Nasir vs Kamaljeet तूफानी पहलवान नासिर vs कमलजीत डूमछेड़ी

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 28 вер 2024
  • छुट्टी पर , शाने पंजाब भारत केसरी पहलवान, परमिंदर डूमछेड़ी अखाड़े से कमलजीत पहलवान की कुश्ती हुई नासिर पहलवान के साथ। कमलजीत एक बेहतरीन इंसान और पहलवान हैं। मिटटी की कुश्ती पर उनका राज हैं। जांघिए पकड़ कुश्ती में उनको हराना तो नामुमकिन ही हैं , वहीँ जांघिए पकड़ कर , उन्होंने दांव चल दिया तो फिर किसी भी पहलवान का बचना मुश्किल हैं। नेक नियति और सबके प्रति आदर भाव रखने वाले इस पंजाबी मल्ल की कुश्ती घिटोरनी गाँव में चर्चा का विषय थी। जिसे देखने की लोगों में बहुत उत्सुकता थी।
    कमलजीत डूमछेड़ी की कुश्ती हुई नासिर पहलवान से। मेवात की शान , दिल्ली की पहचान बन चुके नासिर पहलवान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं। कितना भी बड़ा तूफानी पहलवान हो , नासिर को तूफानों से लड़ने की आदत सी हो गई हैं । तूफानों को झेलना और उनसे लड़ कर धराशाई कर देना ही अब नासिर की पहचान हैं। नासिर अब किसी से भी लड़ सकता हैं। छुट्टी के इन दो महान पहलवानो की , घिटोरनी गाँव की जमीन पर कुश्ती होना , गाँव के लिए सम्मान की बात रही। बराबरी पर छूटी इस कुश्ती को सभी ने बहुत सराहा।

КОМЕНТАРІ • 49