🌸Upanishad Ganga🌸 Its old, yet new, Its meant for you. In these days of jet-setting and fast food, when money making is competing with man making; an age when success without stress seems a distant dream; when rhythm and life seem completely disjoint, Upanishads emerge as a ray of hope. Upanishad is the heart of Indian thought and philosophy, the very foundation of our culture and ethos. 🌸Watch ALL THE EPISODES of this ancient wisdom over here:🌸 ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zru7Y0K55cpm2EF91JlEl0M.html 🌸SUBSCRIBE to UA-cam: #ChinmayaChannel 🔔 Click To Subscribe🌸 ua-cam.com/users/Chinmayachannel Press 🔔 to never miss any updates.
नि:शब्द हूं। मौन अवाक हूं। जिन महापुरुषों ने इस महान भारतीय संस्कृति की अथाह ज्ञान को प्रस्तुत किया है, इसके लिए उन सभी को मेरा शत् शत् नमन कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏🙏👌👌❤️🙏👍✊👌 जय मां भारती 🇮🇳🇮🇳🔥🔥🙏🙏🙏🙂
Sanatana Dharma (Hinduism) is only true Dharma (religion) as it believes in whole humanity as one. Even animals are considered same as humans in Sanatan Dharma (Hinduism) and are respected not killed. Sanatana Dharma seeks human liberation from sorrow and free people from cycle of birth and death. It does not believe in conversion as we believe whole human race is one and every one should be happy and not hurted, that's why our population is very less as compared with abrahamics. Jai Sanatan Dharma Hinduism.
Inhi Gautam Rishi ki vajah se Hindu dharm bacha hua hai Inn jatiwadi brahman 90% Ne desh ko bahut nuksaan pauchaya hai Ye pagal log itne jaati ke aanhkaar doobe huye hai Inke vajah se hindu dharm mein equality nhi hai Inka mindset nhi change hoga to hamara nuksaan hota rahega 🚩🚩🙏🙏
ये सभी कहानी के रूप में बचपन मे मेरे दादाजी से सुनी है आज में 50 वर्ष की हु सभी कहानी भूल चुकी थी जब से मैने उपनिषद गंगा के एपिसोड देखने शुरू किए है रोज मुझे मेरे दादाजी याद आते है में मेरे माता पिता भाई बहन सभी जमीन पर बोरी बिछा कर शाम को खाना खाने के बाद उनके पास बैठ जाते थे और दादाजी खाट पर बैठ कर रोज सुनते थे रोज एक कहानी जो में अभी देख रही हु मुझे आज महसूस हो रहा हे मेरे दादाजी कितने ज्ञानी थे रामायण महाभारत भी श्लोकों सहित याद थी उन्हें ओर वह रोज हमे सिखाते थे सुना कर मुझे मेरे दादाजी पर गर्व है
सत्यकाम जाबाल का पुत्र भी सनातन संस्कृति में शिक्षा के अधिकारी थे..महर्षि वेदव्यास से लेकर महर्षि वाल्मीकि की परम्परा है फिर मैक्समूलर के चेलों ने.वैदिक सनातन धर्म का दुष्प्रचार किया...धन्य है हमारी संस्कृति इस पर हमें गर्व है।
राजन, सत्यकाम की माता ने सिर्फ सत्य को धारण किया और सिर्फ सत्य को कहा ! सत्य के गर्भ में सिर्फ सत्य ही होता है ! जो सत्य कह सके, सत्य सुन सके, सत्य धारण कर सके, श्रेष्ठ ज्ञान का अधिकारी भी, वही हो सकता है ! जिस छण सत्यकाम ने अपने जीवन के सत्य को कहा, उसी छण, मैंने उसे, उस छण के लिए, ब्रह्म के साथ, एक होते हुए देखा ! एक सच जो कभी नहीं बदलता, उसकी खोज करने वाला, सच के साथ सहज रह सकने वाला, सत्यकाम जैसा ही हो सकता है ! इसलिए मैंने उसे ब्रह्म विद्या के योग्य विद्यार्थी माना ! ज्ञान के लिए, जाति, कुल, गोत्र,नाम, रूप नहीं,बल्कि ज्ञान की अभिलाषा, एक मात्र, शर्त होना चाहिए ज्ञान प्राप्त करने के किये !.......उपनिषद् गंगा 13
@@allinonetech6860 Praise the lord. Amen. Thank you so much and very nice and very attractive story, I can't say in a ward what beautiful story it is. Actually l have become emotional. I want to talk to you, please send your contact number if possible. Just l am waiting for your sweet reply.
