प्रत्येक कलाकार का अपने क्षेत्र में कुछ न कुछ योगदान अवश्य होता है। परन्तु नेगी जी का उत्तराखण्ड की गायकी में अद्वितीय योगदान है। सन् 1998 की बात है मैं लखनऊ में उत्तर प्रदेश सूचना निदेशालय का आडिट कर रहा था। बातों ही बातों में नेगी जी का जिक्र आया। तो मुझे आश्चर्य हुआ जब सूचना निदेशालय का एक कर्मचारी नेगी जी का गीत " ना काटा तौं डाल्यूं ना काटा " गाने लगा । यद्यपि जनता का प्यार अपने आप में बहुत बड़ा पुरस्कार है, परन्तु जी को भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। ये उत्तराखंड वासियों की दिली इच्छा है।
इतनी सुंदर प्रस्तुति "घुघूती"ही दे सकती है।उत्तराखंड आंदोलनों के लिये "नेगीदा"के गीतों ने उत्तराखंडवासियों में जो जागरूकता और जोश भरा, वह अविस्मरणीय है।"गढ़ररतन नेगीदा" तैं हमरा सदानि ही प्रणाम।आपन "नेगीदा"से बातचीत का जो अंश दिखैयी वैक वास्ता "घुघूती चैनल"का बहुत बहुत आभार। जै उत्तराखंड, जै भारत।
महान गीतकार संगीतकार गायक अनेक विधा के धनी गढ़रत्न नेगी जी को मेरा प्रणाम जी पूरे उत्तराखंड में जो भी गीत गाये हैं वो सभी किसी न किसी रुप से हमारे जीवन से जुड़े हैं
नेगी जी आप बहुत प्रतिभावान व निडर व्यक्तित्व के धनी हैं हमारे राज्य के कई लोगों ने राज्य निर्माण के लिए प्राणों की आहुति दी किन्तु आज राज्य बने 22-23 वर्ष हो गये किन्तु राज्य की प्रगति न होकर कुछ नेतागण व नौकरशाहों की उन्नति ही हुई। सभी ये देखे जब 2002 / 2007 के विधानसभा के नामांकन भरे है उनकी सम्पत्ति का विवरण व 2022 के नामांकन या उससे पहले के विवरण की तुलना करे तो स्पष्ट हो जायेगा वो तो दर्शाया गया है अघोषित तो गई गुना हैं। आप जो भी सहमत हैं उपस्थिति जरूर दें❤
आकाशवाणी लखनऊ, आकाशवाणी नजीबाबाद, हमारे पापा हमें सुनाते रहे हैं, आपके गीतों को सुनते हुए बचपन गुज़रा है, आपनें राजनीति से लेकर, टिहरी बांध की सबसे बड़ी आवाज उठाई थी, यहाँ तक कि पौड़ी बस अड्डा तक और अन्य बहुत कुछ ,आपका ये निडर व्यक्तितव राज्य निर्माण में अहम भूमिका में रहा, जहां तक मुझे संज्ञान है नौकरी के दौरान इतनी कठिनाइयों का सामना किया, उतराखण्ड आन्दोलन की महत्वपूर्ण भूमिका, आपकों कोटि कोटि नमन करता हूँ,,
जय माँ नंदा देवी की जय देव भूमि उत्तराखण्ड बहुत ही सुन्दर बडे भाई श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी साक्षात्कार आपको हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं चन्द्र मोहन मुडेपी प्रवक्ता चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखण्ड पौडी गढवाल ❤
गढ़ रत्न नेगी जी से एक सवाल, क्या आपके सपनों का उत्तराखंड बना ? जैसा कि आपने अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की कल्पना की थी ! यदि नहीं तो जो धामी सरकार छोटे छोटे व्यापारियों के खोखे तोड़कर (जो की यहीं के मूल निवासी भी है) उनका रोजगार छीन रही है उस विषय पर भी एक गाना हो जाय
उत्तराखंड मे अपने आप का बिकास करने वाले बहुत मिल जायेगे मगर राज्य का बिकास वाले मुश्किल से मिलेगे आजकल निजि स्वार्थ धन्धा जो हैजी निःस्वार्थ जन कल्याण वाली भावना नही रह गयी हैजी
