निरंकारी सत्संग आश्रम निवाड़ी मैं सत्संग प्रवचन का आयोजन किया गया l एस खान यूट्यूब
Вставка
- Опубліковано 7 гру 2024
- एस खान यूट्यूब चैनल मैं साक्षात्कार देते हुये आदरणीय गुरुवर अगरवाणी द्वारा कहा गया की संत निरंकारी मिशन कार्यक्रम पूरे विश्व में संचालित है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता, प्रेम बंधुता लाना है, जिससे समाज सदाचार आत्मक बन सके। कार्यक्रम में कवि एडवोकेट विनोद वर्मा ने विचार प्रकट करते हुए कविता पढ़ी । जीवन का उद्देश बनाओ, देश प्रेम का भेष बनाओ । मानव सेवा हो लक्ष्य हमारा ऐसा बस संदेश बनाओ । गजलकार एस खान द्वारा देश प्रेम से संबंधित ओत प्रोत कविता, जान भी जाए वतन के लिए, का वाचन किया। गुरुवर के साथ उमरिया से आए राज राजपूत द्वारा आध्यात्मिक गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । रामनाथ सुमन ने भी आध्यात्मिक लोक गीत गाया । कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे जिन्होंने आध्यात्मिक प्रवचन की गंगोत्री में डुबकी लगाई। पत्रकार महेश केवट द्वारा भी अपने विचार प्रकट करते हुए | कहा कि मानव मानव मैं प्रेम रहे तथा सद्भावना पूर्ण समाज का निर्माण हम करे एडवोकेट राकेश बिजारोनीया अपने पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे आध्यात्मिक प्रवचन समाप्त होने के पश्चात राष्ट्रीय साहित्य विचार कवि मंच के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद वर्मा , सचिव एवं संयोजक एस खान तथा सदस्य राजदीप तिवारी द्वारा आदरणीय गुरुवर जी को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया कार्यक्रम के अंत में निवाड़ी के निरंकारी सत्संग के | मुखी हेड बी डी निरंकारी द्वारा सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक रविवार को | शाम को 4:00 बजे से सत्संग होता है इसलिए सबको सत्संग में उपस्थित होने हेतु निवेदन किया।
निवाड़ी । निरंकारी सत्संग आश्रम निवाड़ी मैं सत्संग प्रवचन का आयोजन किया गया जिसमें जिला सीधी के जोनल प्रभारी सत्संग निरंकारी आध्यात्मिक वक्ता एवं प्रवचन कर्ता आदरणीय गुरुवर श्री रमेश कुमार अग्रवानी उपस्थित हुए, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक वाणी से एवं विचारों से उपस्थित सभी श्रोताओं और श्रद्धालुओं के मध्य प्यार एवं ज्ञान की गंगा बहाते हुए कहा कि गुरु से ही आध्यात्मिक, सदाचार आत्मक और सांसारिक ज्ञान प्राप्त होता है इसलिए सत्संग में जाना बहुत जरूरी रहता है, जिससे बुद्धि विवेक जागृत होता है।