पांचों पांडवों से कैसे सम्बन्ध बनाती थी द्रौपदी ? भाई और पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए?

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 16 тра 2024
  • अपने भाई और पत्नी के बीच रिश्ता कैसा होना चाहिए,
    द्रौपदी के लिए आपस में क्यों नहीं लड़े पाँचों पांडव?, पांचों पांडवों से कैसे सम्बन्ध बनाती थी द्रौपदी ?
    प्रिय दर्शकों, अपने भाई और पत्नी के बीच रिश्ता कैसा होना चाहिए? इस प्रश्न के संदर्भ में आज हम एक कथा सुनाने जा रहें है। भाई की पत्नी अर्थात भाभी को हमारे धर्म ग्रंथों में पूजनीय तथा माता के समान दर्जा दिया जाता है। मित्रों, इतिहास में हमारे धर्म ग्रंथों में ऐसी कई कथाएं पढने और सुनने को मिल जाती हैं, या आज के कलियुग में भी ऐसी कई घटनाए घटित हो रहीं है। जिसमें भाई भाई या फिर दो गहरे मित्र एक स्त्री के कारण एक दूसरे से अपना रिश्ता तोड लेते हैं, या फिर एक दूसरे को ही मार डालते हैं।
    मित्रों, केवल धर्म ग्रंथ महाभारत में ही हमे यह पढने को मिलता है, कि पांच पुरुषों की अर्थात सभी पांडवों की एक ही पत्नी थी जिसका नाम द्रोपती था, जिसे पाँच पति होने के कारण उसका नाम पांचाली पड गया था। लेकिन द्रोपती को लेकर पांचों भाइयों के बीच कभी भी मनमुटाव नहीं हुआ, और तो और उम्र भर उन लोगों का आपस में प्रेम बना रहा। तो चलीए जान लेते है, की इसके पीछे क्या रहस्य था? जिस कारण से सभी पांडव भाई, एक ही पत्नी के साथ रहकर भी खुशहाल दांपत्य जीवन जिए।
    #mahabharatstory #pauranikkatha #vastutips #pandav #ramayanstory #hindistories #hinduism #patipatni #krishna_vani #hindistorieskahaniya
    Real Story Behind Draupadi Pandavas Relationship

КОМЕНТАРІ • 1