माननीय नेगी जी को हमारा सादर प्रणाम उत्तराखंड के निर्माण में नेगी जी का अभूतपूर्व योगदान रहा पर जिस प्रकार का उत्तराखंड होना था वह नहीं हो पाया स्थानीय रोजगार की कमी की वजह से पलायन नहीं रोक सके
हिमाचल प्रदेश की तरह का राज्य बनता तब तो फायदा था। लेकिन उत्तराखंड राज्य में तो यहीं के मूल वाशिंदों को हाशिए पर धकेल दिया गया। मूल निवास और कठोर भू कानून सहित रोजगार में भी छलावा हुआ है। बाहरी नौकरशाह और यहां के बिकाऊ दल्ले पहाड़ी नेताओं ने यहां के लोगों को मूर्ख बनाया है। क्षेत्रीय दल के न रहने से भी पहाड़ी लोगों का नुकसान हुआ है।
नेगी साहब राज्य तो बना लेकिन समस्या तो जैसे की तैसी है अभी भी हमारे अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा के अंतर 4 जिले आते हैं अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर चंपावत, यह लोकसभा क्षेत्र हिंदुस्तान की सबसे बड़ी लोकसभा क्षेत्र है भौगोलिक क्षेत्रफल के हिसाब से यह चारों जिले पहाड़ी है यहां पर आज तक एक एम्स की शाखा नहीं खुल पाई M,R,I, सीटी स्कैन न्यूरोसर्जन की व्यवस्था नहीं है इसके लिए हमें तीन जिले पार करके हल्द्वानी आना पड़ता है रोजगार उद्योग धंधे तो दूर की बात है यह लोकसभा चीन, तिब्बत, नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगती है यह क्षेत्र रेल लाइन और हवाई नेटवर्क से अछूताहै यूपी में रहते हुए एक नैनी सैनी हवाई पट्टी पिथौरागढ़ में बनी थी 23 क्या इस वर्ष राज्य बने होंगे एक भी हवाई पट्टी नहीं बन पाई रेल लाइन ब्रिटिश सरकार काठगोदाम तक छोड़कर गए थे वहां से आगे नहीं बढ़ पाई हमारे 4 जिलों में एक भी उच्च शिक्षण संस्थान नहीं खुल पाए सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होते हुए एक आर्मी स्कूल नहीं खुल पाया, पानी की नदियां बह रहे हैं प्राइवेट कंपनियां यहां के पानी से बिजली पैदा करके करोड़ों रुपया फ्री में कमा रहे हैं गांव हमारे सिंचाई से वंचित है पीने के लिए पानी से वंचित है सरकार ने नदी नाले पेड़ पौधे सब विक दिए हैं गांव वालों की थोड़ी जमीन मकान बची थी वहां खड़िया खनन हो रहा है खड़िया वालों ने पहाड़ से पैसा कम करके हल्द्वानी में बड़ी बड़ी कोठियां बना रखे हैं B,M,W, गाड़ी में घूम रहे हैं लेकिन गरीबों के लिए क्या कर रहे हैं हमारा पड़ोसी देश नहीं हिमालय पारअपनी सीमा को रेल ,हवाई ,सड़क, संसार की सुविधा शिक्षा स्वास्थ्य आदि नेटवर्क से जोड़ने में लगा है स्मार्ट गांव बना रहा है लेकिन हमारे यहां हिमालय के आसपास रहने वाले गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हिमालय से पलायन हो रहे हैं गांव के गांव खाली हो गए हैं गांव वीरान हो रहे हैं पहाड़ के लोगों ने यही उत्तराखंड का सपना देखा था हल्द्वानी तक विकास तो यूपी में रहते हुए भी था अलग राज्य बनने पर भी वहीं का विकास हो रहा है
श्रीमान नरेन्द्र सिंह नेगी जी हमारे उत्तराखंड राज्य देवभूमि की धरोहर है हम उन्हें कोटि कोटि नमन तथा प्रणाम करते हैं।
मेरा मानना है कि देवभूमि को ऐसे ही बीर सपूतों की आज भी आवश्यकता है
गढ़ रत्न नेगी दा के सार्थक प्रयास का हर उत्तराखंडी आभारी हैं.....
