Ramganjmandi news चेचट में यादव समाज ने निकाली आक्रोश रैली

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 10 жов 2024
  • चेचट थाना क्षेत्र मे बीते दिनों तांकली बाँध के इंटरवेल मे मिले युवक के शव पर अहीर समाज हत्या की आशंका जता रहा है। जिसको लेकर रविवार को बड़ी संख्या मे अहीर समाज के लोगों ने युवा शक्ति संगठन के बैनर तले विरोध रैली निकालकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि अहीर समाज ने राजेन्द्र अहीर की मौत को हत्याकांड मानते हुए सीबीआई जाँच और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी सहित दो बच्चो को सरकारी सहायता और मामले का पुलिस खुलासे की मांग की है। बता दे की चेचट क्षेत्र के ताकली बांध
    के इंटेकवेल से 3 सितंबर को राजेन्द्र अहीर नामक युवक का शव मिलने के प्रकरण का पुलिस प्रशासन 26 दिन बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं किया। इसी से आक्रोशित होकर अहीर समाज ने रविवार को चेचट बस स्टेण्ड
    से तहसील कार्यालय तक पैदल मर्चा निकाला। जिसके बाद चेचट तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय यादव महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र यादव अहीर ने बताया कि ताकली बांध इंटेकवेल से मिले राजेन्द्र कुमार अहीर मवासा निवासी प्रकरण के खुलासे नहीं हुआ। यह सरकार और प्रशासन की नाकामी है। जल्द ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को कड़ी सजा नहीं दी तो अहीर समाज जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगा। प्रशासन के खिलाफ चेचट में शांतिपूर्वक पैदल रैली मे बहरोड़ से पूर्व विधायक बलजीत यादव, शाहपुरा जयपुर से उपेन्द्र यादव, चौमू से मक्खन यादव, हाड़ौती अहीर सभा व कोटा संभाग के पदाधिकारी व समाजजन बड़ी संख्या मे शामिल हुए। वहीं रैली बस स्टेण्ड से नारेबाजी के साथ शुरू हुई जो मैन रोड़ से निकलती हुई तहसील कार्यालय पहुंची। जहाँ अहीर समाज के प्रतिनिधि मण्डल से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप और मांग पुरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

КОМЕНТАРІ • 1