मैथिल ठाकुर सनातनी संस्कृति की शान है हर राष्ट्र वादी सनातनियों का सीना गर्व से ऊंचा हो जाता है जब मैथिली ठाकुर का सनातनी भजन और कीर्तन गीत से लोग ओत प्रोत हो जातें हैं 🙏🙏
अद्भुत प्रस्तुती❤ बिहार ही नहीं अपितु भारत का गौरव। जहां भोजपुरी के अश्लील गानों से राज्य बदनाम हो रहा है, वहीं मैथिली ठाकुर जैसी अद्भुत प्रतिभा का होना निश्चचय ही आने वाले समय इनसे प्रेरित होकर और भी गायक आएंगे जो साफ सुथरी गायकी को आगे बढ़ाएंगे।❤❤
🙏 जय श्रीराम 🙏 आपके सुरेल आवाज के साथ आपके साथ सभी वाद्य बजानेवाले भाईयो भी बहुत अच्छा साथ निभाया है ढोलकिया बहुत ही अच्छा बजाया हैं आप भाई बहन परिवार बहुत प्यारा सुसंस्कृत और आनंददायी हैं प्रभु रामजी और मां सरस्वती की कृपा सदैव बनी रहे 🙏
शुभाशीष मैथिलि ठाकुर जी एवम उनकी पूरी टीम और साहित्य तक कि टीम को भगवन श्री राम का आशीष सदा उन्हें मिलता रहेगा., ये हमारे देश कि विडम्बना है कि बॉलीवुड गीत संगीत अभिनेता गायक के प्रोग्राम में जाना अधिक पसंद किया जाता है पर होनहार भारतीय गायकों संगीतकारों को कोई तवज्जो नहीं देता यह तक कि लोग जाकर देखना भी बहुत कम पसंद कर ते है
भक्ति गीत गाने के लिए बिटिया को ढेर आशीर्वाद आप की जय हो श्री राम की जय हो मिथिला नगरी की जय हो जय उस माता पिता की जिस घर आंगन में आप का जन्म हुआ धन धन हो गया मिथिला नगरी ❤
अपनी परम्परागत पोशाक राष्ट्रीय साज के साथ मैथिली की आवाज मिथिला- अयोध्या को उद्वेलित कर रही सीता राम मय वातावरण बन मन को मुग्ध करता यह विडियो प्रशंसनीय हमारे लिये सबके लिये '! कल्याणमस्तु ! श्रीराम प्रभु!!
आप अवध में आकर मिथिला की आन बान और शान को बहुत बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत किया आपकी आवाज में गारी बहुत अच्छी लगी मां सरस्वती का आशिर्वाद आपको मिलता रहे
आप लोग भारतीय संस्कृति को विश्व विख्यात बनानें मे अपने योगदान प्रदान करते रहेगे। ये ईश्वर की कृपा प्राप्त हुई है। यह सबको नसीब नही होती है। बन्दे मातरम। 44:13
आरकेस्ट्रा की दुनिया की भै भै संगीत से परे हटकर शास्त्रीय संगीत की दुनिया आपने अपनी सुरीले कंठ को हमारा कर्णप्रिय समीकरण बना दिया शाबाश बच्चे आप भारत की धरती पर सुन्दर सितारा हो आपकी चमक सदाबहार हर हिन्दूसतानी गर्व करता है अति सुन्दर प्रस्तुति 👌
मैथिली ठाकुर को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं बहुत सुंदर प्रस्तुति बहुत सुंदर गायन मैथिली ठाकुर को बार बार धन्यवाद बार बार धन्यवाद राम जी आपको लंबी आयु दें सीता जी की कृपा बनी रहे मनमौजी
मेथली बिटिया को भगवान सुखी एवं चिरंजीवी बनाएं। ऐसे ही भगवान का भजन सुना कर सबको खुशी देती रहे, तथा अपने परिवार का नाम भी रोशन करती रहे यही मेरी शुभ कामना है।
