अमित जी आपके साथ हुए अत्याचार को सुनकर रोंगटे खड़े हो गए आंख में आँशु आ गए पता नही कैसे आपने इतना अत्याचार सहन किया उसके बाउजूद आपने हिम्मत नही हारी और उन भृष्ट पुलिस वालों के खिलाफ जीत हासिल की मैं ईश्वर से यही दुआ करूँगा आप हमेशा खुश रहो और आपके सभी दर्द खत्म हो जाए
अमित बेटा इतने जुलम उडालेले बाद भी तु जिदा रहा याने भगवान का कुछ नेक इरादा है तेरे लिए तु वकीलीमे अपणा नाम बुलंद कर तेरे जैसे बचचोको मदत कर अभि डर मत.हैवान पुलीस वालोकी पोल खोल दे.सच्चाई से लड भगवान तेरा भला ही करेगा.
अमित भाई की कहानी सुनकर मैं बहुत रोया आप की सहन सीहीलता और आपका साथ देने बाले गुरुओं को शत् शत् नमन भगवान आपको हर ख़ुशी दे और ख़ान साहब को धन्यवाद आपने इतनी दुःख भरी कहानी सुनाई बहुत बहुत ,,धन्यवाद
बहुत ही हृदयविदारक कहानी है। अमित जी प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने अपना नाम तो साफ किया लेकिन उन्हें पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहिए और उन्हें सजा दिलाना चाहिए।
जय हिन्द सर,सर हम राजस्थान शिक्षा विभाग के कर्मचारी हैं और इस कहानी को सुनने के दौरान बस यही सोच रहे थे कि खान साहब अब रोए, अब रोए क्यों कि हम सभी अध्यापक साथ बैठकर यह कहानी सुन भी रहे थे और छुप छुप कर अपने आंसू पोंछ भी रहे थे।हम सभी ने वादा किया है कि ग्रीष्म कालीन अवकाश में वकील अमित चौधरी साहब से हर हाल में मिलने जाएंगे। ख़ान साहब आपका दिल से शुक्रिया,जय हिन्द सर।।
महादेव से यही प्रार्थना है कि... जिन पुलिस वालों ने ऐसा अत्याचार किया है उनकी जिंदगी जीते जी नर्क बना दे ... उनके पूरे शरीर में कोढ़ हो जाए एक एक अंक कट कट... भाई आपके जज्बे को बारंबार प्रणाम है
Me Amit Bhaiya ko personally janta hu hum sab log saath rehte he ek saath LLB, LLM kiya he ye bhaut aache insaan he ye kbhi kisi ko naa nhi bolte kisi bhi kaam k liye hamesha sbke kaam aate he. ( I love you Amit Bhai ) hum sab aapke saath he.
अंधेर नगरी वे-भूल राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा। चौधरी साहब जी को इन पुलिस बालों और इस जल्लाद डाक्टर के बिरुद्ध मुकदमा चलना चाहिए। चौधरी साहब दीर्घायु यसस्वी भवः। आपके साहस को नमन करता हूं।
अमित भाई आपकी हिम्मत को सलाम आपने जो कर दिखाया सायद किसी और के अंदर हिम्मत हो मैं अल्लाह से दुआ करतीं हूँ अल्लाह आपको और हिम्मत दे ये पुलिस वालों को उनकी करनी की सज़ा दे और आप को और आगे बढने कि हिम्मत दे आपकी हिम्मत को दिल सलाम अमित भाई
शम्स जी,आपकी इस कहानी ने रूला दिया। सलाम है उस शख्स अमित को जिसने इतना जुल्म सहने के बाद भी हिम्मत नही हारी।आपके चैनल के माध्यम से मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं।इस कहानी पर तो फिल्म बनाई जानी चाहिए।सारे देश को ये कहानी पता चलनी चाहिए।चूंकि आप एक बड़ी shakshiyat है,आपके ताल्लुकात सिने निर्माताओं से jarror होंगे।आप उन्हे इस कहानी पर फिल्म बनाने के लिए मोटिवेट करें।ये कहानी हमारे सिस्टम पर एक बड़ा सवालिया निशान है।
Hats off to you beta! Amit my dear, admire your guts & will power. God bless you. I wish you fight for innocents like you. Salutes to you Tahir ji,🙏🏻🙏🏻🙏🏻
वोमित सर को हमारी तरफ से भी सलाम पता है मेरी सलाम नहीं पहुंचेंगे लेकिन मैं दिल से सलाम करते हैं ऐसे एक इंसान को जो खुद टूट करके भी फूल बन गए हैं और खुशबू बनकर के हर किसी के दिल के राज बन गए हैं
