टिफ़िन सर्विस बिज़नेस कैसे शुरू करें? | Tiffin Service Business Plan in Hindi | Corpbiz

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 17 тра 2022
  • एक सर्वे में पाया गया है कि हिंदुस्तान के लोग घर का बना खाना खाना ज्यादा पसंद करते हैं। आज के दौर में लोगों को ज्यादातर घर से दूर जाना पड़ता है। कुछ लोगों को शिक्षा और नौकरी के लिए अपने घरों से दूर होना ही पड़ता है और एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है। तो अगर आप भी खाना खाने और खिलाने के शिकीन है तो ये वीडियो आपके लिए है...
    Tiffin Service Business Plan
    #TiffinServiceBusiness जो बिना लागत यानी बहुत ही कम लागत में लोगों को घर जैसा खाना उपलब्ध कराता है। जो लोग अपने घरों से दूर रहते हैं वे हमेशा जंक फूड, बाहरी या होटल का खाना खा खा के ऊब जाते हैं। इसलिये आजकल यह व्यापार नगरों, महानगरों इत्यादि में बहुत फैलता जा रहा है।
    टिफिन सर्विस सेंटर का मुख्यतया एक ही काम होता है वह है घर से दूर रहने वाले लोगों को घर जैसा और अच्छा खाना उपलब्ध कराना। वैसे तो इस काम को कोई भी पुरुष या स्त्री कर सकते हैं परंतु एक ग्रहणी के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। आप इस कार्य को जैसे चाहे वैसे संचालित कर सकती हैं।
    How to start #TiffinService?
    ऐसे में लोग असामान्यतया जिस चीज को ढूंढते हैं वह हैं घर का बना खाना ताकि वे इसे खाकर स्वस्थ रहें। ऐसे में टिफिन सर्विस का व्यापार बहुत ही कम लागत में शुरू किया जाने वाला व्यापार है। अगर आप भी यह व्यापार शुरू करने का सोच रही है तो आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकती हैं। खासकर घरेलू महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छा व्यापार है। तो आइए जानते हैं बिना लागत के आप कैसे अपनी टिफिन सर्विस शुरू कर सकती हैं।
    Types Of Tiffin Service Center
    लोगों को उनके स्थान पर टिफ़िन पहुंचाना - इस तरह की टिफ़िन सर्विस में आपको खाना तैयार करके अपने ग्राहको तक स्वयं पहुंचाना होता है. यह टिफ़िन सर्विस कॉलेज जाने वाले छात्रो के द्वारा ज़्यादातर रूप से चुनी जाती है, क्योंकि वे सुबह जल्दी ही अपने कॉलेज के लिए निकल जाते है, तो ऐसे समय में आपके द्वारा दी गई सुविधा उनके लिए सहायक होती है.
    अपने खुद की जगह पर ग्राहको को भोजन उपलब्ध करवाना - इस तरह कि टिफ़िन सर्विस में आपको एक ऐसे स्थान की भी जरूरत होगी, जहां आप अपने ग्राहको को बैठाकर गर्म खाना परोस सके. इस सर्विस को ग्राहको द्वारा ज्यादा चुना जाता है, क्योंकि इस माध्यम से उन्हे गर्म खाना उपलब्ध हो जाता है.
    Location
    बात अगर करे लोकेश की तो आप इसे किसी स्कूल, कॉलेज के पास शुरू करें, ताकि आपको स्टूडेंट्स से अच्छा बिज़नस मिले. इसके अलावा आप किसी ऑफिस एरिया के नजदीक भी अपना टिफ़िन सेंटर शुरू कर सकते है, यहाँ आप वर्किंग लोगों को दोपहर का खाना सप्लाइ कर अच्छी कमाई कर सकते है.
    Things and Equipment Require)
    • खाना बनाने के बर्तन
    • टिफ़िन
    • एलुमिनियम फॉयल बॉक्स
    • टेबल और कुर्सी -
    • खाना परोसने के लिए बर्तन -
    • खाना बनाने के लिए आवश्यक सामाग्री का प्रबंध
    Recruit staff
    ज्यादातर व्यापार घर से ही शुरू किये जाते है परंतु डिलीवरी के लिए आपको कुछ स्टाफ की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके अलावा घर पर भी आपको खाना बनाने के लिए या फिर बर्तन साफ करने के लिए एक सहायक की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके लिए आप अपने अनुसार एक स्टाफ भी रखे।
    How to decide Tiffin Price?
    अब सवाल उठता है कि आप अपने टिफ़िन की कीमत कितनी रखे, तो इसके लिए आपको अपने एरिया में रिसर्च करना होगी और आस-पास में अन्य सर्विस सेंटर की कीमत पता करके उनके हिसाब से ही अपने टिफ़िन की कीमत तय करनी होगी. वैसे अगर आप कच्चा हिसाब लगाना चाहे, तो अभी फिलहाल एक टिफ़िन की कीमत 2000 रूपय के आस-पास है.
    Target your Customer
    • शिक्षा के लिए घर से दूर रहने वाले विद्यार्थी -
    • जॉब के लिए घर से बाहर रहने वाले बेचलर्स
    • जॉब करने वाली महिलाएं
    • स्कूल और कॉलेज
    Tiffin Center Business cost
    घर से ही टिफ़िन सर्विस शुरू करने के लिए 5000 से 10,000 तक का इनवेस्टमेंट करना होगा। और अगर आप शॉप लेकर बिज़नेस शुरू करते हैं तो दुकान का किराया मिलाकर 10,000 से 20,000 तक में आप शुरू कर सकते हैं। अगर आप बड़े स्तर पर टिफ़िन बिजनेस करना चाहते हैं तो 50,000 रुपयों में आसानी से शुरू कर सकते हैं.
    Profit
    यह व्यवसाय एक फायदे का सौदा है, इसमें आप लगभग 40% तक का लाभ कमा सकतें है. अगर आप एक टिफ़िन 2000 में सप्लाइ करते है, तो आप इसमें 800 रुपये तक बचा सकतें है. इस तरह से इस व्यवसाय में आपकी संपूर्ण कमाई आपके द्वारा सप्लाइ किए गए टिफ़िन की संख्या पर निर्भर करती है.
    Marketing / How to take Order
    • कॉलेज और इंस्टीट्यूट में एड़ करना
    • ऑनलाइन एड
    • लोकल चैनल पर एड
    • होर्डिंग, पंपलेट और लोकल न्यूज़ पेपर द्वारा
    Registration and licenses
    • शॉप एक्ट लाइसेंस-
    • fssai लाइसेंस -
    • ट्रेड लाइसेंस
    • फायर एनओसी
    • सोसाइटी एनओसी
    Phone:- 9121230280
    Email:- info@corpbiz.io
    Want to know more about #Corpbiz​?
    Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. bit.ly/3w7AFJ5
    Website: corpbiz.io​
    Facebook: / corpbizhq​
    Twitter: / corpbizhq​
    Instagram: / corpbizhq
    LinkedIn: / corpbizhq

КОМЕНТАРІ • 4

  • @seemapaswan1507
    @seemapaswan1507 2 роки тому +4

    Wonderful idea

  • @SamSam-in2jc
    @SamSam-in2jc 2 роки тому +6

    Aap mere Liya ek business plan write kar sakti how G ?

    • @Corpbizhq
      @Corpbizhq  2 роки тому +3

      Yes, We can help you for business plan