कितने क़द्दावर लोग थे कितना अपने देश से प्यार था विदेश से पैसा कमा कर लाते और अपने देश में हवालियाँ बना कर ग़रीबी को रिंगर प्रदान करते पीर धर्मशाला, स्कूल, बावड़ी बना कर पुण्य का कम करते। अपनी मेहनत और धरम से दान कमाना। मेरा सलाम।
शानदार और ऐतिहासिक हवेलियां 🤟🤘🥰🌟⭐💫👏👌🤳 ये इलाका अमीरों का है,,, बिजनेसमैन उद्योगपति,, पैसा कमाने के लिए चुरू को छोड़कर भारत के अलग अलग राज्य में चले गए विदेश मैं भी 😊😊😊 अफसोस है कि ये धीरे धीरे खत्म हो जायेगी और ख़ाली पड़ी है
अभीनव जी आप से नीवेदन है यहां आ ही गये हो तो , फतेहपुर ,रामगढ़, मंडावा, नवलगढ़, लक्ष्मणगढ़ सहित पूरे शेखावाटी में घूमकर एक रिपोर्ट इन ऐतिहासिक धरोहरों पर करो, जिसमें हवेलियां, बावड़ी, कुंवा, जोहड़ सहित एसे धरोहरें मिलेंगी जिन्हें संरक्षण की जरूरत है। सरकार व आमजन की उदासीनता के चलते ये अमूल्य धरोहरें आज अपना अस्तित्व खोती जा रही है। अगर सरकार इन धरोहरों को बचाने हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास करें तो पूरा शेखावाटी क्षेत्र में टुरीस्ट हब बन सकता है।
लाजवाब जानकारी, रोज़गार के अभाव के कारण पलायन फिर नई पीढ़ी की दिलचस्पी के अभाव के कारण चुरू की हवेलियाँ का यूँ सूनी पड़ी रहना बड़ी विडंबना को दर्शाती है 😢
ये मेरा शहर है।मुझ से अकसर राजस्थान से बाहर के लोग पूछते हैं आप के यहां देखने लायक क्या है मैं इन्ही हवेलियों का जिक्र करती हूं ये वीडियो share भी किया है
मैं सोनीपत हरियाणा से हूं और सालासर बालाजी जाता रहता हूं । रास्ते में फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ शहर आते है । वहां भी बहुत सारी ऐसी ही बेमिशाल हवेलियां बनी हुई है । वहां से मुझे एक सीख मिलती है कि जीवन में कुछ भी निश्चित नही है । बेशक वो व्यापार करने ही दूसरे शहरों में गए होंगे, पर क्या कभी ऐसी शानदार हवेली के मालिकों ने सोचा होगा की एक दिन उनको ये सब छोड़ के जाना पड़ेगा और कभी इनमे कबूतर और चमगीदड़ अपना घर बना लेंगे । हो सकता है इनको बनाने वाले मालिकों ने किसी गरीब का दिल भी दुखाया हो, किसी का हक भी मारा हो , पर आज देखो ये किस हाल में है !!! इसलिए इंसान को पैसे के लिए ज्यादा हाय हाय नही करनी चाहिए । जीवन में जो मिला है उसी में खुश रहना चाहिए ।
आज भारत के लिए अधिक व्यापारियों की आवश्यकता है। पर उससे भी अधिक नैतिकता सम्पन्न विश्व के बड़े प्रतिष्ठानों की स्थापना और संरक्षण कहने वाले व्यापारियों के बिना भारत का उत्कर्ष सम्भव नहीं है।
जो भी सेठ अपना इलाका छोड़कर देश विदेश में चले गए वो अगर अपने इन हवेली को पुरजीवीत करे तो ये छेत्र भी turist place बन जाएगा लोगो को रोजगार भी मिलेगा। विकास भी होगा।.... हमे ये अभियान/जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए। । Turisum secter में बहुत potaintial h... Shekhawati k liye..