ये तो एक मामला है पर इसके अलावा ना जाने ऐसे कितने बेगुनाह अमित चौधरी रोज पुलिस की ज्यादती के शिकार होते हैं। ऐसे एक दो मामले मैने भी प्रत्यक्ष देखे हैं जिसमें बेगुनाह जेल में डाले गये और गुनहगारो को सलाम ठोके गये।
कानून तो ऐसा होना चाहिए की अगर किसी बेगुनाह के साथ कोई पुलिस वाला ऐसा ग़लत काम और इतना टार्चर करता है और उसकी ज़िंदगी बर्बाद करता है अगर ये साबित हो जाये के वो बेगुनाह है तो उस बेगुनाह इंसान को पूरा अधिकार मिलना चाहिए के वो एक एक दुख जो पुलिस ने दिया है सेम वैसे ही ये भी उससे टॉरचर करे और वैसे ही गिन गिन के उसे भी तकलीफ़ दे और उसकी नौकरी भी ख़त्म कर दे🤬🤬🤬उन्हीं पुलिस वालों के वजह से अमित भाई बेकसूर को इतना दुख झेलना पड़ा।हर किसी के पास इतना हिम्मत नहीं होगा तो बेक़सूर मारा जाएगा ऐसी पुलिस के वजह से
सर काफी समय से में आपकी कहानियां सुनती आ रही हूँ,लेकिन आज की कहानी सिर्फ कहानी नही बल्कि एक उदाहरण है उन तमाम लोगों के लिए जो परिस्थितियों को दोषी मानते रहते हैं,अमित चौधरी जी उन सबके लिए प्रेरणा है ,इन्होने जिस प्रकार से क़ानून का दुरूपयोग करने वालों को क़ानूनी भाषा में ही जवाब दिया जो कि सराहनीय है,इस case ने लोगों की नकारात्मक दृष्टिकोण को ही बदल दिया कि समाज में केवल बुरे लोग ही हैं। और जिस प्रकार से आपने इसे प्रस्तुत किया है वह प्रशंसनीय है, सादर नमन है आपको।
आपकी कहानी सुनकर मेरा दिल दहल उठा पहली बार ये मुझसे कहानी सुनी नही जा रही है मेरे आखो के सामने व दृश्य पुरा जागृत हो गया है जिवंत हो गया है और रिअली मतलब ऐसा भगवान करे किसी के साथ ना हो अरे पोलीस वालो को कोई अक्कल देते है कुछ तो कानून कायदा अपने देश मे हो की निरपराध लोगो को इस तरह बलिका बकरा ना बनाया जाये उनके साथ हातसा ना हो ये आदमी जिंदा कैसे रहा है मुझे आश्चर्य लग रहा है की भगवान की कोई अदृश्य शक्ती है उसके पीछे रही होगी लेकिन कौन सा उसका ग्रह दशा इतनी खराब जिसकी वजह से बिचारे अमित को इस नरक की यातना को झलना पडा 12 साल का वनवास इसामे इतने झेला बडे बडे दुर्लभ बात है और इतने दिनों तक उसने अपना कॉन्फिडन्स किस तरह बनाये रखना मुश्किल ही था उसके लिये मैने आपकी इतनी कहानिया सुनील लेकिन आज की कहानी भूलने लायक नही है और जो एक अलग भी है प्रेरणादायी भी है और मुझे हमेशा याद रहेगी
अमित चौधरी को खूब सारी शुभकामनाएं। आज तक फिल्म में ऐसा ही दिखाया गया है कि एक बार जेल गया हुआ आदमी गुंडा ही बनता है, जब अमित चौधरी ने ये सब बात गलत साबित की। सेना में नहीं जा पाए पर शायद भगवान यहीं चाह रहे हैं कि अब अमित जी आम इंसान को न्याय दिलाने में मदद करें। देश के न्याय व्यवस्था को और मजबूत करे। हो सकता है अमित चौधरी सुप्रीम कोर्ट के जज भी बने हों। आगे बहुत लंबा सफर हे. भगवान आप पर कृपा बनाये रखें।
इस कहानी को आज अमित जी के साथ अपने घर सुन रहा हूँ। अमित की पलकों पर नमी है और मेरी भी पलकें बोझिल हैँ। ईश्वर किसी के साथ यह न करे। अमित भाई आप वास्तविक नायक हो और करोड़ों के प्रेरणास्रोत भी। आपको दिल से प्रणाम
सैल्यूट है अमित चौधरी जी को इतने जुल्म सेहने के बाद भी खुद को संभाले रखा 🙌 इस विकट परिस्थिति में जिन्होंने भी अमित भाई का साथ दिया उन सभी को भी सादर नमन 🙏
Shams Ji...Aj tak ki sabse behtar kahani.hamare to aansu hi nahi ruk rahe the.Amit Bhi ke jazbe ko salam sath hi unki madad karne walo ko bhi...Upar wala apki sabhi pareshaniyo ko dur kar de.
