Paudiwala Shiv mandir पौड़ीवाला शिव मंदिर | swarg ki doosri seedhi | SWARG KI DUSRI SIDI

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 11 вер 2024
  • 18.12.2021
    हिमाचल के सिरमौर जिले के नाहन से सात किलोमीटर की दूरी पर यह शिवधाम स्थित है। मान्यता है कि महादेव के इस मंदिर में शिवलिंग का आकार प्रतिवर्ष चावल के दाने के समान बढ़ता है।
    हिमाचल के सिरमौर जिले के नाहन से सात किलोमीटर की दूरी पर यह शिवधाम स्थित है। मान्यता है कि महादेव के इस मंदिर में शिवलिंग का आकार प्रतिवर्ष चावल के दाने के समान बढ़ता है।
    इसका इतिहास लंकाधिपति रावण से जुड़ा है। जनश्रुति के अनुसार रावण ने अमरता प्राप्त करने के लिए भगवान भोलेनाथ की घोर तपस्या की।तपस्या से प्रसन्न होकर शिव शंकर भगवान ने उन्हें वरदान देकर कहा कि यदि एक दिन में वह स्वर्ग के लिए पांच पौडिय़ां बना देंगे तो उसे अमरता प्राप्त हो जाएगी रावण ने पहली पौड़ी हरिद्वार में हर की पौड़ी, दूसरी शिव मंदिर पौड़ीवाला, तीसरी चूड़ेश्वर महादेव और चौथी पौड़ी किन्नर कैलाश पर्वत पर बना ली। लेकिन, आंख लगने के कारण वह पांचवी पौड़ी नहीं बना पाए।
    हिमाचल के नाहन स्थित इस शिव मंदिर का इतिहास लंकापति रावण के साथ जोड़ा जाता है। कहा जाता है की रावण ने अमरता प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। कहते हैं ये कहानी उस समय की है जब श्रीराम अयोध्या के राजा बनने वाले थे।
    अमरता पाने के लिए रावण ने यहां बनाई थी 'चमत्कारी सीढ़ी'
    उसी दौरान रावण ने भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के लिए यहां शिवलिंग की स्‍थापना की। ये कोई आम शिवलिंग नहीं है। इसका आकार अब भी हर साल एक से दो इंच तक बढ़ जाता है।
    अमरता पाने के लिए रावण ने यहां बनाई थी 'चमत्कारी सीढ़ी'
    रावण की घोर तपस्या से प्रसन्न होकर शिव शंकर भगवान प्रकट हुए और रावण से वरदान मांगने को कहा। रावण ने अमरता का वरदान मांगा तो भगवान शिव ने उसे अमर होने की तरकीब बताई।
    ये तरकीब आसान नहीं थी। भगवान शिव ने कहा था कि रावण को एक ही दिन में पांच चमत्कारी सीढ़ियां बनानी होंगी। इसके बाद उसे अमरता और स्वर्ग में जाने का रास्ता मिल जाएगा।
    रावण ने अमरता पाने के लिए अपना काम शुरू कर दिया। रावण ने पहली पौड़ी हरिद्वार में हर की पौड़ी, दूसरी पौड़ी (सीढ़ी)यहां पौड़ीवाला में, तीसरी पौड़ी चुड़ेश्वर महादेव और चौथी पौड़ी किन्नर कैलाश में बनाई।
    **********************************************************************
    ********************************************************************
    mpvlogs is active on Social Media:-
    On Instagram : / mpvlogsyout. .
    On facebook: (Personal ID) / manoj.pankaj.07
    On facebook: (mpvlogs) / mp-vlogs-113. .
    On twittwe : / mpvlogs7
    On Gmail : mpvlogs999@gmail.com
    ***********************************************************
    We hope you will like the video.
    Stay Tuned and keep exploring.
    *************************************************************
    #Paudiwala #Paudiwalamandir #Paudiwalashivmandir #Swarg #shiv #bholenath #ravan #ramayana #shiv #mahakal #bholenath #mahadev #shivay #shiva #aghori #om_namah_shivay #shivaay #mahadev_ke_diwane__ #sharanya #jay_bholenath #om #har_har_mahadev #bam_bhole #harharmahadev #love #jay_shiv_shankar #ekdeewaanatha #jay_bhole #triathlon #damruwale #aghoribaba #selfdefense #mahadev_ke_pujari #jay_shiv_shambhu #incredible_india #bholebaba #specialized #aghora
    ---
    I'm using @tagsfinder_com (www.tagsfinder.com)
    --
    @www_aboutme_cc - one page with all your links to social profiles and pages.

КОМЕНТАРІ • 20