बहोत दुःख की बात है कि आज हमारी संस्कृति और धरोहर की देख रेख करने वाला कोई नहीं है। और पुरानी हवेलियों को तोड़ कर नये माल औऱ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाये जा रहें हैं।😢😢
इन हवेलियों का ईतहास बहुत पुराना है.. अरब देशों से होने वाला व्यापार मार्ग पर स्थित था हमारा राजस्थान इसलिए हमारे शेखावाटी के व्यापारी मध्यस्थता का काम करते थे .. जब बृटिश भारत आऐ उन्होंन समुद्र मार्ग खोजा । हसलीए जो व्यापार रेगिस्तान के रास्ते से होता था वह मार्ग बंद हो गया । हमारे शेखावाटी के व्यापारी लोग बम्बई, मद्रास , कलकता और बंगाल चले गऐ और बिड़ला, मित्तल और पीरामल निकल के आऐ ❤❤❤
बहुत ही शानदार धरोहर इस इलाके में पैर तो पहुँचे पर हवेलियाँ देखने का समय फुर्सत वाले नही निकाल पाए painting बहुत अच्छी है अलग सत्रों की britishers से लेकर अनेक राजा महाराजाओं के समय के सेठ और व्यापारियों की 👌👌👌
50 साल पहले मैरे एक मित्र की शादी चूरू में हुई है। सर यहां की मेहमान नवाजी भी तारीफ ए काबिल है। वह ओसवाल जैन है मैंने यहां की पुरानी हवेलियां देखी है। चूरु के कई वंशजों ने अपनी हवेली के लकड़ी के दरवाजे नए दरवाजो के बदले बेच दिए। नक्कासी दार दरवाजों का खरीददारी करने वाला रामगढिय़ा मैरा जानकार है। एक एक दरवाजा करोड़ों रूपए का है।
गरीब और लालची आदमी को भले ही विश्वास ना होता है कि कोई करोड़ों की संपत्ति को यूं ही छोड़ सकता है। पर संतुष्ट और खुद कमा कर अमीर बने लोग मोह और लालच छोड़ भी देते हैं। मेरे पुलिस अधिकारी रहे पिता ने गांव में हजारों गज में मकान बनाए अब उन में कोई नहीं रहता। मैने शहर में जो बड़ी बड़ी कोठियां बनाई उसमे मेरे बच्चे नहीं रहते और किराए पर भी नहीं देते। क्योंकि खुद के बना लिए हैं।
जिस प्रकार चुरू की हवेलियां और धरोहर प्रसीद हैं, उसी प्रकार यहां का गणगौर का मेला भी प्रसीद हैं। आपसे निवेदन है यदी आप कल 11 अप्रैल को चुरू में ही हैं तो गणगौर के तीज माता का मेला भी cover कर अपने चैनल पर दिखाएं
Rajasthan is a gem in tourism of India but our govt is not doing much to preserve these havelis and tourism related to rural india. Churu should be also promoted as historical heritage site. Rajasthan is a land of maharaja and seth sahookar. These rajasthani seth made the rajasthan proud on global business arena.
@@jakharkartik1152 Amir aadami kam chor hota h mehnat nhi krta vo dimag ka estmal glt trike se estmal krta lut ghsut ke liye dimag se chori krta gribo ka shoshan Aaj adni Ambani kya kr rhe h
Garib ko kisane roka h amir hone ko, bus niyat aur karmthata honi chahiye in haveliyo me se kai ese bhi seth hai Jo Khali hath asam, Bangal Gaye the aur aaj karodo me khel rhe hain. Vo kahte h na agar aap garib paida hue isme apki galti nahi lekin agar garib mar rhe h to kahi n kahi apki galti h. Ganganagar, hanumangarh me b Arora jati k ese dhnadhya log baithe h Jo Khali hath pakistan se aaye the majduri ki rehdi par gali gali saman bech lekin aaj Inka market par kabja h.
@@somprabh3522tumhare purvajo ne kuch kr ni paya, to dusro ko gali ki habit ho gyi h, bharat me yhi prblm h jo koi rich hota h sbko lgta h, ki shoshan krke hi pesa bnaya h, chahe logo ne apne gyan, se padh likh k aage gye ho.. Tere baki k comment bta rhe h ki tu BJP se chidta h us karan Tu dalit, soshan, garib, yhi sb krta rha h, tere to parents ne kuch kr ni paya to dusro ko bs gali do
महाजनों,दानवीरोँ व प्राचीन हवेलियों का शहर चुरू- सुन्दर संवाद सुंदर वीडियो- प्रसंशनीय: भविष्य की पर्यटक नगरी: डॉ बी एल बाहेती, वीरों वीरांगनाओं की भूमि, मेवाड उदयपुर से:: सादर वन्दे
