश्वास है।आभार!सादर शत शत नमन! हार्दिक वन्दन! -नथमलशर्मा,मेड़तासिटी(राज.)
आप एक महान विद्वानऔर भविष्य सुधारक हैं ,,,,और,,,, समावेशी विकास की भावना के साथ युवाओं की दृष्टि को दिव्यता प्रदान करने का जो कार्य आप के द्वारा किया जा रहा है वो और दिव्य हो और अधिक कीर्ति मान हो जिसके तहत भारत की युवा पीढ़ी का कल्याण हो
बहुत बहुत धन्यवाद गुरु जी आपकी बातें मुझे बहुत अच्छी लगी । आपकी आवाज़ में वो मिठास है जिसे लोग सुनकर मोहित हो जाएंगे । मै तो अभी दासवा क्लास में हूं ।मुझे IAS बनने की बचपन से ही बहुत इच्छा है। अगर ईश्वर सही सलामत रखे तो मै IAS ki परीक्षा जरूर दूंगा और इंटरव्यू में आपसे मुलाकात जरूर होगी इंशाअल्लाह
I'm postman. And I have all these value.. Which you describe above. & I appreciate to self 😊 for these value... I'm proud of my department also. Jay Hind.
Sir, I am not a IPS or IAS aspirant but I do like Your Vision on interview. I work in a BPO and I am lucky that i can also learn a lot from Dristi. Thank you so much... and all the very best for Drishti.
श्रीमान मैं b tech का student हू पहले मुझे upsc बहुत tough लग रहा था लेकिन आपके लेक्चर से मुझे बहुत प्रेरणा मिल रही है कि शायद मैं ias pcs के काबिल हू आपको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं है पर फिर भी thankyou sir🙏🙏🙏
I am engineer working outside India, staying in oman and I use to listen your videos 90% of my free time. And I always try to forward yours videos to others. You are amazing 👏
मैं IAS की तैयारी नही कर रहा हूँ , पर आपके ज्यादातर वीडियोज जो यू ट्यूब पर उपलब्ध है , मैं जैसे ही समय मिलता है देखता रहता हूँ । बहुत शानदार और मोटिवेशन वीडियोज है 👍👍
धन्यवाद सर जी, यूट्यूब पर पहली बार पूरे ध्यान से, पूरे मन से किसी टीचर को सुना है। आप बहुत अच्छा समझाते हो। इस उदारतापूर्ण कार्य के लिए पूरी दृष्टि आई.ए.एस टीम का धन्यवाद।🙏🙏🙏🙏
Sir ko mera pranaam. Sir apne bahut hi saral aur sahaj tarike se apna prichaya kis prakar se dena chahiye batlaya hai. Iske liye ham aapke aabhari hai. Dhanyawad .
you are great sir.. sir mai ek doctor hoon..phir bhi aapka har ek vedio bahut hi gaur se sunta aur dekhta hoon..sir maine aapse bahut kuchh seekha hai..aur hamesha seekhta rahunga..
श्री मान आपके बताने का तरीका इतना बेहतर है कि इस वीडियो को देख कर मन के नकारात्मक विचारों का अंत हो गया।। मै आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप इस तरह के और भी वीडियो बना कर हम लोगो का मनोबल बढ़ाते रहिए । धन्यवाद सर
आप दुनिया के सबसे अच्छे गुरु हैं आपकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है सर। में भी एक सिविल सेवक का हिस्सा बनना चाहता हूं। सर आप बताए की कहा से शुरुआत करें । धन्यवाद सर।
प्रिय व्यूअर, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के प्रारंभ में आपको क्या करना है इसकी जानकारी के लिए सर्वप्रथम आप इन लिंक्स : bit.ly/3Dn3rIA और bit.ly/3kBLFKe पर जाएँ। सिविल सेवा परीक्षा का पाठ्यक्रम देखने के लिए आप इन लिंक्स: (प्रारंभिक परीक्षा) bit.ly/3wU00GT (मुख्य परीक्षा) bit.ly/3nosEgp को देखें। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की रणनीति जानने के लिए आप ये लिंक्स: (प्रारम्भिक परीक्षा) bit.ly/322puGO (मुख्य परीक्षा) bit.ly/3wLnuhg देखें। आप इन लिंक्स : bit.ly/3ce75Zo और bit.ly/3DlK3Me पर जाकर क्रमशः सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषयों के लिए उपयोगी बुक लिस्ट देख सकते हैं। सिविल सेवा परीक्षा में करेंट अफेयर्स का दायरा भी काफी विस्तृत होता है, इसके लिए एक लम्बे समय तक की तैयारी की आवश्यकता होती है। करेंट अफेयर्स की तैयारी किसी एक न्यूज़ पेपर या पुस्तक पर निर्भर रहकर नहीं की जा सकती है। आप दृष्टि आईएएस की वेबसाइट ( www.drishtiias.com ) पर उपलब्ध करेंट अफेयर्स रोज पढ़ें और दृष्टि आईएएस के UA-cam चैनल पर प्रसारित ‘दुनिया इस हफ्ते’, 'न्यूज़ ऑन मैप', 'इन फोकस', ‘करेंट न्यूज़ बुलेटिन’, ‘टू द पॉइंट’, ‘ऑडियो आर्टिकल’, ‘टुडेज़ जीके’, ‘डेली करेंट न्यूज़’ आदि कार्यक्रमों को नियमित रूप से देखें। साथ ही दृष्टि पब्लिकेशन्स की मासिक पत्रिका ‘करेंट अफेयर्स टुडे’ (drishti.link/DrishtiIASBooks ) का नियमित अध्ययन करते रहें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप आसानी से करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ बना लेंगे। आप चाहें तो हमारे ऑनलाइन/ऑफलाइन कोर्स के माध्यम से भी UPSC की तैयारी कर सकते हैं। कोर्स के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप इन नंबर्स 87501 87501 (ऑफलाइन), 9319290700, 9319290701 (ऑनलाइन) पर संपर्क करें। शुक्रिया।
मैं एक भारतीय हाऊस वाइफ हूं।60/वर्ष की छोटी सी आयु में आपसे मुलाकात हुई जो बहुत शानदार रुहानी लगी। मेरे जीवन के अनुभव अनुसार आज़ की क्या हर जेनरेशन को शुद्ध सात्विक शिक्षित भारतीय होने का हक है।जो आपके संदेशात्मक जागरूक जीवन दर्शन से ही पूरा हो जाएगा। बहुत बहुत धन्यवाद शुभकामनाएं।।🚩🚩🌿🪔🎀🙌🙌🇮🇳🙏🙏💯💯🎀🎀🎀✍️🕉️☝️☝️🏅🏅🏅🏅🏅🏅🎊🎖️🎖️जुग जुग जियो। दिव्य सर आप अपने जीवन को सबके साथ सांझा करने में 100/प्रतिशत सफल है। आपकी निशुल्क निष्काम सेवा को सादर विनम्र प्रणाम।
सर मै 12 वीं कक्षा का सफल विधार्थी हूॕ | आपके वीडियो मेरे मार्गदर्शन को सरल बनाती हैं जिससे मुझे मेरे मार्ग पर आगे बढने पर कठिनाईयॉ नही नजर आ रही हैं |
My medium of education has been English for last 10 years, still I get spellbound while hearing anything from Vikas Divyakirti Sir and spend hours watching their videos.
