चन्दन जी आप भोजपुरीया समाज के लिए एक गर्व हैं! आपकी चेष्टा और परिश्रम से आज भोजपुरी समाज के हम जैसे लोग जो बिहार और उत्तर प्रदेश के बाहर बसे हुए हैं इस प्रकार के पुराने लोक बाल गीत संगीत सुन पाए ! हमे ऐसा महसूस हो रहा है कि हम फिर से अपने गाँव में और बचपन में पहुँच गए हैं! आपको अनेक अनेक धन्यवाद 🚩🙏🙏🚩
सुन कर बरबस आँखें भर आईं. दादी की गोद में दुबक कर, इसी धुन में, ये बाल-कथा मैं ६०-६२ साल पहले लगभग हर दिन सुना करता था. आज एक सुखद आश्चर्य हुआ, ये भोजपुरी लोक कथाएँ अभी लुप्त नहीं हुई हैं. धन्यवाद चन्दन, अपनी भूली-बिसरी परम्पराओं की सुगन्ध बन कर, ऐसे ही महकते रहना. हाँ, शीर्षक "...दाल है" न हो कर "...दाल बा" होना चाहिए था.
ऐसै गाने सुनकर लगता है कि हमारी पुरानी भोजपूरी सस्कृति कैसी थी काश आपकी तरह आजकल क नये कलाकार भी भोजपूरी सस्कृति का सम्मान करते । जय भोजपूरिया बचपन की यादे :::: Keep it up sister.. Well-done for this
U ट्यूब पर ये शीर्षक देख कर मैंने इसे सुना आंखे भर आई ,रोने लगी ।ये कहानी नानी सुनाया करती थी ।नानी की बहुत याद आयी,तहे दिल से आपका बहुत बहुत शुक्रिया।अभी भी हमारी संस्कृति जीवित है।
बहुत-बहुत धन्यवाद चंदन भाई आपने तो बचपन की याद दिला दी दिल भर गया आंख रो पड़ी यह कथा मैं बचपन में अपने बहन और अपनी मां से सुना करता था 26 27 साल की उम्र के बाद आज या कहने सुनने को मिला मन अति प्रसन्न हुआ और अब मैं अपनी छोटे-छोटे भतीजे को या कहानी सुनाऊंगा जय भोजपुरिया समाज जय भारत जय हिंद जय श्री राम
मेरी मां मुझे यही कहानी मुझे बचपन में सुनाया करती थी अभी वह ईश्वर के पास है आपकी यूट्यूब चैनल पर देखकर मेरी आंखें भर आई एवं मुझे मेरा बचपन याद आ गया यह कहानी मुझे आज 45 सालों बाद सुनने को मिल रही है पहले मेरी मां मुझे सुनाती थी काश .......वह दिन फिर से लौट आता.
सहृदय धन्यवाद चंदन जी इतने बेहतरीन भोजपुरी संस्कृति को संजोने के लिए आज सुना मैने पहली बार 2011 मे मेरी दादी का देहांत हुआ तबसे मैं पूरा वृतांत याद करने की कोशिश में थी और अब असंभव सा लगता था लेकिन आज सुन कर लगा जैसे खजाना मिल गया अनेको दुआएं आपकी पूरी टीम को
यह कहानी तो मैं भी अपने बचपन में अपनी माँ से सुना था,लेकिन इस कहानी से क्या शिक्षा मिलती है आज पता चला।हमें अथक परिश्रम करना चाहिए और जो काम हाँथ में लें उसे पूरा करके ही छोड़ना चाहिए । धन्यवाद।
जिनसे भी इसे पोस्ट किया है आज रुला दिया आपने बचपन की याद दिला दी मेरी दादी सुनाती थी मुझे । 😍😍😅😅 अब वो नही है लेकिन आज इसको सुन कर सब ऐसे लग रहा था कि मैं बचपन मे लौट गया हूँ । धन्यवाद आपका 🙏🏻
ये गीत मेरी दादी बचपन मे खूब चाव से सुनाती थी जो आज भी मेरी स्मृतियो में एकदम ताजी है यह महज संयोग ही है कि मेरी दादी का स्वर्गवास अभी पिछले महीने हो गया है ऐसा लगता है कि दादी अपने साथ न जाने कितनी विरासत,यादे और दुनियादारी लेकर हमलोगों से दूर चली गई😰😢😢😢👏👏❤️❤️❤️🌹🌹🌹
अद्भूत स्मरणीय.. आप का बहुत बहुत आभार.. चंदन तिवारी जी जो अपने गा कर सुनाया.. हमारे बचपन में मेरी दादी भी एसे ही गा कर सुनाया करती थी और हम सुनते सुनते सो जाये करते थे 🌹 🙏🌹 आप को दिल से धन्यबाद...