मैथिली ठाकुर ने सुरों का जलवा बिखेर दिया है बिहार में। गर्व है इस बेटी पर। शासन व्यवस्था कानून व्यवस्था भी अच्छी हो जाती, तुष्टिकरण समाप्त हो जाता तो कितना अच्छा होता। रामनवमी पर पत्थर बाजी बिहार को शोभा नहीं देता है।
सर्वविश्व पूज्यवान भारतीय सनातन संस्कृति और श्री सीताराम भगवानों की.सर्वविश्व अराध्य पुण्यधाम. अयोध्यानगरी में.सुंदर भक्तिभजन करनेकी.महाअपार सुख समृद्धि बढ़ते ही बढ़ते रहैं..शुभाकांक्षी भक्तजन आंदोलनकारी.डॉ.कीर्ति बल्लभ भट्ट.भारतीय स्वतंत्रता संग्राम कालों के महापूर्वों से.महायुगों युगों की.🙏💕 महासानदार.अतिजरुरी.अतिआसान🙏💕महाआरामवर्धक.रोजगार.विकास.महालाभ वर्धक. सर्वदैविक.मानवीय.प्राकृतिक.भौगोलिक. महावैज्ञानिक.महाविकास वर्धक..महाशुभ आशीर्वाद. वरदान.पुकारैं हैं👼🙏❤भारतसरकार आजबनाओ सदासजाओ..जयदेवभूमि मानसखंड कुमाऊँ देवराष्ट्रराज्य..केदारखंड गढ़वालदेवीराष्ट्रराज्य.जिला जयप्रभु पिथौरागढ़.सर्वविश्वपूज्यवान महाअमृत वर्धक SO.USS बांध.श्रीऊँ उमा शिव शंकर बांध.पंचेश्वर बांध.हल्द्वानी जमरानी बांध आदि..श्रीलंका.टनकपुर. लोहाघाट व हल्द्वानी.भीमताल.लोहाघाट. सर्वविश्व महापौराणिक कालींन..महापूज्यवान श्रीरामगंगा माता व श्री सरयू माता संगम..श्रीरामेश्वर तीर्थ देवधाम..के ऊपर से.मात्र1km डबल डेकर रोड रेल पुल से..गुरना देवीमाता मंदिर⛩🕌⛩ जाखपुरान रोडरेल जंक्शन से.सर्वविश्व महामनोरम.पिथौरागढ़.वड्डा.भारत.नेपाल. फ्रांस.ब्रिटेन और जाखपुरान.बांस.राईआगर. कमेड़ीदेवी🙏💕 एक मुनस्यार.संगल संसार है ठुल मुनस्यार की प्राचीनकालीन कहावतों से..महाविभूषित महासमतल भारतीय राष्ट्रीय सीमांत क्षेत्र..मिलम. लिलम.कपकोट.भराडी.शामा हिमालयी क्षेत्र से..चीन. रुस.युक्रेन..भारत पांखू पाठक.थल.पिथौरागढ़ रोडरेल जंक्शन से..गंगोलीहाट.सर्वविश्व पूज्यवान..देवदर्शनों की.महानपुण्यभूमि जागेश्वर और सर्वविश्व महानजन्मों की.महापुण्य जन्मभूमि.बागेश्वर🙏💕गढ़वालदेवीराष्ट्र राज्य.हिमांचलराज्य.जम्मूकश्मीर.पाकिस्तान. अफगानिस्तान.ईरान.इराक.कनाडा.अमेरिका.नार्वे. अफ्रीका आदि सर्वविश्व महान.भारतीय राष्ट्रीय सीमांत. पिथौरागढ़.देवलथल.कनालीछीना.महाअमृत वर्धक. SO.USSबांधक्षेत्र ओगला..मैंदानी.पर्वतीय.हिमालयी क्षेत्र..विकासवर्धक रोडरेल आदि योजनाऐं को 🙏💕हमारी भारतीय संसद के.नवनिर्मित भवन में.दिनाँक 20.7 से11.8.23तक..पहली बार चलरहे संसद सत्र में ही..सर्वदलीय महासहर्ष महाखुशियों से.तंत ही बनाने सजाने की🙏💕महासहर्ष स्वीकृतियां देने ही देने की.महासानदार बढ़ते रहीं.जनखुशियों को. महासाकार करने ही करने हेतु ही.पुनःअपार हार्दिक जनअनुरोध हैं🙏💕 डॉ.कीर्ति बल्लभ भट्ट आदि समस्त समर्थक आंदोलनकारी..भक्तजन.पुजारी. डंगरिए.मातृशक्ति.जनप्रतिनिधि.किसान.नौजवान. कर्मचारी.व्यापारी.छात्र छात्रा.युवक युवती.स्वयं सेवी संगठन और राजनीतिक दल आदि🙏💕 धन्यवाद🙏💕
