सतना स्तिथ सुप्रसिद्ध व्यंकटेश मंदिर | भगवान श्री विष्णु मंदिर | मध्य प्रदेश | 4K | दर्शन 🙏

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 6 лют 2025
  • भक्तों प्रणाम, हमारे देश में स्थित तिरुपति बाला जी एक ऐसा सुप्रसिद्ध पवित्र स्थल है जहाँ रोज़ लाखों की संख्या में श्रद्धालु बालाजी के दर्शन को पहुँचते हैं. उन्ही बालाजी के प्रतिरूप में वेंकटेश भगवान् के कुछ और भी मंदिर है जो प्राचीन एवं धार्मिक दोनों ही रूपों में अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं. ऐसे ही मंदिरों में से एक सुप्रसिद्ध प्राचीन मंदिर है सतना स्थित भगवान् विष्णु का वेंकटेश मंदिर... जो अपनी धार्मिकता एवं सुन्दर सांस्क्रतिक झलक के कारण पूरे सतना में सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक की संज्ञा प्राप्त है.
    मंदिर के बारे में:
    भक्तों, अपने ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्द मध्य प्रदेश के सतना शहर के मुख्तियारगंज में भगवान् वेंकटेश का बहुत ही प्रसिद्द एवं ऐतिहासिक मंदिर है.जो धार्मिक स्थान के साथ ही एक सुंदर भव्य प्राचीन स्थल भी है. जहाँ हर रोज़ बहुत से श्रद्धालु भगवान् वेंकटेश के दर्शन पूजन को आते हैं. शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित होने के बाद भी इस मंदिर में आने वाले श्रधालुओं का यहाँ एक विशिष्ट शान्ति का अनुभव होता है.
    मंदिर का निर्माण:
    भक्तों, वेंकटेश मंदिर का निर्माण से जुडी एक अद्भुद कथा के अनुसार - देवराज नगर के शाही परिवार के राजा लाल रंदमन सिंह जी वैष्णव संप्रदाय से दीक्षित थे... और वो एक बार दक्षिण भारत की यात्रा पर गए. वहां के धार्मिक स्थलों की सुन्दरता को देखकर वो बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुए... और उन्हें वहीँ से अपने इष्टदेव भगवान् विष्णु का मंदिर दक्षिण भारतीय शैली में बनवाने की प्रेरणा हुई जिसका नक्शा उन्होंने स्वयं यात्रा के दौरान तैयार किया था... इस तरह से वेंकटेश मंदिर का निर्माण सन 1876 में शुरू हुआ. बीच में हुए कुछ परिवर्तनों के कारण इस मंदिर के निर्माण में लगभग 49 वर्षों का समय लग गया... इसलिए इसका निर्माण काल 1876 से 1925 तक का बताया जाता है. यह मंदिर दक्षिण भारतीय शैली में बनवाने के लिए इसके श्रमिक भी दक्षिण भारत से ही बुलाए गए थे । तब से यह बहुत ही पवित्र स्थल माना जाता है, जो देश भर से भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
    मंदिर का गर्भग्रह:
    मंदिर के विशाल परिसर से होते हुए जैसे ही आप मंदिर के मुख्य द्वार से मंदिर के अन्दर प्रवेश करते हैं, तो सामने ही गर्भग्रह में आपको भगवान् श्री वेंकटेश की भव्य प्रतिमा के दर्शन होते हैं. भगवान् वेंकटेश की सुन्दर प्रतिमा के अतिरिक्त गर्भग्रह में भगवान् श्री राम, लक्ष्मण जी, सीता माता एवं हनुमान जी की छोटी छोटी प्रतिमाओं के भी दर्शन होते हैं. श्रद्धालु गण श्री वेंकटेश भगवान् के लिए लाइ पूजा सामग्री प्रभु को अर्पित कर उनका दर्शन पूजन करते हैं एवं अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के उनसे कामना करते हैं.
    मंदिर परिसर:
    गर्भग्रह में विष्णु जी के स्वरुप भगवान् वेंकटेश एवं श्री राम जी के दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में ही दाहिनी ओर विराजमान श्री लक्ष्मीनारायण जी की प्रतिमाएं हैं... जिनका श्रधालुओं द्वारा दर्शन पूजन किया जाता है. वहीँ परिसर में बाईं तरफ भगवन श्री रंगनाथ जी अपनी शेषनाग शैया पर विराजमान हैं.जिनको देखने पर एक अद्भुद शान्ति का अनुभव होता है. मंदिर में एक ओर श्रीभगवान् राम के परम भक्त हनुमान जी का भी मंदिर है.
    मंदिर के गर्भग्रह व सभामंड़प की दीवारें एवं स्तम्भ बहुत ही प्राचीन प्रतीत होते है एवं उनपे बनी सुंदर कलाकृतियाँ दक्षिण भारतीय शैली की अनुपम कला का सुन्दर प्रदर्शन करती हैं..मंदिर परिसर के अंदर प्रवेश करते ही एक अद्भुत शान्ति एवं शीतलता का अनुभव होता है. गर्भग्रह के ठीक सामने बाहर की ओर विष्णु जी के वाहन एवं उनके परम सेवक भगवान् गरुण जी की प्रतिमा विराजमान है. मान्यता है की भक्त अपनी मनोकामनाओं को भगवान् गरुण जी को भी बोलते हैं और उनसे भगवान विष्णु जी तक पहुंचाने एवं पूरा करवाने की कामना करते हैं. वेंकटेश मंदिर का परिसर 10 एकड़ ज़मीन में फैला अत्यधिक विशाल परिसर है... मंदिर को बनाने में इस्तमाल हुए लाल बलुआ पत्थर अत्यधिक मनमोहक हैं. मंदिर का शिखर भी सुंदर कलश के सामान बनाया गया है. जिसको देखकर इस मंदिर की भव्यता एवं देश की सांस्क्रतिक धरोहर का परिचय मिलता है. मंदिर के समीप ही स्थित तालाब के पानी में इस भव्य मंदिर का प्रतिबिम्ब एवं तालाब में लगे रंगीन सुन्दर फव्वारे अत्यधिक मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है.
    परिसर में हर भरे पौधों से सुसज्जित एक बड़ा सा बगीचा भी है जहाँ बच्चो के लिए झूले, लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगी हुई हैं. जहाँ लोग अपने परिवार जनों के साथ कुछ वक़्त बिताकर इस मंदिर की भव्यता एवं धार्मिकता का अनुभव कर सकते हैं.
    Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
    श्रेय:
    लेखक: याचना अवस्थी
    #devotional #hinduism #mandir #venkateshmandir #lordvishnu #madhyapradesh #travel #vlogs