बचपन की याद दिला दी मेरी मां सुनाया करती थी बचपन मे मेरी माँ मुझे ये अक्सर गीत सुनाया करती थीं लव यू सो मच माँ🙏 🙏कसम से बचपन में सुना था, फिर आज सुना आप सबसे अच्छे यूट्यबर सहृदय धन्यवाद चंदन जी इतने बेहतरीन भोजपुरी संस्कृति को संजोने के लिए आज सुना मैने पहली बार 2011 मे मेरी दादी का देहांत हुआ तबसे मैं पूरा वृतांत याद करने की कोशिश में थी और अब असंभव सा लगता था लेकिन आज सुन कर लगा जैसे खजाना मिल गया अनेको दुआएं आपकी पूरी टीम को
I remember my childhood, excellent one, also I can relate now days with the escalation levels and really we give up against system, inspiring story to keep our struggle ON untill we achieve our goal...
बहुत बहुत धन्यवाद सहृदय आभार मेरी दादी ने जो बचपन में कहानी सुनायीं उनमें से एक है मैं कुछ कुछ भूल गयी थी और याद करने की कोशिश करती थी आज ये सुनकर सारी धुंध हट गयी और दादी एक एक कहानी का शब्द मेरे कानों में गूँज रही है आपने हमारी बचपन की यादें लौटा दिया और दादी से सुनी यह कहानी अब आगे की पीढ़ी को वैसे ही सुना पाऊँगी जिस अंदाज़ से दादी ने अपनी दादी से सुनकर हमे सुनायीं थीं और ये क्रम चलता रहेगा 🙏🙏🙏🙏
ऋतु -बहुत ही प्रेरणा दायक कहानी है बहुत ही अच्छी लगी ।मै बचपन में अपनी दादी से यह कहानी सुनी थी दिल खुश हो गया। आज जरूरत है कि इस तरह की कहानियां बच्चों को सुनाया जाएं।।धन्यवाद।।
मेरी उम्र 62साल की हो गई है,ये कविता गीत के रूप में मेरे पिताजी मुझे बचपन में मुझे बहुत अच्छे सुर में सुनाते थे।आज इसे सुनने के बाद बचपन के गीत भाई बहनों के साथ मेरे जेहन में चलचित्र की तरह घूम कर पुनर्जीवित हो उठा और आंख नम हो उठा।
Meri maa ke death ke bad jab mai nahi soti thi rat ko to meri dadi.i yahi kahani suna ke sulaya karti thi. Ab meri dadi nahi iss duniya me kuchh din hi pahle unka dehant ho gaya pr ye story dadi kiyad dila di. I miss u dadi love u dadi.
Meri Dadi ke pass sota tha yahi kahani sunane ko bolta tha aur Dadi ye kahani sunati aur hum khus hote the . Ye geet sunkar mujhe Dadi ki yaad aati hai.
बहुत दिनों बाद इस बाल गीत को सुनकर मैं अपनी बचपन की यादों में खो गया हूं,यह गीत मुझे बहुत अच्छा लगता था और मैं अपनी दादी से अक्सर इसे सुनाने के लिए आग्रह किया करता था। आज हम सभी अपने बच्चों को बहुत प्यार करते हैं किन्तु उन्हें ऐसी-ऐसी कहानियां कम ही लोग सुनाते हैं। अच्छा संदेश नहीं दे पाते हैं और उन्हें लोक कथाओं ,या यूं कहें कि अपनी मिट्टी से परिचय नहीं करा पाते । रविन्द्र सिंह देवरिया, उत्तर प्रदेश
Wwaww dhnybad jii aapne sbse achchhi Kahani yad dila diya...Mai BA me Hu fir bhi apne dadi dadu se abhi e khani sunti Hu ...Sach me alag hi duniya njar aati h ...Jo internet ki duniya se kafi alag aur pyara lgta h❤️❤️
Bahut Badhiya Is kahani ko sune dasakon guzar gaye lekin bhula nahin, Loi ur Kya leke pardesh jaaun jaise lafzon ka istemal rytheme laane ka khubsurat andaz hamare buzurgon ko bhi khub aata tha ur job ye kahani sabaq deti hai o to anmol hai bas samajhne ur karne wali baat hai. Congratulations for first men to bring this valuable lok geet to the public. Thanks a lot.