I am speechless today. Hats off to Amit Ji. Bina galti ke itna torture seh kar log sach much ke criminal ban jate hain. One of the best motivational story on crimetak that i hv heard till date. Suryapal Constable ka hisab toh karma hi karega ab. This young man should be motivation for many.
amit ki जज्ज़्बे ka hum सुलेट करते है ,भगवान अमित को कामयाब करे आजतक इतने कहानी सुने पर इतना दुख कभी नहीं huwa , इतना अत्याचार हुबा आपके साथ आपको जरुर कामयाब ज़रूर मिलेगा आखें में आशु ही आशु आगया
Salute and hats off to Amit Choudhary, Sir. Sorry for all your suffering It is sad to hear what you have gone through. The entire system should be ashamed of this. Thank you, Shams Sir, for sharing this incident.
अमित चौधरी तुम्हारा बहुत बहुत अभिनंदन। अमित तुम्हे ढेरों शुभकामनाएं, खूब सफल वकील बनो। ईश्वर की तुम पर खूब कृपा बरसे। तुम्हारी जीवटता सर आंखों पर। तुम पर समाज को गर्व है साधुवाद।
Police walo ko jaha Kam krna chahiye wahi nai karte...or jaha nai karna Hota wahi bars padte he...shame on them😡😡😡 hats of to this man who fought them🙏
BIG RESPECT for this guy ...!!!! 😢 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 He is a BIG INSPIRATION to all who thinks of giving up while facing the struggle of LIFE ...!!!! SHAME ON .... Police.. SHAME ON .... SURYA PAL.. Bhagwan tumhe kabhi maaf nahin karenge ... Tumhare kiye ka sajaa bhagwan ne coming future mein likh chuke hai...!!!! 😡🤬😡🤬
इस कहानी को सुन कर अपने आंसू रोकना बहुत मुश्किल था एक यंग बच्चे के साथ पुलिस के झूठे केस ने उसके जीवन को कितना नरक बना दिया उसने हिम्मत की तभी वो वकील बन पाया वरना लोग टूट जाते है आत्म हत्या कर लेते है समित की हिम्मत के लिए उसको शुभ कामना अमित आगे तुम जीवन में खूब khus raho ye ek bahan ke दुवा है
आतंकवादियों को भी भारत माता के सच्चे सपूत अमित भाई की सुनना चाहीए इतना दर्द झेलने के बाद भी बन्दे ने गलत रास्ता नही अपनाया और ना ही रत्ती भर निगेटिव हुवा धन्य हे वो माता पिता जिन्होंने इतने अच्छे पुत्र को इतने अच्छे संस्कार दिए पर सिस्टम पर और dr संग पोलिस पर बहुत गुस्सा आ रहा हे ये सब सुनकर ऐसा लगता हे मानो साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की आपकी अदालत में सुनाई बात का एक भी शब्द गलत नही हे जब पुलिस पर प्रेशर रहता हे और अपराधी नही मिलता तो कैसे निर्दोश बे गुनाहों को मार देती है भारतीय पुलिस ढीतकार हे ऐसे पुलिस वालों पर भगवान के यहां इनकी भी ऐसी ही रिमांड होगी आपके लिए हमेशा प्यार❤ अमित भैया दो बार रो दिया आपकों सुनकर में 😢
Admit should file case against the IO and other police personnel along with the who gave false certificate and should vigorously fight this case to give them a lesson. I wish him all the best in future
अमित जी आपके साथ हुए अत्याचार को सुनकर रोंगटे खड़े हो गए आंख में आँशु आ गए पता नही कैसे आपने इतना अत्याचार सहन किया उसके बाउजूद आपने हिम्मत नही हारी और उन भृष्ट पुलिस वालों के खिलाफ जीत हासिल की
मैं ईश्वर से यही दुआ करूँगा आप हमेशा खुश रहो और आपके सभी दर्द खत्म हो जाए
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
लेकिन उन पुलिस वालों का क्या हुआ जिन्होंने झूठा मुकदमा दर्ज किया था।
उन पर भी कार्यवाही हुई या नहीं😮😮😮😮
❤
Aise Police wale Aur doctoron Ko to Umra kaid ki Saja Milana ᴄʜᴀʜɪᴇ.😳😳🤔🤔😡😡😡😡
@somayapharma7061
सबसे पहले मै खान सर को बधाई देता हूं जो इस दुख भरी सच्चाई को सबके सामने लाए।
अमित भाई की हौसले को सलाम है।
इनसे पहले एक युटयुभर ने दिखाई थी।
येह असली हकदार है पद्मश्री पद्माभूषण के जो लोगोंको जिनेकी राह दिखाते है. लाख लाख प्रणाम अमितजी आपको.