आपके विडिओ सुनकर प्रोत्साहित होता हूँ।यद्यपि मै 68 साल का सीनियर सिटीजन हूँ फिर भी सीखने की कोशिश करता हूँ ताकि बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा दे सकूं। सादर
Sir with great respect, I am CA and I see your all interview session and really inspired me towards my country and introduce myself with ethical values Thank you sir
नमस्ते सर मेने आपका राजस्थान वाले भाई रवि कुमार सिहान का इंटरव्यू देखा फिर अचानक आपकी लिंक साइट आ गई और मैने आपका वन 1ग्रेड जोव का जो इंटरव्यू होता है आपकी वीडियो में ये सब देख के में भी बहुत चकित रह गया कि एक ऐसे सर जो खुद यूपीएससी सिविल सर्विसेज देकर चयनकर्ताओं के इंटरव्यू लेकर उनको आजीविका सेवा प्रदान करते हों उसके हिसाव से आपकी ये महत्वपूर्ण जानकारी उन लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी यूपीएससी पास करके कितने भी पढ़ कर ये न समझ पाएं की हमको 5 स्पेशलिस्ट आफिसर्स के सामने 30 से 40 मिनट इंटरव्यू देना है और ये बात तय नही हो पा रहा है की में क्या बोलू उनके लिए तो आपकी ये जानकारी बुटी के समान है जिसे कोई भी भूलना नही चाहेगा हाँ सर मेने आपकी एक बात और नोटिस की आपने बताया कि लोग इंटरव्यू में अपने नाम के साथ वो परीचय भी देते हैं जो उनको नही देना चाहिए तो सर इसका मतलब यही हुआ कि बड़े बड़े कोचिंग वाले भी जितनी भी पढ़ाई सही तरीके से क्यों न कराते हों मगर वो भी ऐसी जानकारी नही दे पाते होंगे जो आपने बताई ऐसे बड़े एग्जाम देकर वो आपके पास इंटरव्यू देने जब पहुँचते हैं तो जब ऐसी गलती करते हैं तो वाकई में उनको ये सब देखना तो बहुत ही जरूरी है सर में भी आपसे कुछ कहना चाहूंगा कि आपने अपना बहुत ही कीमती समय निकाल कर जीवन से जुड़ी एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी ये जानकारी एक यूपीएससी क्या कोई भी एक बड़ी जोव के लिए एक ब्रह्म ज्ञान के जैसा होगा जिसे कोई जिंदगी भर तक के लिए सदा सदा लाभदायक ही सिद्ध होंगी और इसके लिए में आपको तहे दिल से अपना गुरु मानकर आपके श्री चरणों को प्रणाम करता हुँ सर मे आपके सामने तो एक अनपढ़ व्यक्ति के ही समान हु आपकी विडियो देख कर मेरे से आपके बारे में बगैर लिखे रहा नही गया अगर इनमें से किसी सब्दों में मेरे लिखे हुए में आपको कोई त्रुटि नजर आए तो उसके लिए आपसे बारम्बार छमा याचना चांहूँगा जय हिंद सर
Sir mai itna kaabil to ni ki UPSC aspirants kehlau.. Lekin aapki baate mujhe hausala dete hai or aapki awaaj mai boht mithas hai.. Aapki videos dkh dkh k mai apna first interview attempt kiya or aaj mai SAIL mai JE k post par hu.. Thank u sir💕
बहुत ही अच्छा लगा सर ज्ञानवर्धक वीडियो देखकर ऐसे प्रश्न हमारे दिमाग में चलते थे लेकिन आसान शब्दों में संतोषजनक ठीक तरह से उत्तर नहीं मिल पाता था लेकिन आपने प्रश्न का उत्तर एक छोटे तथा सरल शब्दों में अच्छे से समझाये हैं आपका ऐसा वीडियो देखकर सिविल सर्विस में जाने की चाहत अत्यधिक बढ़ जाती है thank you sir
हम एक रिटायर्ड शिक्षक है, मेरे विद्यार्थी जो पढ़ाई कर रहे है और जो किसी कारण वश आगे नहीं बढ पा रहे है उन्हे मोटिवेशन के लिए आप जैसे बहुत सारे विडिओ देखकर शेयर करती हुं
Respected Sir, i happen to see your video just by mistake of my click. But , now i am sitting and watching all your video start to end. So perfect subject strength and super voice. Long live ! Thanks for creating such nice material for future generations. Excellent Team !!!
सर कुछ प्रश्न ये है- 1. साक्षात्कार में अंग्रेजी का प्रभाव रहता है या नहीं, और यदि रहता है तो किस सीमा तक? 2.यदि बोर्ड के सदस्य अंग्रेजी में प्रश्न कर रहे हों, और हम उनके उत्तर अंग्रेजी में देने में सहज न हो, भले ही उन प्रश्नों के उत्तर को हम अपनी भाषा में ठीक प्रकार से देने में सहज हो तब ऐसी स्थिति में क्या किया जाना चाहिए? विनम्र निवेदन है सर, अगले वीडियो में इन प्रश्नों पर मार्गदर्शन देने की कृपा करें। धन्यवाद विकास सर एवं टीम दृष्टि।
मैं सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा हूं पर फिर भी मैं आपकी विडियो हमेशा देखता हूँ क्योंकि आपके जैसा सरल और विवेकशील व्यक्ति शायद कभी देखने को मिले. आपको सादर प्रणाम गुरूजी 🙏🙏🙏🙏🙏
नमस्ते सर मैं राजस्थान से हूँ और शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहा हूँ पर न जाने क्यों आपके वीडियो जरूर देखता हूँ। जब भी मन कुंठित होने लगे तो आपके वीडियो देख लेता हूँ और ऐसा करते ही एक नया अहसास , नया जोश फिर से जागृत हो जाता है। आप मेरे लिए अभिप्रेरणा का स्रोत हो और हाँ , एक दिन जब कामयाब हो जाऊंगा तो आपसे मिलने जरूर आऊंगा। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सर मैं आपकी ट्यूशन से प्रभावित होकर पर दिन आपके करीब करीब दो वीडियो दे क्या यह मैं जान सकता हूं सर कि राष्ट्रपति के चुनाव में चुनाव एक ही व्यक्ति 4 वोट दे सकता है विधान में जबकि संविधान में 1 वोट देने का अधिकार होता है
सर जी मे सिविल सेवा की तैयारी नहीं कर रहा हूं फिर भी आपके हर वीडियो को सुनता हूं , क्योंकि एक शिक्षक मे क्या गुण होने चाहिए आपसे बेहतर कही सुनने को नहीं मिलेगा। आपको सुनकर एक अलग ही ऊर्जा मिलती है। आप यूनिक है सर। धन्यवाद आपके वक्तव्य के लिए
हम क्या कहना चाहते हैं पर जो सच है पर अनुचित है बताने में,उसे किस तरह से बोला जाए ये सब कुछ आपने हमे बहुत ही कहना चाहिए सबसे अच्छे से बताया ।धन्यवाद गुरुजी।🙏🙏👏👏
Very impressive,useful and informative video for Civil services aspirant.I am a 70 years old man but your talk made me 70 years young.Your voice,tone,tenor and methodology is highly appreciative.I convey thanks to you for shaping youths aspiring for civilservices .I pray that your student Excel.God bless you.