सहृदय धन्यवाद मैम ये गाना सुन के मन खुशहाल हो गया। ये गाना ऐसा है कि आप बार- बार यही देखोगे, की ये गीत जल्दी खत्म न हो और 17 मिनट कब बित जाता है पता ही नहीं चलता। एक इंसान को हमेशा दूसरे की सेवा के प्रति तत्पर रहना चाहिए।
चन्दन जी आप भोजपुरीया समाज के लिए एक गर्व हैं! आपकी चेष्टा और परिश्रम से आज भोजपुरी समाज के हम जैसे लोग जो बिहार और उत्तर प्रदेश के बाहर बसे हुए हैं इस प्रकार के पुराने लोक बाल गीत संगीत सुन पाए ! हमे ऐसा महसूस हो रहा है कि हम फिर से अपने गाँव में और बचपन में पहुँच गए हैं! आपको अनेक अनेक धन्यवाद 🚩🙏🙏🚩
सुन कर बरबस आँखें भर आईं. दादी की गोद में दुबक कर, इसी धुन में, ये बाल-कथा मैं ६०-६२ साल पहले लगभग हर दिन सुना करता था. आज एक सुखद आश्चर्य हुआ, ये भोजपुरी लोक कथाएँ अभी लुप्त नहीं हुई हैं. धन्यवाद चन्दन, अपनी भूली-बिसरी परम्पराओं की सुगन्ध बन कर, ऐसे ही महकते रहना.
हाँ, शीर्षक "...दाल है" न हो कर "...दाल बा" होना चाहिए था.
super bahut acha
30 saal pahly meri Dadi mujhy sunati thi...aaj mujhy unki yaad aagae
Maa ki yaad aa gaya.
मेरी बचपन में ये कहानी मेरी मां सुनती थी। बचपन का याद तारो ताजा हो गया। धन्यवाद ❤
Meri bhi maa suna thi ti
ऐसै गाने सुनकर लगता है कि हमारी पुरानी भोजपूरी सस्कृति कैसी थी काश आपकी तरह आजकल क नये कलाकार भी भोजपूरी सस्कृति का सम्मान करते ।
जय भोजपूरिया
बचपन की यादे ::::
Keep it up sister..
Well-done for this
Sahi baat haiii
Nani ne and mami ne ye khani sunaya tha mujhe🙏🙏😊😊
Bachpan me meri nani is katha ko sunayi karti thi
Bahut hi payara katha 👌👌👌
Vastaw me bhai
Bilkul sahi kaha
Bahut Sundar aapane yah dharohar barkrar rakha hai Chandan Tiwari Jee
वाह भइया, रउआ हमार उ बचपन के याद दिला देनी, जब बिना ई कथा और गीत माई से सुने बिना रात के नींद ना आवे। धन्यबाद भइया,,,, दिल से,,,,
Aeadrdh
बचपन को याद दिला दिया
यह कहानी हमें बसपा को
Mujhe meri dadi ye kahani sunai thi antim baar😢😢i miss u dadi
U ट्यूब पर ये शीर्षक देख कर मैंने इसे सुना आंखे भर आई ,रोने लगी ।ये कहानी नानी सुनाया करती थी ।नानी की बहुत याद आयी,तहे दिल से आपका बहुत बहुत शुक्रिया।अभी भी हमारी संस्कृति जीवित है।
You really right
बचपन की कहानी आज पहली बार सुना सच में दिल खुश हो गया आपको बहुत बहुत धन्यवाद दिल से ❤🙏
बहुत सुंदर....बचपन याद आ गई..👌👏❤️❤️
बहुत-बहुत धन्यवाद चंदन भाई आपने तो बचपन की याद दिला दी दिल भर गया आंख रो पड़ी यह कथा मैं बचपन में अपने बहन और अपनी मां से सुना करता था 26 27 साल की उम्र के बाद आज या कहने सुनने को मिला मन अति प्रसन्न हुआ और अब मैं अपनी छोटे-छोटे भतीजे को या कहानी सुनाऊंगा जय भोजपुरिया समाज जय भारत जय हिंद जय श्री राम
Chandan ji bhai nhi behan h.....
