पितृपक्ष कथा पितृपक्ष की कथा सुनने से पितरों को मिलेगी मुक्ति,भयंकर से भयंकर पितृदोष समाप्त ||

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 3 жов 2024
  • / @realtimebhajan
    ⭐RT-2105
    ⭐SONG: Pitr katha
    ⭐SINGER: Indu Bansal
    ⭐MUSIC: Makk V
    ⭐LYRICS/Writer: Kamal Singh Putthi
    ⭐EDITOR/GRAPHICS: Ritu Gurung
    ⭐PRODUCER: Mukesh Nandal
    ⭐DIRECTOR: Omveer Singh
    ⭐MUSIC LABEL: RealtimeBhajan
    ⭐CATEGORY: Hindi Devotional ( Bhajan)
    तब इंद्र के कहने पर कर्ण की आत्मा को 15 दिनों के लिए धरती पर भेजा गया. धरतीलोक पर आकर कर्ण ने पूर्वजों के निमित्त इन 15 दिनों में अन्न और भोजन (Food) का दान किया. मान्यता है कि बाद में इन्हीं 15 दिनों को पितृपक्ष के रूप में मनाने की शुरुआत हुई.
    गरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु के बाद का कर्म है तर्पण-पिंडदान और श्राद्ध! धर्म शास्त्र में कहा गया है कि जो परिजन पृथ्वीलोक को छोड़कर जा चुके हैं, उनके आत्मा की शांति और पितरों का ऋण उतारने के लिए पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म अवश्य करने चाहिए। इसीलिए पितृ पक्ष में पितरों के लिए भोजन निकाला जाता है।
    पितृपक्ष में पितृ का श्राद्ध और तर्पण करना जरूरी माना जाता है । पितृलोक की प्राचीन कथा पितृपक्ष में सुने सभी पितृ खुश होंगे ,उनको मोक्ष मिलेगा एवं पितृदोष से मुक्ति मिलेगी | यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता तो उसे पितृ का श्राप लगता है। लेकिन शास्त्रों के अनुसार श्राद्ध करने के बाद जितना जरूरी भांजे और ब्राह्मण को भोजन कराना होता है, उतना ही जरूरी कौवों को भोजन कराना होता है। माना जाता है कि कौवे इस समय में हमारे पितृ का रूप धारण करके पृथ्वीं पर उपस्थित रहते हैं। पितृ अपनी संतानों को परेशान नहीं करना चाहते | संतान के द्वारा श्राद्धकर्म और पिंडदान आदि करने पर उन्हें तृप्ति मिलती है, पितृ श्रद्धा भाव से किए गए श्राद्ध के खुशी के साथ स्वीकारते हैं। जानते हैं पितृ पक्ष की कथा कहानी जिसमे पितृ प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं |
    पितृ पक्ष या पितरपख, १६ दिन की वह अवधि (पक्ष/पख) है जिसमें हिन्दू लोग अपने पितरों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं और उनके लिये पिण्डदान करते हैं। इसे 'सोलह श्राद्ध', 'महालय पक्ष', 'अपर पक्ष' आदि नामों से भी जाना जाता है।[2] गीता जी के अध्याय ९ श्लोक २५ के अनुसार पितर पूजने वाले पितरों को, देेव पूजने वाले देवताओं को और परमात्मा को पूजने वाले परमात्मा को प्राप्त होते हैं।[3]अर्थात् मनुष्य को उसी की पूजा करने के लिए कहा है जिसे पाना चाहता है अर्थात समझदार इशारा समझ सकता है कि परमात्मा को पाना ही श्रेष्ठ है। अतः अन्य पूजाएं (देवी-देवता और पितरों की) छोड़ कर सिर्फ परमात्मा की पूजा करें।[3][4]
    Pitru Paksha (Sanskrit: पितृ पक्ष, Pitṛ pakṣa; lit. "fortnight of the ancestors") is a 16-lunar day period in Hindu calendar when Hindus pay homage to their ancestors (Pitrs), especially through food offerings. The period is also known as Pitri Paksha/Pitr-Paksha, Pitri Pokkho, Sorah Shraddha ("sixteen shraddhas"), Kanagat, Jitiya, Mahalaya, Apara Paksha and akhadpak, Pitru Pandharavda or pitru paksh (in Marathi).[2][3][4]
    Pitru Paksha is considered by Hindus to be inauspicious, given the death rite performed during the ceremony, known as Shraddha or Tarpana. In southern and western India, it falls in the 2nd paksha (fortnight) Hindu lunar month of Bhadrapada (September) and follows the fortnight immediately after Ganesh Utsav. It begins on the Pratipada (first day of the fortnight) ending with the no moon day known as Sarvapitri Amavasya, Pitri Amavasya, Peddala Amavasya, Mahalaya Amavasya. The end of Pitru Paksha and the beginning of Matri Paksha is named as Mahalaya. Most years, the autumnal equinox falls within this period, i.e. the Sun transitions from the northern to the southern hemisphere during this period. In North India and Nepal, and cultures following the purnimanta calendar or the solar calendar, this period may correspond to the waning fortnight of the luni-solar month Ashvina, instead of Bhadrapada.

КОМЕНТАРІ •