Great video. What books would you suggest to read to understand how the international geopolitics and monetary system affect stock market movement in advance?
That's some deep quality content I ever saw in a while, subscribed 👍, one small thing, can you please provide the links of reports you quote in description
I read Dr. Ankit Shah, Ray dalio, Balaji Srinivasan, US financial reports, Geopolitical reports….. every original idea has its dots to to be connected from individual perspective
*Elon Musk: एलन मस्क ने अपने बयान से फैलाई सनसनी, बोले- 'अमेरिका दिवालिया होने की कगार पर'* America Bankrupty: डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी अमेरिकी सरकार 2023 में 4.47 ट्रिलियन डॉलर का रेवेन्यू आया जबकि सरकार को 6.16 ट्रिलियन डॉलर खर्च करने पड़े हैं. 2.31 ट्रिलियन डॉलर घाटा रहा है. America Turns Bankrupt: दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और ताकतवर देश अमेरिका (Unites States) दिवालिया होने की राह पर है. ये कहना है कि टेस्ला (Tesla) प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) का जिन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये लिखा है. अमेरिका पर कर्ज के भारी भरकम कर्ज को लेकर इन दिनों चर्चा तेज हो चुकी है तो उसके लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है. अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज 36 ट्रिलियन डॉलर के पार जा पहुंचा है और महज चार महीने में एक ट्रिलियन डॉलर कर्ज बढ़ गया है और हर अमेरिकी नागरिक पर एक लाख डॉलर से ज्यादा कर्ज का बोझ हो गया है. शनिवार 23 नवंबर 2024 को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी (Department of Government Efficiency) जिसका गठन अमेरिकी राष्ट्रपति-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने किया है उसने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक डेटा पोस्ट करते हुए बताया कि, वित्त वर्ष 2023 में अमेरिकी सरकार को टैक्स और दूसरे रेवेन्यू के तौर पर 4.47 ट्रिलियन डॉलर मिले जबकि सरकार ने 6.16 ट्रिलियन डॉलर खर्च किया है. यानि वित्त वर्ष 2023 में सरकार को 2.31 ट्रिलियन डॉलर के घाटे का सरकार को सामना करना पड़ा है. डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी ने बताया कि साल 2001 में पिछली बार बजट सरप्लस देखने को मिला था और इस ट्रेंड को बदलने की जरूरत है और हमें अपने बजट को बैलेंस करने की जरूरत है. डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी (DOGE) के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एलन मस्क ने लिखा, अमेरिका तेजी के साथ दिवालिया होने की कगार पर आगे बढ़ रहा है. डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी के मुताबिक सरकार को 2023 में जो 4.47 ट्रिलियन डॉलर रेवेन्यू मिले वो इनकम टैक्स, पेरोल टैक्स, कॉरपोरेट इनकम टैक्स जिसमें कस्टम ड्यूटी, सेल्स एंड एक्साइज टैक्स और दूसरे सोर्स के जरिए रेवेन्यू प्राप्त हुआ है. जबकि सरकार को जो 6.16 ट्रिलियन डॉलर खर्च करने पड़े हैं उसमें सोशल सिक्योरिटी यानि सामाजिक सुरक्षा, नेशनल डिफेंस एंड वेटरंस, मेडिकेयर, इंडीविजुल्स को मदद, कर्ज पर ब्याज का भुगतान, राज्यों को ट्रांसफर और दूसरी चीजों पर खर्च करना पड़ा है. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीसिएंसी यानी DOGE के नाम से जो विभाग बनाया गया है उसके जरिए अमेरिका में 500 बिलियन डॉलर के खर्चों को कम करने का प्लान तैयार किया गया है. डीओजीई की कमान एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को सौंपी गई है. ये दोनों अमेरिका में कई विभागों में खर्चा कम करेंगे. इसके तहत जिन विभागों और मंत्रालयों के खर्चों में कटौती की जाएगी उनमें मुख्य रूप से हेल्थकेयर, बच्चों के लिए दी जाने वाली ग्रांट और NASA के लिए बजट कम करने की बात कही गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने कह चुके हैं कि, ये दो अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अत्यधिक रेग्यूलेशंस को कम करने, फिजूलखर्ची में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन के मार्ग को प्रशस्त करेंगे जो अमेरिका बचाओ आंदोलन के लिए बेहद जरूरी है.