अमित बेटा इतने जुलम उडालेले बाद भी तु जिदा रहा याने भगवान का कुछ नेक इरादा है तेरे लिए तु वकीलीमे अपणा नाम बुलंद कर तेरे जैसे बचचोको मदत कर अभि डर मत.हैवान पुलीस वालोकी पोल खोल दे.सच्चाई से लड भगवान तेरा भला ही करेगा.
A
Bharat ratna milni chahiye
Beta amit, police ka doosra naam bhrastachari hai
पुलिस वालों और डाक्टर को भी सजा मिलनी चाहिए और बहुत कड़ी सजा 😡😡😡
हमारे भारत देश की सबसे बड़ी बर्बादी हमारे भारत देश की भ्रष्टाचार पुलिस है।
Sahi kh rha ho
ये सब सुन के दिल से पुलिस वालों के लिए दिल से बददुआ निकलती है, ऐसा वक्त आएगा कि पुलिस वाले की मौत पर एक कुत्ता तक नहीं रोएगा।
कुछ नहीं होगा, ऊपर वाला भी ऐसे ही लोगों का साथ देता है। डॉक्टर भी तेरा पोस्टमार्टम भी जरूर हो।
अमित के जैसे ना जाने और कितने बेगुनाह होंगे जिन्हें पुलिस बहुत ज्यादा टॉर्चर करती है अमित जी को दिल से सलाम🙏🌷
सर कहाणी सुनते समय मै रो पडी ऐसा जुलुम दुश्मन के साथ भी न हो
अमित भाई की कहानी सुनकर मैं बहुत रोया आप की सहन सीहीलता और आपका साथ देने बाले गुरुओं को शत् शत् नमन भगवान आपको हर ख़ुशी दे और ख़ान साहब को धन्यवाद आपने इतनी दुःख भरी कहानी सुनाई बहुत बहुत ,,धन्यवाद
बहुत ही हृदयविदारक कहानी है। अमित जी प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने अपना नाम तो साफ किया लेकिन उन्हें पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहिए और उन्हें सजा दिलाना चाहिए।
जय हिन्द सर,सर हम राजस्थान शिक्षा विभाग के कर्मचारी हैं और इस कहानी को सुनने के दौरान बस यही सोच रहे थे कि खान साहब अब रोए, अब रोए क्यों कि हम सभी अध्यापक साथ बैठकर यह कहानी सुन भी रहे थे और छुप छुप कर अपने आंसू पोंछ भी रहे थे।हम सभी ने वादा किया है कि ग्रीष्म कालीन अवकाश में वकील अमित चौधरी साहब से हर हाल में मिलने जाएंगे। ख़ान साहब आपका दिल से शुक्रिया,जय हिन्द सर।।
अमित भाई के जज़्बे और संघर्ष को सलाम....
वैसे इनको पढ़ाकू नितिन मे पूरा सुन चुका हूँ
महादेव से यही प्रार्थना है कि... जिन पुलिस वालों ने ऐसा अत्याचार किया है उनकी जिंदगी जीते जी नर्क बना दे ... उनके पूरे शरीर में कोढ़ हो जाए एक एक अंक कट कट...
भाई आपके जज्बे को बारंबार प्रणाम है
Me Amit Bhaiya ko personally janta hu hum sab log saath rehte he ek saath LLB, LLM kiya he ye bhaut aache insaan he ye kbhi kisi ko naa nhi bolte kisi bhi kaam k liye hamesha sbke kaam aate he. ( I love you Amit Bhai ) hum sab aapke saath he.