बेटी, परमात्मा आपको उमरदराज करे। आपने पुनः एक बार हमारी मैथिल एवं भारतीय संस्कृति की बिखरती हुई थाती को संजोने का काम किया है। आपको सुनते हुए हमारी आत्मा को असीम आनंद एवं हृदय को शीतलता की अनुभूति प्राप्त होती है। परम- पिता परमेश्वर से कामना करता हूँ कि आपकी मधुर ध्वनि हमेशा चहुँ दिशा में सदा गुंजायमान होता रहे। आपकी सुंदर प्रस्तुति के लिए पुनः एक बार ढेर सारी शुभकामनाएं एवं साधुवाद।
हम भारतवासी सनातनी हैं, जिसे अब पूरा विश्व स्वीकार करने लगा है ।इस सनातनी परंपरा की ध्वज ज्योति प्रकाश को पूरे विश्व में प्रज्जवलित करने में लगे सभी योद्धाओं को मेरा शत शत नमन। जहां तक मैथिली ठाकुर परिवार की भूमिका की बात है अवर्णनीय है जिसमें यह बच्ची तो अदभुत, विलक्षण प्रतिभा की धनी है , जो इस पताका को अपने माध्यम से विश्व विख्यात कराने में एक अहम भूमिका निभायेगी, हम सभी भारत वासियों की शुभ कामना एवं आशीर्वाद। जय सनातन जय श्री राम जय भारत।
समस्त मिथिला को अपनी बेटी मैथिली और उनके परिवार पर गर्व है, जिन्होंने मिथिला की संस्कृति को समस्त संसार के सामने प्रसतुत किया। जय जानकी, जय मिथिला 🙏🏻🚩 जय सिया राम 🙏🏻🚩
रोम-रोम राममय हो गया । तबला और ढोलक का अद्भूत सामंजस्य । ऐसी प्रस्तुति हेतु स-हृदय धन्यवाद ।
🙏🙏
👍🏿👍🏿
Mathil Thakur ki bhajan atisundar aur hatki hain❤
मैथिल ठाकुर सनातनी संस्कृति की शान है हर राष्ट्र वादी सनातनियों का सीना गर्व से ऊंचा हो जाता है जब मैथिली ठाकुर का सनातनी भजन और कीर्तन गीत से लोग ओत प्रोत हो जातें हैं 🙏🙏
अति सुंदर मैथिली ठाकुर
जय हो मैथिली ठाकुर! आज स्वागत है आप का अयोध्या में! आप की स्वरलहरी आज श्री अयोध्या में गायन से धन्य हो गयी! 😊🙏🙏
Verry nice Ram Bhajan.Thank you for Mathilee Thakur.Jai Shree Ram.
अद्भुत प्रस्तुती❤ बिहार ही नहीं अपितु भारत का गौरव। जहां भोजपुरी के अश्लील गानों से राज्य बदनाम हो रहा है, वहीं मैथिली ठाकुर जैसी अद्भुत प्रतिभा का होना निश्चचय ही आने वाले समय इनसे प्रेरित होकर और भी गायक आएंगे जो साफ सुथरी गायकी को आगे बढ़ाएंगे।❤❤
जय श्री सिताराम जय मिथिला-अयोध्या जय मैथिली बहिन🙏🙏🙏🙏🙏🇳🇵मिथिला के शान बहिन जानकी आ मैथिली बहिन छथुन 🙏🙏🇳🇵
जय सियाराम
जय हो श्री रघुवर की
बिटिया मैथिली ठाकुर सरस्वती मां तुम्हारा कल्याण करे ❤
Raamaa ratate, ratate, biti re umariyaa.... Waah... Maithali.. Best performance.