Rohtash Morwal HARIYANA चुरू राजस्थान की धरोहर हवेलीओं को अगर आप अंदर जाकर आप हर एक चीज को बताते तों भाई बड़ा मज़ा आता आप से अनुरोध है कि आप हवेली अंदर से दिखाऐ जय माता दी
बहुत-बहुत धन्यवाद . जानकारी दे रहे सर जा भी बहुत धन्यवाद. बहुत विस्तृत जानकारी. पुरानी हवेलिया बहुत खूबसूरत है. उनका Restoration होना जरूरी है . ताकि आने वाली पीढ़ी पुराने स्थापत्य शैली को जान सके. महाराष्ट्र में भी वाडा (बड़ी हवेली) प्रकार की पुरानी वास्तुकला नष्ट हो रही है।
चूरू के ऊपर बहुत ही बढ़िया रिपोर्टिंग की है, लल्लन टॉप की, मैं भी चूरू का मूल निवासी हूं, हमारी भी चूरू में बहुत बड़ी हवेली है, जो 400 वर्ष पुरानी है, अभी में पुणे के 3 BHK के फ्लैट में रहता हूं, समय समय की बात है ❤
इस से ये लगता है कि जहाँ अत्यधिक गरीबी होगी वहाँ अमीरी भी कुछ लोगों के पास अत्यधिक होगा। यानि गरीबों का खून अच्छी तरह से चुसा गया व जब मोत का भय सताने लगा तो अमीर लोग, दवा, धर्मशाला, प्याऊ आदी का प्रबंध करने लगे जिसे पुन्य का काम कहा जाता है जब कि लूट की कमाई में से कुछ लगा देने से पुन्य नहीं होता। अपनी नेक कमाई से कितनो ने गरीबों में बांटा है शायद न के बराबर।
बिलकुल सच। यह बोल रहे है की इन इमारतों की वजह से लोगो को रोजगार मिला। मतलब वे मजदूर थे और मजदूर ही बने रहे। इनको यह समझना चाहिए की क्या मजदूरों को मजदूर रखकर ही रोजगार दिया जाएगा या व्यापार करने का विशेषाधिकार सिर्फ कुछ समुदाय तक ही सीमित रहेगा? यही बात ये नही समझ पाते है।
समय समय पर भारत आए लुटेरों ने सब कुछ लूट लिया और अंग्रेजों ने तो 200 वर्ष शासन भी किया... मगर हैरानी की बात ये है कि इन धन्ना सेठों का धन उनकी नजर से कैसे बच गया ??? 🤔🤔🤔🤔
Churu falls on the way to a very import ancient trade route from Kolkata to Afghanistan. Camels, horses and carts were used to transport . Traders use to stay enroute in churu and these traders of churu use to trade goods with them. From diamonds, spices cloths , handicrafts, food every thing was traded here. These Havelis were made in competition to each other by local traders of churu, to show that they have enough purchasing power, so that more traders are attracted to them.
I am from abroad i love rajasthan and its beauty and very good people by nature ! I hope i wil visit when i come to india ! Any 1 from churu who can host me ther plx😊
कितने क़द्दावर लोग थे कितना अपने देश से प्यार था विदेश से पैसा कमा कर लाते और अपने देश में हवालियाँ बना कर ग़रीबी को रिंगर प्रदान करते पीर धर्मशाला, स्कूल, बावड़ी बना कर पुण्य का कम करते। अपनी मेहनत और धरम से दान कमाना। मेरा सलाम।
चुरु राजस्थान की धरोहर को दिखाने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद
Sir g ye churu k konse ilake me h mene to kabhi nahi dekhi
😊@@NarendraSingh-yx5hk
कल इन्ही हबेली की तरह नरेंद्र मोदी जी का 10 साल का शासन याद आएगा,,,
.
@@rameshwarbhatter7626 ये महल कल नरेंद्र मोदी की गारंटी का हिस्सा बनेगा,,,आज मोदी जी के पास सब कुछ होकर भी कुछ नही है,,
शानदार और ऐतिहासिक हवेलियां 🤟🤘🥰🌟⭐💫👏👌🤳
ये इलाका अमीरों का है,,,
बिजनेसमैन उद्योगपति,,
पैसा कमाने के लिए चुरू को छोड़कर भारत के अलग अलग राज्य में चले गए
विदेश मैं भी 😊😊😊
अफसोस है कि ये धीरे धीरे खत्म हो जायेगी और ख़ाली पड़ी है
कब्जा कर लेना चाहिए, और रिपेयर कर देनी चाहिए इनकी drohar h ye हमारी
@vidhyadharkhicharvidhyadha941✅✅
School hostel chalu kardo
KimMop 8 byKippKipp@@2034_for_u
Proud moment....mere ancestors ka ghar mera pyara GAON
