समकालीनता परसाई और रजनीश की- 1

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 30 вер 2024
  • जबलपुर में प्रसिद्ध साहित्यकार व व्यंग्यकार हर‍िशंकर परसाई और रजनीश यानी कि आचार्य रजनीश या बाद के वर्षों में ओशो समकालीन रहे हैं। परसाई के कॉलम सुनो भाई साधो को रजनीश रुचि के साथ नियमित रूप से पढ़ते थे। हर‍िशंकर परसाई ने आचार्य रजनीश व महर्ष‍ि महेश योगी पर ही टॉर्च बेचने वाला व्यंग्य लिखा था।
    डा. श‍िव कुमार तिवारी की हरिशंकर परसाई और रजनीश से निकटता रही है। डा. तिवारी एक समय जबलपुर के राबर्टसन कॉलेज में रजनीश के विद्यार्थी थे। डा. श‍िव कुमार तिवारी ने ‘समकालीनता परसाई और रजनीश’ शृंखला में सामाजिक विसंगति पर प्रहार करने वाले हरिशंकर परसाई और दुनिया में अपने दर्शन से खलबली मचा देने वाले आचार्य रजनीश के बारे में जबलपुर सफ़रनामा से जो बातचीत की वह अभी तक कभी सार्वजनिक नहीं हुई थी।
    डा. श‍िव कुमार तिवारी ने परसाई और रजनीश के संबंध में जो भी विचार व्यक्त किए हैं वे उनके व्यक्त‍िगत विचार हैं। जरूरी नहीं है कि जबलपुर सफ़रनामा उनसे सहमत हो।
    #jabalpur #jabalpursafarnama #osho #acharyarajneesh #harishankarparsai #जबलपुर #जबलपुरसफ़रनामा #आचार्यरजनीश #ओशो #परसाई #हर‍िशंकरपरसाई

КОМЕНТАРІ • 13

  • @bhartivats7977
    @bhartivats7977 День тому +1

    तिवारी सर का सिलसिलेवार स्मृतियों को साझा करना रोचक लगा।उनकी स्मर्णशक्ति को सलाम।वैसे ये स्मृतियां कहां मिट सकती हैं?

  • @ravikantverma6662
    @ravikantverma6662 2 дні тому +1

    वरिष्ठ चिंतक और विचारक डा.शिवकुमार तिवारी का दृष्टि बोध निसंदेह सराहनीय है। स्मृतियों में भी दिग्गजों को संजो कर रखना उनकी अपनी बौद्धिकता का परिचायक है 🙏
    मुझे उनके चिंतन के आलेख को आकाशवाणी में स्वर देने के मौके मिले थे।
    *एक बेहतर दृष्य श्रव्य स्मृति चित्र*
    रविकान्त वर्मा

  • @anilmishra7449
    @anilmishra7449 2 дні тому +1

    श्री पंकज स्वामी जी जबलपुर सफरनामा में आपके द्वारा जबलपुर के अपने समय के समकालीन महापुरुषों के बारे में रोचक और नई जानकारियां प्रदान की जाती हैं। ओशो और श्री परसाई जी के व्यक्तित्व और उनकी विद्वता के बारे में डॉ शिव कुमार तिवारी जी के माध्यम से आपने रोचक जानकारी प्रदान की है। हम अभिभूत हैं और आपके अत्यंत ऋणी हैं। कृपया यूट्यूब पर दूसरा भाग जल्दी प्रसारित करिएगा।

  • @edwintoppo5033
    @edwintoppo5033 День тому +1

    बहुत rochak 🎉

  • @rafikahmed-oq5jq
    @rafikahmed-oq5jq 19 годин тому

    पंकज भाई बहुत बहुत दिली मुबारकबाद इस शानदार रोचक जानकारी के लिए।

  • @baijnathprasad1762
    @baijnathprasad1762 10 годин тому

    सिलसिलेवार और अत्यंत रोचक वार्ता।

  • @PRAKASHJAI799
    @PRAKASHJAI799 День тому

    परसाई और रजनीश की बजाय फोटोग्राफी पर ऊबाऊ प्रवचन

  • @AmanRajkaran
    @AmanRajkaran 10 годин тому

    ओशो 🏵️

  • @manglaswamy5358
    @manglaswamy5358 2 дні тому

    हर बार की तरह इस बार भी बहुत रोचक तथ्यों से भरी जानकारी 👍

  • @anandmishraactormumbai3571
    @anandmishraactormumbai3571 2 дні тому

    बहुत शानदार। बधाई

  • @viplavagrawal7681
    @viplavagrawal7681 2 дні тому

    शानदार पंकज भाई

  • @prakashchandra69
    @prakashchandra69 2 дні тому

    वक्ता ने आधा समय भूमिका में लिया।

  • @KusumSwamy-u1e
    @KusumSwamy-u1e День тому +1

    परसाई और रजनीश के बारे में नयी जानकारी. आगे के एपीसोड देखने की उत्सुकता. जबलपुर सफ़रनामा जबलपुर से जुड़े तथ्यों को खूबसूरती से सामने ला रहा है.