Great video. What books would you suggest to read to understand how the international geopolitics and monetary system affect stock market movement in advance?
Changing world order by ray dalio, Geopolitics decoded by Ankit shah. Basic economics by Thomas Sewell…. Start with these
@its_too_deep Thank you
Good research brother 👍
Outstanding content
Thank you! Please share it to your friends and subscribe ! :)
~Sigh~ American Technology and Patents Issi ka ghamand hai inko...This info is in the open source why Media don't talk about it...
Check the shareholding pattern of mass media. It’s ether owned by a state or billionaire co- influenced by a state.
बहुत ही बेहतर तरीके से समझाया गया.
Shukriya, share kare iss video ko, or please subscribe kare 🙏🏻
आपको अंकितजी की फोटो का इस्तेमाल नही करना चाहिए आपको अपनी इज्जत खुद कमानी चाहिए।
That's some deep quality content I ever saw in a while, subscribed 👍, one small thing, can you please provide the links of reports you quote in description
Thank you so much! You can google, these reports are publicly available and also buy 📖 changing world order. Many pictures are sourced from there!
Bhai gaming industry ka kya hoga bharat me kya currency strong hone ke Baad gaming industry badhegi bharat me 🤔☺️
सोने और चांदी में निवेश अमेरिकी पेपर डॉलर में निवेश से कहीं बेहतर है। इस मुद्रा की कोई गारंटी नहीं है।
very well explained.
Glad you liked it! I hope you have shared the video to your interested friends and subscribed! Thanks
Thanks
Welcome! It’s because of you people and the people I learned from, my knowledge and channel exists. Thank you 🙏🏻!
Deep..... You are going too deep....
Well well
Patidar bhai LIVE aao to maza aayega... subscribers badhenge..Kahase ho bhay...
Bhai mere thora bolte bolte blank ho jata hu. Abhi kaliye novice hu issliye edited thik hai. Thank you so taking time to suggest!
Live me aane ka matlab he Q A karo mere jese log bhi join hoge to dusre logo ko bhi JPolitics samaj me Aayega.
👍👍👍👍👍
Thanks
बहुत मेहनत से ये बनाया गया है,ये वीडियो,ये कोई भी देख कर feel कर सकता है,
Shukriya! Please share kare appne interested dosto se or please subscribe kare 🙏🏻!
And please ek baar ankit Shah ji se Baat kare debate me bulaye unhe 😊
😍🙏🚩🏹
Outstanding India must need to dump usd and buy gold ASAP or real thing's.
Gold is wealth preservative!
UN को एक हथियार WEAPON की तरह इस्तेमाल किया I अमेरिका ने हर INSTITUTE संगठन को एक हथियार WEAPON की तरह इस्तेमाल किया अब अमेरिका फल भुगतना ही पड़ेगा l
Sahii
Surat badoda , ya Saurashtra se ho ?????
Surat
I am at Navapur Songadh.....
अमेरिका का डाउनफॉल अब नजदीक है l
Business se protectionism pe poch gaye hai. Free market se monopolistic practices pe ja chuke hai…. Disha toh whi pakadi hai unlogone!
Why ankit ji's pic..?
Kyuki unhone kayi logo ko samjhaya tha pehle se hi bol rahe the wo to bhai 😊
@mayankindian3750 so basically using his pic as click bait
Are bhai appne kisi or ka chehara kyu lagaya hai????????
America top laganewla he
Ankit sha kam suna kar ok uski rees mat kar
Is Ankit Shah copying your research and pasting it on twitter ?
I read Dr. Ankit Shah, Ray dalio, Balaji Srinivasan, US financial reports, Geopolitical reports….. every original idea has its dots to to be connected from individual perspective
In short no
Which book this is
Changing world order by Ray Dalio
Nhi girega. Tum gele ho.