ਜਿਹੜੇ ਪੱਤਰਕਾਰ ਵੀਰ ਇਤਿਹਾਸ ਦੀਆਂ ਚੀਜ਼ਾਂ ਨੂੰ ਦਿਖਾਉਂਦੇ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਦਾ ਬਹੁਤ ਬਹੁਤ ਧੰਨਵਾਦ। ਇਹ ਇਤਿਹਾਸ ਦੀਆਂ ਖਾਸ ਯਾਦਗਾਰਾਂ ਹਨ। ਇਹਨਾਂ ਦੀ ਬਹੁਤ ਸਾਂਭ ਸੰਭਾਲ ਕਰਨੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ
धन्यवाद पांडे जी चूरू की हवेलियों को इतने अच्छे तरीके से एक्सप्लोर करने के लिए ....साधुवाद
ये हवेलियां मोदी शाह को ,,तानाशाही राज की शिक्षा दे रही है,,
शुक्रिया सा 🙏🏼
पधारो म्हारे देश welcome Rajasthan ❤❤❤❤❤❤
शुक्रिया सा 🙏🏼
@@abhinav81209lallantop hi aapki vajah se hi dekhte hai ek or o sir ek mam hai aap tino ki vajah se ❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
राजस्थान की विरासत को देखकर गर्व महसूस होता है
अभीनव जी आप से नीवेदन है यहां आ ही गये हो तो , फतेहपुर ,रामगढ़, मंडावा, नवलगढ़, लक्ष्मणगढ़ सहित पूरे शेखावाटी में घूमकर एक रिपोर्ट इन ऐतिहासिक धरोहरों पर करो, जिसमें हवेलियां, बावड़ी, कुंवा, जोहड़ सहित एसे धरोहरें मिलेंगी जिन्हें संरक्षण की जरूरत है। सरकार व आमजन की उदासीनता के चलते ये अमूल्य धरोहरें आज अपना अस्तित्व खोती जा रही है। अगर सरकार इन धरोहरों को बचाने हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास करें तो पूरा शेखावाटी क्षेत्र में टुरीस्ट हब बन सकता है।
Rajasthan jaisa koi nahin ❤❤
लाजवाब जानकारी,
रोज़गार के अभाव के कारण पलायन फिर नई पीढ़ी की दिलचस्पी के अभाव के कारण चुरू की हवेलियाँ का यूँ सूनी पड़ी रहना बड़ी विडंबना को दर्शाती है 😢
ये मेरा शहर है।मुझ से अकसर राजस्थान से बाहर के लोग पूछते हैं आप के यहां देखने लायक क्या है मैं इन्ही हवेलियों का जिक्र करती हूं ये वीडियो share भी किया है
Loved ur city😍 kbhi mauka Mila to ghmne aaunga 😊
आप लोग भी हेरिटेज ऑफ इंडिया थे,
पर गुंबद लगा कर इस्लामिक बना दिया गया आप लोगो को 🤔🤔
आप जफर हेरिटिक चैनल पर जाए 🎉
@@titaniumffclub9122bilkul Sahi kaha. Talwar ke dum par salwar pehn li
@@rajendergodara7398 ha bhai teri bhen to bikni pahen ke ghoomti hai
1800 ई. से लेके 1940 तक की हवेलीया सूजानगढ़ , बिदासर , छापर , नवलगढ़ , झूझूनू , फ़तैपुर, चुरु , मडावा की हवेलीया पूरे देश में फ़ेमस है
भाई जी लक्ष्मणगढ़, मुकुंदगढ़, बिसाऊ, रामगढ़ को भी जोड़ लो इनमे।
1930-1940 के बीच कम ही हवेलियां बनी हैं, जानकारी कर लिस्ट बताएं। 1820-1930 अधिकतम हवेलियां बनी हैं।
🎉NV:ç🎉@@sushilbachhawat3757
बीकानेर में भी बहुत है
padihara bhi
Aisi haveliya aapko pure rajasthan me har jagah mil jayegi.. rajasthan s incredible..I am from Rajasthan
मैं सोनीपत हरियाणा से हूं और सालासर बालाजी जाता रहता हूं । रास्ते में फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ शहर आते है । वहां भी बहुत सारी ऐसी ही बेमिशाल हवेलियां बनी हुई है । वहां से मुझे एक सीख मिलती है कि जीवन में कुछ भी निश्चित नही है । बेशक वो व्यापार करने ही दूसरे शहरों में गए होंगे, पर क्या कभी ऐसी शानदार हवेली के मालिकों ने सोचा होगा की एक दिन उनको ये सब छोड़ के जाना पड़ेगा और कभी इनमे कबूतर और चमगीदड़ अपना घर बना लेंगे । हो सकता है इनको बनाने वाले मालिकों ने किसी गरीब का दिल भी दुखाया हो, किसी का हक भी मारा हो , पर आज देखो ये किस हाल में है !!! इसलिए इंसान को पैसे के लिए ज्यादा हाय हाय नही करनी चाहिए । जीवन में जो मिला है उसी में खुश रहना चाहिए ।
और में उसी फतेहपुर का हु❤❤
मैं फतेहपुर शेखावाटी से ही हूं, आज इन हवेलियों को संरक्षण की जरूरत है। एतिहासिक धरोहर को बचाने की सख्त आवश्यकता है।
हमारे देश में अनगिनत हवेलियां है सबको संरक्षित रख पाना बहुत मुश्किल काम है
हां सही कहा आपने। ऐसा अगर वे जानते होते तो इतना investment नहीं करते।
जीवन बोहोत ही कठीण हे पर जो लोग रोजगार की तलाश मे गये हे ओ लोग आज करोडपती बन गये हे
Bahut bahut dhanywad......desh ki bhavyata ......😢 feeling emotional.