सर जी आपको मेरा प्रणाम स्वीकार हो आप हम जैसे गरीब बच्चों के लिए भी इतना प्रयास कर रहे है मैं भी एक अच्छा I A S बनना चाहता हूँ कृपया आप मेरा मार्गदर्शन करें
Apko mera traf se sadar pram sir jii.. Aap to bhut ache or ek samaj sevak insan ...jo hum jaise poor family ke liye .. etna motivate or madad kr rhe h ... Duwa krte h ki aap hum jaise logo pr bhari rhe h....
प्रिय व्यूअर, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के प्रारंभ में आपको क्या करना है इसकी जानकारी के लिए आप इस लिंक: www.drishtiias.com/hindi/tips-for-beginners को देखें। सिविल सेवा परीक्षा का पाठ्यक्रम देखने के लिए आप इन लिंक्स: (प्रारंभिक परीक्षा) www.drishtiias.com/hindi/prelims/prelims-syllabus (मुख्य परीक्षा) www.drishtiias.com/hindi/mains-syllabus को देखें। सिविल सेवा परीक्षा की रणनीति जानने के लिए आप ये लिंक्स: (प्रारम्भिक परीक्षा) www.drishtiias.com/hindi/prelims-strategy (मुख्य परीक्षा) www.drishtiias.com/hindi/mains/mains-strategy देखें। सिविल सेवा परीक्षा में करेंट अफेयर्स का दायरा भी काफी विस्तृत होता है, इसके लिए एक लम्बे समय तक की तैयारी की आवश्यकता होती है। करेंट अफेयर्स की तैयारी किसी एक न्यूज़ पेपर या पुस्तक पर निर्भर रहकर नहीं की जा सकती है। आप दृष्टि आईएएस की वेबसाइट ( www.drishtiias.com ) पर उपलब्ध करेंट अफेयर्स रोज पढ़ें और दृष्टि आईएएस के UA-cam चैनल पर प्रसारित ‘करेंट न्यूज़ बुलेटिन’, ‘टू द पॉइंट’, ‘ऑडियो आर्टिकल’, ‘एडिटोरियल एनालिसिस’, ‘टुडे जीके’, ‘करेंट क्विज’, ‘सरकारी योजनाएँ’, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संगठन आदि कार्यक्रमों को नियमित रूप से देखें। साथ ही दृष्टि पब्लिकेशन की मासिक पत्रिका ‘करेंट अफेयर्स टुडे’ ( www.drishtiias.com/estore/magazine/magazine-subscription-hindi ) का नियमित अध्ययन करते हैं तो आप आसानी से करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ बना लेंगे। शुक्रिया।
Sir मैं आपको जितना तारीफ करूं कम है , आपका स्वभाव और आपकी बातों में ठहराव से जो मुझे सुकून मिलता है वो मुझे काफी सीखने को प्रेरणा प्रदान करता ,so really touched and thank you Sir 🙏🙏🙏🙏...........................
I am from IT sector (Website Developer) but I see your video continues from couple of week. Your each video learns some thing like how our nature for society, how can behave to others and lot more. Thanks a lot Divyakrity sir and your team. 🙏
According to my inner voice , i will pass the examination but i was tensioned about interview but after watching this video i m feeling good....you are osm sir😊😊😊😃
Sir, I heard you first time today and got motivated, you are the best. I have also attended many interviews and I have been asked these questions too, but today I got exact and convincing trick to answer such questions. You are real gem Sir
सर मैं आईएस की तैयारी तो नहीं कर रहा हूं मैं एक एमएनसी एफएमसीजी कंपनी में अपनी योग्यता अनुसार पद पर हूं फिर भी मैं निरंतर आपके सारे वीडियोस देखता हूं आप के वीडियो से बहुत कुछ सीखने को मिलता है बहुत सारी ऐसी बातें पता चलती हैं जो मुझे अभी तक नहीं पता थी। तो मैं यह चाहता हूं कि आप हमेशा ऐसे ही वीडियो बनाते रहें। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।
Meri Age 25 Year H.... Apko Sunke IAS Banne Ka motivation Milta hain.... Thnk U sir Jee.....Itni achi baatein batane ke lye........ 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
Very well techniques regarding an interview have been put forth by Divykirti sir... I am certain that 90% of viewers are those who are simply viewers or about to appear in interviews other than CSE interviews.
I am a retired person and a keen follower of your all videos. Many thanks for your advices.Deeply enriched by your suggestions , Sir. Though , I consider myself unlucky as I came across with this video after my service retirement . Should have been benefited if I could get a chance at the time of joining my service life. But still it is a great learning and should try to spread the idea among my known juniors whenever required. Will wait for your next video
जुड़ें ऑनलाइन पढ़ाई के सर्वश्रेष्ठ प्लेटफॉर्म से और करें अपनी तैयारी की शुरुआत।
इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें दृष्टि लर्निंग ऐप :
drishti.link/youtube-app
सर, आपकी मीठी वाणी और विनम्रता, ज्ञान के भंडार, पढ़ाने के तरीके से पता चलता है की आप महान राष्ट्रनिर्माता हैं। you are great sir
Myself Alka Baghel I do self study for UPPSC but I can't efforts for coaching so I seen your video on UA-cam and your seminars very clearly. I understand very well easily.Thanks lots Sir..
Respected Drishti..... Aapka Bahut Bahut Aabhar......Konsi Bhi IAS institution Itna Guidance nahi Karti hain Jitna aap karte houn......Aspirants ke parti Aapki Responsibility Bahut Achhi Tarhanse Nibha Rahe houn.
Thank you so much Drishti really Thank you.
दृष्टि संस्थान नमन है सच मे आपको।।।
fully motivated me ur video
I am a Regional Head in a Private Company but I regularly watch your videos. And I am very happy to see that your are doing your best and teaching and motivating the young generation very well...
