राम की मर्यादा और लक्ष्मण का भातृ प्रेम
Вставка
- Опубліковано 5 лют 2025
- राम ने मर्यादा और लक्ष्मण ने त्याग और भातृ प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की। सनातन संस्कृति के दो अमूल्य रत्न जिनके जीवन चरित्र को मानव आत्मसाय कर अपनाए तो आपसी प्रेम को कोई नहीं मिटा सकता । मानवता के विरुद्ध कोई भी विचार हो उसे अस्वीकार कर हिंसा को धर्म और विचारधारा से सदा के लिए समाप्त करना आधुनिक विश्व परिवेश की ज़रूरत है और जो इसके अनुकूल नहीं चलेगा स्वतः समाप्त हो जायेगा ।