Jalpa Mata Tunga Mata Bhajan || देवी महिमा || Vinod Rajput || Dev Negi || Melody of Mountain

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 13 лип 2022
  • 'जय माँ जालपा जी जय माँ तुंगा जी', नमस्कार दोस्तो टीम ‪@melodyofmountain8045‬ देवी महिमा से ओतप्रोत एक बहुत ही मधुर प्रस्तुति आपके लिए लेकर आये हैं। कुल्लवी लोकधुन में निर्मित यह भजन देवी जालपा व देवी तुंगा के लिए समर्पित है। इस भेंट को विनोद राजपूत द्वारा लिखा गया है और उन्हीं के द्वारा स्वरबद्ध किया गया है तथा देव नेगी जी ने इसे संगीत से सजाया है। इस गीत को लिखने व बनाने में हमने खूब मेहनत की है लेकिन कमियां तो फिर भी छूट ही जाती हैं इसलिए आप लोग उन कमियों को उजागर कर अगली बार के लिए हमें सुधार करने का अवसर प्रदान करें।
    देवी जालपा जी का मूल स्थान बालू शनोर में है तथा देवी तुंगा जी का मूल स्थान शनोर घाटी के सबसे ऊंचे स्थल तुंगा धार पर है। हमारे बुजुर्ग हमें इन दोनों देवियों के बारे में बताते रहते हैं तथा उन्ही के द्वारा बताई गई बातों को ध्यान में रखकर हमने इस गीत को लिखा है। बताया जाता है कि देवी जालपा व देवी तुंगा बहनें हैं। कभी किसी समय देवी जालपा और तुंगा माता जी बालू इलाके में एकसाथ रही भी हैं और आज भी माँ तुंगा का स्थान बालू में प्रोल गाँव व देहरीनाल गाँव के बीच में एक जगह पर स्थित है जहाँ तिथियों त्योहारों पर अक्सर देवी को पूजा जाता है।
    इन दोनों देवियों के बारे में यह भी बताया जाता है कि माता जालपा जी के मन्दिर में तुंगा माता की मूर्ति विद्यमान है तथा जब देवी रथ बाहर भी जाता है तो तुंगा माता की 'छड़' हमेशा साथ जाती है। ठीक वैसे ही देवी तुंगा का मन्दिर जो कि बिल्कुल एकांत में है जहाँ पर जालपा माता जी 2, 3 वर्षों में जाती रहती हैं और सिर्फ देवी जालपा जी ही ऐसी एकमात्र देवी हैं जो तुंगा माता के छोटे से मन्दिर के भीतर जाती हैं और वंही रूकती हैं। यह बात यह प्रमाणित करती है कि इन दोनों देवियों का आपस में कितना अगाध और प्रगाढ़ प्रेम है। हालाँकि देवी की 'छड़' को वर्ष में एकबार अवश्य तुंगा को लिया जाता है।
    दोस्तो इतनी लंबी बात लिखने का हमारा मकसद सिर्फ इतना ही है कि हमारा अगली पीढ़ियां भी इन बातों का कुछ ज्ञान रखे और इन दोनों देवियों के प्रेम व शक्ति को समझे। क्योंकि इस दुनियां की ऐसी कोई चीज नहीँ जो हमारी महामाई के बस में न हो। भक्तों की पालक और दुष्टों की संहारक देवी शक्तियों को मेरा कोटि कोटि नमन🙏 मातारानी हमें सद्बुद्धि दे और सदैव अपनी कृपादृष्टि बनाये रखे तथा सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें।
    जय माँ जालपा जी जय माँ तुंगा जी।
    गीत में कोई कमी रह गई हो तो क्षमा करना और अपने कीमती सुझाव हमें जरूर भेजें ताकि भविष्य में सुधार कर सकें। यदि यह भेंट अछी लगी हो तो इसे दुसरो शेयर जरूर करें और हाँ अबतक चैनल #MelodyOfMountain को subscribe नहीँ किया है तो वो भी करें।
    Singer:- Vinod Rajput
    / vinodkumar.thakur.716
    Lyrics:- Vinod Rajput
    / vinod.k.thakur.12
    Music:- Dev Negi (Bhuntar)
    / devilmusic.productions

КОМЕНТАРІ • 73