घर में दीवाल घड़ी कहाँ और कैसी लगायें । Attributes of Wall clock in our houses.

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 8 лют 2025
  • वर्तमान में भारत वर्ष के लखनऊ शहर में निवास करते हैं। यह शहर प्राचीन भारत के अवध प्रान्त की राजधानी रहा है तथा नवाबी संस्कृति से ओत-प्रोत है।
    एक विशेष विषय- वस्तु की शिक्षा के बाद मनुष्य अपने पास पड़ोस को उसी दृष्टि से देखने लगता है और समस्याओं का शास्त्र सम्मत निराकरण भी ढूंढने लगता है। किसी व्यक्ति अथवा उसके परिवार के सदस्यों को किसी अवसर - धनागम न होना; बुद्धि, विद्या या प्रमोशन की बाधा; स्वास्थ्य समस्या; समझ की कमी; समाज अथवा सरकारी क्षेत्र मे जुड़ाव की कमी; सोच क्षमता, घर मे समृध्दि, आत्मविश्वास, नाम अथवा प्रसिद्धि की कमी; आपसी सम्बन्धों मे खटास - पति-पत्नी मे नोक-झोंक; शिक्षा एवं बचत तथा लाभ की समस्या; बैंक अथवा लोगों से सपोर्ट की समस्या एवं पति-पत्नी के आपसी रिश्ते आदि ऐसे विषय हैं जो वास्तुशास्त्र से सीधा संबंध रखते हैं। अपनी इस यात्रा मे हम वास्तुशास्त्र के मूलभूत सिद्धांतों को बताते हुये ऐसे विषयों का चयन कर उस पर वीडियो प्रस्तुत करेंगे। यदि आप किसी को किसी विशेष टापिक पर जानकारी प्राप्त करनी हो तो कृपया हमे बताए। हम उस विषय को लेकर समयानुसार वीडियो प्रस्तुत करेंगे।

КОМЕНТАРІ •