Police walon ko kuch nahi hua😢
Bhai se kese baat ho skti h help chahiye thi bhai jese aap bol rhe ho k wo sabki madad karte h aaj k time me
Can I get the contact number of sh Amit Chaudhary ji brother, I am Suresh Ram from Patiala Punjab India
Ache insan ke sath itna bura kyu hota hai😢 itna atyachar krte hue police walo ko bhagwan ka khauf nhi aaya? Very very heart touching 😢😢
Inke jeevan par film banani chahiye jarur,
Aisi kahani to sirf filmo me hoti hai
Alhumdulillah , salaam hai bhai amit apki himmat ko
अंधेर नगरी वे-भूल राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा।
चौधरी साहब जी को इन पुलिस बालों और इस जल्लाद डाक्टर के बिरुद्ध मुकदमा चलना चाहिए।
चौधरी साहब दीर्घायु यसस्वी भवः। आपके साहस को नमन करता हूं।
आज तक का सबसे मन छुने वाले कहानी अमित कुमार जी को सलाम करती हूं। आप का उम्र लम्बी रहे
सरजी ये कहानी ने मेरी आखो में आंसू ला लिए कितना सहा इस बन्दे ने ह्रदय से प्रणाम
सर यह कहानी हम दस पंद्रह दिन पहले सुन चुके हैं।हम सैल्यूट करते हैं वकील साहब को।हे प्रभु गजब की हिम्मत दिखाई वकील जी ने।।
अमित भाई आपकी हिम्मत को सलाम आपने जो कर दिखाया सायद किसी और के अंदर हिम्मत हो मैं अल्लाह से दुआ करतीं हूँ अल्लाह आपको और हिम्मत दे ये पुलिस वालों को उनकी करनी की सज़ा दे और आप को और आगे बढने कि हिम्मत दे आपकी हिम्मत को दिल सलाम अमित भाई
शम्स जी,आपकी इस कहानी ने रूला दिया। सलाम है उस शख्स अमित को जिसने इतना जुल्म सहने के बाद भी हिम्मत नही हारी।आपके चैनल के माध्यम से मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं।इस कहानी पर तो फिल्म बनाई जानी चाहिए।सारे देश को ये कहानी पता चलनी चाहिए।चूंकि आप एक बड़ी shakshiyat है,आपके ताल्लुकात सिने निर्माताओं से jarror होंगे।आप उन्हे इस कहानी पर फिल्म बनाने के लिए मोटिवेट करें।ये कहानी हमारे सिस्टम पर एक बड़ा सवालिया निशान है।
Salute hai amit ki patience ko aur thoo hai police walo pe.
सच में,सुन कर आंखों मेंआंसू आ गये। इन पुलिस वालो और डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
Aaj ye kahani sunkar aansoo aa gye sir amit choudhary bhai salute h sir aapko
Hats off to you beta! Amit my dear, admire your guts & will power. God bless you. I wish you fight for innocents like you. Salutes to you Tahir ji,🙏🏻🙏🏻🙏🏻
आज इस कहानी को सुनकर वो विकास दुबे की बात याद आती है जो विकास दुबे पुलिस के साथ किया वो बहुत अच्छा किया था सलाम आपको और अमित चौधरी को दिल से नमन
Vikas Kavita Chor Tha Tu Bhi chor hai kya
Sahi bat bhai
ASSALAMU ALAIKUM shams sab jay hind ❤❤❤❤❤❤❤
Amit chodhri ka pta batOo
Shi kiya tha bhai
वोमित सर को हमारी तरफ से भी सलाम पता है मेरी सलाम नहीं पहुंचेंगे लेकिन मैं दिल से सलाम करते हैं ऐसे एक इंसान को जो खुद टूट करके भी फूल बन गए हैं और खुशबू बनकर के हर किसी के दिल के राज बन गए हैं
ये तो एक मामला है पर इसके अलावा ना जाने ऐसे कितने बेगुनाह अमित चौधरी रोज पुलिस की ज्यादती के शिकार होते हैं। ऐसे एक दो मामले मैने भी प्रत्यक्ष देखे हैं जिसमें बेगुनाह जेल में डाले गये और गुनहगारो को सलाम ठोके गये।
Right
Right 👍
कानून तो ऐसा होना चाहिए की अगर किसी बेगुनाह के साथ कोई पुलिस वाला ऐसा ग़लत काम और इतना टार्चर करता है और उसकी ज़िंदगी बर्बाद करता है अगर ये साबित हो जाये के वो बेगुनाह है तो उस बेगुनाह इंसान को पूरा अधिकार मिलना चाहिए के वो एक एक दुख जो पुलिस ने दिया है सेम वैसे ही ये भी उससे टॉरचर करे और वैसे ही गिन गिन के उसे भी तकलीफ़ दे और उसकी नौकरी भी ख़त्म कर दे🤬🤬🤬उन्हीं पुलिस वालों के वजह से अमित भाई बेकसूर को इतना दुख झेलना पड़ा।हर किसी के पास इतना हिम्मत नहीं होगा तो बेक़सूर मारा जाएगा ऐसी पुलिस के वजह से
Puri kanooni trike se sbk sikhaya..