"If the purpose of learning was only to fill one's stomach, then why do celibate students beg for food as alms?" "The desire to know alone should be the criterion for knowledge" Mind-blowing thoughts 💯
👌🏻👌🏻 उत्कृष्ट कथा थी जन्मना जायते शुद्र: संस्कारात् द्विज उच्यते अध्ययनात् भवति विप्र: ब्रम्ह जानाती इति ब्राम्हण: जन्मले तो सभी शुद्र होते है किंतु अपने अपने कर्म अथवा संस्कार से श्रेष्ठ होता है और जो ब्रम्ह को जनता है वही ब्राह्मण है और दिसते ब्रम्ह को जान लिया वह ब्रम्हरुप ही हो जाता है और इस कथा एक अच्छि बात = जो हमे मुक्त करे वही विद्या है
ब्राह्मण एक उपाधि होती थी जैसे डाक्टर इंजीनियर आदि पर बाद में ये उपाधि जाति में बदल गई और अब ये के जो ब्राह्मण के घर पैदा होगा वोही ब्राह्मण होगा कर्म चाहे कितना भी नीच हो इसलिए हमारे समाज ने उपाधि को जाति में बदल दिया
मेरी आत्मा के अंतर मन हृदय में अत्यंत सत्य भाव और पवित्रता उमड़ पड़ी है ऋषि गौतम के इन शब्दों को जानकर की ज्ञान का अधिकारी उसका अभिलासी ही है कोई कुल जाति धर्म नही।
Inhi Gautam Rishi ki vajah se Hindu dharm bacha hua hai Inn jatiwadi brahman 90% Ne desh ko bahut nuksaan pauchaya hai Ye pagal log itne jaati ke aanhkaar doobe huye hai Inke vajah se hindu dharm mein equality nhi hai Inka mindset nhi change hoga to hamara nuksaan hota rahega 🚩🚩🙏🙏
इतिहास में जब सभी उपनिषदों का उल्लेख पढ़ा तो, इन्हें जानने-समझने की जिज्ञासा और बढ़ती गई..आज ये कंटेंट देखकर मानों आत्मा तृप्ति की ओर बढ़ चली है। 😊❤ गर्व है महान भारतीय सनातन संस्कृति पर।। 🪷✨️🌻
सत्यकाम की माँ जबाला एक गयनी महिला थी जो उन्होंने जबाब दिया, एवं उस काल मे भरतीय महिला अपना निर्णय लेने मे स्वतंत्र थी आपको धन्यवाद जो अपने एक प्रसंग सुनाया सत्य के गर्भ मे सत्य होता है
glory isint the right word , golry degnifies ahnkar or superiority complex which is the main component of human problems and wars and hate with component of hate
@@muhammadtarique242😂,Yes,I belong to to Kushwaha clan,that belongs to son of God Rama..I never discriminate against anybody...If I will find character of any girl good,I can marry any girl belonging to any caste,if she agrees😂...I can marry even a girl belonging to your community if she agrees..
भारतीय संस्कृति के ज्ञान को और शास्त्रों के गूढ़ रहस्य को कलाकारों द्वारा चित्र में प्रस्तुति बहुत शानदार लगी शास्त्रों से पढ़ने में समझ में नहीं आती है वह देखने में आसानी से समझ में आ जाती है और बहुत ही कठिन को भी सरल करके ज्ञान को समझाया गया है
अद्वैत ज्ञान के गंगा के माधुर्य रस में वो ही खो जाता है, जो उनको कण कण में महसूस करते है.... यह बोध के सर्वोच्च माधुर्यमय और पवित्रमय परम वैज्ञानिक और परम सूक्ष्म सत्ता या कहें अनुभूति है!!
बहुत ही अच्छा दर्शाया गया है 🙏🙏 सनातन धर्म ही जीवन की अदभुत प्रस्तुति है और यही जीवन का सत्य, हमारे वेदों, पुराणों, उपनिषद, रामायण, महाभारत, भगवतगीत आदि में इसका सम्पूर्ण वर्णन है, जय श्री हरि 🙏🙏
वाह, अद्भुत अद्वितीय कृत वर्षो का स्वप्न पूर्ण हो रहा है ,अब अपना वास्तविक इतिहास और आध्यात्म सही रूप में प्रसारित हो रहा है ,सभी पात्र को खूब खूब साधुवाद ऐसे ही पूण्य कार्य करते रहे और युवा पीढ़ी को जागरूक करते रहे🚩🚩🙏
अद्भुत हैं भारत की ये धरती जहां कण कण में ज्ञान व्याप्त हैं ठीक उस सर्व व्यापक आत्मा को तरह और जो सदैव था हैं और रहेगा। धन्य हैं ये सभी पात्र जिन्होंने इतने अद्भुत और रहस्यमय ज्ञान को इस माध्यम से हम सभी तक पहुंचाया 🙏🙏
The thing is these upanishads teach about not to disciminate through such stories. It tells that there is a Brahmin at every corner of the world and we aquire knowledge from our surroundings. but still everyone blames Hinduism and Brahmins for the discriminations! If manusmiti was written by Brahmin then upanishads is also written by Brahmin and Bhagavat Geeta too.
@@viki-pz7crseriously!!! Then puranas are corrupted by rishis and not Brahmins! Geeta was narrated by Shreekrishna to Arjuna but the book was written by Brahmins when we think practically.
समय के साथ सब बदले है है खान पान शिक्षा यही सब देख के कुछ लोग इस घोर कलयुग में भी धर्म को नही छोड़ेंगे ज्ञान लेनेके लिए सामने वाले को भी ज्ञान होना चाहिए अपने गुरु के प्रति सरल रहे और ये ज्ञान स्कूल में नही मिलते अच्छे आचरण से मिलते है
When the student is ready, teacher appears.❤ Truth gives ultimate happiness. It sets us free. Truth is the essence of life. Truth is needed in every essence of life. Truth is the biggest virtue. The moment we accept our truth, we become one with brahman( universe).
बहुत। सुन्दर आज। तक। मैं ऐसे ज्ञान से अनभिज्ञ रहा मेरा भाग्य उदय हुआ की आज मैं ऐसे ज्ञान को देख और सुन सका.. आप सभी का जो इस ज्ञान को बाटने का महती कार्य कर रहे है कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏 भारत के गौरवशाली सनातन ज्ञान को आप लोग जन मानस तक प्रसारित करते रहो 💐💐💐💐💐
हे माता ब्रह्मचारिणी जीवमोती को गर्भ में छुपाकर तुने उसपर माया का कवच क्यों रोपा उसे दुनिया से अंधेरे में रखकर भी चाहने पर एक संकरे ब्रहमार्ग पर दीपक जलाया🌷 जय हो माता आपकी🌷
In this video I learnt two things, 1st, this is the actual knowledge which makes you free from yourself. & 2nd is questioning is the only path to getting the real truth. For this content thanks to the whole team 😊
When I was child it was telecast on DD national, that time for me it was one of the most boring series, I didn't knew what it was but now I'm 17 I finally watched and I might started to know how deep this series was, I truly salute this valuable knowledge of series!!