जय बद्री विशाल
नेगी दा उत्तराखण्ड की महान विभूति हैं, उन्हें सर्वोच्च पद्म पुरस्कार, पद्मविभूषण मिलना चाहिए...🙏
प्रत्येक कलाकार का अपने क्षेत्र में कुछ न कुछ योगदान अवश्य होता है। परन्तु नेगी जी का उत्तराखण्ड की गायकी में अद्वितीय योगदान है।
सन् 1998 की बात है मैं लखनऊ में उत्तर प्रदेश सूचना निदेशालय का आडिट कर रहा था। बातों ही बातों में नेगी जी का जिक्र आया। तो मुझे आश्चर्य हुआ जब सूचना निदेशालय का एक कर्मचारी नेगी जी का गीत " ना काटा तौं डाल्यूं ना काटा " गाने लगा ।
यद्यपि जनता का प्यार अपने आप में बहुत बड़ा पुरस्कार है, परन्तु जी को भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। ये उत्तराखंड वासियों की दिली इच्छा है।
इतनी सुंदर प्रस्तुति "घुघूती"ही दे सकती है।उत्तराखंड आंदोलनों के लिये "नेगीदा"के गीतों ने उत्तराखंडवासियों में जो जागरूकता और जोश भरा, वह अविस्मरणीय है।"गढ़ररतन नेगीदा" तैं हमरा सदानि ही प्रणाम।आपन "नेगीदा"से बातचीत का जो अंश दिखैयी वैक वास्ता "घुघूती चैनल"का बहुत बहुत आभार। जै उत्तराखंड, जै भारत।
महान गीतकार संगीतकार गायक अनेक विधा के धनी गढ़रत्न नेगी जी को मेरा प्रणाम जी पूरे उत्तराखंड में जो भी गीत गाये हैं वो सभी किसी न किसी रुप से हमारे जीवन से जुड़े हैं
जी सर आप उत्तराखंड के सुर सम्राट है आपको कोटि कोटि प्रणाम।
🌻🌻❤️❤️🙏🙏
मुलायम सरकार ने उत्तराखंडियों को वो जख्म दिये हैं जो कभी भी नहीं भरने वाले हैं. सौ बात की एक बात.
