।ज्ञान देने वाली कहानी। शिक्षा ही सब कुछ हैं।

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 11 бер 2024
  • #hindi_kahaniyan #stories_in_hindi #viral_video
    हाय फ्रेंड्स
    सुरेश और सुनीता एक मध्यवर्गीय परिवार से थे। सुरेश के तीन बेटे और एक बेटी थी। सुरेश एक चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी था। वह अपनी नौकरी ईमानदारी से करता एवं अपने परिवार के प्रति पूरी जिम्मेदारियाँ निभाता।
    सुरेश अपने बेटों को खूब पढ़ना चाहता था। वह बहुत मेहनत करता और जब शाम को घर आता तो अपने बेटों को पढ़ाने के लिए बैठ जाता था। परन्तु वह अपनी बेटी की शिक्षा के प्रति लापरवाह था। सुरेश अपने बेटों को #स्कूल_में_पढ़ने_के लिए भेजता और वहीं #अपनी_बेटी_को_घर_के_कामों_में_उलझाए_रखता। वह हमेशा सोचता था कि बेटे तो अपने ही घर में रहने हैं और #बेटी_को_दूसरे_के_घर_चला_जाना_है इसलिए उस की #पढ़ाई_पर_ज्यादा_धन_खर्च_करने_की_आवश्यकता_नहीं_है।
    समय बीतता गया। चारों बच्चे बड़े हो गये। उसके तीनों बेटे खूब मेहनत करके इंजीनियर बन गये। उसने अपनी बेटी का विवाह कर दिया। परन्तु बेटी के पढ़े-लिखे न होने के कारण सुरेश की बेटी को ससुराल में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता। वह अपनी ससुराल में परेशान रहने लगी। जब उसने यह सब बातें अपने माता-पिता को बतायीं। तब सुरेश को एहसास हुआ कि उसने बहुत बड़ी गलती की, जो अपनी बेटी को नहीं पढ़ने दिया। अब सुरेश की समझ में आने लगा था कि जितना सफल होना लड़कों के लिए जरूरी है, उतनी ही पढ़ाई लिखाई व सफलता लड़कियों के लिए भी आवश्यक है।
    ।ज्ञान देने वाली कहानी। शिक्षा ही सब कुछ हैं। #moral_stories#हिंदी_कहानियां#वायरल_स्टोरी #लाइफस्टाइल
    #संस्कार_संदेश
    अगर चाहते हो बेटियों का भविष्य हो उज्जवल।
    तो उनको पढ़ने दो और सँवारो उनका कल।
    #रचना
    #नैतिक_प्रभात
    #दैनिक_नैतिक_प्रभात
    #बाल_कहानी - #शिक्षा
    #hindi_kahaniyan
    #youtube_video
    #stories_in_hindi
    #life #hindi_stories
  • Розваги

КОМЕНТАРІ •