Sach me dekh kar hme hmari Sanskrit per man ho rha ha ki ham kis tarh jeete the . Sach ko dharan karne ki kla aur ek bachhe ke ander uthi sach ko janne ki jigyasa aaj ke samay me hme vapis ohn vicharo ko dharn karne ki prarna deti ha
बहुत ही अच्छा दर्शाया गया है 🙏🙏 सनातन धर्म ही जीवन की अदभुत प्रस्तुति है और यही जीवन का सत्य, हमारे वेदों, पुराणों, उपनिषद, रामायण, महाभारत, भगवतगीत आदि में इसका सम्पूर्ण वर्णन है, जय श्री हरि भारतीय संस्कृति और समाज को एक मंच देने के लिए आप को बहुत बहुत साधुवाद.... हम सनातनी आपका सदा कृतार्थ रहेंगे। 🚩🚩।। जय श्री राम ।।नि:शब्द हूं। मौन अवाक हूं। जिन महापुरुषों ने इस महान भारतीय संस्कृति की अथाह ज्ञान को प्रस्तुत किया है, इसके लिए उन सभी को मेरा शत् शत् नमन कोटि कोटि प्रणाम हे माता ब्रह्मचारिणी जीवमोती को गर्भ में छुपाकर तुने उसपर माया का कवच क्यों रोपा उसे दुनिया से अंधेरे में रखकर भी चाहने पर एक संकरे ब्रहमार्ग पर दीपक जलाया🌷 जय हो माता आपकीराजन, सत्यकाम की माता ने सिर्फ सत्य को धारण किया और सिर्फ सत्य को कहा ! सत्य के गर्भ में सिर्फ सत्य ही होता है ! जो सत्य कह सके, सत्य सुन सके, सत्य धारण कर सके, श्रेष्ठ ज्ञान का अधिकारी भी, वही हो सकता है ! जिस छण सत्यकाम ने अपने जीवन के सत्य को कहा, उसी छण, मैंने उसे, उस छण के लिए, ब्रह्म के साथ, एक होते हुए देखा ! एक सच जो कभी नहीं बदलता, उसकी खोज करने वाला, सच के साथ सहज रह सकने वाला, सत्यकाम जैसा ही हो सकता है ! इसलिए मैंने उसे ब्रह्म विद्या के योग्य विद्यार्थी माना ! ज्ञान के लिए, जाति, कुल, गोत्र,नाम, रूप नहीं,बल्कि ज्ञान की अभिलाषा, एक मात्र, शर्त होना चाहिए ज्ञान प्राप्त करने के कियेसत्य ही है शत् चित् आत्म आनंद,ब्रह्म स्वयं,स्वयं में सत्य को एकाकार करलेते, अनमोल को अनमोल परख लेता,सत्य में सत्य एकाकार ऊँकारःःःःःः
हमारी सनातन संस्कृति और धर्म की अनुमोदना इतनी अदभुत तरीके से की गई है।इसका ज्यादा से ज्यादा लोगो लाभान्वित हो।अभ्याशु होने के बावजूद बाहोत सी बातें आनंदित और आंदोलित कर रही है।आपको मेरा साधुवाद।🌹🙏
Main ak Kshtriya hun par ye dekhkar Main Dhanya ho gaya or ha sab Brahmn ak jaisa nhin hote vo main apne Aankho se bhi Dekha hun par kahin kahin pakhandi bhi Dekha Par Ye Dekhkar dil khus ho Aabhari hun aapka 🙏🙏🙏
Each and every episodes are great light path of human in life cycle. Each words are given to know about himself / herself. Thanks is little word for Chinmay mission . This is idol of society. When we get peaceful light. Jai Ganga mata. Jai shree Chinmay nanda
इस मृत्यु लोक में ऐसा कोई फल नहीं है जिसका कोई पेड़ न हो ऐसा दाना नहीं जिस का कोई अंकुर न हो काला करम कर के मासूमो से पूछते हो गोत्र बताओ पिताका नाम बताओ वाह रे संसार❤❤❤❤❤
Hamare jivan ke uchit margdarshan or andhkar se prakash ki taraf le jaane ke liye veda, upnishad, puran aadi amratav ka karya karte hai 👃👃👃👃🌼🌼❤🧡🤍 jai hind 🚩🚩
🌸Upanishad Ganga🌸
Its old, yet new, Its meant for you.
In these days of jet-setting and fast food, when money making is competing with
man making; an age when success without stress seems a distant dream; when
rhythm and life seem completely disjoint, Upanishads emerge as a ray of hope.
Upanishad is the heart of Indian thought and philosophy, the very foundation of our
culture and ethos.
🌸Watch ALL THE EPISODES of this ancient wisdom over here:🌸 ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zru7Y0K55cpm2EF91JlEl0M.html
🌸SUBSCRIBE to UA-cam: #ChinmayaChannel 🔔 Click To Subscribe🌸 ua-cam.com/users/Chinmayachannel
Press 🔔 to never miss any updates.
कहा से कहा आ गए हम, aa phir lawt chale reality mae, kaha gae aise serial, फिर चाहिएँ हमे, again
Best vedio
#mradulg परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
👁️👄👁️Omg
B
नि:शब्द हूं। मौन अवाक हूं। जिन महापुरुषों ने इस महान भारतीय संस्कृति की अथाह ज्ञान को प्रस्तुत किया है, इसके लिए उन सभी को मेरा शत् शत् नमन कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏🙏👌👌❤️🙏👍✊👌 जय मां भारती 🇮🇳🇮🇳🔥🔥🙏🙏🙏🙂
❣️❣️❣️❣️
☺☺☺🇺🇲
तब तो यह मेरा सौभाग्य है की मैं इसे अपने 18 साल की आयु में देख लिया
Sanatana Dharma (Hinduism) is only true Dharma (religion) as it believes in whole humanity as one. Even animals are considered same as humans in Sanatan Dharma (Hinduism) and are respected not killed. Sanatana Dharma seeks human liberation from sorrow and free people from cycle of birth and death. It does not believe in conversion as we believe whole human race is one and every one should be happy and not hurted, that's why our population is very less as compared with abrahamics. Jai Sanatan Dharma Hinduism.
