कानपुर: जूनियर डॉक्टर लौटे काम पर। मरीजों को मिली राहत, शुरू हुआ इलाज।The junior doctor returned

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 16 жов 2024
  • कानपुर। पिछले 2 सप्ताह से चली आ रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल फिलहाल टल गई है। हड़ताली डॉक्टरों का कहना है, कि एक सप्ताह के अंदर यदि उनकी मांगें नही मानी गई तो फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे। मानवीय दृष्टिकोण के लिहाज से हड़ताल को निरस्त कर दिया गया। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुये कहा कि उनकी मांगों पर गौर करते हुए समाधान किया जायेगा।
    बिगड़ रही थी मरीजों की हालत
    जूनियर डाक्टर की हड़ताल के चलते मरीजों की हालत लगातार बिगड़ती चली जा रही थी। बुद्धवार को ही हड़ताली डक्टरों से सहयोग करने की अपील की गयी थी। मरीजों की हालत बिगड़ने पर बुद्धवार को खुद GSVM के प्राचार्य ने खुद मरीजों के इलाज के लिये मोर्चा संभाला था। इस बीच क़ई मरीजों की हालत गंभीर हो गयी है। जिस पर सीनियर डाक्टर को इलाज के लिये मुस्तैद रहने को कहा गया था।
    लगभग 200 जूनियर डॉक्टर रहे हड़ताल पर
    हैलट अस्पताल के लगभग 200 जूनियर डाक्टर हड़ताल पर रहे। डॉ श्रुभाशु ने बताया कि काउंसलिंग नहीं हो पाने के कारण नए जूनियर डाक्टर नही आ पर रहे हैं। सीनियर डॉक्टरों के एग्जाम होने वाले हैं, तो ऐसे में जीएसवीएम के हैलट अस्पताल में 1700 बेड मात्र 200 डॉक्टर देख रहे हैं। एग्जाम शुरू होने पर सीनियर डॉक्टर चले जाएंगे। तब मात्र 100 जूनियर डॉक्टरों के हवाले 17 सौ मरीजों को देखना किसी भी सूरत में संभव नहीं होता हो सकता है। इसलिए काउंसलिंग की मांग की जा रही है। ताकि नए जूनियर डॉक्टरों के बैच आ सके और मरीजों का इलाज बेहतरी से हो सके।
    -----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    Please Like and Subscribe and Click the Bell Icon to Get New Video Updates
    --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    #HEGHINDI #HEGNEWSHINDI
    #NTV9HINDI #NewsTv9Hindi
    About Channel: #NewsTv9
    #TEAMADMIN #HUSSAINEGROUP #AARZOOSTUDIO #HEG #HEGTEAM #NEWLOKKALYANSAMITI #TEAMNLKS
    खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर सुनो जिंदगी, फेक इट इंडिया, फेक बोले कौआ काटे, मूवी रिव्यू, विचित्र किंतु सत्य हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।....#TheAADILKHAN
    Kanpur. The strike of junior doctors, which has been going on for the last two weeks, has been postponed for the time being. The striking doctors say that if their demands are not met within a week, they will go on strike again. From a humanitarian point of view, the strike was called off. Expressing hope, he said that the solution would be taken keeping in view their demands.
    patients' condition was deteriorating
    The condition of the patients was deteriorating continuously due to the junior doctor's strike. On Wednesday itself, an appeal was made to the striking doctors to cooperate. On Wednesday, when the condition of the patients deteriorated, the principal of GSVM himself took the lead for the treatment of the patients. Meanwhile, the condition of many patients has become critical. On which the senior doctor was asked to be ready for treatment.
    About 200 junior doctors were on strike
    About 200 junior doctors of Hallett Hospital went on strike. Dr Shubhashu told that new junior doctors are not coming due to lack of counseling. The examinations of senior doctors are about to take place, so only 200 doctors are seeing 1700 beds in GSVM's Hallet Hospital. The senior doctor will leave when the exam starts. Then it is not possible to see 17 hundred patients in the hands of only 100 junior doctors. Hence counseling is being sought. So that batches of new junior doctors can come and patients can be treated better.

КОМЕНТАРІ • 3