Aayiye Meherban Baithiye Jaanejan-Karaoke
Вставка
- Опубліковано 23 гру 2024
- आशा भोंसले जी के सबसे बेहतरीन top 10 गीतों की list अगर हम बनाए तो “हावड़ा ब्रिज” (1958) के “आईए मेहेरबां...बैठिए जानेजां” को काफी ऊपर जगह मिलेगी. OP नय्यर जी आशा भोंसले जी के स्वर्णिम दौर की एक बेमिसाल रचना. ये वो दौर था जब OP नय्यर जी ने अपनी जीवन की सारी “आशाएं” सिर्फ़ “आशा भोंसले जी” से जोड़ दी थीं. और आशा जी के संगीत साधना का “ॐ” भी जब “ओंकार प्रसाद ” (OP नय्यर) हो चुका था.
“हावड़ा ब्रिज” शक्ती सामंत के banner की पहली फिल्म थी. उनके प्रिय दादा मुनि (अशोक कुमार जी) को वो पहले ही फ़ाइनल कर चुके थे. और वो चाहते थे की इस फिल्म में top की हीरोइन काम करे. उस वक़्त मधुबाला जी top पर थीं और सबसे ज्यादा फीस लेती थीं. शक्ती दा के कहने पर दादा मुनि ने मधुबाला जी से बात की और वो राज़ी हो गईं. मगर शक्ती दा ने उन्हें बताया की फिल्म में लगाने के लिए उनके पास पैसा नहीं है. मधुबाला जी की दरियादिली देखिए..उन्होंने शक्ती दा से कहा की वो इस फिल्म में काम करने के लिए केवल 1 रूपया फीस लेंगी. बाद में जब फिल्म बॉक्स ऑफिस ज़बरदस्त hit हुई तो शक्ती दा ने मधुबाला जी से आग्रह किया की वो अपनी regular फीस लें पर मधुबाला जी ने प्यार से मना कर दिया.
जहां तक “आईए मेहेरबां...बैठिए जानेजां” की बात है, ये गीत OP नय्यर से ज्यादा आशा भोंसले जी का गीत है मगर आशा जी से भी ज्यादा ये मधुबाला जी का गीत है. जिस अदा, शोखी और sensuous अंदाज़ से मधुबाला जी ने इसे परदे पर अदा किया है उसका जवाब नहीं.. बल्कि आने वाली फिल्मों के लिए ये अदाकारी की एक मिसाल बन गयी. निर्माता/निर्देशक अपनी हीरोइनों से कहते की फलां फलां गीत पर मुझे “आईए मेहेरबां... की मधुबाला” की तरह expression चाहिए. एक और बात जो गौर करने लायक है वो ये की उन दिनों गीता दत्त की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी उसका असर आशा जी की गायकी पर भी पड़ना लाज़मी था. ख़ासकर इस गीत का मुखड़ा सुन कर आप मेरी बात पर शायद यकीन करेंगे. “हावड़ा ब्रिज” शायद उन दुर्लभ (rare) फिल्मों में से एक है जहां अशोक कुमार जी का अभिनय हीरोइन के आगे फ़ीका पड़ गया.
OP नय्यर जी की धुनें अक्सर या तो घोडा गाड़ी की Rhythm से प्रेरित होतीं थीं या “Jazz” संगीत से. मुखड़ा और Interlude, Jazz में और अंतरा शुद्ध देसी ढोलकी की थाप में होता था. प्रस्तुत गीत OP नय्यर जी की signature स्टाइल है. गीत के गीतकार है क़मर ज़लालाबादी और गायिका हैं हरफनमौला आशा जी.