बहुत सुंदर भजन है बेटा आपके मां सरस्वती और प्रभु राम आपको खूब खूब तरक्की दे आपका संसार में नाम हो धन्य है वह मां जिसने आपको जन्म दिया
सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए आप तीनों भाई बहनों को बहुत बहुत धन्यवाद । ❤
तेरे ही दवार आऐ है ते ही सहारा है रामा रामा जुग जुग जीऔ जय श्री रामा
मन मोहक प्रस्तुति।जयहो। राष्ट्रगौरव हो बेटी मैथिली।
बहुत ही सुन्दर मैथिली बेटा तुम तो भारत का गौरव हो श्री राम तुम्हें और शक्ति और भक्ति दे। सदैव खुश रहो बेटा ❤
@@sushamajoshi43096:28 😊
🙏 जय श्रीराम 🙏
आपके सुरेल आवाज के साथ आपके साथ सभी वाद्य बजानेवाले भाईयो भी बहुत अच्छा साथ निभाया है ढोलकिया बहुत ही अच्छा बजाया हैं आप भाई बहन परिवार बहुत प्यारा सुसंस्कृत और आनंददायी हैं प्रभु रामजी और मां सरस्वती की कृपा सदैव बनी रहे 🙏
शुभाशीष मैथिलि ठाकुर जी एवम उनकी पूरी टीम और साहित्य तक कि टीम को भगवन श्री राम का आशीष सदा उन्हें मिलता रहेगा., ये हमारे देश कि विडम्बना है कि बॉलीवुड गीत संगीत अभिनेता गायक के प्रोग्राम में जाना अधिक पसंद किया जाता है पर होनहार भारतीय गायकों संगीतकारों को कोई तवज्जो नहीं देता यह तक कि लोग जाकर देखना भी बहुत कम पसंद कर ते है
Very.nice
राधे राधे ❤️ हार्दिक शुभकामनाएं ❤️
धन्य हो भारत की बेटी तुम हिंदू सनातन संस्कृति की शान हो। धन्य आपके मां पिताजी।
अयोध्या के साथ सब को राममय कर दिया ,मैथिली जी ,राम जी की कृपा |
😮😮😅😂
भारतीय संस्कृति एवं गायन की स्वस्थ परम्परा को जिन्दा रखने की आपको बार - बार बधाई । देश को आपसे काफी उम्मीद है।
जय हो जय हो बहुत सुंदर बहुत प्यारे भाव जय श्री राम राम
मैथिली देवी के गायन पर मैं अपना हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दे रही हूं।
अदभुत प्रस्तुति है। धन्यवाद, जय हो जय हो जय हो।
Bahut Sundar prastuti Maithili Thakur ki Mera Man khush ho gaya
भक्ति गीत गाने के लिए बिटिया को ढेर आशीर्वाद
आप की जय हो श्री राम की जय हो मिथिला नगरी की जय हो जय उस माता पिता की जिस घर आंगन में आप का जन्म हुआ धन धन हो गया मिथिला नगरी ❤
जादुई आवाज, श्री राम भजन से, आपने पूरे वातावरण को सकारात्मक बना दिया, ऐसे ही गाती रहे।
बहोत खुब गया मैथिली तुमने। दिल खुश
हुआ।
इतनी प्रतिभाशाली प्यारी बिटिया की बातें भी बड़ी प्यारी होती है।
मैथिली बहेनाआप के राम भजन सुनीते हि मन राम मै हो गया. आपकी वाणी पर साक्षात माॅ सरस्वती विराजमान है. आपकोबहुत धन्यवाद😘💕 जय श्री राम 🙏🚩🚩🚩🚩🚩
जय श्री सीताराम 🙏
बहुत ही सुन्दर बेटा हार्दिक शुभकामनाएं 💐
मैथिली बिटिया तुम बिहार ही ही नहीं पूरे देश की सर्वश्रेष्ठ हो❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
अपनी परम्परागत पोशाक राष्ट्रीय साज के साथ मैथिली की आवाज मिथिला- अयोध्या को उद्वेलित कर रही सीता राम मय वातावरण बन मन को मुग्ध करता यह विडियो प्रशंसनीय हमारे लिये सबके लिये '! कल्याणमस्तु ! श्रीराम प्रभु!!