क्या बात है सर आप तो सच में जिंदादिल इंसान हो जो किसी को भी अपनी सलिंता और सहजता से अपनी और आकर्षित कर लेते है ।
आपको हमारी तरफ से 21 तोपो कि सलामी.....🙏
जय हिन्द जय विकास सर...🙏🙏
हम कामना करते हैं सर आपकी लंबी उम्र के लिए क्योंकि शब्द नहीं है कहने को आपकी तारीफ में आप जो सबको मार्गदर्शक का कार्य कर रहे हैं वह भी निशुल्क आप जैसे शिक्षक हो तो हर स्टूडेंट की नैया पार हो जाएं🙏
मेरे पास कोई शब्द हिं नहीं है गुरुजी आपका आवाज सुन कर मन्न को शांति मिल जाती है
चरण स्पर्श गुरुजी।
ya
I am Retd. 67 yrs., being habitual, seen lots of your videos, listened comments, felt all are meaningful, interested. u are really blessed by almighty with yr. good looking personality, such dignity with vast knowledge & and great thing is that you are sharing/spreading through videos among all viewers/ sorounding aspirants for achieving desired highest goals of their life. Listining of yr. comments are best utilisation of our leisure time....many many thanks, Dr. Divya Kirty Ji. जैसा आपको बचपन में नाम मिला आपको कुदरत ने वास्तविकता में वैसे ही बनाकर समाज को समर्पित किया है। ऐसा यह मेरा अपना सोचना है। धन्य वह परिवार जहां आप जैसे प्राणी हों।
Now you are 69 year old
सर मैं दृष्टी आईएस के द्वारा पोस्ट किया हुआ इंटरव्यू अक्सर देखती हूँ और फील करती हूँ की किसी दिन मई भी वहाँ मौजूद होउंगी ....मैं अक्सर अपने आपको एक आईएस ऑफिसर के रूप में देखती हूँ ....और मेरी हिम्मत तब और बढ़ जाती है जब आपकी गाइडेंस हमे मिलती है....Lots of respect for you sir....sir मैं ये तो नही कहूँगी की मैं बहुत गरीब हूँ but yes मैं आईएस की कोचिंग अफोर्ड नही कर सकती .... हमारे जैसे और भी बहुत स्टूडेंट्स होंगे जिनके लिए आपके videos बहुत useful होते हैं और हिम्मत आफजाई करते है ....thank you so much for your guidance.....even thank you so much for everything ... बस ऐसे ही हमें मार्गदर्शित करते रहे /
You are right noori jii but
सर मैं आपका यह विडियो तीसरी बार देख रहा हूं क्योंकि मैं इस वीडियो से हर बार सीखता हूं सर मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि भगवान मेरे सारे धन ले ले पर मुझे इतना ज्ञान और आप जैसे गुरु दे कि मैं एक अच्छा सिविल सेवक बन सकूं।
Assalamu alaikum to all.
I am from Bangladesh and and i have nothing to do with that UPSC,IAS,IPS.
I just come to see his(sir) lecture as his(sir) lectures are filled with the essences that are very much needed for everyone especially for students like us.
Sir,
Humble - 100%
Peace - 100%
Nonsense talk -0%
Educated - 100%
Calm -100%
Real -100%
Huge Respect Sir from Nepal 🇳🇵
True
Love you sir , कभी कभी तो लगता है कि अगर मैं साक्षात्कार तक पहुंचा और पैनल ने पूछा कि आपका आदर्श व्यक्ति कौन है तो मैं कह सकूँ की श्री मान विकास दिव्यकीर्ति sir 😂😂😂🙏
आपकी प्रभावशाली भाषाशैली ही हम सब को खींच लाती है ।
पहली बार अपने पूरे जीवन काल में किसी को इतनी शालीनता के साथ चीजों को समझाते देखा है
सर आपकी बात सुनकर मन कर रहा है सिवल सेवा की तयारी करे और आपके बताए हुए आदर्शो प्र चले सर
आपको ढेर सारी बधाई सर जी
मन प्रसन्न हो गया गुरुवर 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सर आपके समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा है, जिस शालीनता के साथ आप अपनी बात रखते है। I m great fan of u sir...thnku so much sir ji for your support....
Sir i m your biggest fan, 😊mai apka koi viedo miss nhi krti,, sir mujhe IFS officer bnana h but mere pass koi faculty nhi h bs self study krti hu but jo Guidance ki jrurt hoti h uske liye apke viedos mere liye bahut hi bada motivation ka tarika h😊😊
आप उन लोगों में से हैं, जिनसे एक व्यक्ति हमेशा प्रेरित होता है, व्यक्तिगत रूप से मैं हमेशा आपको देखने के बाद प्रेरित होता हूं .. धन्यवाद ..
जीवन में पहली बार एक सादगीपूर्ण नैतिक मूल्यों के साथ सरल शब्दों में आपको सुना आपने इतने अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया कि कुछ पलो के आपको सुनकर मै अपने आप को ही भुल गया ।
विकास सर आप दुनिया के बेस्ट गुरु जी हो।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳
💞
श्रीमान आप इतने अच्छे से प्रत्येक बात को प्रस्तुत करते हैं कि यदि शिक्षक हों तो आपके जैसे।❤️❤️❤️
Bhai sir Ex-IAS officer bhi hain..
Aur ab Drishti Institute ke MD..❤️❤️
Aaa
@@pawanbudakoti4468 gb kg
hgbkV
BB bbhmnk
Gb
Noo g
J
सर,
मैं इंटरव्यू की तयारी कर रहा था आप तीनों ही प्रस्नो को बहुत ही अच्छा से समझाया मैं ये यकीन से कह सकता हूँ कि ये इंटरव्यू मेरे काफी काम की है। हालाँकि मै सिविल सेवा की तयारी नहीं करता हूँ। किसी कंपनी के लिए job ढूंढ रहा हूँ। Thanku sir
सर आपने कितने गरीब व्यक्तियो की जिंदगी बदल दी भगवान आपको जिंदगी भर खुश रखे
यही दुआ है हमारी
Yes
आपको सुनता हूं तो ऐसा लगता ह जैसे एक सांत अमृत जलधारा बहुत ही आनन्द में बहे जा रही ह ,, ,,बहुत अच्छा लगा गुरुदेव ,,,,
आपने हम जैसे बहुत से विद्यार्थियों के मन की सुविधा समाप्त कर दी जो सिविल सेवा की तैयारी तो करना चाहते है परन्तु उन्हें ये नहीं पता था कि तैयारी शुरू कैसे करें। मार्गदर्शन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।🙏🙏
I got inspired of you for IAS when I was 34 year old .. means when I was over aged for this examination, but still I watch all of your videos and try best not to skip a single Video.. lot of things learnt from u had made my daily life a Big change
बहुत ही सरल सहज एव्ं मीठी वाणी से आपने समझाया ।
काबिले तारीफ है ।
आपको कोटि कोटि धन्यवाद ।।
,👍
आप ही एक ऐसे इंसान है जिनको हर समय सुन सकते है।
Kya baat aapne bataya hai kyu ki Mai bhi UPSC ka prepare kar rha hu lekin jo aap baat bole hai iske liye mai kitna bhi thanks bole aapko phir bhi kaam hi hai
नंबर देना अपना प्रेम भाई
मान्यवर,
यद्यपि यह मेरी तरह बढ़ती उम्र के लोगों से सम्बंधित नहीं है,पर आप के विडियोज देखने व सुनने में मेरी सदैव रुचि रहती है।ऐसे वीडियोज का इंतजार रहता है।इंटरव्यू से सम्बंधित पूछे जाने वाले सम्भावित प्रश्नों का आपश्री द्वारा बहुत ही बढ़िया व सटीक विश्लेषण ल किया गया। विश्वास है कि आप अपनी पूर्ण मुस्तेदी के साथ इसी तरह IAS कैंडिडेट्स का सदा मार्गदर्शन करते रहेंगे।ईश्वर से आपके कुशल मंगल होने की कामना के साथ!अपनी इस ईश्वर प्रदत्त प्रतिभा से औरों को भी लाभान्वित करते जाइये!ईश्वर एक दिन इसका आपको अवश्य नेक फल देगा।ऐसा मेरा पक्का विश्वास है।आभार!सादर शत शत नमन! हार्दिक वन्दन! -नथमलशर्मा,मेड़तासिटी(राज.)