I am so lucky.
जो मुझे ये कबिता दूबारा सुनने को मिला.
पहली बार अपनी बहन के मुह से सुना था करीब 2006 में
मेरी मां सुनाती थी एक कहानी
सुनकर हम बहुत खुश हो जाते थे
बचपन में, एक लाइक तो बनता है
बहुत ही उतकृष्ठ कार्य है।
ऐसे कार्य की जितनी तारीफ करे ओ कम है।
साधु साधु।।।।👏👏
बहुत ही अच्छा लगा
यह कहानी मेरे पापा ने मुझे जब मैं बहुत छोटा था तब सुनाई थी।
आज मैं 45 का हूं।
धन्यवाद बचपन याद आ गया।
मेरी मां मुझे यही कहानी मुझे बचपन में सुनाया करती थी अभी वह ईश्वर के पास है आपकी यूट्यूब चैनल पर देखकर मेरी आंखें भर आई एवं मुझे मेरा बचपन याद आ गया यह कहानी मुझे आज 45 सालों बाद सुनने को मिल रही है पहले मेरी मां मुझे सुनाती थी काश .......वह दिन फिर से लौट आता.
20 years pahle meri ma bhi sunaya karti thi wo abhi bhagwan ke pass chli gyi
Ye kavita bachapan me mere dadaji aur Nani sunati thi , fir se apana bachapan yaad aa gaya kash fir se bachapan wapas laut kar aa jata .
😊
Kya bat hai bhai bachpan ki yad dila diya
सहृदय धन्यवाद चंदन जी इतने बेहतरीन भोजपुरी संस्कृति को संजोने के लिए आज सुना मैने पहली बार 2011 मे मेरी दादी का देहांत हुआ तबसे मैं पूरा वृतांत याद करने की कोशिश में थी और अब असंभव सा लगता था लेकिन आज सुन कर लगा जैसे खजाना मिल गया अनेको दुआएं आपकी पूरी टीम को
आपने मेरी दादी की याद दिला दिया आपको दील नमन करता हूँ
Bachpana khatam ho gaya fir bhi aaj Pahli baar sunkar meri Aankh bhar gai.
बहुत सुंदर लगा जब मैं इसे पहली बार इतना सुंदर भजन में सुना।
दिल खुश हो गया
Same with me.
Aesa hi mere sath v huaa am so happy
कालजई गीत कथा, मार्मिक प्रस्तुति, बचपन की मधुर स्मृतियां सजीव हो गयीं।
दिल खुश हो गया मैं अपने बचपन मे सुनी थी अब अपने बच्चों को सुनाऊंगी बहुत बहुत धन्यबाद
वाह चन्दन जी आपका बहुत बहुत आभार
2012 मे दादी के देहान्त के बाद आज पुरानाी कथा वृतांत सुनने को मिला
गज्ज़ब भाई बचपन यादें 😢 यार , यही कथा कितने बार कहे सुने थे 😊❤ कौन कौन 2024 में सुन रहे हैं ❤
आप ने तो मेरी मां का याद दिला दी जो बचपन में सुनाया करती थी जो आज भगवान को प्यारी हो गयी है। आप धन्यवाद के पात्र हैं।
बचपन में बहुत बार फरमाईश कर के सुनती थी। बहुत बहुत धन्यवाद। बहुत बड़ा खजाना मिल गया 🙏
गजब वाह!...पुरानी यादें ताजा हो गईं....ये तो हम सब बचपन में गाया करते थे...
