15+ लाज़वाब और महंगे पौधे उगाएं सिर्फ एक पत्ती से ||Grow 15+ beautiful and expensive plant by leaf

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 12 вер 2024
  • 15+ लाज़वाब और महंगे पौधे उगाएं सिर्फ एक पत्ती से ||Grow 15+ beautiful and expensive plant by leaf
    Hi Family
    इस विडियो के माध्यम से मैंने ऐसे 15+ पौधे बताएं हैं जिन्हे आप एक पत्ती से ग्रो कर सकते हैं और इनकी देखभाल भी करना आसान है इन्हें आप पानी या रेत में लगा सकते है
    स्नेक प्लांट:-यह एक एयर प्यूरीफायर प्लांट है इसे आप कटिंग से आसानी से ग्रो कर सकते हैं और यह एक हार्डी प्लांट है इसकी आप एक लीफ ले ओर पानी या मिट्टी में लगा दे तो यह आसानी से ग्रो हो जाता है।
    क्लांचो :- क्लांचो सर्दियों में लगने वाले खूबसूरत फूलों वाला पोधा है इसे भीं आप एक पत्ती से उगा सकते है ओर नया प्लांट बना सकते है यह एक सर्कुलेंट प्लांट है इसे अधिक पानी की आवश्कता नही होती।
    सिंगोनियम:-यह एक खूबसूरत पत्तियों वाला पोधा है इसकी अलग अलग वेराइटी होती है इसे भी आप एक लीफ से ग्रो कर सकते है इसे इंडोर ओर आउटडोर दोनों तरीको से लगा सकते हैं।
    अजवाइन:-यह एक औषधीय गुणों वाला पोधा है इसको भी आप क्लांचो की तरह लीफ से लगा सकते है इसे आप पानी ओर मिट्टी दोनों में ग्रो कर सकते है
    African voilet: यह एक खूबसूरत फूलों वाला पोधा है इसे आप लीफ से आसानी से ग्रो कर सकतें है और यह एक परमानेंट फ्लॉवर प्लांट है इसकी देखभाल भी कम करनी होती है
    टर्टल वाइन:- यह एक टर्टल की तरह की पत्तियों वाला पोधा है इसकी पत्तियां हरी या जमुनी कलर की होती है बास्केट में ये प्लांट बहुत सुंदर लगता हैइसको भी लीफ से लगाना आसान है
    Mother of thousand :-यह एक सर्कुलेंट प्लांट है इसकी पत्तियों के आस पास नए प्लांट निकलते रहते है ओर इसेलगाना बहुत आसान है एक प्लांट से ही ये बहुत सारे प्लांट बन जाते है।
    sun rose प्लांट:-यह भी खूबसूरत फूलों वाला पोधा है इसे आप कटिंग से बहुत आसानी से त्यार कर सकते है इसके फुल बहुत छोटे छोटे होते है और इसे आप बास्केट में लगा सकते है इसे भी आप अभी रेत में कटिंग लगाकर त्यार कर सकते है ।
    croton ( क्रोटोन):- यह भी रंग बिरंगी पत्तियों वाला पोधा है इसकी भी आपको अलग अलग वैरायटी मिल जाएगी.इसको भी आप कटिंग से आसानी से लगा सकते है इसकी कटिंग पानी और रेत दोनो में चल जाति है इसको पहले मेने पानी में रखा हुआ था जड़ आने के बाद इसको मेने मिट्टी में लगा दिया तो ये भी बहुत खूबसूरत प्लाट है
    jade ( जेड प्लांट):- यह एक सर्कुलेट प्लांट है इसकी प्पत्तियो में पानी भरा होता है और coin के आकर की इसकी पत्तियां होती है और यह एक वास्तु प्लांट भी है तो इसकी कटिंग को आप अभी लगा सकते है इसको लीफ से भी उगा सकते है लेकिन लीफ जल्दी हिल जाती है तो आप इसकी ब्रांच से ही इसको लगाए इसको आप रेत में लगाए जन जड़ आ जाए तो इसे पोषक तत्वों वाली मिट्टी में लगाए।
    एलोवेरा (Aloevera)
    एलोवेरा को घृतकुमारी भी कहा जाता है आजकल बहुत से लोगो के घर में आमतौर पर यह दिख जाता है इसके बहुत सारे लाभ होने के कारण लोग इसे घर में लगाना पसंद करते है और इसमें बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते है जो की हमारी सेहत और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते है इसका उपयोग दाग धब्बों और पिंपल्स को साफ करने के लिए किया जाता है इसके साथ साथ यह डेंड्रफ ,त्वचा पीआर खरोंच और धब्बे, जलन और दाद के निशान को हटाने में भी उपयोगी है.एलोवेरा का पल्प यूज करने से चेहरे की चमक बड़ जाती है
    पत्थरचट्टा(Bryophyllum Pinatum)
    पत्थरचट्टा को भी एक ओषधीय गुणों वाला पोधा माना जाता है इसे एयर प्लांट के नाम से भी जाना जाता है इसकी पत्तियां चौड़ी ,गोल और चिकनी होती है इसकी पत्तियां बहुत लाभदायक होती है हमारे शरीर की आंतरिक समस्याओं के साथ साथ बाहरी समस्याओं से भी निजात दिलाता है इसका उपयोग घाव को भरने,सूजन दूर करने और उचरक्तचाप के लिए किया जाता है इसके अलावा यह आतो की समस्या ,गुर्दे की पथरी ,माइग्रेन गठिया और अल्सर जैसी बीमारियो में भी इस्तेमाल किया जाता है.
    मनीप्लांट (money plant):- जो सबसे पहला पोधा है वो है money plant इसे आप कटिंग से बेहद आसानी से लगा सकते हैं और इंडोर या oudoor दोनों तरीको से रख सकते हैं इसकी आप 3 से 4 इंच की कटिंग ले और पानी में रख दे ओर फिर चाहे आप उसको मिट्टी में भी लगा सकते हैं और यह ऑक्सीजन अच्छी मात्रा में रिलीज करता है।यह भी कम रख रखाव वाला पोधा है
    एलोवेरा (Aloevera): एलोवेरा गुणों से भरपूर होता है ओर इसे जड़ या कटिंग दोनों। सेल्गा सकते है इसको ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती बस इसे नियमित रूप से पानी दे इसे इंडोर या आउटडोर दोनों तरीको से रख सकते है ।
    धन्यवाद
    #plants#airpurifierplant#plantgrowfromleaves#easygrowingplant#plantsgrowfromcuttings#garden#colorfulplant#viral#views#subscribe#like#share
    visit my website :- shivigardening.in.net
    like
    share
    subscribe

КОМЕНТАРІ • 46