Negi ji Pernam thankyou for you are singing a song our Uttarakhand,
बहुत सुंदर नेगी जी
इसीलिए नेगीदा, गिर्दा उत्तराखंड रत्न हैं, मानवीय सरोकारों, संवेदनाओं, उम्मीदों को लौ देते अनमोल व्यक्तित्व बन जाते हैं 🙏
महान संस्कृति के रक्षक नेगी जी हर गाने में पहाड़ की स्थिति व पहाड़ की वेदना एकदम सत्य गाया हर गीत हमारी जिंदगी पर सटीक है प्रमाण
Mulayam singh uttarakhand ka sabse bada Dousman
नेगी जी की 🙏🏼 जय हो 🙏🏽 जय देवभूमि उत्तराखंड 🙏🏽🌺
❤❤negi ji ko. Devbhoomi uttarakhand ka pranam ❤❤❤❤
Negi ji all time best❤
हमारी देवभूमि की आना बान शान।।
नेगी जी को सादर प्रणाम।।
Sat sat naman 🙏🙏 god bless ❤❤ kaya aawaz hai maa sarswati sa saath baithi hai 💐💐 Jai mahakal 🙏🙏
गढ रत्न नेगी जी को कोटि कोटि प्रणाम
बहुत सुन्दर ❤️👌
नेगी दा को प्रणाम❤❤
नेगी जी आप बहुत प्रतिभावान व निडर व्यक्तित्व के धनी हैं हमारे राज्य के कई लोगों ने राज्य निर्माण के लिए प्राणों की आहुति दी किन्तु आज राज्य बने 22-23 वर्ष हो गये किन्तु राज्य की प्रगति न होकर कुछ नेतागण व नौकरशाहों की उन्नति ही हुई। सभी ये देखे जब 2002 / 2007 के विधानसभा के नामांकन भरे है उनकी सम्पत्ति का विवरण व 2022 के नामांकन या उससे पहले के विवरण की तुलना करे तो स्पष्ट हो जायेगा वो तो दर्शाया गया है अघोषित तो गई गुना हैं। आप जो भी सहमत हैं उपस्थिति जरूर दें❤
आपके जैसा महान गायक और कलाकार उत्तराखंड में कोई नही।❤️❤️🙏🙏
उत्तराखंड एक नहीं बना सकता है इसके लिए सबकाे प्रयास करना हाेगा मेरे भाई बहनाैं ।
Very very nice sir ji
Hamare uttrakhand ke golden heera narender singh Negi ❤ you ap hamesha hamre dil me rahenge
नेगी जी जैसा उत्तराखंड चाहा था,आज वैसा दिखाई नहीं देता है।
Mem aap ki voice or aap bahut sundar h,, or negi ji best h
आकाशवाणी लखनऊ, आकाशवाणी नजीबाबाद, हमारे पापा हमें सुनाते रहे हैं, आपके गीतों को सुनते हुए बचपन गुज़रा है, आपनें राजनीति से लेकर, टिहरी बांध की सबसे बड़ी आवाज उठाई थी, यहाँ तक कि पौड़ी बस अड्डा तक और अन्य बहुत कुछ ,आपका ये निडर व्यक्तितव राज्य निर्माण में अहम भूमिका में रहा, जहां तक मुझे संज्ञान है नौकरी के दौरान इतनी कठिनाइयों का सामना किया, उतराखण्ड आन्दोलन की महत्वपूर्ण भूमिका, आपकों कोटि कोटि नमन करता हूँ,,
नेगि भाई साब आप उत्तराखंड का भला चाहते है तो उत्तराखंड की राजनीती मे उतरिये उत्तराखंड कांन्ति दल बनाइये जी गाने बजाने से बिकास नहीं होगा जी
Negi ji aapko Mera koti koti pranam ji
जय माँ नंदा देवी की जय देव भूमि उत्तराखण्ड बहुत ही सुन्दर बडे भाई श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी साक्षात्कार आपको हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं चन्द्र मोहन मुडेपी प्रवक्ता चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त समिति उत्तराखण्ड पौडी गढवाल ❤
Bahut khub Negi ji🙏🙏🙏🙏🙏