बचपन में मेरी माँ सुनाती थी,
हमारी संस्कृति, हमारे धरोहर को संजोने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |
मां के द्वारा बचपन में सुनाई गई कहानी, आज फिर सुनकर वही याद तरोताजा हो गई। सदा आपका आभारी रहूंगा।🙏
बचपन की याद दिला दी
मेरी मां सुनाया करती थी।
अतिसुंदर बचपन की याद आ गयी ।धन्यवाद
Maa yad aa gai.bachapan me maa sunaya karti thi.wah chandan jee
Maine v Dadi de suna that😍
aur mujhe meri dadi maa
Haa bhai mujhe meri dadi ji sunaya karti thi yar I miss you dadi ji
कसम से बचपन में सुना था, फिर आज सुना
आप सबसे अच्छे यूट्यबर हैं।
Miss u hamare yaandey bhacpan ki
भ्रष्टाचारी बाबू अफसर जानबूझकर आम आदमी को। परेशान करते हैं
Bachpan ki yaad aa gayi....
Yar bahut yad aa rahi h
सहृदय से आभार ऐसी सुंदर कथा संगीत बल मन मनमोहक🎉🎉🎉🎉
श्री चंदन तिवारी जी सहृदय घन्यवाद। मेरी दादी इसे सुनाती थी। मेरे लिए ये अनमोल है।
Mere mama ne ye kahani bachapan me sunsai thi
सालो से you tube चलाते है पर पहली बार किसी ने दिल पर अपनी छाप छोड़ा ह वाह लाजवाब
Bilkul sahi meri mummy v sunati thi ye kahani
Bilkul sahi bat bole ho bhai
Hi
@@Zb_Gamer-1 ifhgj
Gun supr
किसका किसका का बचपना याद आ गया मेरा तो आ गया है।लाइक करो यारो😢😢😢😢😢
Meri maa aaj bhi mere bete ko sunati Hain.
Very nise
बहुत सुंदर
@@rubykumari3399 ।। य
Ioooo
यह कहानी तो मैं भी अपने बचपन में अपनी माँ से सुना था,लेकिन इस कहानी से क्या शिक्षा मिलती है आज पता चला।हमें अथक परिश्रम करना चाहिए और जो काम हाँथ में लें उसे पूरा करके ही छोड़ना चाहिए । धन्यवाद।
मेरी दादी ये कहानी सुनाती थी, सोते वक्त, आज अपने याद दिला दिया, धन्यवाद।
मस्त कहानी है भाई साहब
Same here bhai, meri bhi dadi ye kahani sunati thi
Sw:
हाय माँ
आपकी याद आ गयी l
कितने प्यार से यह कहानी आप सुनाती थी l
धन्यवाद भाई l
अपने बाबुजी से 40 साल पहले सुनी थी|
भोजपुरी की सुन्दरता है उसकी पवित्रता|
Sahi kaha Bhai ji apne
जिनसे भी इसे पोस्ट किया है आज रुला दिया आपने बचपन की याद दिला दी मेरी दादी सुनाती थी मुझे । 😍😍😅😅 अब वो नही है लेकिन आज इसको सुन कर सब ऐसे लग रहा था कि मैं बचपन मे लौट गया हूँ । धन्यवाद आपका 🙏🏻
Me to🥺😍
@@ahanarajput1032 🙏☺️
बचपन में मेरी दादी सुनाया करती थी
दिल खुश हो गया
मैंने अपने बेटे को सुनाया।।
आज के बच्चे यह सब कहां से सुनेंगे भाई वह
वो एक जमाना था दिल खुश हो गया सुनकर
Right
Aaj kal dikha jaye to na to sunne valo k paas time hai to to sunane valo k paas
Very nice
Sunao ge to sunege
Tum kaisa sahi sunate
किस किस ने इसे अपनी मां से सुना है ।
comment per itne like karne ke liye bahut bahut dhanyvad 😘🙏🙏🙏
बहुत ही अच्छी कहानी ।।।जब हम नन्हे थे
मै अभी भी अपनी माँ से सुनता हूँ।
हम सब
hum
Hmne Bhai
Wahhhh bhai wahhhhh Meri maa yah kahani sunaya karti thi bachpan mein...Bachpan ki yaad taaza kar di...
