Khat 2.0 || Ad Mohit ||
Вставка
- Опубліковано 10 лют 2025
- Tere likhe khat ab bhi mere pass hai 💌
Instagram - / mohit_shakya__36
Facebook - www.facebook.c...
Twitter - x.com/MShakya1213
Music director - Ad Mohit,
Rapper - Ad Mohit
Writer - Ad Mohit,
Lyrics -
तेरे लिखे ख़त अब भी मेरे पास हैं,
तू दूर सही, यादें अब भी साथ हैं।
तेरे अल्फ़ाज़ों में बसी थी जो रातें,
अब वो ख़्वाब सारे खो चुके हैं बातें।
दिल टूटा, तू भी रूठा,
तेरी यादों का ये खेल भी झूठा।
मैंने सोचा था ये ख़त ही बचाएंगे,
पर अब ये पन्ने भी ग़म से मिट जाएंगे।
ख़त में दर्द लिखा, तेरी यादें हैं छिपी,
तू नहीं पास, पर ये ख़त दिल से जुड़ी।
हर लफ़्ज़ में तेरा एहसास बसा,
पर अब ये ख़त भी लगता है बेवफ़ा।
आख़िरी बार जो तूने भेजा था ख़त,
हर लफ़्ज़ में दिखा तेरा दिल का कट।
अब मेरे आंसू हैं, कागज़ भीगा है,
तेरे बिना ये जहाँ कितना सूना है।
वो बातें, वो लम्हें, सब बेकार थे,
तेरे लिखे अल्फ़ाज़ भी अब बेअसर थे।
तू गया और मैं टूट गया,
पर ये ख़त कभी नहीं छूट गया।
ख़त में दर्द लिखा, तेरी यादें हैं छिपी,
तू नहीं पास, पर ये ख़त दिल से जुड़ी।
हर लफ़्ज़ में तेरा एहसास बसा,
पर अब ये ख़त भी लगता है बेवफ़ा।
अब मैं जलाता हूँ ख़त, जैसे यादों को मिटाता हूँ,
तेरे हर जूठे वादे से खुद को छुड़ाता हूँ।
पर हर धुंआ तेरी याद में बदल जाता है,
ये ख़त अब भी दिल को चुभता जाता है।
ख़त जला, पर दिल का दर्द नहीं मिटा,
तू तो चला गया, पर तेरा असर नहीं सिमटा।
अब ये ख़त मेरे दिल की आख़िरी पहचान है,
तेरे बिना ये दर्द ही मेरी जान है।
#song #new #foryou #music #friends #viralvideo #video #viralshorts #viralshort #views #like #life #noida #cover #comment #cute #rap #rapper #rapmusic #rappers #trend #trending #trendingvideo #trendingshorts #trendingreels #trendingreels #bhai #bhaichara #pyar #remix #reels #artist #art #youtube #youtubeindia #youtuber #youtubeshorts #sadsong #sadmusic
😌😌❤️❤️