डहरें करम बेड़हा, चास बोकारो

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 17 вер 2024
  • करम परब की झारखंड की समृद्धशाली त्योहारों में से एक है - राजेश महतो
    सांस्कृतिक बिरासत को बचाने के लिए मंच का सराहनीय योगदान -दयामय बानुआर
    बृहद झारखंड कला सांस्कृतिक मंच बोकारो द्वारा गुरूवार को करम महोत्सव डहरे करम बेड़हा का आयोजन किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आकर्षक झांकियों के साथ करम शोभायात्रा निकाली गई. जो जगरनाथ महतो चौक आईटीआई मोड़ चास से नया मोड़ बिरसा चौक तक पहुंची, जहां करम आखड़ा में तब्दील हो गई. इस अवसर पर लगभग लाखों की संख्या में करमैती बहनों संस्कृति प्रेमियों ने लिया.पारंपरिक बेसभूषा के साथ सभी मांदर की थाप पर करम गीतों की धुन पर गाते - थिरकते सभी चल रहे थे. इस अवसर पर पारंपरिक बाद्ययंत्रों , ढोल, मांदर, नगाढ़ा के साथ निकली भव्य करम रैली की बिशाल भीड़ के साथ आईटीआई मोड़ चास से निकली, नयामोड़ के बिरसा चौक में बिरसा मुंडा के माल्यार्पण के साथ समापन हुआ. #डहरें_करम_बेड़हा_2024 #बृहद_झारखंड_कला_सांस्कृति_मंच #डहरें_करम_बेड़हा #करम_महोत्सव #शोभायात्रा #झांकी #संस्कृति #bokaro #jharkhand #bokaronews

КОМЕНТАРІ •