भूल कर भी ना लगाएं विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ ,जाने कारण

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 6 вер 2024
  • #Your Query Solved
    video on Astrology
    #jyotish in hindi
    #astrology
    #dharm
    #educational
    #Bhakti
    #Science behind astrology
    #ytvideo in Hindi
    #Naturalist BhartiyaDr Sushma Singh
    नमस्कार दोस्तों.
    मेरे चैनल में आपका स्वागत है
    आप लोग कहेंगे चैनल का नाम तो नेचुरल लिस्ट और यह किस तरीके का उल्टा ज्ञान मैं आपको दे रही हूं, पर क्या करू दोस्तों इसका भी एक कारण हैं ,आशा हैं ,पूरा वीडियो देखेंगे और मेरी चिंता को समझेंगे.
    विश्व पर्यावरण दिवस
    संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आधिकारिक दिवस
    विश्व पर्यावरण दिवस World Environment Day पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में 5 जून को मनाया जाता है। वर्ष 1972 में पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने की थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। यह कई गैर-सरकारी संगठनों, व्यवसायों, सरकारी संस्थाओं द्वारा समर्थित है और पर्यावरण का समर्थन करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्राथमिक आउटरीच दिवस का प्रतिनिधित्व करता है.
    5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। तभी से ही यह समुद्री प्रदूषण, अधिक जनसंख्या, ग्लोबल वार्मिंग, टिकाऊ विकास और वन्यजीव अपराध जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का एक मंच रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस सार्वजनिक आउटरीच के लिए एक वैश्विक मंच है, जिसमें सालाना 143 से अधिक देशों की भागीदारी होती है। प्रत्येक वर्ष, कार्यक्रम ने पर्यावरणीय कारणों की वकालत करने के लिए व्यवसायों, गैर सरकारी संगठनों, समुदायों, सरकारों और मशहूर हस्तियों के लिए एक थीम और मंच प्रदान किया,
    फिर आप लोग कहेंगे, फिर क्यों ऐसा thumbnail लगा रखा हैं, हमें भी पता हैं कि पेड़ पर्यावरण की लिए जरुरी हैं, पर हमें अपने देश की परिस्थिति और वातावरण के हिसाब से भी कार्य करना चाहिए,
    5 जून को हमारे देश में अत्यधिक् गर्मी पड़ती हैं, सूरज अपनी लपटो से धरती को झुलसा रहा होता हैं, ऐसे में पौधा लगाने से नाजुक पौधा कैसे सरवाइव कर पाएगा,
    इन दिनों गर्मी के कारण लगाए हुए अधिकतर पौधे गर्मी के कारण मर जाते हैं,
    जिस उद्देश्य के कारण पौधे लगा रहें हैं,
    वो भी पूरा नहीं हो पाता और हमारे और सरकार दोनों के करोड़ों रूपये बेकार चले जाते हैं, तो फिर कब लगाए पौधे, इसके लिए सबसे सही समय हैं मानसून, आप कोई भी पौधा रौप दो, प्रकृति अपने आप ही देखभाल कर लेगी, आपका भी पौधे लगाने का उद्देश्य पूरा हो जाएगा, सरकार का काम भी आसान हो जाएगा और करोड़ों रुपए बचेंगे अलग, इस चैनल के माध्यम से मैं चाहती हूं कि मेरी बात सरकार तक अवश्य पहुंचे ,ताकि जनता का पैसा बर्बाद होने से बचाया जा सके और प्रकृति को भी बचाया जा सके. धन्यवाद ,
    जय हिंद ,जय भारत, वंदे मातरम

КОМЕНТАРІ •