हम आए तुम्हारे द्वार हमारी विनती सुन ले माँ ।। आचार्य राजीव कृष्ण जी महाराज ।

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 21 гру 2024
  • गौसेवा ही गोपाल सेवा के संकल्प के साथ श्री श्यामसुन्दर गोवर्धन गौशाला में अनाथ,असहाय,बूढी,गौकशी से बचाये हुए गौमाता की सेवा में चारा, ढ़ेप, खल्ली चोकर की सेवा संकल्प में आपश्री भी जुड़िये 1 दिन का चारा 3100, 1 गाड़ी चारा हेतु 11000 बड़ी गाड़ी खल्ली 31000 ।। जगत सेवा जगदीश सेवा के भाव को समर्पित रामजानकी सेवा समिति ,धुलिया,महाराष्ट्र के माध्यम से दिन हीन जन को अन्नदान,सीधा आटा, राशन,दवाई,वस्त्र की सेवा के साथ ही गरीब बच्चे को पढ़ाई करवाना,शिक्षा साहित्य वितरण,पर्यावरण की सेवा में नल जोड़ना,पेड़ लगाना ,एवं आश्रम,गौशाला निर्माण,गुरुकुल निर्माण कार्य मे एक आहुति आपश्री की भी कर सकते है। भूमिदान के कार्य मे 1 squayar फ़ीट भूमि हेतु 3100 की सेवा 1 वर्ग गज हेतु 11000 की सेवा दे कर भूमिदान का पुण्य आर्जित करे आप 1 रुपये से लेकर आपकी संकल्प शक्ति तक सेवा करे आपका छोटीसी की हुई सेवाओ को बड़ा रूप देकर प्रस्तुत करने का कार्य समिति द्वारा होता है।और होनेवाली सेवाओ को आपश्री प्रत्यक्ष दर्शन करे।या आपने हाथो से करने का सौभाग्य प्राप्त करे।।आपश्री सेवा के लिए ...रामजानकी सेवा समिति,धुलिया के नाम पंजाब नॅशनल बैंक,धुलिया शाखा में खाता संख्या-0139000109265628 पर जिसकी ifsc कोड-punb 0013900 पर भेज सकते है ।अन्यथा 9371124466 इस नम्बर पर गूगल पे, फोन पे पर सेवा राशि भेज कर कृतार्थ करे।महाराजश्री से कथा,अनुष्ठान हेतु संपर्क-93711234466,9404822223
    महाराजश्री के भजन का आनंद लेने के लिए लिंक को क्लीक करे
    / @rajivkrishnajha2141

КОМЕНТАРІ •