❤❤
इन सब से हम कितने दूर थे , कैसा समाज है जो ऐसे ज्ञान का प्रचार भी नहीं करता, मैं शेयर करूंगा सभी को ये
Nice... great
👍👍👍
🙏🏻
😊yesbum bhi aur ha yhi to Bharat mei duniya mei failana hai
Prachar sankhya badhane wale log karte hai, aap swadhyay kijiyega, geeta press Gorakhpur ki book padhe,
धन्य है आप लोग जो हमारी संस्कृति अभी भी बचा कर रखे है🙏😊
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
LINK: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
जीवन में पहली बार उपनिषद, वेद एवं पुराण पढ़ने की जिज्ञासा प्रकट हुई है, इस रंगमंच के सभी कलाकारों को कोटि-कोटि नमन 🙏
I am a GenZ teenager, and I'm loving watching Upanishad Ganga
very good
mee too
Inhi Gautam Rishi ki vajah se
Hindu dharm bacha hua hai
Inn jatiwadi brahman 90%
Ne desh ko bahut nuksaan pauchaya hai
Ye pagal log itne jaati ke aanhkaar doobe huye hai
Inke vajah se hindu dharm mein equality nhi hai
Inka mindset nhi change hoga to hamara nuksaan hota rahega
🚩🚩🙏🙏
Very nice
ये सभी कहानी के रूप में बचपन मे मेरे दादाजी से सुनी है आज में 50 वर्ष की हु सभी कहानी भूल चुकी थी जब से मैने उपनिषद गंगा के एपिसोड देखने शुरू किए है रोज मुझे मेरे दादाजी याद आते है में मेरे माता पिता भाई बहन सभी जमीन पर बोरी बिछा कर शाम को खाना खाने के बाद उनके पास बैठ जाते थे और दादाजी खाट पर बैठ कर रोज सुनते थे रोज एक कहानी जो में अभी देख रही हु
मुझे आज महसूस हो रहा हे मेरे दादाजी कितने ज्ञानी थे रामायण महाभारत भी श्लोकों सहित याद थी उन्हें ओर वह रोज हमे सिखाते थे सुना कर
मुझे मेरे दादाजी पर गर्व है
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
LINK: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Aapka bachpan bahut aacha tha . Jo aapke baad vali pirehiyo ka bachpan inta aacha na he ho saka na ho sakega ..
Aap bhi Mahaan h ho eshey vichaar rkhte
Ram ji bhala kre aap ka
ये सभी एपिसोड अगर हमे बचपन से दिखाए जाए तो हमारे जीवन और भारतीय वर्ष का उद्धार होगा।
सही कहाँ अपने
Bahut shi bola bhai aapne
Bachapan me nhi samjme ata bhai
Abhi bhi kuch nahi bigda hai abhi Amal kr lo
Lucky to watch at 18 🙂
निसंदेह जिज्ञासा ही ज्ञान अर्जित करने का स्रोत है। और इसीलिए चाहिए भी विद्यार्थी को जिज्ञासु हो।
Hari Om!
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
भारतीय संस्कृति और समाज को एक मंच देने के लिए आप को बहुत बहुत साधुवाद.... हम सनातनी आपका सदा कृतार्थ रहेंगे। 🚩🚩।। जय श्री राम ।। 🚩🚩
Ye Surdas कबीरदास रामदास जेसे कितने ज्ञानी हुवे ये राजनीत झूठ बोल बोल गुलामी हजार साल
कितने महान Dalit हुवे ज्ञानी उनको padhaya ही नहीं गया राजनीत गुलामी के लिए Atanki banane ke liye
सत्यकाम जाबाल का पुत्र भी सनातन संस्कृति में शिक्षा के अधिकारी थे..महर्षि वेदव्यास से लेकर महर्षि वाल्मीकि की परम्परा है फिर मैक्समूलर के चेलों ने.वैदिक सनातन धर्म का दुष्प्रचार किया...धन्य है हमारी संस्कृति इस पर हमें गर्व है।
Education should satisfy child's psychology and make him ready to know more rather than making them
Silent with bombs of conventional facts 😢
राजन, सत्यकाम की माता ने सिर्फ सत्य को धारण किया और सिर्फ सत्य को कहा ! सत्य के गर्भ में सिर्फ सत्य ही होता है ! जो सत्य कह सके, सत्य सुन सके, सत्य धारण कर सके, श्रेष्ठ ज्ञान का अधिकारी भी, वही हो सकता है ! जिस छण सत्यकाम ने अपने जीवन के सत्य को कहा, उसी छण, मैंने उसे, उस छण के लिए, ब्रह्म के साथ, एक होते हुए देखा ! एक सच जो कभी नहीं बदलता, उसकी खोज करने वाला, सच के साथ सहज रह सकने वाला, सत्यकाम जैसा ही हो सकता है ! इसलिए मैंने उसे ब्रह्म विद्या के योग्य विद्यार्थी माना ! ज्ञान के लिए, जाति, कुल, गोत्र,नाम, रूप नहीं,बल्कि ज्ञान की अभिलाषा, एक मात्र, शर्त होना चाहिए ज्ञान प्राप्त करने के किये !.......उपनिषद् गंगा 13
Bahot khoob
🙏
L
🙏🙏☺🙌🙌
@@allinonetech6860 Praise the lord. Amen. Thank you so much and very nice and very attractive story, I can't say in a ward what beautiful story it is. Actually l have become emotional. I want to talk to you, please send your contact number if possible. Just l am waiting for your sweet reply.