आपके संस्कार आप भाई बहन के आत्मीय स्नेह से झलकती है। आप के गीतों की श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए आपलोगों को बहुत बहुत आत्मीय बधाई। 👌👌🌹🌹🙏
Thnkuvaegoodmybstfaredlatamukrkishdwalomu
Maithali thakur jee ka Bahut sundar bhajan. God bless you Maithali jee
आप अवध में आकर मिथिला की आन बान और शान को बहुत बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत किया आपकी आवाज में गारी बहुत अच्छी लगी मां सरस्वती का आशिर्वाद आपको मिलता रहे
❤
😊😊😊😊 1:04:55
श्री गुरूवे नमः जय सीता राम जय राधे श्याम
🙏🙏🙏🌺🌷🥥🍋🥭⚘️🙏🙏🙏🙏
आप लोग भारतीय संस्कृति को विश्व विख्यात बनानें मे अपने योगदान प्रदान करते रहेगे। ये ईश्वर की कृपा प्राप्त हुई है। यह सबको नसीब नही होती है। बन्दे मातरम। 44:13
बहुत सुंदर प्रस्तुति, धन्यवाद, जय श्री राम
बहुत ही मधुर कोयल जैसी कोमल स्वर से भजन की प्रस्तुति दी हो मैथिली जी आपने माता सरस्वती जी की कृपा है आप पर धन्यवाद जय जय श्री राम
बहुत सुंदर भावपूर्ण गायन मैथिली ठाकुर द्वारा सुनकर मन प्रसन्न हो गया ईश्वर इनको अपना आशीर्वाद प्रदान करें ।
अति सुंदर तारीफ के लिए कोई शब्द नहीं छा जाओ बेटी प्रभु राम का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे
अति सुन्दर प्रस्तुति । भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हो
हमरी लाडली बेटी मैथिली ठाकुर बहुत सुंदर भजन गाती है हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि हमारी प्यारी बेटी पूरे विश्व में अपना नाम रोशन करे। जय सियाराम।
बहुत सुंदर जय श्री राम
मैथिली जैसी बेटियाॅ ही भारतीय संस्कृति, कला और संस्कार को जीवित रखे हुए हैं।
मैथिली और भोजपुरी मधुर भजन और संगीत गायिका, मैथिली ठाकुर बिहार की एक उभरती हुई गायिका को बहुत बहुत बधाई।
जयश्रीराम
Maithili khup sundar aavaj aani geet vadan sab kuch sundar thank maithili
भारत माता के गौरव को गौरव नविता करती रहे श्री राम से प्रार्थना करता हूं अभिनंदन
अद्भुत, अद्वितीय सांगीतिक माहौल। जय श्री राम 🙏🙏।। साज भी अतीव सुंदर
मैथिली ठाकुर का अपने पाहुन के आंगन में सर्वोत्तम प्रदर्शन ।तू धन्य है बहना और धन्य है वो माटी ।
आरकेस्ट्रा की दुनिया की भै भै संगीत से परे हटकर शास्त्रीय संगीत की दुनिया आपने अपनी सुरीले कंठ को हमारा कर्णप्रिय समीकरण बना दिया शाबाश बच्चे आप भारत की धरती पर सुन्दर सितारा हो आपकी चमक सदाबहार हर हिन्दूसतानी गर्व करता है अति सुन्दर प्रस्तुति 👌
सत्य कहा आपने ❤️
मैथिली ठाकुर को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं बहुत सुंदर प्रस्तुति बहुत सुंदर गायन मैथिली ठाकुर को बार बार धन्यवाद बार बार धन्यवाद राम जी आपको लंबी आयु दें सीता जी की कृपा बनी रहे मनमौजी
मेथली बिटिया को भगवान सुखी एवं चिरंजीवी बनाएं। ऐसे ही भगवान का भजन सुना कर सबको खुशी देती रहे, तथा अपने परिवार का नाम भी रोशन करती रहे यही मेरी शुभ कामना है।
Maithili hamesha aanand me raho,,ye jo jests aavaz aati h besurila h tumari aawaz ko debatable h........