“म्हारो रंगीळौ राजस्थांन” पधारो म्हारे देस 🙏🙏🙏
लल्लनटांप वाळा रो म्हारे मारवाड़ मांय घणे मांन सुवागत है सा🙏 जै जै राजस्थांन
😋 बाजरे की रोटी और देशी घी खाया हे।
ਮੈਂ ਪੰਜਾਬ ਤੋਂ ਬੋਲ ਰਿਹਾ। ਇਹ ਹਵੇਲੀ ਦੇ ਵਾਰਸਾਂ ਨੂੰ ਇਹਨਾਂ ਹਵੇਲੀਆਂ ਦੀ ਰੱਖਿਆ ਕਰਨੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ ਇਨਾ ਹਵੇਲੀਆਂ ਨੂੰ ਦੇਖ ਕੇ ਸਾਡੇ ਮਨ ਭਾਵਕ ਹੋ ਗਏ। ਜੋ ਵੀ ਹਵੇਲੀਆਂ ਦੇ ਅਮੀਰ ਹਿੱਸੇਦਾਰ ਹਨ ਉਹ ਇਸ ਨੂੰ ਰੀਚਾਰਜ ਕਰਨ। ਧੰਨਵਾਦ ਜੀ
मारवाड़ी शाहूकारो ने बनाई हवेलिया संपूर्ण शेखावत क्षेत्र मैं मिल जाएगी। चाहे चूरू हो या झुंझनु, सीकर, रामगढ़, मंडावा, फतेहपुर हो।
Thts my mausaji u captured in ur interview Mr Aravind Sharma. Thanks a lot. Proud of u mausaaji
Badhai ho aapne mausaji famous ho gye😊
👍👍😍😍
जानकारी अच्छी दी लेकिन उनका राजनीतिक झुकाव पसंद नहीं आया, ये एक इतिहास है उनको राजनीतिक नजरिये ना देखे अपने maasji को बोलिए कभी
Achha maushi ji 😂
इतिहास में जो सच है वह व्याख्या करना चाहिए, नहीं तो आज समाजवादियों के हालात देख लो कैसे दर-दर भटक रहा 👍@@hemantdhaka2344
आज भारत के लिए अधिक व्यापारियों की आवश्यकता है। पर उससे भी अधिक नैतिकता सम्पन्न विश्व के बड़े प्रतिष्ठानों की स्थापना और संरक्षण कहने वाले व्यापारियों के बिना भारत का उत्कर्ष सम्भव नहीं है।
जो भी सेठ अपना इलाका छोड़कर देश विदेश में चले गए वो अगर अपने इन हवेली को पुरजीवीत करे तो ये छेत्र भी turist place बन जाएगा लोगो को रोजगार भी मिलेगा। विकास भी होगा।.... हमे ये अभियान/जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए। । Turisum secter में बहुत potaintial h... Shekhawati k liye..
Lekin unka past bhot bahawaye hai 😂😂😂
बिलकुल सही 👍
Correct
@@AnilkumarSingh-rl2wr
तार्किक और बुद्धिमता पूर्ण बात करे,
कुंठा न पाले🤔
@@titaniumffclub9122 bilkul
हवेलिया देखनी ह तो मंडावा, महनसर नवलगढ़ झुंझुनूं मे आये
Ok aa rhe h
Sahi baat,,
Hmara churu
😊 जय हिंद जय भारत
बहोत दुःख की बात है कि आज हमारी संस्कृति और धरोहर की देख रेख करने वाला कोई नहीं है। और पुरानी हवेलियों को तोड़ कर नये माल औऱ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाये जा रहें हैं।😢😢
इन हवेलियों का ईतहास बहुत पुराना है..
अरब देशों से होने वाला व्यापार मार्ग पर स्थित था हमारा राजस्थान इसलिए हमारे शेखावाटी के व्यापारी मध्यस्थता का काम करते थे ..
जब बृटिश भारत आऐ उन्होंन समुद्र मार्ग खोजा । हसलीए जो व्यापार रेगिस्तान के रास्ते से होता था वह मार्ग बंद हो गया ।
हमारे शेखावाटी के व्यापारी लोग बम्बई, मद्रास , कलकता और बंगाल चले गऐ और बिड़ला, मित्तल और पीरामल निकल के आऐ
❤❤❤
Right 😢😢😢
अंग्रेजों के बड़े व्यापार सीकर, झुंझुनूं, चूरू के सेठों ने खरीद लिए और गाँवों को भूल गए!!
