मानसरोवर - श्रीकृष्ण बलराम मंदिर - प्रेम मंदिर दर्शन 2024 - Vrindavan Yatra part 2

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 7 вер 2024
  • वृंदावन #Vrindavan में 5500 से ज्यादा मंदिर हैं, यहां हर तरफ आपको एक से बढ़कर एक मंदिर देखने को मिलते हैं। एक ही दिन में सभी की दर्षन कर पाना आसान नहीं है। इस वीडियो में हम गए हैं श्री कृष्ण बलराम मंदिर। यहां पर कृष्णजन्माष्टमी, राधाष्टमी, बलराम पूर्णिमा के समय अच्छी खासी रौनक देखने को मिलती है। हम नए साल के पहले हफते दर्शन के लिए आए हैं। इस दौरान भी मंदिर की खूबसूरत छटा देखते ही बन रही है।
    #श्रीकृष्णबलराममंदिर
    मंदिर की दीवारों पर बनी प्रतिमाएं आपकी आराधना को जीवंत कर देती है। जोकि सहर की भागदौड से दूर आपके मन को बहुत सुकून देतीं हैं। एक सुंदर सी झांकी मंदिर परिसर के अंदर बनाई गई है, जिसमें भजन करती मंडली और राधा कृष्ण जी के दर्शन करना बहुत अच्छा लगता है।
    यहां दर्षन करने के बाद हम चल चले अपने अगले और बेहद खूबसूरत पड़ाव पर। अब तक साम हो चुकी थी। इसके बाद हम गए प्रेम मंदिर। जैसा कि हमें पहले से पता था, प्रेम मंदिर में हमें बहुत हजारों श्रद्वालुओं की भीड़ देखने को मिली।14 जनवरी 2001 में हजारों भक्तों की उपस्थिति में श्री कृपालु जी महाराज जी ने इस मंदिर की आधारशिला थी।
    #प्रेममंदिर
    क्या आप जानते हैं कि प्रेम मंदिर के निर्माण में लगभग 12 साल लगे, जिसमें लगभग 1000 कारीगर शामिल थे। ये मंदिर भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के अटूट प्रेम को समर्पित है। मंदिर की बेजोड़ वास्तुकला आपको कभी न भूलपाने वाले अहसास से सराबोर कर देगी। मंदिर परिसर में गोवर्धन पर्वत को उठाए हुए श्री कृष्ण जी बेहद खूबसूरत लगते हैं। प्रेम मंदिर में हमने करीब एक घंटा बिताया, जिसने हमारी अटूट भक्ति को न भूलपाने वाले अहसास से भर दिया।
    दर्शन करते करते रात हो चली थी वृंदावन को छोड़कर जाने का मन कभी नहीं करता लेकिन फिरभी हमें घर तो वापस आना ही भी तो, दोबारा फिर से आने के वादे के साथ हम घर वापसी के लिए निकल चले।
    दोस्तों अगर आपको हमारा छोटा सा प्रयास अच्छा लगा हो तो प्लीज वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलियेगा। आप सभी को राधे-राधे #VrindavanYatra
    इस श्रंखला का पहला वीडियो अगर आपने नहीं देखा है तो इस लिंक पर जा कर देख सकते हैं • Video
    इस वीडियो में देखें
    prem mandir mathura, prem mandir kahan sthit hai, प्रेम मंदिर वृंदावन फोटो, प्रेम मंदिर का रहस्य, प्रेम मंदिर कब बना था, prem mandir kisne banwaya, prem mandir lucknow, प्रेम मंदिर कितने किलोमीटर है, प्रेम मंदिर कहा है, प्रेम मंदिर रात का सीन, प्रेम मंदिर खुलने का समय, प्रेम मंदिर दिखाओ, प्रेम मंदिर दिल्ली,

КОМЕНТАРІ •