10 कुंवारियों का दृष्टान्त (मत्ती 25:1-13)

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 5 лют 2025
  • 10 कुंवारियों का दृष्टान्त (मत्ती 25:1-13)
    1 तब स्वर्ग का राज्य उन दस कुंवारियों के समान होगा जो अपनी मशालें लेकर दूल्हे से भेंट करने को निकलीं।
    मत्ती 25:1
    2 उन में पांच मूर्ख और पांच समझदार थीं।
    मत्ती 25:2
    3 मूर्खों ने अपनी मशालें तो लीं, परन्तु अपने साथ तेल नहीं लिया।
    मत्ती 25:3
    4 परन्तु समझदारों ने अपनी मशालों के साथ अपनी कुप्पियों में तेल भी भर लिया।
    मत्ती 25:4
    5 जब दुल्हे के आने में देर हुई, तो वे सब ऊंघने लगीं, और सो गई।
    मत्ती 25:5
    6 आधी रात को धूम मची, कि देखो, दूल्हा आ रहा है, उस से भेंट करने के लिये चलो।
    मत्ती 25:6
    7 तब वे सब कुंवारियां उठकर अपनी मशालें ठीक करने लगीं।
    मत्ती 25:7
    8 और मूर्खों ने समझदारों से कहा, अपने तेल में से कुछ हमें भी दो, क्योंकि हमारी मशालें बुझी जाती हैं।
    मत्ती 25:8
    9 परन्तु समझदारों ने उत्तर दिया कि कदाचित हमारे और तुम्हारे लिये पूरा न हो; भला तो यह है, कि तुम बेचने वालों के पास जाकर अपने लिये मोल ले लो।
    मत्ती 25:9
    10 जब वे मोल लेने को जा रही थीं, तो दूल्हा आ पहुंचा, और जो तैयार थीं, वे उसके साथ ब्याह के घर में चलीं गई और द्वार बन्द किया गया।
    मत्ती 25:10
    11 इसके बाद वे दूसरी कुंवारियां भी आकर कहने लगीं, हे स्वामी, हे स्वामी, हमारे लिये द्वार खोल दे।
    मत्ती 25:11
    12 उस ने उत्तर दिया, कि मैं तुम से सच कहता हूं, मैं तुम्हें नहीं जानता।
    मत्ती 25:12
    13 इसलिये जागते रहो, क्योंकि तुम न उस दिन को जानते हो, न उस घड़ी को॥
    मत्ती 25:13

КОМЕНТАРІ •