We are mittal's from rajasthan
बहुत ही शानदार धरोहर इस इलाके में पैर तो पहुँचे पर हवेलियाँ देखने का समय फुर्सत वाले नही निकाल पाए painting बहुत अच्छी है अलग सत्रों की britishers से लेकर अनेक राजा महाराजाओं के समय के सेठ और व्यापारियों की 👌👌👌
50 साल पहले मैरे एक मित्र की शादी चूरू में हुई है।
सर यहां की मेहमान नवाजी भी तारीफ ए काबिल है।
वह ओसवाल जैन है मैंने यहां की पुरानी हवेलियां देखी है।
चूरु के कई वंशजों ने अपनी हवेली के लकड़ी के दरवाजे नए दरवाजो के बदले बेच दिए।
नक्कासी दार दरवाजों का खरीददारी करने वाला रामगढिय़ा मैरा जानकार है।
एक एक दरवाजा करोड़ों रूपए का है।
चूरू जैसी हवेलियां हिन्दुस्तान में कहीं और नहीं मिलेगी
सरकार इनको संरक्षित करें
Bus ho jaye ghe chori ab😅
I am from churu
1bachcha pale bachat kare to 40 sal me 20 lakh 20 karor ho jayega 4 karor ki sadi
मेरा जालोर के पास तीखी गांव छोटा है लेकिन पुराने घरों की कलाकारी भी लगभग ऐसी ही थी
Pandey ji aap ka bahut bahut shukriya ki aap ne hamare shahar churu ke bare me logo etna kuchh dikhane ki koshish ki
शुक्रिया सा 🙏🏼
गरीब और लालची आदमी को भले ही विश्वास ना होता है कि कोई करोड़ों की संपत्ति को यूं ही छोड़ सकता है। पर संतुष्ट और खुद कमा कर अमीर बने लोग मोह और लालच छोड़ भी देते हैं। मेरे पुलिस अधिकारी रहे पिता ने गांव में हजारों गज में मकान बनाए अब उन में कोई नहीं रहता। मैने शहर में जो बड़ी बड़ी कोठियां बनाई उसमे मेरे बच्चे नहीं रहते और किराए पर भी नहीं देते। क्योंकि खुद के बना लिए हैं।
पूरे राजस्थान में वाकिफ होंगे तो दिल्ली और दुबई फीके पड़ जायेंगे ❤ इस लिए कहते है मारो रंग रंगीली राजस्थान और पधारो म्हारे देस ❤❤🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️❤️❤️⭐
सेठानी का जोहड़ा चूरू में भी बहुत सुंदर है।
अंकलजी का knoledge जबरदस्त हैं
जिस प्रकार चुरू की हवेलियां और धरोहर प्रसीद हैं, उसी प्रकार यहां का गणगौर का मेला भी प्रसीद हैं। आपसे निवेदन है यदी आप कल 11 अप्रैल को चुरू में ही हैं तो गणगौर के तीज माता का मेला भी cover कर अपने चैनल पर दिखाएं
प्रसीद ~प्रसिद्ध ।
चूरू की पूरानी विरासत को विस्तार पूर्वक दर्शाने के लिए तहेदिल से धन्यवाद।
चुरू मंडावा का ईतीहास बहुत सुंदर है बस इसकी देखभाल समय पर होती रहे राजस्थान के अलावा और कहीं नहीं होंगे ऐसे महल बहुत सुंदर
बहुत सुंदर हंवेलिया है 👍👍
तूल्छी नर का क्या बड़ा समय बड़ा बलवान
Yo rajasthan h boss ❤
What'a knowledgeable personality ..
Gentalman saltute both of you😊
अंकल जी बहुत अच्छा समझा रहे है ।
Rajasthan is a gem in tourism of India but our govt is not doing much to preserve these havelis and tourism related to rural india. Churu should be also promoted as historical heritage site. Rajasthan is a land of maharaja and seth sahookar. These rajasthani seth made the rajasthan proud on global business arena.
जानकर यह गर्व हुआ की अधिकांश समाज इस क्षेत्र की जैन थे और अभी भी हैं|
लेकिन कपड़े पहिनते हैं सभ्य समाज की तरह
जंगली जैसे नही रहते
@@rahulsingh_INDIA मूर्ख हो आप|
Aaj bhi jo janvar ki tarah rahte hai wo jain ko jungali kahte hai.
@@rahulsingh_INDIA jaisa ap bole bhai 🙏🏻❤
राजस्थान कभी गरीब नहीं था।बस आम आदमी हमेशा गरीब रहा क्योंकि सभी ने उनका शोषण किया❤
Kisi ne soshan nai kia ...hume mehnat na krne ki aadat lag gae h ...sab kuch free m chaiye .
@@jakharkartik1152 Amir aadami kam chor hota h mehnat nhi krta vo dimag ka estmal glt trike se estmal krta lut ghsut ke liye dimag se chori krta gribo ka shoshan Aaj adni Ambani kya kr rhe h
Garib ko kisane roka h amir hone ko, bus niyat aur karmthata honi chahiye in haveliyo me se kai ese bhi seth hai Jo Khali hath asam, Bangal Gaye the aur aaj karodo me khel rhe hain. Vo kahte h na agar aap garib paida hue isme apki galti nahi lekin agar garib mar rhe h to kahi n kahi apki galti h. Ganganagar, hanumangarh me b Arora jati k ese dhnadhya log baithe h Jo Khali hath pakistan se aaye the majduri ki rehdi par gali gali saman bech lekin aaj Inka market par kabja h.
Bhai Bihar model bata Raha ho tum
@@somprabh3522tumhare purvajo ne kuch kr ni paya, to dusro ko gali ki habit ho gyi h, bharat me yhi prblm h jo koi rich hota h sbko lgta h, ki shoshan krke hi pesa bnaya h, chahe logo ne apne gyan, se padh likh k aage gye ho.. Tere baki k comment bta rhe h ki tu BJP se chidta h us karan Tu dalit, soshan, garib, yhi sb krta rha h, tere to parents ne kuch kr ni paya to dusro ko bs gali do
Excellent , I ❤ Churu. Ex Churuvasi, My Grandfather had old house their. My cousins still live there . Proudly waiting for development of Churu.
