Master First impression | आप भी ट्रम्प और अंबानी बन सकते हो | Harshvardhan Jain | 7690030010

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 1 кві 2024
  • #Master_First_impression #आप_भी_ट्रम्प_और_अंबानी_बन_सकते_हो #harshvardhanjain
    When a person shows courage to showcase the strength of his personality, then his strength roars like a tsunami. Whenever you talk to someone, talk keeping in mind the glimpse of your future because this river of thoughts shows the glimpse of the ocean of future success. Your thoughts have creative and constructive powers which writes the beginning chapter of your future.
    वही व्यक्ति अपनी प्रतिभाओं से भरे हुए व्यक्तित्व के सागर की सीमाओं का प्रदर्शन कर पाता है; जो स्वयं का दास होता है, प्रशंसक होता है, समर्थक होता है, पुजारी होता है और प्रवक्ता भी होता है। जब आप किसी व्यक्ति से मिलते हैं, तब आप अपनी ही पहचान का प्रदर्शन कर रहे होते हैं, तब आप अपने ही व्यक्तित्व का प्रचार कर रहे होते हैं। आप जिस नजर से स्वयं को देखते हैं, वही नजरिया लोगों को प्रभावित करता है और आपके जैसा बनने के लिए प्रेरित भी करता है। जब व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का सामर्थ्य प्रदर्शन करने का साहस दिखाता है, तब उसकी सामर्थ्य शक्ति सुनामी के समान हुंकार भरती है। आप जब भी किसी व्यक्ति से बात करें, तब अपने भविष्य की झलक ध्यान में रखकर बात करें क्योंकि यही विचारों की नदी भविष्य की सफलता के सागर की झलक दिखाती है। आपके विचारों में सृजनात्मक और रचनात्मक शक्ति होती है जोकि आपके भविष्य के प्रारंभ का अध्याय लिखती है।
    सफलता आपकी विशेषताओं के अनुसंधान से मिलती है क्योंकि विशेषताएं हीरे के समान वास्तविक रूप से पत्थर के समान ही होती हैं; लेकिन जब पत्थर को तराशकर हीरा बना दिया जाता है, तब वह अनमोल हो जाता है। उसी प्रकार जब आपकी विशेषताओं को उभारकर प्रतिभाओं में परिवर्तित कर दिया जाता है, तब आपके व्यक्तित्व की प्रकृति प्राकृतिक रूप से अनमोल हो जाती है। सफल लोग अपनी मंजिल का चुनाव स्वयं करते हैं और मंजिल तक पहुंचने के रास्तों का चुनाव भी स्वयं करते हैं। इसलिए यदि आपको सफलता की उड़ान भरने का शौक है, तो अपने ज्ञान, संस्कार, आदतें और लक्ष्य का चुनाव करने की जिम्मेदारी अपने कंधों को देने की आदत बनाएं क्योंकि यह जिम्मेदारी आपके लिए कोई दूसरा व्यक्ति नहीं निभाएगा। आपका जीवन आपकी संपत्ति हैं। आपका भविष्य आपकी संपत्ति है। इसलिए अपने भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर ही है। जो व्यक्ति जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर उठाने की आदत बना लेता है, सफलता उसी के कंधे पर सिंहासन बनाकर बैठ जाती है। इसलिए सफलता के अनुकूल बनो, योग्य बनो और मित्र बनो; सफलता आपका साथ जीवन भर नहीं छोड़ेगी।
    सफल लोग सफलता का सिस्टम बनाते हैं और जीवन भर अपने सिस्टम का अनुसंधान करते रहते हैं। जिससे सफलता नए-नए आयाम तय करती रहती है और सफलता का विस्तार होता रहता है। सफलता का सिस्टम सिर्फ एक बार बनाना पड़ता है और बार-बार सफलता का निर्माण किया जा सकता है। यह ठीक उसी प्रकार ही होता है, जैसे किसी प्रोडक्ट को बनाने का सांचा बना लिया जाए और जिसमें ढालकर बार-बार प्रोडक्ट बनाया जा सके। अब आज की परिस्थितियों में आप ही वास्तविक प्रोडक्ट हैं। सफल लोग अपने संभावित परिणाम के अनुसार ही सिस्टम विकसित करते हैं। फिर यही सिस्टम उसी परिणाम की जननी बन जाता है। इसलिए आपको जो कुछ करना है, वास्तविकता में सिर्फ उसे करने का एक सिस्टम विकसित करना है। यही सिस्टम सफलता का साम्राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए किसी की नकल मत करो, सिर्फ एक सिस्टम विकसित करो। यही सिस्टम आपके भविष्य
    को स्वयं विधाता के समान आपकी महत्वाकांक्षाओं के अनुसार विकसित करता है।
    CONTACT US:
    📧 Email: highcaliberindia@gmail.com
    📱 Mobile: +918824183845
    FOLLOW US:
    🐦 Twitter: bit.ly/495B7dZ
    📷 Instagram: bit.ly/471K3PW
    📘 Facebook: bit.ly/3QaTRzY
    📢 Telegram: bit.ly/3tEojeh
    JOIN OUR MEMBERSHIP:
    💻 Click this link to join:
    bit.ly/3M8HkMA
    VISIT OUR WEBSITE:
    🌐 www.harshvardhanjain.in
    ! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |
    🎥 bit.ly/3s5zFYA

КОМЕНТАРІ • 190