शिल्प कलाकार भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर किया हवन व भंडारा | Aman Pundri | Brand Media
Вставка
- Опубліковано 10 лют 2025
- भगवान विश्वकर्मा पूजा गांव धमतान में धूमधाम से की गई | Vishwakarma puja | Brand Media | Aman Pundri
शिल्प कलाकार भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर किया हवन गांव धमतान में श्री विश्वकर्मा जयंती पर हवन-यज्ञ में आहुति डालते समिति पदाधिकारी । सवेरा न्यूज / मनदीप, नरवाना : गांव धमतान साहिब में श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिति द्वारा श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्री विश्वकर्मा मंदिर में हवन-यज्ञ किया। जिसमें विजय धीमान खरल कमेटी सदस्य सहित अन्य ने हवन में आहुति डाली और भगवान श्री विश्वकर्मा से आशीर्वाद लिया। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया और सभी ने प्रसाद का स्वाद चखा। विजय धीमान ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा शिल्प कला में कलाकारों के कलाकार थे। उन्होंने अपनी कला से समाज को मेहनत के बल पर जीना सिखाया, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। उन्होंने कहा कि कलाओं में एक हस्त कला ऐसी चीज है, जो स्वाभिमान पर बल देती है । जिससे व्यक्ति को किसी से मांगना ना पड़े। इसलिए हमें जयंती के अवसर पर मेहनत करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर रमेश धीमान प्रधान, शमशेर धीमान, वेद जांगड़ा, कृष्ण जांगड़ा, पंच रमेश खरल,रमेश, ताराचन्द जांगड़ा उपस्थित रहे।
Jai vishvkarma ❤
Bhagwan Shri Vishwakarma namah