ਪੱਤਰਕਾਰ ਵੀਰ ਜੀ ਇਨਾ ਮਾਲਕਾਂ ਨੂੰ ਵੀ ਅਪੀਲ ਕਰਿਆ ਕਰੋ ਕਿ ਇਹਨਾਂ ਨੂੰ ਆ ਕੇ ਸਾਂਭਣ। ਕਿ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਪੁਰਖਾਂ ਨੇ ਇਹ ਬੜੀ ਮਿਹਨਤ ਨਾਲ ਬਣਾਈਆਂ ਨੇ
In uncle ka baat batane ka tarika bahut achq hai❤
Uncle ka gajjab ka experience. Or bolne ka tarika bahut hi jordar lga..gajjab jankari di.
Wel come in Rajasthan, padharo mhare desh...
Very beautiful looking for havelis and beautiful forts in Churu of rajestan in India thanks for your search historical place and ❤❤🌹🌹🌹🌹🙏🙏👍👍🌹❤️❤️❤️
वीडियो देखकर मजा आ गया सर हमारे शुरू की शान है यह हवेलियां ❤❤❤
Jhunjhunu Rajasthan ❤
महाजनों,दानवीरोँ व प्राचीन हवेलियों का शहर चुरू- सुन्दर संवाद सुंदर वीडियो- प्रसंशनीय: भविष्य की पर्यटक नगरी: डॉ बी एल बाहेती, वीरों वीरांगनाओं की भूमि, मेवाड उदयपुर से:: सादर वन्दे
Dhanyvad baghla (Arora) Family ka jo apni sabhyta sambal rahe he. Sabhi logo ko Sikh Leni chiye
पधारो म्हारे देश।थली क्षेत्र में आपका स्वागत है।
Churu❤❤❤❤
Such extensive knowledge! Bahut hi gyaani uncle ji hain.
MashaAllah incredible history of choru Rajasthan❤❤❤
मैं भी चूरू से हूं। और हमारा परिवार पिछले 60 सालों से पंजाब में रह रहा है। हमारे भी दो घर हैं चूरू में जो की 100 साल से भी पुराने है।
मैं वही से हु , बेचोगे क्या ?😊
😊 मेरे को बेच दे मै तुझे पैसे दुंगा
कोनसा घर h aapka kis side me
Respect button for indian culture ❤❤
Best kothiya h but dash ka vikash nahi hua sab log garibo ko garib bnakar chaley gayi.aaj bhi vohi dharna h arabpati ki ki garib hi garib rahey.
@@bishambersingh6548
आपके पास कितने रुपए है अभी ?😊
कया आप राजस्थान से हो
@@rohingujar5517 हाँ
@@Vccccc-v2i कहा से
Rohtash Morwal HARIYANA चुरू राजस्थान की धरोहर हवेलीओं को अगर आप अंदर जाकर आप हर एक चीज को बताते तों भाई बड़ा मज़ा आता आप से अनुरोध है कि आप हवेली अंदर से दिखाऐ जय माता दी
बहुत-बहुत धन्यवाद . जानकारी दे रहे सर जा भी बहुत धन्यवाद. बहुत विस्तृत जानकारी. पुरानी हवेलिया बहुत खूबसूरत है. उनका Restoration होना जरूरी है .
ताकि आने वाली पीढ़ी पुराने स्थापत्य शैली को जान सके.
महाराष्ट्र में भी वाडा (बड़ी हवेली) प्रकार की पुरानी वास्तुकला नष्ट हो रही है।
जिस समय यह सब इमारत बनी होंगी उस समय कितनी भव्य होंगी यह बताया नही जा सकता ❤
Rajasthan ❤❤❤❤❤
Itni shaandaar havelia hai inko preserve karna chaiye
Tourism ke liye bahut faaydemand hongi
Or waha ke logo ke liye bhi
Uncle ke explain karne ka tareeka bahot accha h .. clearly samjha rehe h.
बहुत सुंदर लगी चूरू की हवेलियां ओर शेखावाटी क्षेत्र झुंझुनूं चूरू सीकर जय हिन्द महोदय
चूरू के ऊपर बहुत ही बढ़िया रिपोर्टिंग की है, लल्लन टॉप की, मैं भी चूरू का मूल निवासी हूं, हमारी भी चूरू में बहुत बड़ी हवेली है, जो 400 वर्ष पुरानी है,
अभी में पुणे के 3 BHK के फ्लैट में रहता हूं,
समय समय की बात है ❤
कब्जा कर लूं क्या। वैसे भी जर्जर हो रही 20 तीस साल बाद वापस कर दूंगा 😂
Main Yahi Kahana chah rahi thi yah sab faltu mein rahte hain ab
@@techeverystep1373 अपनी अम्मी का कब्जे पर कब्जा तो करलो पहले,
हवेली पर कब्जा करने की तुम्हारी औकात नहीं है
@@surendrakumarsaraf1955 तुम तो गाली देने लग गया। मज्जाक भी नहीं सहन कर सकता है। मैंने तेरे को कौनसी गाली दी ?
@@techeverystep1373 तू मेरी साली है क्या? जो मजाक कर रहा था, बेवकूफ़
Both brothers explanation is excellant. THANKS.
