गैलेक्सी अस्पताल ने अपनी इस सफलता पर मनाया जश्न

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 19 вер 2024
  • गैलेक्सी हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर ने कांठ रोड स्थित होटल विलेज में 250 कामयाब टेस्ट ट्यूब बेबी होने एवं 4 साल पूरे होने की खुशी में केक काटकर अपनी मिरेकल बेबी मीट की गई। मुख्य अतिथि श्रीमती प्रिया अग्रवाल मौजूद रही,साथ ही डॉ मनीष जैन ने बताया कि चार वर्षों में आईवीएफ प्रणाली के अन्तर्गत कई घरों में खुशियां आई। इस मौके पर डॉ मनीषा जैन और डॉ समीर जैन ने आईवीएफ के बारे में बताया कि आईवीएफ एक बहुत सेफ प्रणाली है जिससे निसंतान दंपत्तियों को संतान सुख प्राप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि संतान ना होना दुख की बात है लेकिन किसी को दोष देने के बजाए आगे आके इलाज कराना चाहिए। डॉ समीर जैन ने बताया कि कम शुक्राणु होने से पुरुषों को परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि इलाज कराना चाहिए। अनेक महिलाओं ने सवाल किए। साथ ही कुछ महिलाओं ने अपने आस पास होने वाली निसंतान समस्या के बारे में भी पूछा कि ऐसे लोगों को कैसे जागरूक किया जाए। इस अवसर पर डॉ समीर व डॉ मनीषा ने समझाया कि ऐसे लोगों को समझाया जाता है और इस तकनीक से अवगत कराया जाएगा, तो वे निश्चित जागरूक होंगे। निसंतान जोड़ों की निराशा को आशा में बदल रहा है गैलक्सी अस्पताल। जागरूकता के लिए फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर डॉ शैलजा, डॉ नेहा, डॉ फरिजा, डॉ गौरव, डॉ लता चन्द्र आदि मौजूद रहे।

КОМЕНТАРІ • 14