आप हम जैसे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए वरदान है सर आपको धन्यवाद
सही कहा आपने
@@priyankakukreti4603 आई लाइक यू सिस्टर
आप एक महान विद्वानऔर भविष्य सुधारक हैं ,,,,और,,,, समावेशी विकास की भावना के साथ युवाओं की दृष्टि को दिव्यता प्रदान करने का जो कार्य आप के द्वारा किया जा रहा है वो और दिव्य हो और अधिक कीर्ति मान हो जिसके तहत भारत की युवा पीढ़ी का कल्याण हो
Bilkul shi bhai
V good मित्र
Thank you sir, sir plZ discuss some situation based questions, how to handle different types of situations.. 🙏🙏
आदरणीय गुरूजी आपके ज्ञान की जितनी तारीफ की जाए कम है। आप एक महान अध्यापक और महान समाज सेवी हैं।🙏
आज मुझे पता चला कि विकास सर इतने महान कैसे हैं, सर एक बहुत अच्छे योग्य शिक्षक हैं🙏🙏🙏
बहुत बहुत धन्यवाद गुरु जी आपकी बातें मुझे बहुत अच्छी लगी । आपकी आवाज़ में वो मिठास है जिसे लोग सुनकर मोहित हो जाएंगे । मै तो अभी दासवा क्लास में हूं ।मुझे IAS बनने की बचपन से ही बहुत इच्छा है। अगर ईश्वर सही सलामत रखे तो मै IAS ki परीक्षा जरूर दूंगा और इंटरव्यू में आपसे मुलाकात जरूर होगी इंशाअल्लाह
I'm postman.
And I have all these value..
Which you describe above.
& I appreciate to self 😊 for these value... I'm proud of my department also.
Jay Hind.
बहुत ही विनम्र व शालीनता से बताया इतने सरल सहज व्यक्तित्व को मेरा प्रणाम
बहुत ही अच्छा और ज्ञानवर्धक वीडियो है। और जब भी आपका वीडियो देखता हूँ सिविल सर्विस में जाने की मेरी चाह और अधिक बढ़ जाती है। जय हिन्द।
मै सिविल सेवा की तैयारी नहीं करता हूं फिर भी मै अपका वीडियो देखता हु
प्रणाम गुरुजी🙏🏻
Good
Hum bhi
Sir, I am not a IPS or IAS aspirant but I do like Your Vision on interview. I work in a BPO and I am lucky that i can also learn a lot from Dristi. Thank you so much... and all the very best for Drishti.
सर आपकी आवाज , बोलने और समझाने का तरीका बहुत अच्छा है , येसा कोई दिन नहीं जाता है , जो मै विडियो न देखू
I never saw a simple and intelligent person like you till date.
Bless you lot sir
Be happy, stay healthy stay cool.
श्रीमान मैं b tech का student हू पहले मुझे upsc बहुत tough लग रहा था लेकिन आपके लेक्चर से मुझे बहुत प्रेरणा मिल रही है कि शायद मैं ias pcs के काबिल हू
आपको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं है पर फिर भी thankyou sir🙏🙏🙏
Grt
जितने कष्ट कटको में है जिनका जीवन सुमन खिला गौरव गंध में उतना ही यत्र तत्र सर्वत्र मिला।
आपके चरणों में मेरा नमन ह गुरुवर।
I am engineer working outside India, staying in oman and I use to listen your videos 90% of my free time. And I always try to forward yours videos to others. You are amazing 👏
मैं IAS की तैयारी नही कर रहा हूँ , पर आपके ज्यादातर वीडियोज जो यू ट्यूब पर उपलब्ध है , मैं जैसे ही समय मिलता है देखता रहता हूँ । बहुत शानदार और मोटिवेशन वीडियोज है 👍👍
Same here😊
Llpllllplpplllplllpppplllplppppll"llplpllpplpllllplppm llplpppplllllllpppplllpplllppp pmlplppppp pppllllllpppplpplllplpppppppppplppppppplplpp pm lllllllppp the ppppppppppp plllplppplplppppplpppp pm poppingpppppppp pm pleaseppppppplpllllllllpplpplppppppppp pm pllllpl pmlppppplpppppl pm pppllppp pm lastplpplplppplppppplpppplplp pppllppplllllllppppppll pm pm pooppppllplppplpppl poppppppllllllplppplppppplllplpplllllplpp pmp pm lovellllllppppp ppppppppppplppl pm pppllppplllllllpppppplllpplpppppppp pm pppllppp l ppppppppppplppl pm loveplp llplpppplllllllpppplllpplllppplplppppppp pm pppllppp pm llplpppplllllllpppplllpplllppplplpppppplllplp pm pppllppppm please LMK pooppppllplppplppplpllpl OK l pppllpppp0lpm loollplppplpplpplplppl LMK llama para pm pm pm pm pm pmp pm pllllpl lllllllppp lplllllllplp lllllllppp lol pppllppp p ppppppppppplppl 0pppppppppplllllllpllplp pm OK l pm llpppllppplllllllppppppll lpllplllpll OK lolpl Lo loop lpllplllpll pm plplpppplllllplplpl pppllppp place lol lol lol llpppplpl OK lllllllllppll lol p ppppppppppplppl pm lplllllllplp p pm pop LMK ploppeplllllllppplp OK lllllllppp pm lolllllllplllpllplplpppppl ppppppppppplppl ppplplplplpplll pm lllllllpplll pm lolpl pm lplplpplppllllplpppp pm OK p lllllllllppll pplppllllplllllplppplpppplppppppppppplppl lplpplllplllllplplp pm plppplpllpllplllplllplpllOK pm plppppplpllpllpplpppllppppllpllplppp pm p pm loll OK pppllllllpppplpplllplpppppppppplppppppplplpp ppppppppppplppl ppppllpplp pm ppppllpplppllppl lllllllppp pppllppp lpllplllpll lpllplllpll pm lpllppllpppplplplpp Lo ppppppppppplppl pm pplllpll lolpl pm llpplppplpllllpplplplplplppllppp pm plllplppplplppppplpppp pplppppplppppll pm lplpplplpppp LMK plllpppplppl pplllppppllppplpppppppp pm ppppppppppplpplpllpppplpppppplllpppplplpplpplpm pllllplpplpplpllplpplpllplppplpll pm pop lppplpppppl0pppppOKpllllllllllppp pllllplpllllplllpp OK pllllplplllplop l
Ppp
Vry important vid
Exactly same here😀
धन्यवाद सर जी, यूट्यूब पर पहली बार पूरे ध्यान से, पूरे मन से किसी टीचर को सुना है। आप बहुत अच्छा समझाते हो।
इस उदारतापूर्ण कार्य के लिए पूरी दृष्टि आई.ए.एस टीम का धन्यवाद।🙏🙏🙏🙏
Sir ko mera pranaam.