इस से ये लगता है कि जहाँ अत्यधिक गरीबी होगी वहाँ अमीरी भी कुछ लोगों के पास अत्यधिक होगा। यानि गरीबों का खून अच्छी तरह से चुसा गया व जब मोत का भय सताने लगा तो अमीर लोग, दवा, धर्मशाला, प्याऊ आदी का प्रबंध करने लगे जिसे पुन्य का काम कहा जाता है जब कि लूट की कमाई में से कुछ लगा देने से पुन्य नहीं होता। अपनी नेक कमाई से कितनो ने गरीबों में बांटा है शायद न के बराबर।
Very good
💯 एग्री
Right
बिलकुल सच। यह बोल रहे है की इन इमारतों की वजह से लोगो को रोजगार मिला। मतलब वे मजदूर थे और मजदूर ही बने रहे। इनको यह समझना चाहिए की क्या मजदूरों को मजदूर रखकर ही रोजगार दिया जाएगा या व्यापार करने का विशेषाधिकार सिर्फ कुछ समुदाय तक ही सीमित रहेगा? यही बात ये नही समझ पाते है।
मूर्खतापूर्ण बात, कोई भी किसी को आगे बढ़ाने से नही रोक रहा था, आज भी अगर आप पीछे हो तो , शायद आप ही उसके पीछे कारण है
समय समय पर भारत आए लुटेरों ने सब कुछ लूट लिया और अंग्रेजों ने तो 200 वर्ष शासन भी किया... मगर हैरानी की बात ये है कि इन धन्ना सेठों का धन उनकी नजर से कैसे बच गया ??? 🤔🤔🤔🤔
यह सब अंग्रेजों के चाटुकार थे।
चूरू में मेरा ससुराल व ननिहाल है इस बात का मुझे गर्व है
❤❤
Babut hi sundarta ke sath aap in etihasik bhavanon ko dikhaya, bahut achha laga dhanyavaad 👍👌🙏
Marwadi society should restore these wonderful heritage of their own.
I am sure more awareness and govt effort required
बहुत अनौखी इमारतों की अंतिम साँसे लेती हुई हवेलियां देखी !!!❤❤❤
बहुत ही रोचक जानकारी दिये पाण्डे जी चुरू के बारे में
MY CITY CHURU RAJASTHAN 💞
Very nice information regarding history of the old times HAVELI'S
Jab ki inkar mehanat aur mind se hame sikhana chaahie
*जब भी उन्होंने Leftist द्वारा बर्बादी की बात की पत्राकार महोदय ने मुद्दा बदल दिया*
सब की सब जैनों के हवेलियां हे
जय हिन्द, जय भारत।।
वंदेमातरम, भारत माता की जय।।
जय जिनेन्द्र।।
🙏🙏🙏
जी बहुत खूबसूरत हे हमारा चूरू और यहां के लोग
Chacha ji jo bta rhe unka knowledge ❤👌
Are m bhi churu se hu ,
Jaha per yudh me chandi ke gole barsaye the
#lalantop thank you for visiting in Churu ❤
हवेलियों के मालिक बड़े बड़े शहरो में चले गये।आज के सफल व्यावसायिक परिवार है।
Bahut Sundar Habeliyan Hai ! Dikhane Ke Liye Dhanyawad ,!!
Thanks u explained about Havailies nd PEOPLE trading nicely
Churu falls on the way to a very import ancient trade route from Kolkata to Afghanistan. Camels, horses and carts were used to transport . Traders use to stay enroute in churu and these traders of churu use to trade goods with them. From diamonds, spices cloths , handicrafts, food every thing was traded here. These Havelis were made in competition to each other by local traders of churu, to show that they have enough purchasing power, so that more traders are attracted to them.
😅 ,,,,, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Bahut 4 thankyou. App tino ko..very good information ke liye.keepnit up.bahut acha jankari deneke liye.i m froma asaam
Profoundly proud of our rich culture and heritage🎉
Bhut khoob
Arvind Bhaissab and ravinder ji Sir....
Chef Rahul Dixit
Bahut bahut shukriya Bhai aap ka or dono nokal gider ka❤❤
Best beautiful. Bhuat. Sundar. H. Thankyou.
Lucky ho aap brother. It's beautiful
Me सीकर से हू, पूरा video देखा मजा आ गया
हमारा प्यारा दुलारा चुरू❤❤
rajasthan mahalo haveliyo karigario qilo khana ke liye all world me famous h ❤❤❤❤❤
Dry climate of Rajasthan has protected these buildings.
Thanku both of them for explanation 🙏
गरीबों को बसा देना चाहिए, इन सभी हबेलियों में ❤
Bhotoo me gareeb rehtee hein.
This place can be developed into a great tourist attraction merely by renovating these mahals🤩
Jain, Agarwal and Parsi community of India are highly hardworking and philanthropist community in India
I am from abroad i love rajasthan and its beauty and very good people by nature ! I hope i wil visit when i come to india ! Any 1 from churu who can host me ther plx😊