Dil ko chu gyi kahani 🙏🙏👍👍👍
सर काफी समय से में आपकी कहानियां सुनती आ रही हूँ,लेकिन आज की कहानी सिर्फ कहानी नही बल्कि एक उदाहरण है उन तमाम लोगों के लिए जो परिस्थितियों को दोषी मानते रहते हैं,अमित चौधरी जी उन सबके लिए प्रेरणा है ,इन्होने जिस प्रकार से क़ानून का दुरूपयोग करने वालों को क़ानूनी भाषा में ही जवाब दिया जो कि सराहनीय है,इस case ने लोगों की नकारात्मक दृष्टिकोण को ही बदल दिया कि समाज में केवल बुरे लोग ही हैं।
और जिस प्रकार से आपने इसे प्रस्तुत किया है वह प्रशंसनीय है, सादर नमन है आपको।
Aamir khan ki bhi story suniye...
सलाम भाई अमित जी को
अमित की कहानी बहुत दर्दनाक और और बहुत प्रेरणादायक कहानी है। सलाम है भाई तेरे जज्बे को 😳😳😳
Bahut hi inspiring video hai sat e saat dekh ke bahut duk hua.
आपकी कहानी सुनकर मेरा दिल दहल उठा पहली बार ये मुझसे कहानी सुनी नही जा रही है मेरे आखो के सामने व दृश्य पुरा जागृत हो गया है जिवंत हो गया है और रिअली मतलब ऐसा भगवान करे किसी के साथ ना हो अरे पोलीस वालो को कोई अक्कल देते है कुछ तो कानून कायदा अपने देश मे हो की निरपराध लोगो को इस तरह बलिका बकरा ना बनाया जाये उनके साथ हातसा ना हो ये आदमी जिंदा कैसे रहा है मुझे आश्चर्य लग रहा है की भगवान की कोई अदृश्य शक्ती है उसके पीछे रही होगी लेकिन कौन सा उसका ग्रह दशा इतनी खराब जिसकी वजह से बिचारे अमित को इस नरक की यातना को झलना पडा 12 साल का वनवास इसामे इतने झेला बडे बडे दुर्लभ बात है और इतने दिनों तक उसने अपना कॉन्फिडन्स किस तरह बनाये रखना मुश्किल ही था उसके लिये मैने आपकी इतनी कहानिया सुनील लेकिन आज की कहानी भूलने लायक नही है और जो एक अलग भी है प्रेरणादायी भी है और मुझे हमेशा याद रहेगी
Mera amit beta ek maa ka aashirwad hamesa bana rahe
Sun kar dil dahal jaata hai aise kisse sunkar. Bhagwan aisaan kisi dushman ke saath bhee na kare ....🙏🙏
इस केस ने भावुक कर दिया।
सैलूट टू अमित चौधरी
क्या सरकारी दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का कोई प्रावधान नहीं है? डॉक्टर, IO, and involved all polices के खिलाफ कोर्ट को करवाई करनी चाहिए
Salute to Mr Amit for being so strong and for fighting back with the system which is so courpeted. God bless you my Amit. We need people like you.
आपकी मेहनत ही आपकी सफलता है।।❤❤❤
आंखों में आसूं आ गए ये स्टोरी सुन कर 😢
Salute you brother Amit chaudhary
अमित चौधरी को खूब सारी शुभकामनाएं। आज तक फिल्म में ऐसा ही दिखाया गया है कि एक बार जेल गया हुआ आदमी गुंडा ही बनता है, जब अमित चौधरी ने ये सब बात गलत साबित की। सेना में नहीं जा पाए पर शायद भगवान यहीं चाह रहे हैं कि अब अमित जी आम इंसान को न्याय दिलाने में मदद करें। देश के न्याय व्यवस्था को और मजबूत करे। हो सकता है अमित चौधरी सुप्रीम कोर्ट के जज भी बने हों। आगे बहुत लंबा सफर हे. भगवान आप पर कृपा बनाये रखें।
ये हमारे पड़ोसी गांव की घटना है.... हम इनसे मिल चुके है 👍👍👍
Chal feku kitna juth bolega feku feku😂😂😂😂
क्या फायदा ऐसे पड़ोसी का तुम सब लोगों ने उसे मुह फेरा है
Bhai aaj bta rha hai hmare padosi gaav ka tha us time kha the padosi jab koi iska sath nhi de rhe the
वही तो मैं कहे रहा हूं
Matlab ke padosi
Bhut hi dukhd amit ki bat sun ke sach me me bhut roya hu😢😢😢😢😢😢😢😢
अति संबेदनशील कहानी है लेकिन दुःख दायक है l
Gazab confidence Tha jawab nhi history meking story 👍👍
Amit choudhary dil se salute hai aapko. Allah aapki hamesha hifazat kare.
