Ladakh के लोगों के पांवों में छाले क्यों ? - Voice Of Ladakh

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 12 жов 2024
  • भारत के सबसे खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेंशंस में से एक #Ladakh में आजकल सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। Ladakh के लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जनता एक तरफ है और नेता दूसरी तरफ। अपनी चार वाजिब मांगों को लेकर लद्दाख के हजारों लोगों ने इंजीनियर और इनोवेटर Sonam Wangchuk #sonamwangchuk के नेतृत्व में आमरण अनशन भी किया। धरने, प्रदर्शन हुए लेकिन सरकार ने एक न सुनी। जब सब तरफ से हार गए, तो भोले-भाले लद्दाखी निवासियों ने तय किया कि देश के प्रधानमंत्री #narendramodi को अपना दर्द बताना चाहिए। इसलिए प्लान किया गया कि लद्दाख से 150 लोगों का एक दल दिल्ली राजघाट जाएगा और गांधीवादी तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाएगा।
    इसी दल से Vidhayak.com की मुलाकात हुई चंडीगढ़ में। Vidhayak.com की टीम जयपुर, राजस्थान से चंडीगढ़ इन जुझारू लद्दाखी निवासियों के दर्द जानने पहुंची। इस दल में 18 वर्ष से 80 वर्ष तक के युवा और और बुजुर्ग शामिल थे। हमने जाना लद्दाख के लोगों का दर्द और उनकी मांगे, जिनको लेकर उन्हें पहाड़ों से उतरकर दिल्ली की ओर कूच करना पड़ा।
    आप भी जानें, एक रिपोर्ट...
    ----------------------------------------------------
    Contact Us for News, Views & Interviews
    Vidhayak.com
    Phone & Whatsapp: 9019000670
    Ladakh / Punjab / Rajasthan

КОМЕНТАРІ • 47