"If the purpose of learning was only to fill one's stomach, then why do celibate students beg for food as alms?"
"The desire to know alone should be the criterion for knowledge"
Mind-blowing thoughts
💯
👌🏻👌🏻 उत्कृष्ट कथा थी
जन्मना जायते शुद्र: संस्कारात् द्विज उच्यते अध्ययनात् भवति विप्र: ब्रम्ह जानाती इति ब्राम्हण:
जन्मले तो सभी शुद्र होते है किंतु अपने अपने कर्म अथवा संस्कार से श्रेष्ठ होता है और जो ब्रम्ह को जनता है वही ब्राह्मण है और दिसते ब्रम्ह को जान लिया वह ब्रम्हरुप ही हो जाता है
और इस कथा एक अच्छि बात = जो हमे मुक्त करे वही विद्या है
सत्य कथन
ब्राह्मण एक उपाधि होती थी जैसे डाक्टर इंजीनियर आदि पर बाद में ये उपाधि जाति में बदल गई और अब ये के जो ब्राह्मण के घर पैदा होगा वोही ब्राह्मण होगा कर्म चाहे कितना भी नीच हो इसलिए हमारे समाज ने उपाधि को जाति में बदल दिया
@@rajkumarkargwal2114raj ji I would like to have a discussion with u
मेरी आत्मा के अंतर मन हृदय में अत्यंत सत्य भाव और पवित्रता उमड़ पड़ी है ऋषि गौतम के इन शब्दों को जानकर की ज्ञान का अधिकारी उसका अभिलासी ही है कोई कुल जाति धर्म नही।
Radhe Radhe ji
Aur je hmare upnishad kehte hai ...aur hume kuch aur hi btaya jata ki hmare shashtro mein niche 2 vrno ko hak nhi hai pdne ka jo ki bilkul glt hai
Vidya woh nahi hai jo brahmin hi padhaye , prakriti se bada brahmin koi nahi hai.
Brahmino ne bhi prakriti se hi sikha hai.
Inhi Gautam Rishi ki vajah se
Hindu dharm bacha hua hai
Inn jatiwadi brahman 90%
Ne desh ko bahut nuksaan pauchaya hai
Ye pagal log itne jaati ke aanhkaar doobe huye hai
Inke vajah se hindu dharm mein equality nhi hai
Inka mindset nhi change hoga to hamara nuksaan hota rahega
🚩🚩🙏🙏
नि: शब्द ! हमारी संस्कृति इतनी उन्नत और स्थिर....
Chandraprakash dwivedi directed this. He is a legend.
दूरदर्शन के सारे सीरियल बहुत अच्छे थे/हैं। ओल्ड इस गोल्ड ऑलवेज।
इतिहास में जब सभी उपनिषदों का उल्लेख पढ़ा तो, इन्हें जानने-समझने की जिज्ञासा और बढ़ती गई..आज ये कंटेंट देखकर मानों आत्मा तृप्ति की ओर बढ़ चली है। 😊❤
गर्व है महान भारतीय सनातन संस्कृति पर।। 🪷✨️🌻
Hari Om !
सत्यकाम की माँ जबाला एक गयनी महिला थी जो उन्होंने जबाब दिया, एवं उस काल मे भरतीय महिला अपना निर्णय लेने मे स्वतंत्र थी आपको धन्यवाद जो अपने एक प्रसंग सुनाया सत्य के गर्भ मे सत्य होता है
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
LINK: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Glory to Sanatana Dharma.. Can't express in words for this beautiful series... Thanks a ton Chinmaya Mission.. Respect for you 🙏❤
Chandraprakash dwivedi directed this. He is a legend.
glory isint the right word , golry degnifies ahnkar or superiority complex which is the main component of human problems and wars and hate with component of hate
Aaj ki mobile ki duniya me aise जिज्ञासू विद्यार्थी milna impossible hai🙏
Sahi kaha aapne
मेरे लिए तो मोबाइल से ही मिला है ऐसा गुरु कहां मिलता है जो ऐसी ज्ञान दे यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम क्या देखना चाहते हैं और क्या जानना चाहते हैं
This is true Sanatan Dharma ❤️❤️❤️
Jaati is not discrimination of rights but an identity of occupation...
start marrying them then .
@@muhammadtarique242 bengalio me sab hota hai ,ha north or south me nahi
@@muhammadtarique242Bakri ch0d Abdul puncture wala hamare sanatani channel pe na aaye to behtar hoga tumlog jao apna mujra dekho puncture wala
Yess true❤
@@muhammadtarique242😂,Yes,I belong to to Kushwaha clan,that belongs to son of God Rama..I never discriminate against anybody...If I will find character of any girl good,I can marry any girl belonging to any caste,if she agrees😂...I can marry even a girl belonging to your community if she agrees..
ज्ञान की अभिलाषा ही विद्यार्थी की पात्रता है।
जिस संस्कृति को अपने चित्रित किया है। उसी तरह इसे बॉलीवुड भी समझ सकता। पूरे सिनेमा को संस्कृति से जोड़ पाता।
This is pure knowledge, pure qualification and pure justice.
Chandraprakash dwivedi directed this. He is a legend.
भारतीय संस्कृति के ज्ञान को और शास्त्रों के गूढ़ रहस्य को कलाकारों द्वारा चित्र में प्रस्तुति बहुत शानदार लगी शास्त्रों से पढ़ने में समझ में नहीं आती है वह देखने में आसानी से समझ में आ जाती है और बहुत ही कठिन को भी सरल करके ज्ञान को समझाया गया है
अद्वैत ज्ञान के गंगा के माधुर्य रस में वो ही खो जाता है, जो उनको कण कण में महसूस करते है.... यह बोध के सर्वोच्च माधुर्यमय और पवित्रमय परम वैज्ञानिक और परम सूक्ष्म सत्ता या कहें अनुभूति है!!