Sir apne bahut hi saral aur sahaj tarike se apna prichaya kis prakar se dena chahiye batlaya hai. Iske liye ham aapke aabhari hai. Dhanyawad .
सर आप मेरे मार्गदर्शक हो, मैं आपकी प्रत्येक वीडियो से बहुत कुछ सीख चुका हूं आप ऐसे ही हमें मार्गदर्शन करते रहे, धन्यवाद सर 🙏🙏
you are great sir.. sir mai ek doctor hoon..phir bhi aapka har ek vedio bahut hi gaur se sunta aur dekhta hoon..sir maine aapse bahut kuchh seekha hai..aur hamesha seekhta rahunga..
सही मायने में आप देश के भविष्य की सच्ची सेवा कर रहे हैं आप देश के शिक्षकों की प्रेरणा स्रोत हैं और सही मायने में सच्चे देशभक्त, जय हिन्द जय भारत,
One of the greatest teachers of India .
श्री मान आपके बताने का तरीका इतना बेहतर है कि इस वीडियो को देख कर मन के नकारात्मक विचारों का अंत हो गया।।
मै आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप इस तरह के और भी वीडियो बना कर हम लोगो का मनोबल बढ़ाते रहिए । धन्यवाद सर
आप दुनिया के सबसे अच्छे गुरु हैं
आपकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम
है सर। में भी एक सिविल सेवक का हिस्सा
बनना चाहता हूं। सर आप बताए की कहा से शुरुआत
करें । धन्यवाद सर।
प्रिय व्यूअर, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के प्रारंभ में आपको क्या करना है इसकी जानकारी के लिए सर्वप्रथम आप इन लिंक्स : bit.ly/3Dn3rIA और bit.ly/3kBLFKe पर जाएँ। सिविल सेवा परीक्षा का पाठ्यक्रम देखने के लिए आप इन लिंक्स: (प्रारंभिक परीक्षा) bit.ly/3wU00GT (मुख्य परीक्षा) bit.ly/3nosEgp को देखें। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की रणनीति जानने के लिए आप ये लिंक्स: (प्रारम्भिक परीक्षा) bit.ly/322puGO (मुख्य परीक्षा) bit.ly/3wLnuhg देखें। आप इन लिंक्स : bit.ly/3ce75Zo और bit.ly/3DlK3Me पर जाकर क्रमशः सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषयों के लिए उपयोगी बुक लिस्ट देख सकते हैं। सिविल सेवा परीक्षा में करेंट अफेयर्स का दायरा भी काफी विस्तृत होता है, इसके लिए एक लम्बे समय तक की तैयारी की आवश्यकता होती है। करेंट अफेयर्स की तैयारी किसी एक न्यूज़ पेपर या पुस्तक पर निर्भर रहकर नहीं की जा सकती है। आप दृष्टि आईएएस की वेबसाइट ( www.drishtiias.com ) पर उपलब्ध करेंट अफेयर्स रोज पढ़ें और दृष्टि आईएएस के UA-cam चैनल पर प्रसारित ‘दुनिया इस हफ्ते’, 'न्यूज़ ऑन मैप', 'इन फोकस', ‘करेंट न्यूज़ बुलेटिन’, ‘टू द पॉइंट’, ‘ऑडियो आर्टिकल’, ‘टुडेज़ जीके’, ‘डेली करेंट न्यूज़’ आदि कार्यक्रमों को नियमित रूप से देखें। साथ ही दृष्टि पब्लिकेशन्स की मासिक पत्रिका ‘करेंट अफेयर्स टुडे’ (drishti.link/DrishtiIASBooks ) का नियमित अध्ययन करते रहें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप आसानी से करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ बना लेंगे।
आप चाहें तो हमारे ऑनलाइन/ऑफलाइन कोर्स के माध्यम से भी UPSC की तैयारी कर सकते हैं। कोर्स के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप इन नंबर्स 87501 87501 (ऑफलाइन), 9319290700, 9319290701 (ऑनलाइन) पर संपर्क करें। शुक्रिया।
मैं एक भारतीय हाऊस वाइफ हूं।60/वर्ष की छोटी सी आयु में आपसे मुलाकात हुई जो बहुत शानदार रुहानी लगी। मेरे जीवन के अनुभव अनुसार आज़ की क्या हर जेनरेशन को शुद्ध सात्विक शिक्षित भारतीय होने का हक है।जो आपके संदेशात्मक जागरूक जीवन दर्शन से ही पूरा हो जाएगा। बहुत बहुत धन्यवाद शुभकामनाएं।।🚩🚩🌿🪔🎀🙌🙌🇮🇳🙏🙏💯💯🎀🎀🎀✍️🕉️☝️☝️🏅🏅🏅🏅🏅🏅🎊🎖️🎖️जुग जुग जियो। दिव्य सर आप अपने जीवन को सबके साथ सांझा करने में 100/प्रतिशत सफल है। आपकी निशुल्क निष्काम सेवा को सादर विनम्र प्रणाम।
@@DrishtiIASvideosधन्यवाद सर, मैं आपकी आभारी हूं।
सर मै 12 वीं कक्षा का सफल विधार्थी हूॕ |
आपके वीडियो मेरे मार्गदर्शन को सरल बनाती हैं जिससे मुझे मेरे मार्ग पर आगे बढने पर कठिनाईयॉ नही नजर आ रही हैं |
My medium of education has been English for last 10 years, still I get spellbound while hearing anything from Vikas Divyakirti Sir and spend hours watching their videos.
