12 ज्योतिर्लिंग विवरण

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 2 жов 2024
  • हिन्दू धर्म में पुराणों के अनुसार शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। ये संख्या में १२ है
    12 ज्योतिर्लिंग कौन से हैं? भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, वैद्यनाथ, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, काशी विश्वनाथ, केदारनाथ, रामेश्वरम और मल्लिकार्जुन।
    12 ज्योतिर्लिंगों के नाम शिव पुराण अनुसार '''''
    1. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, गुजरात
    गुजरात के सौराष्ट्र में अरब सागर के तट पर स्थित है देश का पहला ज्योतिर्लिंग जिसे सोमनाथ के नाम से जाना जाता है. शिव पुराण के अनुसार जब चंद्रमा को प्रजापति दक्ष ने क्षय रोग का श्राप दिया था तब इसी स्थान पर शिव जी की पूजा और तप करके चंद्रमा ने श्राप से मुक्ति पाई थी. ऐसी मान्यता है कि स्वयं चंद्र देव ने इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना की थी.
    2. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, आंध्र प्रदेश
    आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के किनारे श्रीशैल पर्वत पर स्थित है मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग. इसे दक्षिण का कैलाश भी कहते हैं और इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
    3. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश
    मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित है महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग. ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है जहां रोजाना होने वाली भस्म आरती विश्व भर में प्रसिद्ध है.
    4. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश
    ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्‍य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित है और नर्मदा नदी के किनारे पर्वत पर स्थित है. मान्‍यता है कि तीर्थ यात्री सभी तीर्थों का जल लाकर ओंकारेश्वर में अर्पित करते हैं तभी उनके सारे तीर्थ पूरे माने जाते हैं.
    5. केदारनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तराखंड
    केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड में अलखनंदा और मंदाकिनी नदियों के तट पर केदार नाम की चोटी पर स्थित है. यहां से पूर्वी दिशा में श्री बद्री विशाल का बद्रीनाथधाम मंदिर है. मान्‍यता है कि भगवान केदारनाथ के दर्शन किए बिना बद्रीनाथ की यात्रा अधूरी और निष्‍फल है.
    6. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र
    भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र में पुणे से करीब 100 किलोमीटर दूर डाकिनी में स्थित है. यहां स्थित शिवलिंग काफी मोटा है, इसलिए इसे मोटेश्वर महादेव भी कहा जाता है.
    7. विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, उत्तर प्रदेश
    उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर जिसे धर्म नगरी काशी के नाम से जाना जाता है वहां पर गंगा नदी के तट पर स्थित है बाबा विश्‍वनाथ का मंदिर जिसे विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि कैलाश छोड़कर भगवान शिव ने यहीं अपना स्थाई निवास बनाया था.
    8. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र
    9. वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, झारखंड
    10. नागेश्वल ज्योतिर्लिंग, गुजरात
    11. रामेश्वर ज्योतिर्लिंग, तमिलनाडु
    12. घृष्‍णेश्‍वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र
    घृष्‍णेश्‍वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के संभाजीनगर के समीप दौलताबाद के पास स्थित है।
    कहानियों, नाटकों और धार्मिक तथा देश-प्रेम के तथ्यों को देखने के लिए इस चैनल को अवश्य देखें !
    Subscribe and hit the bell to see new videos: tinyurl.com/Sh...
    Thanks for watching my Videos !!!
    #12jyotirlingstory #subhamcinema #Bhakti #Shiva
    #social, #crime, #romantic and #educational
    #maadurga #kalima#durgamaa #durgamaasong #durgamaakillingmahishasur #durgamaabhajan #durgamaakifilm
    बारह ज्योतिर्लिंग के नाम,12 ज्योतिर्लिंगों के नाम,12 ज्योतिर्लिंग के नाम,12 ज्योतिर्लिंगों के नाम शिव पुराण अनुसार,12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान,12 ज्योतिर्लिंग के नाम और कहाँ स्थित है?,ज्योतिर्लिंग के नाम,ज्योतिर्लिंग नाम ज्योतिर्लिंग मंत्र,12 ज्योतिर्लिंग के नाम और महिमा,12 ज्योतिर्लिंग,बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम,भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग नाम और स्थान,12 ज्योतिर्लिंग स्तुति,ज्योतिर्लिंग,द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम,12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

КОМЕНТАРІ • 1

  • @AYODHYABhakti108
    @AYODHYABhakti108 Рік тому +3

    12 ज्योतिर्लिंग के नाम और कहाँ स्थित है|सोमनाथ |महाकालेश्वर |विश्वनाथ |रामेश्वर |नागेश्वर|SHIVLING