Hari Om!
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zru7Y0K55cpm2EF91JlEl0M.html
Mai 21 sal ka hu medical student final year me kash ye video pahle mil jata aacharya prasant ji ko dil se manta hu guru❤
जय श्री राम मनुष्य जीवन को सही दिशा देने के लिए ये नाटक पूर्ण रूप से उपयोगी हैं
नाटक नही है
*धन्य है मेरे भारतवर्ष की संस्कृती सभ्यता । गर्व है मुझको अपने महापुरुषों पर 🚩🚩🚩*
उपनिषद का ज्ञान अपने आप में अमृत है जो इसे अमृत को पीएगा वो जीएगा
भारत मे असली सनातन का प्रचार जरूरी है इसको जितना हो उतना बड़ाओ जरूरी है आज के समय मे 🙏🙏🙏
कितना ज्ञान है भारतीय संस्कृति में ज्ञान का भंडार मुझे गर्व है अपने-आप पर एक भारतीय होने का 🙏🙏♥️🙏🙏🥀🥀💕💕🌹🌹🌲🌲🌷🌷🌿🌿🍁🍁💐💐🌾🌾🌻🌻🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
Hari Om !
To see all 52 episodes of Upanishad Ganga
LINK: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
सब सुखी हो.सब का जीवन मंगलमय हो भगवान की कृपा सब पर बराबर बनी रहे
अपनी २३ वर्ष की जिंदगी में इतनी पवित्र चीज पहली बार देखकर आभारी हूं ।धन्यवाद ।
Hari Om !
To watch all the 52 episodes of Upanishad ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर...,🌼🙌🌹🙏🙏🙏🚩
बहुत ही अच्छा दर्शाया गया है 🙏🙏 सनातन धर्म ही जीवन की अदभुत प्रस्तुति है और यही जीवन का सत्य, हमारे वेदों, पुराणों, उपनिषद, रामायण, महाभारत, भगवतगीत आदि में इसका सम्पूर्ण वर्णन है, जय श्री हरि 🙏🙏
My greatest ancestors ❤ I will die protecting your supreme knowledge ❤
ua-cam.com/video/02t7swLND0g/v-deo.html
Inspirational stories
Proud of u shivani ji
वाह, अद्भुत अद्वितीय कृत वर्षो का स्वप्न पूर्ण हो रहा है ,अब अपना वास्तविक इतिहास और आध्यात्म सही रूप में प्रसारित हो रहा है ,सभी पात्र को खूब खूब साधुवाद ऐसे ही पूण्य कार्य करते रहे और युवा पीढ़ी को जागरूक करते रहे🚩🚩🙏
भारतीय संस्कृति की अथाह सागर मे खुदको संपूर्ण समर्पण करना होगा तो ही उध्दार होगा🙏🌷
ये सब किरदार निभाने वाले को मेरा कोटि कोटी प्रणाम करता हूं ❤❤❤
Hari Om !
अद्भुत हैं भारत की ये धरती जहां कण कण में ज्ञान व्याप्त हैं ठीक उस सर्व व्यापक आत्मा को तरह और जो सदैव था हैं और रहेगा। धन्य हैं ये सभी पात्र जिन्होंने इतने अद्भुत और रहस्यमय ज्ञान को इस माध्यम से हम सभी तक पहुंचाया 🙏🙏
Really loved this episode. Thats true meaning of our sacred books. Caste can't become a barrier in education
Chandraprakash dwivedi directed this. He is a legend.
The thing is these upanishads teach about not to disciminate through such stories. It tells that there is a Brahmin at every corner of the world and we aquire knowledge from our surroundings. but still everyone blames Hinduism and Brahmins for the discriminations! If manusmiti was written by Brahmin then upanishads is also written by Brahmin and Bhagavat Geeta too.
@@manurvabhah bhagwan shree ka gyan bhagwad Geeta tha na ki brahmin ki
@@manurvabhahgeeta was words lord krishna...but puranas were corrupted by brahmins
@@viki-pz7crseriously!!! Then puranas are corrupted by rishis and not Brahmins!
Geeta was narrated by Shreekrishna to Arjuna but the book was written by Brahmins when we think practically.
Chanakya and upnishad ganga is gold
Satya is the vital element to remain Healthy at all the three levels:
Physically,
Mentally as well
SPIRITUALLY
🕉🙏
Chandraprakash dwivedi directed this. He is a legend.
अद्वितीय सीरियल है।
परम ज्ञान को सरल बनाए हैं।
यथार्थ में सच्चा ब्राह्मण ही वही है जिसके जीवन में सत्य का आचरण होता है। केवल कर्मकांड में फसा रहने वाला नहीं।
समय के साथ सब बदले है है खान पान शिक्षा यही सब देख के कुछ लोग इस घोर कलयुग में भी धर्म को नही छोड़ेंगे ज्ञान लेनेके लिए सामने वाले को भी ज्ञान होना चाहिए अपने गुरु के प्रति सरल रहे और ये ज्ञान स्कूल में नही मिलते अच्छे आचरण से मिलते है
❤
ॐ@@amitkumarchaubeychaubey6829
Right 👍
और सूनो जो कर्मकाण्ड का तिरस्कार करे वो भी ब्राह्मण नही है।
आपका जितना भी आभार प्रकट करें वह कम होगा
हमारे सत्य को प्रणाम! 🙏🏻
Chandraprakash dwivedi directed this. He is a legend.
अतुल्य भारत!अतुल्य ज्ञान!अतुल्य है यह उपनिषद गंगा!!