Aap bahot acha bayan karte ho,
Ek request hai, photos screen par full batao.
सत्य का साथ आज भी लोग देते हैं जानकर बहुत अच्छा लगा ।🙏🏼
Hi haa
इस कहानी को आज अमित जी के साथ अपने घर सुन रहा हूँ। अमित की पलकों पर नमी है और मेरी भी पलकें बोझिल हैँ। ईश्वर किसी के साथ यह न करे। अमित भाई आप वास्तविक नायक हो और करोड़ों के प्रेरणास्रोत भी। आपको दिल से प्रणाम
आज की कहानी ने दिल को छू ❤❤लिया।।।।
यह फैसला अधूरा था, बेगुनाह पर जुल्म करने वाले पुलिस वालों को जरूर सजा मिलनी चाहिए थी.
आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है।।।❤❤❤
Salute to you Sir
Good amit bhai 👍 🙏
Hat's off to adv Amit... bhagwan aap par kripa bnaye rakhe
अमित के जज्बे को सेल्यूट। शम्स जी आपको भी सेल्यूट कहानी सुनाने के लिये 🙏
अमित चौधरी के जज्बे को ❤ की असीम गहराई से नमन , भारत राष्ट्र में कानून के रखवालों की घटिया सोच को बदलना जरूरी भी।
सैल्यूट है अमित चौधरी जी को इतने जुल्म सेहने के बाद भी खुद को संभाले रखा 🙌 इस विकट परिस्थिति में जिन्होंने भी अमित भाई का साथ दिया उन सभी को भी सादर नमन 🙏
फर्जी मुकदमा में फंसाने वाले पुलिस वालों को कोई सजा नहीं देती है यह अजीब मामला है
Yes, tabhi toh police walon ko dar nahi lagta फर्जी कैसे रजिस्टर्ड करने मे
Shams Ji...Aj tak ki sabse behtar kahani.hamare to aansu hi nahi ruk rahe the.Amit Bhi ke jazbe ko salam sath hi unki madad karne walo ko bhi...Upar wala apki sabhi pareshaniyo ko dur kar de.
Great Amit Chaudhary
I am speechless today. Hats off to Amit Ji. Bina galti ke itna torture seh kar log sach much ke criminal ban jate hain. One of the best motivational story on crimetak that i hv heard till date. Suryapal Constable ka hisab toh karma hi karega ab. This young man should be motivation for many.
अमित भाई को दिल से सलाम । लेकिन उन पुलिस वालो को भी तो सजा दिलाओ जिन्होंने एक निर्दोष का जीवन बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
सभी स्थानों के सभी पुलिस वाले ऐसे ही होते हैं
Salute Amit chowdhary L N
आपको दिल से सलाम अमित भाई🙏🏻❤️
OMG heart touching Story 😭
Jay ho amit ji
amit ki जज्ज़्बे ka hum सुलेट करते है ,भगवान अमित को कामयाब करे आजतक इतने कहानी सुने पर इतना दुख कभी नहीं huwa , इतना अत्याचार हुबा आपके साथ
आपको जरुर कामयाब ज़रूर मिलेगा आखें में आशु ही आशु आगया
Heart breaking oh my god 😢
Salute and hats off to Amit Choudhary, Sir. Sorry for all your suffering It is sad to hear what you have gone through. The entire system should be ashamed of this. Thank you, Shams Sir, for sharing this incident.
