रक्षाबंधन किस दिन 30 या 31अगस्त 2023 को है?प्रमाण क्या है!

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 12 вер 2024
  • रक्षाबंधन किस दिन 30 या 31अगस्त 2023 को है?
    प्रमाण क्या है!‎
    @upendravasturesolve5368
    वर्ष 2023 में रक्षाबंधन किस दिन मनाएं?
    30 या 31 अगस्त को!
    रक्षाबंधन पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।
    30 अगस्त 2023को पूर्णिमा तिथि दिन में 10 बजे के बाद प्रारंभ है जो 31 अगस्त 2023 सुबह 07:45बजे तक है।
    30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ भद्रा भी प्रारंभ है जो रात्रि 08:58बजे तक है।
    भद्रायां द्वे न कर्तव्ये श्रावणी फाल्गुनी तथा।(निर्णयामृत)
    भद्रा में रक्षाबंधन एवं होलिका दहन नहीं मनाना चाहिए।
    तब क्या करें?
    कहा गया है कि जिस तिथि में सूर्योदय हो वह तिथि पूर्ण दिवस माना जाता है।
    तो स्पष्ट कर दें कि ---
    किसी भी तिथि का मान सूर्योदय के बाद कम से कम त्रिमुहूर्त होने पर ही माना जाता है।
    01 मुहूर्त= 02 घटी पल।यानी कि 31 अगस्त को कम से कम पूर्णिमा तिथि 06 घटी होना चाहिए।
    श्री काशी विश्वनाथ ऋषिकेश पञ्चाङ्ग अनुसार 31 अगस्त को सुबह पूर्णिमा तिथि 05घटी 05 पल ही है।अतः पूर्णिमा का पूर्ण मान नहीं हुआ।
    तब क्या करें?
    श्रावणी दुर्गनवमी दूर्वा चैव हुताशनी।
    पूर्व विद्वयै कर्तव्या शिवरात्रिबलेर्दीनम(ब्रह्मवैवर्त पुराण)
    अर्थ है कि जब रक्षाबंधन, दुर्गानवमी एवं होलिका दहन दो दिन हो तो पूर्व तिथि युक्त ही मनाना चाहिए।
    और हाँ रात्रि में रक्षाबंधन का निषेध कहीं नहीं मिलता है।
    अतः शास्त्र वचनों अनुसार रक्षाबंधन 30 अगस्त2023 बुधवार रात्रि 08:58 के उपरांत मनाना चाहिए।31 अगस्त को नहीं।
    जिन प्रदेशों में 31 अगस्त 2023 को सूर्योदय के बाद अगर पूर्णिमा तिथि कम से कम 06 घटी पल हो तो वहाँ रक्षाबंधन 31 अगस्त 2023 गुरुवार को मनाना शास्त्रोक्त है।
    जय श्री राम।
    हमारे अन्य ज्योतिष वास्तु सम्बंधित जानकारी के लिए फेसबुक पेज पर फॉलो करें!
    www.facebook.c...
    www.facebook.c...
    #रक्षाबंधन #rakshabandhan #राखी
    हमारे अन्य वीडियो देखें---
    द्वार वेध किसे कहते हैं?
    • द्वारवेध किसे कहते हैं...
    वास्तुशास्त्र के 2 गूढ़ सूत्र/mysterious formula of vastu shastra।
    • वास्तुशास्त्र के 2 गूढ़...
    वास्तु के तीन सबसे बड़ी गलती/three big mistake in vastu shastr!
    • वास्तु के तीन सबसे बड़ी...

КОМЕНТАРІ • 17