Sir मैने recently upsc cleared 2019 विशाखा यादव का mock interview dekha jo introduce your self ka जवाब बिल्कुल ऐसे ही दी जैसे आप बता रहे है।🙏
Congratulations
आपके विडिओ सुनकर प्रोत्साहित होता हूँ।यद्यपि मै 68 साल का सीनियर सिटीजन हूँ फिर भी सीखने की कोशिश करता हूँ ताकि बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा दे सकूं। सादर
Sir with great respect, I am CA and I see your all interview session and really inspired me towards my country and introduce myself with ethical values
Thank you sir
😂
नमस्ते सर मेने आपका राजस्थान वाले भाई रवि कुमार सिहान का इंटरव्यू देखा फिर अचानक आपकी लिंक साइट आ गई और मैने आपका वन 1ग्रेड जोव का जो इंटरव्यू होता है आपकी वीडियो में ये सब देख के में भी बहुत चकित रह गया कि एक ऐसे सर जो खुद यूपीएससी सिविल सर्विसेज देकर चयनकर्ताओं के इंटरव्यू लेकर उनको आजीविका सेवा प्रदान करते हों उसके हिसाव से आपकी ये महत्वपूर्ण जानकारी उन लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी
यूपीएससी पास करके कितने भी पढ़ कर ये न समझ पाएं की हमको 5 स्पेशलिस्ट आफिसर्स के सामने 30 से 40 मिनट इंटरव्यू देना है और ये बात तय नही हो पा रहा है की में क्या बोलू उनके लिए तो आपकी ये जानकारी बुटी के समान है जिसे कोई भी भूलना नही चाहेगा
हाँ सर मेने आपकी एक बात और नोटिस की आपने बताया कि लोग इंटरव्यू में अपने नाम के साथ वो परीचय भी देते हैं जो उनको नही देना चाहिए
तो सर इसका मतलब यही हुआ कि बड़े बड़े कोचिंग वाले भी जितनी भी पढ़ाई सही तरीके से क्यों न कराते हों मगर वो भी ऐसी जानकारी नही दे पाते होंगे जो आपने बताई
ऐसे बड़े एग्जाम देकर वो आपके पास इंटरव्यू देने जब पहुँचते हैं तो जब ऐसी गलती करते हैं तो वाकई में उनको ये सब देखना तो बहुत ही जरूरी है
सर में भी आपसे कुछ कहना चाहूंगा कि आपने अपना बहुत ही कीमती समय निकाल कर जीवन से जुड़ी एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी ये जानकारी एक यूपीएससी क्या कोई भी एक बड़ी जोव के लिए एक ब्रह्म ज्ञान के जैसा होगा जिसे कोई जिंदगी भर तक के लिए सदा सदा लाभदायक ही सिद्ध होंगी और इसके लिए में आपको तहे दिल से अपना गुरु मानकर आपके श्री चरणों को प्रणाम करता हुँ सर मे आपके सामने तो एक अनपढ़ व्यक्ति के ही समान हु आपकी विडियो देख कर मेरे से आपके बारे में बगैर लिखे रहा नही गया अगर इनमें से किसी सब्दों में मेरे लिखे हुए में आपको कोई त्रुटि नजर आए तो उसके लिए आपसे बारम्बार छमा याचना चांहूँगा
जय हिंद सर
Sir I am a salesman and I come here to prepare myself for next level.
sir kis co me sm.hai
Sir ap drugs bech lo
Sir mai itna kaabil to ni ki UPSC aspirants kehlau.. Lekin aapki baate mujhe hausala dete hai or aapki awaaj mai boht mithas hai.. Aapki videos dkh dkh k mai apna first interview attempt kiya or aaj mai SAIL mai JE k post par hu.. Thank u sir💕
सर अपने इंटरव्यू मे पूछे जाने वाले सवाल को बहुत ही आसानी से समझा दिया है धन्यवाद सर ।🙇😊
Sir app bahut acha batatai hai
Thanks sir 🌹🙏🙏
बहुत ही अच्छा लगा सर ज्ञानवर्धक वीडियो देखकर ऐसे प्रश्न हमारे दिमाग में चलते थे लेकिन आसान शब्दों में संतोषजनक ठीक तरह से उत्तर नहीं मिल पाता था लेकिन आपने प्रश्न का उत्तर एक छोटे तथा सरल शब्दों में अच्छे से समझाये हैं आपका ऐसा वीडियो देखकर सिविल सर्विस में जाने की चाहत अत्यधिक बढ़ जाती है thank you sir
I will try to be a सरल व्यक्ती , आपको सुनने के बाद में 2 मिनिट शांत हो कर बैठा रहा this is reality thank you sir
हम एक रिटायर्ड शिक्षक है, मेरे विद्यार्थी जो पढ़ाई कर रहे है और जो किसी कारण वश आगे नहीं बढ पा रहे है उन्हे मोटिवेशन के लिए आप जैसे बहुत सारे विडिओ देखकर शेयर करती हुं
Respected Sir, i happen to see your video just by mistake of my click.
But , now i am sitting and watching all your video start to end.
So perfect subject strength and super voice. Long live ! Thanks for creating such nice material for future generations.
Excellent Team !!!
The way you are resolving the issues, is mind-blowing. Your interpersonal skills are too good.
सर कुछ प्रश्न ये है-
1. साक्षात्कार में अंग्रेजी का प्रभाव रहता है या नहीं, और यदि रहता है तो किस सीमा तक?
2.यदि बोर्ड के सदस्य अंग्रेजी में प्रश्न कर रहे हों, और हम उनके उत्तर अंग्रेजी में देने में सहज न हो, भले ही उन प्रश्नों के उत्तर को हम अपनी भाषा में ठीक प्रकार से देने में सहज हो तब ऐसी स्थिति में क्या किया जाना चाहिए?
विनम्र निवेदन है सर, अगले वीडियो में इन प्रश्नों पर मार्गदर्शन देने की कृपा करें।
धन्यवाद विकास सर एवं टीम दृष्टि।
सुझाव के लिए आपका शुक्रिया चेतन।
Same to question
Same question?
यही प्रश्न मेरा भी है
Good
मैं सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा हूं पर फिर भी मैं आपकी विडियो हमेशा देखता हूँ क्योंकि आपके जैसा सरल और विवेकशील व्यक्ति शायद कभी देखने को मिले. आपको सादर प्रणाम गुरूजी 🙏🙏🙏🙏🙏
I'm not IAS aspirants but I LOVED it❤
Totally amazing ❤❤
नमस्ते सर
मैं राजस्थान से हूँ और शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहा हूँ पर न जाने क्यों आपके वीडियो जरूर देखता हूँ।
जब भी मन कुंठित होने लगे तो आपके वीडियो देख लेता हूँ और ऐसा करते ही एक नया अहसास , नया जोश फिर से जागृत हो जाता है।
आप मेरे लिए अभिप्रेरणा का स्रोत हो और हाँ , एक दिन जब कामयाब हो जाऊंगा तो आपसे मिलने जरूर आऊंगा।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Mai v bro,
Mai up k शिक्षक भर्ती, ki prepration karte h aur sir s civil k liye expar hote h
Nice video sir
Apko milte wkt bahut Khushi milegi really
Sir Your Calmness and humbleness is On another level
सर मैं आपकी ट्यूशन से प्रभावित होकर पर दिन आपके करीब करीब दो वीडियो दे क्या यह मैं जान सकता हूं सर कि राष्ट्रपति के चुनाव में चुनाव एक ही व्यक्ति 4 वोट दे सकता है विधान में जबकि संविधान में 1 वोट देने का अधिकार होता है
सर जी मे सिविल सेवा की तैयारी नहीं कर रहा हूं फिर भी आपके हर वीडियो को सुनता हूं , क्योंकि एक शिक्षक मे क्या गुण होने चाहिए आपसे बेहतर कही सुनने को नहीं मिलेगा। आपको सुनकर एक अलग ही ऊर्जा मिलती है। आप यूनिक है सर। धन्यवाद आपके वक्तव्य के लिए
हम क्या कहना चाहते हैं पर जो सच है पर अनुचित है बताने में,उसे किस तरह से बोला जाए ये सब कुछ आपने हमे बहुत ही कहना चाहिए सबसे अच्छे से बताया ।धन्यवाद गुरुजी।🙏🙏👏👏
Confidence level kahi aor chala jaata hai sir❤❤❤..
