Uttarkashi Series || Doni Village || Part 2 || Uttarakhand || सलारी मलारी की अमर प्रेम कहानी ||

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 10 бер 2024
  • Uttarkashi Series || Doni Village || Part 2 || Uttarakhand || सलारी मलारी की अमर प्रेम कहानी ||
    Uttarkashi की इस Series में Doni Village के दूसरे हिस्से की कहानी, Doni Village के लोग धार्मिक प्रवित्त के है। गाँव में बीटासन देवी, सेडकुड़िया महाराज और किलबालू के मंदिर प्रमुख है। सेडकुड़िया महाराज महासू देवता के बजीर है। मंदिरों की निर्माण शैली अद्भुत है और रवाईं शैली का बेजोड़ नमूना है। दोणी रूपिन घाटी का केंद्र बिंदु है और इस न्याय पंचायत में 14 गाँव है जिनमें देवल, पूज्यली, खान्यासनी, लुडगियाट, भीतरी, सट्टा, मसरी, खन्ना, ग्वाल, सेवा, बरी, हडवडी गाँव प्रमुख है। दोणी गाँव में बिजली, सड़क की सुविधा है लेकिन अभी संचार की सुविधाएं की दिक्कत है।
    Uttarakhand के Uttarkashi के Doni Village में एक सलारी मलारी अमर प्रेम कहानी की यादें है। गाँव के पहले परिवार और सबसे पुराने सौंदाण हाउस में सलारी मलारी नाम की दो बहनों को एक गज्जू जो एक भेड़ पालक था उससे प्यार करती थी।
    इस दर्द भरी प्रेम कहानी का जिक्र आज भी जागरों में होता था। गज्जू भितरी गांव का रहने वाला था, जो जंगलो में भेड़पालन का कार्य करता था। सलारी मलारी दोनों बहनें गाँव के थोकदार मौणया सौंदाण की बेटी थी। जंगल में घास काटने के दौरान जब गुलदार ने उनपर हमला किया तो उसी दौरान गज्जू ने आकर उन्हें बचा लिया। दोनो बहने काफी रूपवती थी। सलारी मलारी की प्रेम कहानी धीरे उनके पिता को पता चल गई। लोक लाज के कारण दोनों बहनों को घर में ही बंद कर दिया। दोनो बहनों ने बाद में अन्न भी त्याग दिया। बाद में सौंदाण घर में दोनो बहनों की मृत्य हो गई। इस अमर प्रेम कहानी के आज भी जागर में ज़िक्र होता है।
    इस घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। रूपिन पास, भराड़सर ताल और चांगशील ट्रैक इस घाटी से होकर जाते है। भविष्य में नैटवाड़ से सेवा गाँव और हिमांचल के डोडरा क्वार गाँवों तक भी सड़क को जोड़ा जा रहा है जिससे रूपिन पास भी यहाँ से ट्रैकर्स जाएंगे।
    INSTAGRAM:
    / pooja_latwa. .
    FACEBOOK
    pooja1901?mi...
    UA-cam
    / @poojalatwalb. .

КОМЕНТАРІ • 4