Upanishads and Vedas are true spirit of Indian civilization that teaches various lessons of life.
When the student is ready, teacher appears.❤
Truth gives ultimate happiness.
It sets us free.
Truth is the essence of life. Truth is needed in every essence of life.
Truth is the biggest virtue.
The moment we accept our truth, we become one with brahman( universe).
Hari Om !
में जिस ज्ञान को पूरी दुनिया में खोज रहा था वोटों मेरे अंदर ही है और में बाहर बाहर भटक रहा था आप सबका हृदय से बहुत बहुत साधुवाद 🕉️🥺🙏🏻📿
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link : ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Thanks for making Upanishads ganga available in youtube
बहुत। सुन्दर आज। तक। मैं ऐसे ज्ञान से अनभिज्ञ रहा
मेरा भाग्य उदय हुआ की आज मैं ऐसे ज्ञान को देख और सुन सका..
आप सभी का जो इस ज्ञान को बाटने का महती कार्य कर रहे है कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏
भारत के गौरवशाली सनातन ज्ञान को आप लोग जन मानस तक प्रसारित करते रहो 💐💐💐💐💐
धन्य परमात्मा तेरी महिमा जिन लोगों को तूने ऐसी सद्बुद्धि प्रदान की 🙏
Hari Om!
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zru7Y0K55cpm2EF91JlEl0M.html
हे माता ब्रह्मचारिणी जीवमोती को गर्भ में छुपाकर तुने उसपर माया का कवच क्यों रोपा उसे दुनिया से अंधेरे में रखकर भी चाहने पर एक संकरे ब्रहमार्ग पर दीपक जलाया🌷 जय हो माता आपकी🌷
हमारे उपनिषदों का ये ज्ञान अमूल्य है मां भारती की कोख में उत्पन्न ये तत्त्व हम सभी को अवश्य जानना चाहिए।🙏🙏🙏😌
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
मनुष्य कौन है यह महत्वपूर्ण नहीं बल्कि मनुष्य में क्या है यह बहुत महत्वपूर्ण है है मैं एक मल्लाह का बेटा जय हिंद🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🌹🌹🌻🌻🌻
बिल्कुल प्यारी बात कही गुरु जीआपने जात न जाति देखीजाति बस प्रेम होना चाहिए हर जगह❤
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
LINK: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
कहने के लिए कोई शब्द नहीं बस नमन् करता हूँ ऐसे कलाकारों को 🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩.
In this video I learnt two things, 1st, this is the actual knowledge which makes you free from yourself. & 2nd is questioning is the only path to getting the real truth. For this content thanks to the whole team 😊
Great is my motherland 🌸💮🏵🙏🙏🙏🌺🌻🌼
I am very happy for knowing all Upanishads because of you...... thanks for represent our dimond knowledge....
Chandraprakash dwivedi directed this. He is a legend.
When I was child it was telecast on DD national, that time for me it was one of the most boring series, I didn't knew what it was but now I'm 17 I finally watched and I might started to know how deep this series was, I truly salute this valuable knowledge of series!!
Hari Om !
बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह एपिसोड मैंने मिस क्यों कर दिया मैंने क्यों नहीं देखा
Chinmaya sanstha ko mera koti koti naman🙌. Mn abhibhot aur aatma kritagya hai..... aapki team k hr sadasye ko mera dandvat pranam 🙏
Hari Om!
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zru7Y0K55cpm2EF91JlEl0M.html
🙏🙏⭐⭐⭐⭐⭐ लाख-लाख प्रणाम जिसने समाज को वह विचार दिया
Jai shree krishna ❤
Jai shree Ram ❤
Hari Om!
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
जय हो सत्य सनातन धर्म की जय हो सदा विजय हो 🙏🙏🙏🙏🙏 प्रणाम सभी बंधुओं को 😍🙏🙏
Aaj ke bacche ko ye Dharawahik dekhna chahiye bahut adbhut Gyan hai 😊😊
Hari Om!
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zru7Y0K55cpm2EF91JlEl0M.html
Sach me dekh kar hme hmari Sanskrit per man ho rha ha ki ham kis tarh jeete the . Sach ko dharan karne ki kla aur ek bachhe ke ander uthi sach ko janne ki jigyasa aaj ke samay me hme vapis ohn vicharo ko dharn karne ki prarna deti ha
Pranaam🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link : ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
सभी कलाकारो के चरणो में कोटि कोटि प्रणाम
Last line by gautam achraya is really powerfull its means a lot in can change the life of students 😊😊 still watch in 2024👏👏
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Radha Radha 💞💓🙏🙏💓🙏💓🙏💓🙏🙏💓🙏💓🙏💓🙏💓🙏🙏
सत्यकाम जैसे student bano aur आचार्य जैसे गुरु ❤😮😢😊❤🙏
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link : ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
I proud of my Sanatan culture 💞💞💞💖💖💖👌👌👌👌👌👌Jay shree Ram 🚩🚩🚩🚩🚩
हरे कृष्ण हरे राम ❤😊🙏🥰🚩🥰🙏
Hari Om !