✍️अपनी मेहनत ही अपना पहचान है दूसरे तो शिर्फ झूठे सपने दिखाते ✍️
रियल हिरो अमित चौधरी आप को सच्चे दिल से नमस्कार है ।
Aaj ki kahani dil ko chu leni wali hai thi ❤❤❤
Hi jay ho amit ji
अमित चौधरी तुम्हारा बहुत बहुत अभिनंदन।
अमित तुम्हे ढेरों शुभकामनाएं, खूब सफल वकील बनो। ईश्वर की तुम पर खूब कृपा बरसे। तुम्हारी जीवटता सर आंखों पर। तुम पर समाज को गर्व है
साधुवाद।
अमित चौधरी को सैल्यूट.....लानत है उन पुलिस वालों पर जो बिना जांच पड़ताल किये ही मासूम पर अत्याचार करते रहे 😢
Or police kr bhi kya sakti h gundo pr bass nhi chalta police walo ka aapradhiyon m vishwas,Aamjan mein dar yhi nara h police ka
Police walo ko jaha Kam krna chahiye wahi nai karte...or jaha nai karna Hota wahi bars padte he...shame on them😡😡😡 hats of to this man who fought them🙏
Sir aapka Ye pure hindi dil ko chu jaata hai
Jai ho bhai aapki himmat ko.
Kis kis ko aaj ki kahani achi lagi...❤❤❤❤
Muje ti bohut acha laga
Mera Salam h wakil sahab ko❤❤
BIG RESPECT for this guy ...!!!!
😢
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
He is a BIG INSPIRATION to all who thinks of giving up while facing the struggle of LIFE ...!!!!
SHAME ON .... Police..
SHAME ON .... SURYA PAL..
Bhagwan tumhe kabhi maaf nahin karenge ... Tumhare kiye ka sajaa bhagwan ne coming future mein likh chuke hai...!!!!
😡🤬😡🤬
ईसी लिए जब हमारे जवान शहीद होते हैं तो पुरे देश में दुःख होता है और जब एक बेईमान कुत्ता मर जाता है तो बहुत ख़ुशी मिलती है
इस हिसाब से तो विकास दुबे ही ठीक था।
चौधरी जी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।💐
पुलिस को क्या सजा मिली ये तो बताया नहीं सर आपने।🤔
Aankho me aansu aa gye,😭😭
पुलिस का काम सिर्फ और सिर्फ एक ही जगह अच्छा होता है और वो है क्राइम पेट्रोल सीरियल
इस कहानी को सुन कर अपने आंसू रोकना बहुत मुश्किल था एक यंग बच्चे के साथ पुलिस के झूठे केस ने उसके जीवन को कितना नरक बना दिया उसने हिम्मत की तभी वो वकील बन पाया वरना लोग टूट जाते है आत्म हत्या कर लेते है समित की हिम्मत के लिए उसको शुभ कामना अमित आगे तुम जीवन में खूब khus raho ye ek bahan ke दुवा है
ये कहानी सुनने के बाद विकास दुबे को सलाम करने का मन करता है ❤
आतंकवादियों को भी भारत माता के सच्चे सपूत अमित भाई की सुनना चाहीए इतना दर्द झेलने के बाद भी बन्दे ने गलत रास्ता नही अपनाया और ना ही रत्ती भर निगेटिव हुवा धन्य हे वो माता पिता जिन्होंने इतने अच्छे पुत्र को इतने अच्छे संस्कार दिए पर सिस्टम पर और dr संग पोलिस पर बहुत गुस्सा आ रहा हे ये सब सुनकर ऐसा लगता हे मानो साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की आपकी अदालत में सुनाई बात का एक भी शब्द गलत नही हे जब पुलिस पर प्रेशर रहता हे और अपराधी नही मिलता तो कैसे निर्दोश बे गुनाहों को मार देती है भारतीय पुलिस ढीतकार हे ऐसे पुलिस वालों पर भगवान के यहां इनकी भी ऐसी ही रिमांड होगी आपके लिए हमेशा प्यार❤ अमित भैया दो बार रो दिया आपकों सुनकर में 😢
Salute to the courage shown by Amit chowdhari.
Salute to you sir 🙏
Inki himmat ko salute h 😮
Salute Amit Sir
आदरणीय 🙏🙏क्या इन वकील साहब का पता मिल पायेगा
The real inspiration- amit choudhery
Shams sir you are the best❤
अमित को सेल्यूट है।अमित ने हिम्मत नही हारा 😊
अमित के हौसले को सलाम करते हैं
🤗🤗
Admit should file case against the IO and other police personnel along with the who gave false certificate and should vigorously fight this case to give them a lesson. I wish him all the best in future
मैंने अमित चौधरी की सच्ची घटना अमित चौधरी की जुबानी सुनी है।
भाई अमित जी का नंबर मिलेगा क्या
शैलेश जी विनती है कि नंबर दे दीजिए
Proud of you amit ji