#harul

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 28 бер 2024
  • हारूल हीडाणा मोईलाणा || लायक राम दसाईक | 2024 | Pahari Harul |
    ये हारूल हिड्डा गांव जो की कुपवी (चेहता) में स्थित है और टिक्करी गांव जो की हरिपुरधार (सिरमौर) के समीप है इन दोनो गांव के बीच हुए बाद विवाद के बारे में है । कहा जाता है की टिक्करी गांव के लोग हिड्डा गांव से ठाहरी माता का पत्थर ले जाना चाहते थे जिसमे की वो लोग असमर्थ रहे और जिसके कारण उनके एक पंडित की हत्या हुई जो की टिकरी डसाकना गांव में पुजारी था ।उसी के कारण ये वाद विवाद हुआ क्युकी उस पंडित की हत्या का पाप टिकरी और डसाकना के लोगो को लगा। माना जाता है कि वहां की औरतों के बच्चे नही हो रहे थे जब देवता को पूछा गया फिर देवता ने बताया कि ये पंडित का दोष लगा है ।उसके बाद ही उन्होंने मीटिंग बुलाई और उसमे ये फैसला हुआ की हम लोग हिड्डा जायेगे और पंडित कि मौत का बदला लेंगे । यहां आने से पहले मोइलाना ने एक बैल को जंतर मंत्र करके दिउड़ी गांव के समीप छोड़ा था जैसे ही वो बैल आवाज़ करता था तो माना जाता है की हीडा गांव में किसी न किसी की मौत होती थी ।बाद में उस बैल की टांगे काट दी और वो मर गया ।बाद में उस बैल का पाप भी मोइलाना में लगा आखिर में फिर उन्होंने ये निर्णय लिया की हम लोग हीड़ा गांव जायेगे और सारे गांव वाले की हत्या कर देंगे लेकिन ऐसा न हो सका जब हीड्डा के लोगो को पता लगा की हमे मारने के लिए मोइलाना आए है तो उन्होंने अपने बच्चो और औरतों को छुपा लिया लेकिन देवी माता की ऐसी कृपा रही की हिड्डा गांव के लोग उनसे जीत गए । लेकिन अब इन दोनो गांव के बीच समझौता हो गया है और इस खुशी में ये हारूल बनाई गई है जिसे की चेहता के लोकप्रिय कलाकार श्री लायक राम दसाईक ने अपने सुरो में ढाला है ।
    आप सभी लोगो से निवेदन है कि अपनी संस्कृति और भाषा को बढ़ावा दे और गर्व करे अपनी संस्कृति और भाषा पे।
    हम पूरी हारूल अगले हफ्ते इसी पेज पर अपलोड करेगे
    आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद
    #कुपवी वासी #hidda #हारूल #पहाडी_हे_हम😍😎💪 #पहाड़ी_संस्कृति #पहाड़ी_vibes🔥🌄 #हिमाचल #हमारा_😎खुद_का_☝एक_✒रूतबा_है_जनाब👑
  • Розваги

КОМЕНТАРІ • 46