Ye chhap Tilak bhajan mat Gao iska Arth bahut ghooma h social media per please ye gaker apani chhavi kharab mat Karo sanataniyo me
मैथिली ठाकुर ने सुरों का जलवा बिखेर दिया है बिहार में। गर्व है इस बेटी पर। शासन व्यवस्था कानून व्यवस्था भी अच्छी हो जाती, तुष्टिकरण समाप्त हो जाता तो कितना अच्छा होता। रामनवमी पर पत्थर बाजी बिहार को शोभा नहीं देता है।
मैथिली, तुम तो हमारे बिहार का इतना नाम रौशन कर रही हो, जिससे हमारे बिहार के साथ देश में तुम्हारे नाम का डंका बज रहा है। धन्यवाद।
Nitish nam Duba raha hai.
@@amitaprabhakar2152❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤😅
ःःननःःःःःःःःःनःःःःननःनःनननःननननःःःःःःनननःःनःःःःःःनःनःनःःनःःःःःन
जय श्रीराम राम राम जय
@@amitaprabhakar2152सषष😅😅😅😅😅ससससस😅षषह😅जय सियाराम जय सीताराम राम राम
जय मिथिला कि बेटी ।मिथिला से अबध तक तूम ने कमाल कर दिया ।सरयुग तिर अयाेध्या नगरी ।मां मैथिली तूम्हे अाशिर्बाद दे ।
वाह परमानन्द की अनुभूति ।
बहन आपको सीताराम की कृपा सदैव प्राप्त हो।
Jai shree Ram❤I lo ve u mathli God blessu❤
भारत की प्यारी बेटी मैथली ठाकुर जुग जुग जियो।
बहुत सुंदर गायी है बहन ऐसे ही अपने देश का नाम रोशन❤❤❤❤
वहुत सुन्दर, वेटि। स्वर्गीय!!! सरस्वति का आशीर्वाद प्राप्त हो। जय हो। कल्याण हो।
जय श्रीराम। जय भारत।
अति उत्तम! असीम गर्व सम्मान आभार एवं अनन्त शुभकामनाओं सहित हार्दिक अभिनन्दन! जय श्री सिया राम
भाई, मैथिली की टीम को नमन। विशेषकर ढोलक वादक को हैट्सऑफ।
अति सुन्दर प्रस्तुति। मैथिली ठाकुर को बहुत बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं।
Excellent, keep it up
ईश्वर आपको दीर्घायु राँखें माँ सास्वती की कृपा आप पर बानी रहे भजन बहुत ही sundar laga
अदभुत प्रस्तुति। भगवान राम और माता सीता तुम पर प्रसन्न हो। बधाई हो।
ईश्वर आप तीनों भाई बहनों की आयु लम्बी करे।
सर्वविश्व पूज्यवान भारतीय सनातन संस्कृति और श्री सीताराम भगवानों की.सर्वविश्व अराध्य पुण्यधाम. अयोध्यानगरी में.सुंदर भक्तिभजन करनेकी.महाअपार सुख समृद्धि बढ़ते ही बढ़ते रहैं..शुभाकांक्षी भक्तजन आंदोलनकारी.डॉ.कीर्ति बल्लभ भट्ट.भारतीय स्वतंत्रता संग्राम कालों के महापूर्वों से.महायुगों युगों की.🙏💕 महासानदार.अतिजरुरी.अतिआसान🙏💕महाआरामवर्धक.रोजगार.विकास.महालाभ वर्धक. सर्वदैविक.मानवीय.प्राकृतिक.भौगोलिक. महावैज्ञानिक.महाविकास वर्धक..महाशुभ आशीर्वाद. वरदान.पुकारैं हैं👼🙏❤भारतसरकार आजबनाओ सदासजाओ..जयदेवभूमि मानसखंड कुमाऊँ देवराष्ट्रराज्य..केदारखंड गढ़वालदेवीराष्ट्रराज्य.जिला जयप्रभु पिथौरागढ़.सर्वविश्वपूज्यवान महाअमृत वर्धक SO.USS बांध.