बराबर की रहस्यमय पहाड़ी गुफाएँ। डा. नितीश प्रियदर्शी

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 12 вер 2024
  • बाराबर पहाड़ी गुफाएं भारत की सबसे पुरानी जीवित चट्टानों से काटकर बनाई गई गुफाएं हैं, जो मौर्य साम्राज्य (322-185 ईसा पूर्व) की हैं , कुछ पर अशोक के शिलालेख हैं, जो भारत के बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर क्षेत्र में स्थित हैं। , गया से 24 किमी (15 मील) उत्तर में । गुफाओं का उपयोग अजिविका संप्रदाय के तपस्वियों द्वारा किया जाता था , जिसकी स्थापना बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध और जैन धर्म के अंतिम और 24वें तीर्थंकर महावीर के समकालीन मक्खली गोसाला ने की थी । आजीवकों में बौद्ध धर्म के साथ-साथ जैन धर्म से भी कई समानताएँ थीं। इस स्थल पर बाद के काल की कई चट्टानों को काटकर बनाई गई बौद्ध और हिंदू मूर्तियां और शिलालेख भी मौजूद हैं। #barabarcaves #barabar #ashokathegreat #Ajivikasect #Barabarhillcaves #caves #Dasharathamaurya #nagarjunicaves

КОМЕНТАРІ • 23