धन्यवाद चंदन जी
आपने इस कहानी को इतनी खूबसूरती से लोगो के पास पहुँचाने के लिए धन्यवाद
मां से यह कहानी सुनी थी। मां एवं बचपन याद आ गया। बहुत सराहनीय प्रयास किया है आपने। धन्यवाद एवं साधुवाद।
बहुत सानदार 👌👌
बचपन में अपने दादी मां इसकी कहानियां सुना करता था
आज सुनकर फिर से बचपन की यादें ताजा हो गई
बहुत बहुत आभार धन्यवाद
ये गीत मेरी दादी बचपन मे खूब चाव से सुनाती थी जो आज भी मेरी स्मृतियो में एकदम ताजी है यह महज संयोग ही है कि मेरी दादी का स्वर्गवास अभी पिछले महीने हो गया है ऐसा लगता है कि दादी अपने साथ न जाने कितनी विरासत,यादे और दुनियादारी लेकर हमलोगों से दूर चली गई😰😢😢😢👏👏❤️❤️❤️🌹🌹🌹
इतने सुन्दर गीत में इतने कम व्यूज ये बताने के लिए काफी है कि आज कल लोगों की पसंद सिर्फ कूड़ा कचड़ा हो रह गया है ।
It recalled my childhood, grandmother often tell this story through her own style.
May God bless you success.
अद्भूत स्मरणीय.. आप का बहुत बहुत आभार.. चंदन तिवारी जी जो अपने गा कर सुनाया.. हमारे बचपन में मेरी दादी भी एसे ही गा कर सुनाया करती थी और हम सुनते सुनते सो जाये करते थे 🌹 🙏🌹
आप को दिल से धन्यबाद...
बचपन के साथ मुझे मेरे दादाजी की याद आ गई।
धन्यवाद!
बचपन की याद दिला दी
मेरी मां सुनाया करती थी
बचपन मे मेरी माँ मुझे ये अक्सर गीत सुनाया करती थीं
लव यू सो मच माँ🙏
🙏कसम से बचपन में सुना था, फिर आज सुना
आप सबसे अच्छे यूट्यबर
सहृदय धन्यवाद चंदन जी इतने बेहतरीन भोजपुरी संस्कृति को संजोने के लिए आज सुना मैने पहली बार 2011 मे मेरी दादी का देहांत हुआ तबसे मैं पूरा वृतांत याद करने की कोशिश में थी और अब असंभव सा लगता था लेकिन आज सुन कर लगा जैसे खजाना मिल गया अनेको दुआएं आपकी पूरी टीम को
Di Mai bhi Suna karta tha Apne dadi se.
But afshosh n meri dadi Rahi n purane culture
Sach me bhout bhout acha lga thank you ji
Meri b
मेरे बचपन की कहानी जो मेरी बड़ी मा हमें सुनाया करती थी।
बचपन की याद ताजा हो गई।
बचपन की याद आ गई ।।।।
वो दिन सच में बहुत खूबसूरत थे।।।
काश वो दिन फिर से आ जाए आज के बच्चो के लिए
आज तो अपनी कहानी वाली गौरैया ही नहीं रही ।।।।।।
Right
I'm 32 now.
And now I'm missing everyone who told me this story when I was a kid. :(
What a beautiful era it was of my life. Never coming back 😞
Amit Yadav nice ji
Wow meri mummy mujhe ye story sunati thi bahut acha lagta that😊
हम तो नही सुने थे पर बहुत मजा आया
Hay
Biutifoul
मां से बचपन में सुनी थी यह कहानी। बहुत सुंदर प्रस्तुति चन्दन तिवारी द्वारा।
वाह!! दिल खुश हो गइल ❤️❤️
लइकाई में खूब सुनले बानी इ काथा
Maibhi
बेहतरीन! बचपन याद आ गया ।जय भोजपुरी!
😍😍 वाह, बचपन याद आ गया, आंखे भर आई 😥
बचपन की याद दिला दी।
मेरे पापा इसको सुनाते थे।
बहुत याद आती है आपकी
Dil chhu gayi ye Baal gith
बचपन की याद दिला दी ....भाई।
16-17 वर्ष बाद सुना
ये कहानी मुझे बचपन मे मेरे दादा जी सुनाया करते थे। ये कहानी मेरी लोकप्रिय कहानी थी, ये कहानी मैने 10 साल पहले सुनी थी।
I remember my childhood, excellent one, also I can relate now days with the escalation levels and really we give up against system, inspiring story to keep our struggle ON untill we achieve our goal...