КОМЕНТАРІ • 8

  • @manishasingh864
    @manishasingh864 Рік тому +1

    Om bhagwate vasudevay namah 🙏❤

  • @MURLIDHARTRIPATHI-eq2zb
    @MURLIDHARTRIPATHI-eq2zb Рік тому +1

    जय हो प्रभू जय माता दी 🙏🙏🌺🌺🌷🌷

  • @arpitadwivedi2000
    @arpitadwivedi2000 Рік тому +3

    This Venktesh temple is in my city Satna. Sometimes I feel a little sad that this temple of Maha Prabhu Venkatesh Bhagwan is not being developed much by the government. We should preserve such heritage.

  • @krishnenduadhvaryu7140
    @krishnenduadhvaryu7140 3 місяці тому

    Thanks. I used to stay nearby 30 years back. I am greatful for your documentary on Venkateswara mandir.

  • @dheerajpandey7834
    @dheerajpandey7834 Рік тому +4

    Ye mandir mere Ghar k paas h ,I m from Satna Madhya Pradesh

  • @Trishagupta-lh6th
    @Trishagupta-lh6th 2 місяці тому

    बिल्कुल अंदर खराब रख रखाव है ना लाइट है ना बत्ती कबूतर की गू चारों तरफ धूल चारों तरफ ना रंग पेंट हुआ शासन के तरफ से कोई रख रखाव नहीं