श्रीऊँ उमा शिव शंकर बांध.पंचेश्वर बांध.हल्द्वानी जमरानी बांध आदि..श्रीलंका.टनकपुर. लोहाघाट व हल्द्वानी.भीमताल.लोहाघाट. सर्वविश्व महापौराणिक कालींन..महापूज्यवान श्रीरामगंगा माता व श्री सरयू माता संगम..श्रीरामेश्वर तीर्थ देवधाम..के ऊपर से.मात्र1km डबल डेकर रोड रेल पुल से..गुरना देवीमाता मंदिर⛩🕌⛩ जाखपुरान रोडरेल जंक्शन से.सर्वविश्व महामनोरम.पिथौरागढ़.वड्डा.भारत.नेपाल. फ्रांस.ब्रिटेन और जाखपुरान.बांस.राईआगर. कमेड़ीदेवी🙏💕 एक मुनस्यार.संगल संसार है ठुल मुनस्यार की प्राचीनकालीन कहावतों से..महाविभूषित महासमतल भारतीय राष्ट्रीय सीमांत क्षेत्र..मिलम. लिलम.कपकोट.भराडी.शामा हिमालयी क्षेत्र से..चीन. रुस.युक्रेन..भारत पांखू पाठक.थल.पिथौरागढ़ रोडरेल जंक्शन से..गंगोलीहाट.सर्वविश्व पूज्यवान..देवदर्शनों की.महानपुण्यभूमि जागेश्वर और सर्वविश्व महानजन्मों की.महापुण्य जन्मभूमि.बागेश्वर🙏💕गढ़वालदेवीराष्ट्र राज्य.हिमांचलराज्य.जम्मूकश्मीर.पाकिस्तान. अफगानिस्तान.ईरान.इराक.कनाडा.अमेरिका.नार्वे. अफ्रीका आदि सर्वविश्व महान.भारतीय राष्ट्रीय सीमांत. पिथौरागढ़.देवलथल.कनालीछीना.महाअमृत वर्धक. SO.USSबांधक्षेत्र ओगला..मैंदानी.पर्वतीय.हिमालयी क्षेत्र..विकासवर्धक रोडरेल आदि योजनाऐं को 🙏💕हमारी भारतीय संसद के.नवनिर्मित भवन में.दिनाँक 20.7 से11.8.23तक..पहली बार चलरहे संसद सत्र में ही..सर्वदलीय महासहर्ष महाखुशियों से.तंत ही बनाने सजाने की🙏💕महासहर्ष स्वीकृतियां देने ही देने की.महासानदार बढ़ते रहीं.जनखुशियों को. महासाकार करने ही करने हेतु ही.पुनःअपार हार्दिक जनअनुरोध हैं🙏💕 डॉ.कीर्ति बल्लभ भट्ट आदि समस्त समर्थक आंदोलनकारी..भक्तजन.पुजारी. डंगरिए.मातृशक्ति.जनप्रतिनिधि.किसान.नौजवान. कर्मचारी.व्यापारी.छात्र छात्रा.युवक युवती.स्वयं सेवी संगठन और राजनीतिक दल आदि🙏💕 धन्यवाद🙏💕
किशोरी जी का ही नया जन्म है मैथली बिटिया, तीनो भाई बहन का अभिनन्दन है राम राम
बेटी, परमात्मा आपको उमरदराज करे। आपने पुनः एक बार हमारी मैथिल एवं भारतीय संस्कृति की बिखरती हुई थाती को संजोने का काम किया है। आपको सुनते हुए हमारी आत्मा को असीम आनंद एवं हृदय को शीतलता की अनुभूति प्राप्त होती है। परम- पिता परमेश्वर से कामना करता हूँ कि आपकी मधुर ध्वनि हमेशा चहुँ दिशा में सदा गुंजायमान होता रहे। आपकी सुंदर प्रस्तुति के लिए पुनः एक बार ढेर सारी शुभकामनाएं एवं साधुवाद।
A
Jai Shri RAM
जय श्रीराम,जय श्रीराम,जय श्रीराम जय श्रीराम।
साहित्य.संगीत मे भारत रत्न.पुरस्कार मिलना चाहिऐ
शानदार संगीत एवं रामचरित मानस काका पाठकरती है मेथिलीठाकुर की टीम🎉🎉
ये तो यिनके लिए सौभाग्य हे कि हम यिनके प्रतिभाको बहुत बहुत पसन्द करते हे ! धन्यबाद ! नेपालसे !