बहुत अच्छा। पूरब से गायब हो रहे लोक गीत को social media के माध्यम से पुनः जीवंत करने का प्रयास किया।।बचपन में बहुत सुना, दादी से
अच्छा लगा
बचपन मे मेरी मां मौसी काकी दादी वगैरा वगैरा ये कहानी खूब सुनाती थी. बढ़ई बढ़ई खूंटा फार खूंटा मे मोर दाल बा, का खाई का पिही का लेके परदेश जाई....
माई से सुनले रहनी बचपन में, आज सुन के दिल गदगद हो गईल
Sunil Singh good song
बहुत सुंदर कथा है पक्षी की समस्या के द्वारा आज की गरीब का दर्द और न्याय की गुहार पर अनसुना करने की परंपरा का स्पष्ट वर्णन किया है
अजब अजब की बालगीत!
यह कहानी मैंने 40 बर्ष पहले अपना घर पर सुनी थी।
आपने इसे सुंदर स्वर दिया।
धन्यवाद।
Bachpan me hum log roj suna karte the 😊
सही कहा आपने मैं भी यही कमेंट करने वाला था
Sahi kha
Suchh m yrrr Yaad aaya Gaya o bachpan kr din JB MERI dadi sunati thi......miss y dadi
Madhavi Shrivastva 6360921254
🙏🙏👌👌
पहली बार yutube पे दिल खुश हो गया
Thanks आपका इस वीडियो के लिए
स्मृतिशेष दादी जी की याद आ गयी
Wahh.. kitni achi kahani haii..for kid ek like bachpan ke naam or humare culture ke liye
बचपन की याद आ गयी सुनके आँख से खुशी के आंसु आ गये।
बहुत बहुत धन्यवाद सहृदय आभार मेरी दादी ने जो बचपन में कहानी सुनायीं उनमें से एक है मैं कुछ कुछ भूल गयी थी और याद करने की कोशिश करती थी आज ये सुनकर सारी धुंध हट गयी और दादी एक एक कहानी का शब्द मेरे कानों में गूँज रही है आपने हमारी बचपन की यादें लौटा दिया और दादी से सुनी यह कहानी अब आगे की पीढ़ी को वैसे ही सुना पाऊँगी जिस अंदाज़ से दादी ने अपनी दादी से सुनकर हमे सुनायीं थीं और ये क्रम चलता रहेगा 🙏🙏🙏🙏
ऋतु -बहुत ही प्रेरणा दायक कहानी है बहुत ही अच्छी लगी ।मै बचपन में अपनी दादी से यह कहानी सुनी थी दिल खुश हो गया। आज जरूरत है कि इस तरह की कहानियां बच्चों को सुनाया जाएं।।धन्यवाद।।
मेरे बाबा यह कहानी सुनाया करते थे.. सौभाग्य से वह अभी मेरे पास हैं उनके साथ बैठकर सुन रहा हूँ... धन्यवाद बहन चन्दन जी
मेरी उम्र 62साल की हो गई है,ये कविता गीत के रूप में मेरे पिताजी मुझे बचपन में मुझे बहुत अच्छे सुर में सुनाते थे।आज इसे सुनने के बाद बचपन के गीत भाई बहनों के साथ मेरे जेहन में चलचित्र की तरह घूम कर पुनर्जीवित हो उठा और आंख नम हो उठा।
Meri maa ke death ke bad jab mai nahi soti thi rat ko to meri dadi.i yahi kahani suna ke sulaya karti thi. Ab meri dadi nahi iss duniya me kuchh din hi pahle unka dehant ho gaya pr ye story dadi kiyad dila di. I miss u dadi love u dadi.
Same story like you
Meri Dadi ke pass sota tha yahi kahani sunane ko bolta tha aur Dadi ye kahani sunati aur hum khus hote the .
Ye geet sunkar mujhe Dadi ki yaad aati hai.