Geoeconomics is a probabilistic science not a deterministic science.
App apna muu band Kar sak te hooo
*Elon Musk: एलन मस्क ने अपने बयान से फैलाई सनसनी, बोले- 'अमेरिका दिवालिया होने की कगार पर'*
America Bankrupty: डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी अमेरिकी सरकार 2023 में 4.47 ट्रिलियन डॉलर का रेवेन्यू आया जबकि सरकार को 6.16 ट्रिलियन डॉलर खर्च करने पड़े हैं. 2.31 ट्रिलियन डॉलर घाटा रहा है.
America Turns Bankrupt: दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और ताकतवर देश अमेरिका (Unites States) दिवालिया होने की राह पर है. ये कहना है कि टेस्ला (Tesla) प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) का जिन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये लिखा है. अमेरिका पर कर्ज के भारी भरकम कर्ज को लेकर इन दिनों चर्चा तेज हो चुकी है तो उसके लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है. अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज 36 ट्रिलियन डॉलर के पार जा पहुंचा है और महज चार महीने में एक ट्रिलियन डॉलर कर्ज बढ़ गया है और हर अमेरिकी नागरिक पर एक लाख डॉलर से ज्यादा कर्ज का बोझ हो गया है.
शनिवार 23 नवंबर 2024 को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी (Department of Government Efficiency) जिसका गठन अमेरिकी राष्ट्रपति-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने किया है उसने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक डेटा पोस्ट करते हुए बताया कि, वित्त वर्ष 2023 में अमेरिकी सरकार को टैक्स और दूसरे रेवेन्यू के तौर पर 4.47 ट्रिलियन डॉलर मिले जबकि सरकार ने 6.16 ट्रिलियन डॉलर खर्च किया है. यानि वित्त वर्ष 2023 में सरकार को 2.31 ट्रिलियन डॉलर के घाटे का सरकार को सामना करना पड़ा है.
डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी ने बताया कि साल 2001 में पिछली बार बजट सरप्लस देखने को मिला था और इस ट्रेंड को बदलने की जरूरत है और हमें अपने बजट को बैलेंस करने की जरूरत है. डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी (DOGE) के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एलन मस्क ने लिखा, अमेरिका तेजी के साथ दिवालिया होने की कगार पर आगे बढ़ रहा है.
डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफीसिएंसी के मुताबिक सरकार को 2023 में जो 4.47 ट्रिलियन डॉलर रेवेन्यू मिले वो इनकम टैक्स, पेरोल टैक्स, कॉरपोरेट इनकम टैक्स जिसमें कस्टम ड्यूटी, सेल्स एंड एक्साइज टैक्स और दूसरे सोर्स के जरिए रेवेन्यू प्राप्त हुआ है. जबकि सरकार को जो 6.16 ट्रिलियन डॉलर खर्च करने पड़े हैं उसमें सोशल सिक्योरिटी यानि सामाजिक सुरक्षा, नेशनल डिफेंस एंड वेटरंस, मेडिकेयर, इंडीविजुल्स को मदद, कर्ज पर ब्याज का भुगतान, राज्यों को ट्रांसफर और दूसरी चीजों पर खर्च करना पड़ा है.
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीसिएंसी यानी DOGE के नाम से जो विभाग बनाया गया है उसके जरिए अमेरिका में 500 बिलियन डॉलर के खर्चों को कम करने का प्लान तैयार किया गया है. डीओजीई की कमान एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को सौंपी गई है. ये दोनों अमेरिका में कई विभागों में खर्चा कम करेंगे. इसके तहत जिन विभागों और मंत्रालयों के खर्चों में कटौती की जाएगी उनमें मुख्य रूप से हेल्थकेयर, बच्चों के लिए दी जाने वाली ग्रांट और NASA के लिए बजट कम करने की बात कही गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने कह चुके हैं कि, ये दो अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अत्यधिक रेग्यूलेशंस को कम करने, फिजूलखर्ची में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन के मार्ग को प्रशस्त करेंगे जो अमेरिका बचाओ आंदोलन के लिए बेहद जरूरी है.