गढ़ रत्न नेगी जी से एक सवाल, क्या आपके सपनों का उत्तराखंड बना ? जैसा कि आपने अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की कल्पना की थी ! यदि नहीं तो जो धामी सरकार छोटे छोटे व्यापारियों के खोखे तोड़कर (जो की यहीं के मूल निवासी भी है) उनका रोजगार छीन रही है उस विषय पर भी एक गाना हो जाय
Bhai ji ATI karnataka hTao
Belkul ji
Modi जी ने कहा था उत्तराखंड की जवानी औ पानी उत्तराखंड के काम आयेगी
UP राज से 100 गुना बेहतर है मुलायम के गुंडा राज से, हां बहुत खामियां हैं
Ap n acha Keya . Uttrakhand ka leya
Apko koti koti naman 👏👏👏👏👏
Jai ho Negi Ji
Bahut Sundar Negi ji aap mere favourite singer ho uske bad pura Uttrakhand ka mujhe aapka har gana pasand hai
नेगी दा आपका कोटि कोटि नमन ❤
उत्तराखंड मे अपने आप का बिकास करने वाले बहुत मिल जायेगे मगर राज्य का बिकास वाले मुश्किल से मिलेगे आजकल निजि स्वार्थ धन्धा जो हैजी निःस्वार्थ जन कल्याण वाली भावना नही रह गयी हैजी
Ati sunder prastuti
Negi da ji ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Wow yrr proud of Negi ji 🎉❤❤❤❤
Negi ji ki baat hi alag h ji... Garhratan.. Hai.. Garhwal ka Rafi h.. ❤
माननीय नेगी जी को हमारा सादर प्रणाम उत्तराखंड के निर्माण में नेगी जी का अभूतपूर्व योगदान रहा पर जिस प्रकार का उत्तराखंड होना था वह नहीं हो पाया स्थानीय रोजगार की कमी की वजह से पलायन नहीं रोक सके
बहुत बुरा किया मौलाना मुलायम सिंह ने।कभी भी क्षमा नही किया जा सकता है।
Super
नेगी दा न त गीत बहुत बढ़िया लेखी छ्या लेकिन उत्तराखंड नेताओं, अफसरों कू ही बणी भैर वल ही ज्यादा छन।
धन्य हो नेगी जी आप को सैल्यूट
NEGI DAA KO PRANAM.JAI DEV BHOOMI.
Koti koti 🙏 naman
Bahut sunder negi ji❤
❤❤❤अगर ukd को कोई उठा सकता और uttrakhand को तीसरी पार्टी लोकल पार्टी ukd सिर्फ negi daa he जीवन दे सकते ❤
जय हो नेगी जी की
Jai hind Jai uttarakhand
Bahut sunder.
koti koti naman
Negi daa100saal jiyo
आदरणीय नेगी जी सादर प्रणाम जी
That's why T-Series is big music label ❤❤❤❤❤
Very ❤️ nice song 🎵 🙏
Jai Ho
आपकी रचना से ही उत्तराखंड बना है हम आपके गाने गा कर ही आन्दोलन में जाते थे
❤❤❤❤❤aap salamat rahe sar
Negi ji ak mahan geetkaar ar gayak uttrakhand ke🎉
Very nice
धन्यवाद नेगी जी अमर गाथा बोलदान जैकैं
उछन आप मै फौजी रतूड़ी आपका ही
गितू सनै पसंद करदू ए यनी क्रान्ति छ
बम कुल्हाड़ी तलवार नि कर सकदा
Wah Negi ji
Koti koti pranam Negi ji ko
Nice
My गढ़वाली लोकगायक नेगी दा
Negi Ji Ko bahut bahut pranam hai 🙏🌹
👌👌👌...
You are garet Negi ji 🙏❤️
Negi jii supper
❤❤
नेगी जी ❤
Bilkul satya
❤❤❤❤❤❤❤
Negi ji ke song superhit hai
Aap Kai gito ka bhut yogdan uttarakhand andolan mai.....aaj bhi sapna pura nahi huwa
Mar gya zalim....Buland awaaj hai Negi da
Negi da is my favourite singer jay devbhumi uttarakhand ki
Negi g ko naman
गढ़रत्न नेगी जी के भावनाओं का उत्तराखंड नही बना । यहां जाति पाती धर्म सम्प्रदाय , भ्रष्टाचार चरम पर है ।
Bhai congress hoti gana ban jata, andar ki baat hogi???
