Ma Akarshini climbing । मां आकर्षिणी । Crowd 😲 । Ravi Sardar Vlogs
Вставка
- Опубліковано 31 січ 2025
- मां आकर्षिणी :-
आखान यात्रा के दिन खरसावां के प्रसिद्ध देवी स्थल माता आकर्षनी मंदिर में हजारों लोग श्रद्धालुओं की भीड़ होती है।भक्त आस्था का प्रतीक माता आकर्षिनी मंदिर में आखान यात्रा पर हर कोई माता टेक नया व शुभ कार्य का आरंभ करते हैं। पूजा करने के लिए हजारों भक्तों झारखंड के आलावे पड़ोसी राज्य उड़ीसा , पश्चिम बंगाल, बिहार एवं दूर दराज से पूजा अर्चना करने पहुचते हैं।
यह आकर्षणी मंदिर 320 फीट ऊंची एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। माता के संबंध में कहा जाता है कि मंदिर का पुजारी एक दिन पूजा संपन्न कर शाम को पहाड़ी से उतरने दौरान उन्हें याद आया कि वह मंदिर में अपनी तलवार छोड़ आये है, दोबारा तलवार लाने के लिए पुजारी पहाड़ की ऊपर मंदिर पहुंचे तो पाया की देवी वहां भोजन कर रही थी। पुजारी को देख देवी ने भोजन करना बंद कर दिया, देवी ने कहा कि आज से मंदिर का कपाट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। और क्षण भर में पुजारी समझ पाते तब तक माता का मंदिर चट्टान में तब्दील हो गया।
अंग्रेज सरकार ने पूजा स्थल चट्टान सोना होने के कारण उस चट्टान तोड़ने का आदेश दिया, अंग्रेजो ने मिसीन लेकर चट्टान को तोड़ने लगे चट्टान टुकड़े हो गए , पत्थर तोड़ने वाला मिशीन खराब हो गया , चट्टान तोड़ने वाले खून की उलटी कर सभी मर गये , जब यह घटना घटी तो अंग्रेज सरकार ने चट्टान को तोड़ने बन्द कर दिया।आज भी तोड़ा हुआ इस चट्टान पर स्थित मां आकर्षणी देवी प्रतिदिन सुबह 5:00 से शाम 5:00 बजे तक पूजा अर्चना होती है। सरकार की ओर से पर्यटन स्थल घोषित किये है , रहने के मकान, शौचालय, पार्क, पानी नल,आदि। पहाड़ के निचे पूजा के साथ नया साल में पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। खुशी से गाने के साथ जश्न से नाचने झूमते है। छोटे बडे़ सभी लोग नृत्य करते हुए आनंद मनाते हैं।
Thanks!