ईस देश सच्चे नायक आप हैं महान है आप धन्यवाद है आपका🙏 मैं तो आपका प्रसंशक हो गया हुं!🙏
iuggggggjjhuuujhjjjjjkkkkkklllllkoiuukklllop0000000
ət
@@RajKumar-hh8ii I
Very impressive,useful and informative video for Civil services aspirant.I am a 70 years old man but your talk made me 70 years young.Your voice,tone,tenor and methodology is highly appreciative.I convey thanks to you for shaping youths aspiring for civilservices .I pray that your student Excel.God bless you.
रख हौसला वो मंजर भी आएगा प्यासे के पास चल कर समंदर भी आएगा मत थक कर बैठ ए मंजिल के मुसाफिर मंजिल भी मिलेगी मंजिल मिलने का मजा भी आएगा 💯🙏
Simply you are decoding the mind of interviewer. Hats off Sir.
भाषा ,शालीनता का अद्भुत प्रयोग,,,
एक बात सर अवश्य है इस धरा पर गरीब विद्यार्थीओ के मसीहा है आप
सर जी आपको मेरा प्रणाम स्वीकार हो
आप हम जैसे गरीब बच्चों के लिए भी इतना प्रयास कर रहे है मैं भी एक अच्छा I A S बनना चाहता हूँ कृपया आप मेरा मार्गदर्शन करें
Apko mera traf se sadar pram sir jii.. Aap to bhut ache or ek samaj sevak insan ...jo hum jaise poor family ke liye .. etna motivate or madad kr rhe h ... Duwa krte h ki aap hum jaise logo pr bhari rhe h....
प्रिय व्यूअर, सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के प्रारंभ में आपको क्या करना है इसकी जानकारी के लिए आप इस लिंक: www.drishtiias.com/hindi/tips-for-beginners को देखें। सिविल सेवा परीक्षा का पाठ्यक्रम देखने के लिए आप इन लिंक्स: (प्रारंभिक परीक्षा) www.drishtiias.com/hindi/prelims/prelims-syllabus (मुख्य परीक्षा) www.drishtiias.com/hindi/mains-syllabus को देखें। सिविल सेवा परीक्षा की रणनीति जानने के लिए आप ये लिंक्स: (प्रारम्भिक परीक्षा) www.drishtiias.com/hindi/prelims-strategy (मुख्य परीक्षा) www.drishtiias.com/hindi/mains/mains-strategy देखें। सिविल सेवा परीक्षा में करेंट अफेयर्स का दायरा भी काफी विस्तृत होता है, इसके लिए एक लम्बे समय तक की तैयारी की आवश्यकता होती है। करेंट अफेयर्स की तैयारी किसी एक न्यूज़ पेपर या पुस्तक पर निर्भर रहकर नहीं की जा सकती है। आप दृष्टि आईएएस की वेबसाइट ( www.drishtiias.com ) पर उपलब्ध करेंट अफेयर्स रोज पढ़ें और दृष्टि आईएएस के UA-cam चैनल पर प्रसारित ‘करेंट न्यूज़ बुलेटिन’, ‘टू द पॉइंट’, ‘ऑडियो आर्टिकल’, ‘एडिटोरियल एनालिसिस’, ‘टुडे जीके’, ‘करेंट क्विज’, ‘सरकारी योजनाएँ’, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संगठन आदि कार्यक्रमों को नियमित रूप से देखें। साथ ही दृष्टि पब्लिकेशन की मासिक पत्रिका ‘करेंट अफेयर्स टुडे’ ( www.drishtiias.com/estore/magazine/magazine-subscription-hindi ) का नियमित अध्ययन करते हैं तो आप आसानी से करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ बना लेंगे। शुक्रिया।
Sir मैं आपको जितना तारीफ करूं कम है , आपका स्वभाव और आपकी बातों में ठहराव से जो मुझे सुकून मिलता है वो मुझे काफी सीखने को प्रेरणा प्रदान करता ,so really touched and thank you Sir 🙏🙏🙏🙏...........................
Superb sir👌👌👌👌
आपकी शालीनता मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगा।
Sir
मैं पेसे से इंजीनियर हूं पर आपकी वीडयो को as a motivationl के तौर पर देखता हूँ।आपका बोलने के सलीका बडा ही शानदार है।
Hi
सर । आपकी बाते सुनकर मेरे व्यक्तित्व में विकास हुआ । धन्यवाद🙏
I am from IT sector (Website Developer) but I see your video continues from couple of week. Your each video learns some thing like how our nature for society, how can behave to others and lot more.
Thanks a lot Divyakrity sir and your team. 🙏
According to my inner voice , i will pass the examination but i was tensioned about interview but after watching this video i m feeling good....you are osm sir😊😊😊😃
Kya apka ho gya
Same here
यथा नाम तथा गुण
महोदय आप सम्मान और बधाई के पात्र हैं ।🙏🙏🌷🌷
apki vais kitne clear h sir very nice
Sir, I heard you first time today and got motivated, you are the best. I have also attended many interviews and I have been asked these questions too, but today I got exact and convincing trick to answer such questions. You are real gem Sir
सर मैं आईएस की तैयारी तो नहीं कर रहा हूं मैं एक एमएनसी एफएमसीजी कंपनी में अपनी योग्यता अनुसार पद पर हूं फिर भी मैं निरंतर आपके सारे वीडियोस देखता हूं आप के वीडियो से बहुत कुछ सीखने को मिलता है बहुत सारी ऐसी बातें पता चलती हैं जो मुझे अभी तक नहीं पता थी। तो मैं यह चाहता हूं कि आप हमेशा ऐसे ही वीडियो बनाते रहें। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।
सर आपका बोलने का लहजा आदभूत है प्रणाम सर 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
such a pleasing personality, intelligent, and very clear on everything he speaks
Mai student nahi hu,
Phir bhi dekhta hu,
Speech achchha lagta hai,
Aur bahut si bate Dainik jivan me kam aati hai.
sir aap ke jaisa koi dursa nahi ho sakta...itni sehejta iswar har kisi ko nahi deta...
Never seen an intellectual person like you sir 🙏.
Hats off to your knowledge and skills sir.
Wish to meet you soon at Drishti, sir.
बहुत उपयोगी विचार। अपने आप को कैसे परिचित कराएँ इसका सटीक समाधान मिल गया। धन्यवाद सर
मुझे कोई परीक्षा नही देनी
लेकिन फिर भी आपकी वीडियो देखना बहोत अच्छा लगता है
Thank you Sir
Meri Age 25 Year H....
Apko Sunke IAS Banne Ka motivation Milta hain....
Thnk U sir Jee.....Itni achi baatein batane ke lye........
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
I am not civil service aspirant but still watched the full video...These questions are very relevant for any interview.. Thanks Sir 🙏
Very well techniques regarding an interview have been put forth by Divykirti sir... I am certain that 90% of viewers are those who are simply viewers or about to appear in interviews other than CSE interviews.
I am a retired person and a keen follower of your all videos.
Many thanks for your advices.Deeply enriched by your suggestions , Sir.
Though , I consider myself unlucky as I came across with this video after my service retirement .
Should have been benefited if I could get a chance at the time of joining my service life.
But still it is a great learning and should try to spread the idea among my known juniors whenever required.
Will wait for your next video