हम भारतवासी सनातनी हैं, जिसे अब पूरा विश्व स्वीकार करने लगा है ।इस सनातनी परंपरा की ध्वज ज्योति प्रकाश को पूरे विश्व में प्रज्जवलित करने में लगे सभी योद्धाओं को मेरा शत शत नमन।
जहां तक मैथिली ठाकुर परिवार की भूमिका की बात है अवर्णनीय है जिसमें यह बच्ची तो अदभुत, विलक्षण प्रतिभा की धनी है , जो इस पताका को अपने माध्यम से विश्व विख्यात कराने में एक अहम भूमिका निभायेगी, हम सभी भारत वासियों की शुभ कामना एवं आशीर्वाद।
जय सनातन
जय श्री राम
जय भारत।
मैथिली जी को प्रातः नमन!
Jaijaishreeram
Lakh lakh bar bar salut jai jai sri ram 🙏🙏
पश्यंति वाणी से बैखरी वाणी तक की दुर्गम यात्रा है मैथिली की वाणी अन्तरयात्रा।
दिल खुश हो गया। आशीर्वाद तुम सभी को।
आज जब राम लला पधार रहे है, तो आप में भी अपूर्व उत्साह और उमंग, खुशी नजर आ रही हैं ।
वाह बहुत सुन्दर प्रस्तुति आपकी आवाज में साक्षात सरस्वती के दर्शन होते हैं
बहुत सुन्दर प्रस्तुति बिटिया जय श्री सीताराम 🙏🙏🌹🌹
समस्त मिथिला को अपनी बेटी मैथिली और उनके परिवार पर गर्व है, जिन्होंने मिथिला की संस्कृति को समस्त संसार के सामने प्रसतुत किया। जय जानकी, जय मिथिला 🙏🏻🚩 जय सिया राम 🙏🏻🚩
😊
😊
अति सुन्दर भजन बेटी सदैब खुस रहो पूर्व सैनिक सीता राम शर्मा रीबा मध्य प्रदेश
Bahut hi sundar gaya beti❤❤
जय श्री राम। बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
जय हो जय सियाराम बहुत सुंदर प्रस्तुति मैथिली जी जय श्री राम 👃⛳🏹🌹🌹
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
Live Sur Taal bahut Achcha Andaaz
उमङ आ गई मेरी आँखे,मैथीली आप को देखकर|आप इतने भावना पूर्ण हो कर,झूमकर ,मजे लेते हुए गाते हो|आप की हँसी बहुत र्निमल है|सदा ऐसे ही रहो|अनेक आशिर्वाद |
वाह रे भारत की बिटिया मैथिली ठाकुर धन्य हो ऐसे ही आगे बढ़ ते र हो रामा नंद, सिंह
Congratulations to Maithili Thakurji with your team for excellent performance
पहली बार सुना, बहुत सुन्दर और श्रेष्ठ प्रस्तुति दी है,। बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।
वाह,वाह, बेटा। ! क्या आवाज पाई है ।अभी इतनी छोटी उम्र में क्या कमाल कर रही हो । खूब तरक्की करो बेटा ,
बहुत सुंदर, भगवान श्री राम आप को बहुत आगे ले जायेंगे। हमारी शुभकामनाएं
अद्भुत मनोहर राधे को छू जाने वाली आवाज प्रभु उन्हें शतायु करें
शुभासिष बेटी मैथिली ठाकुर ❤❤❤ सनातन के गौरव हमेशा ही बनी रहो 🙌🙌🙌🙌
👌👌👌🌹🌹🌹जीयअ हे मिथिला की अनमोल धरोहर मैथिली बिटिया जुग जुग जीयअ 👍👍👍🙏🙏🙏
वाह मिथैला बहिना ।धन्यवाद हिंदू संस्कृति को ऐसे ही जीवित रखे ।
Ak❤
ईश्वर तुम्हें सदा सुखी रखे|
Apka tino bhai bahan ka bahut bahut dhanyawad dil se karti hu maithili thakur ji ki jai ho❤❤❤❤❤❤🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽
बहुत बड़िया प्रस्तुति आप भारत की शान हो
ShreeRam Samarth....
Very nice presentation. Dholak player played very good 👍 jai Siya Ram
मिथिलाक नाम समुच्चा दुनियाँ मे अहाँ उच्च क रहल छी ताहि लेल अपनेकेँ ह्रदय सँ धन्यवाद बौआ मैथिली ठाकुर।