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
उपनिषद गंगा हर बचे को बचपन में ही देखना चाहिए,,,
बलवीर से पहले,
शक्तिमान से पहले,,
बेहद के बेहद की परम परम महा शांति है परम शांति ❤️❤️🙏🙏🙏🙏
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
बहुत ही अच्छा दर्शाया गया है 🙏🙏 सनातन धर्म ही जीवन की अदभुत प्रस्तुति है और यही जीवन का सत्य, हमारे वेदों, पुराणों, उपनिषद, रामायण, महाभारत, भगवतगीत आदि में इसका सम्पूर्ण वर्णन है, जय श्री हरि भारतीय संस्कृति और समाज को एक मंच देने के लिए आप को बहुत बहुत साधुवाद.... हम सनातनी आपका सदा कृतार्थ रहेंगे। 🚩🚩।। जय श्री राम ।।नि:शब्द हूं। मौन अवाक हूं। जिन महापुरुषों ने इस महान भारतीय संस्कृति की अथाह ज्ञान को प्रस्तुत किया है, इसके लिए उन सभी को मेरा शत् शत् नमन कोटि कोटि प्रणाम हे माता ब्रह्मचारिणी जीवमोती को गर्भ में छुपाकर तुने उसपर माया का कवच क्यों रोपा उसे दुनिया से अंधेरे में रखकर भी चाहने पर एक संकरे ब्रहमार्ग पर दीपक जलाया🌷 जय हो माता आपकीराजन, सत्यकाम की माता ने सिर्फ सत्य को धारण किया और सिर्फ सत्य को कहा ! सत्य के गर्भ में सिर्फ सत्य ही होता है ! जो सत्य कह सके, सत्य सुन सके, सत्य धारण कर सके, श्रेष्ठ ज्ञान का अधिकारी भी, वही हो सकता है ! जिस छण सत्यकाम ने अपने जीवन के सत्य को कहा, उसी छण, मैंने उसे, उस छण के लिए, ब्रह्म के साथ, एक होते हुए देखा ! एक सच जो कभी नहीं बदलता, उसकी खोज करने वाला, सच के साथ सहज रह सकने वाला, सत्यकाम जैसा ही हो सकता है ! इसलिए मैंने उसे ब्रह्म विद्या के योग्य विद्यार्थी माना ! ज्ञान के लिए, जाति, कुल, गोत्र,नाम, रूप नहीं,बल्कि ज्ञान की अभिलाषा, एक मात्र, शर्त होना चाहिए ज्ञान प्राप्त करने के कियेसत्य ही है शत् चित् आत्म आनंद,ब्रह्म स्वयं,स्वयं में सत्य को एकाकार करलेते,
अनमोल को अनमोल परख लेता,सत्य में
सत्य एकाकार ऊँकारःःःःःः
हमारी सनातन संस्कृति और धर्म की अनुमोदना इतनी अदभुत तरीके से की गई है।इसका ज्यादा से ज्यादा लोगो लाभान्वित हो।अभ्याशु होने के बावजूद बाहोत सी बातें आनंदित और आंदोलित कर रही है।आपको मेरा साधुवाद।🌹🙏
Hari Om!
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zru7Y0K55cpm2EF91JlEl0M.html
Main ak Kshtriya hun par ye dekhkar Main Dhanya ho gaya or ha sab Brahmn ak jaisa nhin hote vo main apne Aankho se bhi Dekha hun par kahin kahin pakhandi bhi Dekha Par Ye Dekhkar dil khus ho Aabhari hun aapka 🙏🙏🙏
Kalyug me pakand log har caste aur har religion me milte hai
DD national pr ye aata tha bachpan me mai dekhi hu lekin ache se smjh aaj aa rha thankyou DD national mera bachpan acha bnane k liye 😊❤
Hari Om !
To watch all 52 episodes of Upanishad Ganga
Link : ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
Wow abhimanyu singh aur bhi talented actors ❤
सत्य सर्वोपरि, सर्वोच्च, सर्वोत्तम, सनातन, सदा सर्वदा स्वीकार्य! तमसो माँ ज्योतिर्मय!
Each and every episodes are great light path of human in life cycle. Each words are given to know about himself / herself. Thanks is little word for Chinmay mission . This is idol of society. When we get peaceful light. Jai Ganga mata. Jai shree Chinmay nanda
कोटी कोटी नमः
I was in 10th class when this show was telecasted .this was recommended by my teacher.
इस मृत्यु लोक में ऐसा कोई फल नहीं है जिसका कोई पेड़ न हो ऐसा दाना नहीं जिस का कोई अंकुर न हो काला करम कर के मासूमो से पूछते हो गोत्र बताओ पिताका नाम बताओ वाह रे संसार❤❤❤❤❤
Hari Om !
सत्य ही है शत् चित् आत्म आनंद,ब्रह्म स्वयं,स्वयं में सत्य को एकाकार करलेते,
अनमोल को अनमोल परख लेता,सत्य में
सत्य एकाकार ऊँकारःःःःःः🙏🙏🔥🔥💥💥🙌🙌❤️😌
इन्शान खुद को खुद तक बहुत सकता हैं इन सब ग्रथो में बहुत आकर्षित बाते हैं ❤
Hari Om !
To watch all the 52 episodes of Upanishad Ganga
Link: ua-cam.com/play/PLm6DKuwwu5zoDHN4cm0aEirTCEUU-ETDm.html
बहुत बहुत सुन्दर आनन्दमय सतसंग🥰 🙏🙏
Bahut sundar acting hai bachche ka❤❤ man ko shant karne wala acting hai 🎉🎉
Hari Om !
One of my favourite show, bchpan m dekhta tha, sab mujhe pgl smjhte the, aise swal me b pucha krta tha..dhanya ho apka
Jeevan ka Asli Gyan hai unpunishad ganga me Aaj se me daily ek episode dekhigaa🙏🙏❤
अदभुत, अकल्पनीय, अश्स्वनीय, जय सनातन जिसको कई महापुरुषों ने सीचा है
T.v per yadi ye serial ay to bahut accha ho .hamari ane vali pedhi badal jay .jai ho
Hamare jivan ke uchit margdarshan or andhkar se prakash ki taraf le jaane ke liye veda, upnishad, puran aadi amratav ka karya karte hai 👃👃👃👃🌼🌼❤🧡🤍 jai hind 🚩🚩
Hari Om !
ये सारे एपिसोड हमारे प्राथमीक पाठय पुसतको मे हो इससे जो विकास होगा दुनिया मे भारत विशव गुरू होगा