Thanks for good thik
Ye to hum bhul hi chuke the yar bachpan yad a gaya thanks bhai jo ye video banaya dil se thanks
बहुत खूबसूरत लाजवाब भाई काश इस कथा का महत्व समझ लेते
दादी याद आ गयी आपका बहुत बहुत धन्यवाद जी🙏
Bachpan ka yaad dila diya thik isi tarah meri dadi kahani sunati thi ye wala
Bachpan ka yaad aa gya ye khani mujhe meri dadi sunati thi😊
बहुत दिनों बाद इस बाल गीत को सुनकर मैं अपनी बचपन की यादों में खो गया हूं,यह गीत मुझे बहुत अच्छा लगता था और मैं अपनी दादी से अक्सर इसे सुनाने के लिए आग्रह किया करता था।
आज हम सभी अपने बच्चों को बहुत प्यार करते हैं किन्तु उन्हें ऐसी-ऐसी कहानियां कम ही लोग सुनाते हैं। अच्छा संदेश नहीं दे पाते हैं और उन्हें लोक कथाओं ,या यूं कहें कि अपनी मिट्टी से
परिचय नहीं करा पाते ।
रविन्द्र सिंह
देवरिया, उत्तर प्रदेश
Ha sir
Bahut sunder bal katha gan.Go ahead .God bless you .
एकांत में बैठकर यह सब कहानियां मैं सुनती हूं मुझे बहुत अच्छा लगता है।। दिल खुश हो गया।।
चरण वंदना उन मां बाप को जिन्होंने चंदन तिवारी जैसे गायिका को जन्म दिया।आपकी खुबसूरत गायकी के लिए हमारा समाज सदियों तक आपका ऋणी रहेगा।👏👏
Awesome story of Sparrow
Meri ma sunati thi
@@jitendraprasad6505
AA
@@amodkumargoswami6659 00
@@amodkumargoswami6659 à❤❤
Mai yeh kahani dobara sunkar bahut Khush hua
Can't understand why anyone's can dislike such a beautiful song.
My grandmother used to tell this story in maithili language☺☺Really got lost into old memories. Thank you for sharing such a wonderful story.
जितना ज्यादा हो सके अपनी भाषा का प्रयोग कीजिये इससे हमारी संस्कृति एवं साहित्य बचा रहेगा l
Wwaww dhnybad jii aapne sbse achchhi Kahani yad dila diya...Mai BA me Hu fir bhi apne dadi dadu se abhi e khani sunti Hu ...Sach me alag hi duniya njar aati h ...Jo internet ki duniya se kafi alag aur pyara lgta h❤️❤️
Am a Punjabi .I listened this on UA-cam...i fell in love with this folktale
Wow! Gem of Bhojpuri ~ Katha - gaan ❤️
Meri maa ka favourite kahani thi
Nice one
I'm listening after 20 yrs
Bachpan ki yad dila diya 😍😍❤️❤️👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼
Bahut accha songs hai ma
Bahut bahut dhanyvad Chandan Tiwari ji ki sunane ke liye purani yaden taaja kar Diye
इस कथा को बचपन में सुना था । लेकिन आज संगीत के रूप में सुना मज़ा आ गया ।।। धन्यवाद भाई इस के लिए
Thanks
maine bhi ye katha bachpan me suna tha
👌👌👌बहुत बढ़िया भाई, इस कहानी ने मेरी प्यारी दादी की प्यार मुझे परोसा. धन्यवाद
बहुत बहुत धन्यवाद चंदन जी इतना सुंदर भोजपुरी गीत लाएं
ये गीत जब मै छोटा था तो मेरी चाची सुनाया करती थी
यही सुन के हम सोते थे💝💝💝💝👌👌👌😘😘😘
Achha hai
Hi
आपने मेरा बचपन याद दिला दी। मै अपनी मां से ये कथा बहुत सुनता था।
मै आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। जी 🙏🙏
Bahut Badhiya
Is kahani ko sune dasakon guzar gaye lekin bhula nahin, Loi ur Kya leke pardesh jaaun jaise lafzon ka istemal rytheme laane ka khubsurat andaz hamare buzurgon ko bhi khub aata tha ur job ye kahani sabaq deti hai o to anmol hai bas samajhne ur karne wali baat hai. Congratulations for first men to bring this valuable lok geet to the public. Thanks a lot.
सहृदय धन्यवाद मैम ये गाना सुन के मन खुशहाल हो गया। ये गाना ऐसा है कि आप बार- बार यही देखोगे, की ये गीत जल्दी खत्म न हो और 17 मिनट कब बित जाता है पता ही नहीं चलता। एक इंसान को हमेशा दूसरे की सेवा के प्रति तत्पर रहना चाहिए।