किसान ने बनाया 60 बीघे मैं देसी होटल

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 21 вер 2021
  • ब्लॉग में हम आपको ऐसे फार्म हाउस के बारे में बताएंगे जो पांडवों की नगरी हस्तिनापुर में स्थित है और इसका नाम ग्रीनलैंड फार्म हाउस है। इसके मालिक किसान, अजय मलिक जी है। अजय मलिक जी मेरठ के रहने वाले हैं और इन्होंने अपनी खेती बाड़ी को त्याग के सोचा कि अपनी 60 बीघा जमीन का अच्छे से इस्तेमाल कर गंगा नदी के किनारे एक ऐसा फार्म हाउस बनाया जाए जिसको देखते ही लोगों को जन्नत जैसा महसूस हो। यह फार्म हाउस एग्रो टूरिज्म की तरफ बढ़ते हुए रुझान को देख कर बनाया गया है ताकि लोगों को एक होटल नुमा फार्म हाउस मिल सके और जहां लोगों को आते ही महसूस हो कि प्रकृति क्या होती है, खुले में सांस लेना क्या होता है और प्रकृति के नजदीक रह के जीने में कितना आनंद आता है।
    एग्रो टूरिज्म को अगर हम आसान भाषा में समझने की कोशिश करें तो यह अपनी जमीन को किसी फार्म हाउस में बदल देना होता है। यहां पर लोगों को पुराना खान-पान व रहन-सहन प्रदान किया जाता है ताकि उन्हें संस्कृति और प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस हो सके। इस फार्म हाउस पर सबसे ज्यादा पर्यटक एनसीआर और दिल्ली के इलाकों से आते हैं क्योंकि वे लोग शहरी वातावरण में रहते हैं और प्रकृति के आंनद को अच्छे से महसूस नहीं कर पाते हैं।
    जमें आप जैसे ही अंदर प्रवेश करते हैं तो आपको यह अहसास मिलता है कि आप अपने बचपन में कैसे रहते थे, कैसे लोग मिट्टी के घरों में रहते थे और पहले लोगों का जीवन कैसा हुआ करता था। यहां पर आपको एक सबसे प्यारी चीज मिलती है और यह चीज है सुकून।
    यहां पर आपको हर तरफ हरियाली देखने को मिलती है, पंछियों की चचाहट सुनने को मिलती है, स्विमिंग पूल मिलता है, एक नहर मिलती है और एक बहुत खूबसूरत सा नजारा देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, इस फार्म हाउस पर आपको रहने के लिए एक अच्छी सी जगह भी मिलती है और यहां पर जो भी पर्यटक आते हैं उनके लिए यहां पर विशेष फसलें जैसे कि धान व गेहूं बिना किसी फर्टिलाइजर के उगाई जाती हैं और इन्हीं धान और गेहूं की कटाई करके यहां पर पर्यटकों को खाना परोसा जाता है।
    इस फार्म हाउस पर हुक्के से लेकर पुराने मिट्टी के घरों तक और मिट्टी के घरों से लेकर मिट्टी के कुल्हड़ तक सब कुछ है। यहां पर मेहमानों के ठहरने के लिए जो कमरे बनाए गए हैं उनमें मिट्टी की लिपाई से बनी हुई बेहद प्यारी तस्वीरें है जिन्हें देखकर आपको यह अंदाजा हो सकेगा कि पुराने समय में लोग कैसे जीते थे, कैसे घर बनाए जाते थे, कैसे मिट्टी से लिपाई की जाती थी, कैसे मिट्टी के बर्तन होते थे और कैसे लोग हाथ से चक्की में आटा पीसकर चूल्हे के ऊपर खाना बनाते थे। यहां पर आपको हर वह चीज मिलेगी जो आपको महसूस करवाती है कि आपका बचपन और आपकी पुरानी यादें कितनी प्यारी थी।
    कई बार आपको लगता है कि आपको अपनी जिंदगी की भागदौड़ से थोड़ा आराम लेकर एक ऐसी जगह पर जाना चाहिए जहां पर आपको आनंद मिले, राहत मिले, आप अपने चेहरे की मुस्कुराहट को वापस ला पाए, अपने आप को खुश देख सके और जिंदगी का आनंद ले सकें, तो यह फार्म हाउस उन जगह में से ही एक है।
    जानिए किससे प्रेरित होकर अजय मलिक जी ने ये फार्म
    यहां पर कई बार फिल्म की शूटिंग भी की जा चुकी है और यहां कई बड़े-बड़े अभिनेता भी आकर ठहर चुके हैं। यहां के मालिक श्री अजय मलिक जी, ने बताया कि उन्होंने महान अभिनेता श्री धर्मेंद्र सिंह जी से प्रेरित होकर ऐसा फार्म हाउस बनाने के बारे में सोचा था। उनका कहना है कि जैसे धर्मेंद्र जी अपने आप को जमीन व प्रकृति से जुड़ा हुआ रखते हैं और उन्होंने जैसा फार्म हाउस बना रखा है वैसा ही फार्म हाउस अजय मलिक जी बनाना चाहते थे। इसके जरिए अजय जी लोगों को यह महसूस करवाना चाहते है कि जमीन व प्रकृति से जुड़ा रहना कितना जरूरी होता है। अजय मलिक जी का कहना है कि वह इस फार्म हाउस में 10 से 15 लोगों को रोजगार देते हैं और लोगों को एक सादा और अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित भी करते ह
    नगली डेयरी में हुआ
    किसान की सफलता की कहानी, 70 से 250 बीघे तक का सफर
    100 बीघा जमीन से 325 बीघा जमीन तक का सफर
    किसान ने बनाया 60 बीघे मैं देसी होटल
    नगली डेयरी में हुआ फ्लाईट्रैप प्रोडक्ट लांच।
    पोल्ट्री फार्मिंग करे लाखो कमाए।
    #muzaffarnagar
    #हस्तिनापुर
    #farmer
    #kisan
    #एग्रीकल्चर
    #agroturism
    kisan,farming,Agro tourism,hastinapur,kisan ki Soch,मूर्तिकार,हस्तिनापुर,किसान की सोच,kisan ki soch,soombir singh punia,vikash Choudhary,vikash siwach,आज तक,news,abp news,india news,vlog,saurav Joshi vlod,saurav k vlog,तेज रफ्तार मूर्तिकार,शाहीर मूर्तिकार,high speed statue making,kisan kisochkivideo,doraemon ki nayi video dikhao,kisan andolan,kisan andolan latest news,kisan mahapanchayat
    चला गावाकडच्या घरी,Krushi paryatan Home Stay,parashar Agrotourism Pune,parashar Agritourism,Agri tourism,parashar agro tourism pune,parashar agritourism rajuri,Parashar agritourism junnar,krushi paryatan near pune,krushi paryatan,agrotourism,Agritourism near pune,Junnar tourism,parashar agro tourism junnar,best agro tourism in maharashtra,best agritourism ideas,best agro tourism near pune,krushi paryatan kendra in maharashtra,agri tourism farm,Agro tourism

КОМЕНТАРІ •