🙏🚩
Negi ji ko salute h
Negi ji love u ❤️❤
I praude you beta ❤❤❤
🙏🙏🙏
हिमाचल प्रदेश की तरह का राज्य बनता तब तो फायदा था। लेकिन उत्तराखंड राज्य में तो यहीं के मूल वाशिंदों को हाशिए पर धकेल दिया गया। मूल निवास और कठोर भू कानून सहित रोजगार में भी छलावा हुआ है। बाहरी नौकरशाह और यहां के बिकाऊ दल्ले पहाड़ी नेताओं ने यहां के लोगों को मूर्ख बनाया है। क्षेत्रीय दल के न रहने से भी पहाड़ी लोगों का नुकसान हुआ है।
Mulayam yadav ne Jo pahadi logo ke sath Kiya wo pahadiyo ko kabhi nahi bhulna chahiye. In logo ka ant bhot jaldi hoga. Crupt pariwar
Negi da 💓 aree ee re re 😅🙏
🙏🏼
नेगी दा आप महान है
नेगी साहब राज्य तो बना लेकिन समस्या तो जैसे की तैसी है अभी भी हमारे अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा के अंतर 4 जिले आते हैं अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर चंपावत, यह लोकसभा क्षेत्र हिंदुस्तान की सबसे बड़ी लोकसभा क्षेत्र है भौगोलिक क्षेत्रफल के हिसाब से यह चारों जिले पहाड़ी है यहां पर आज तक एक एम्स की शाखा नहीं खुल पाई M,R,I, सीटी स्कैन न्यूरोसर्जन की व्यवस्था नहीं है इसके लिए हमें तीन जिले पार करके हल्द्वानी आना पड़ता है रोजगार उद्योग धंधे तो दूर की बात है यह लोकसभा चीन, तिब्बत, नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगती है यह क्षेत्र रेल लाइन और हवाई नेटवर्क से अछूताहै यूपी में रहते हुए एक नैनी सैनी हवाई पट्टी पिथौरागढ़ में बनी थी 23 क्या इस वर्ष राज्य बने होंगे एक भी हवाई पट्टी नहीं बन पाई रेल लाइन ब्रिटिश सरकार काठगोदाम तक छोड़कर गए थे वहां से आगे नहीं बढ़ पाई हमारे 4 जिलों में एक भी उच्च शिक्षण संस्थान नहीं खुल पाए सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होते हुए एक आर्मी स्कूल नहीं खुल पाया, पानी की नदियां बह रहे हैं प्राइवेट कंपनियां यहां के पानी से बिजली पैदा करके करोड़ों रुपया फ्री में कमा रहे हैं गांव हमारे सिंचाई से वंचित है पीने के लिए पानी से वंचित है सरकार ने नदी नाले पेड़ पौधे सब विक दिए हैं गांव वालों की थोड़ी जमीन मकान बची थी वहां खड़िया खनन हो रहा है खड़िया वालों ने पहाड़ से पैसा कम करके हल्द्वानी में बड़ी बड़ी कोठियां बना रखे हैं B,M,W, गाड़ी में घूम रहे हैं लेकिन गरीबों के लिए क्या कर रहे हैं हमारा पड़ोसी देश नहीं हिमालय पारअपनी सीमा को रेल ,हवाई ,सड़क, संसार की सुविधा शिक्षा स्वास्थ्य आदि नेटवर्क से जोड़ने में लगा है स्मार्ट गांव बना रहा है लेकिन हमारे यहां हिमालय के आसपास रहने वाले गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हिमालय से पलायन हो रहे हैं गांव के गांव खाली हो गए हैं गांव वीरान हो रहे हैं पहाड़ के लोगों ने यही उत्तराखंड का सपना देखा था हल्द्वानी तक विकास तो यूपी में रहते हुए भी था अलग राज्य बनने पर भी वहीं का विकास हो रहा है
Negi is great
Jai dev bhoomi uttarakhand
Jai shree Garu Manik nath ji
Lakin uttrakhand ke alag hone se koi fayda nhi hua or barbad ho Gaya 😢😢😢😢
जैसे चाहिए था वैसे मिला नही उतराखड़
🙏😁♥️🙏🙏