दीपक की लौ में फूल का बनना: पूजा का स्वीकार और भगवान की कृपा का प्रतीक।

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 10 гру 2024
  • दीपक की लौ में फूल बनना शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपकी पूजा भगवान तक पहुंच रही है और वे आपसे खुश हैं. साथ ही, भगवान आपके साथ हैं और किसी न किसी रूप में आपकी सहायता कर रहे हैं.
    दीपक की लौ से बनने वाली कुछ और आकृतियां और उनके मतलब:
    अगर दीपक की लौ से त्रिशूल की आकृति बनती है, तो इसका मतलब है कि आपकी पूजा महादेव तक पहुंच गई है और आपके जीवन में सफलता आने वाली है.
    अगर लौ से मोर पंख या फिर बांसुरी की आकृति बनती है, तो यह सबसे सुखद माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यह आकृति आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों का प्रतीक है.
    दीपक की लौ का अचानक तेज होना शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि भगवान आपकी मनोकामनाओं को पूरा कर सकते हैं.
    दीपक की बत्ती का पूरा जलना इसका मतलब है आपकी सारी मनोकामना पूरी होने वाली है और शत्रु से भी छुटकारा मिलने वाला है.
    #kindnessmatters #रामायण #श्रीराम
    www.numerojyotish.in

КОМЕНТАРІ • 2