@@GautamKhattar; Wonderful, she translated Bhagwat Geeta into various languages of the world believing that it contains the discourse between Arjun and Krishna, Sadly both Arjun and Krishna died soon after the Mahabharath ydh without leaving any manuscript. The earliest printing could occur after many generations over a few centuries in the 15th century without the original manuscript as it never existed. Who prepared the new manuscript necessary to print? How accurate and reliable would it be? Facts lead to the truth. Only the truth shall set us free. Satyemeva Jayete.
ऐसी विभूति जो हिन्दु सत्य सनातन्धर्म का प्रचार प्रसार पुरी दुनिया मे 87 भाषाओं मे अनुवाद करी ऐसी महान बिभूति संत देवी को मेरा आपके चरणों मे कोटी कोटी बारम्बार प्रणाम सुविकार करे
इन माता जी ने भगवत गीता का 87 भाषाओं मे अनुवाद का जो बीड़ा उठाया उनकी हिंदू धर्म और संनातन धर्म के प्रति प्यार और समर्पण के लिए मेरे पास शब्द नहीं है प्रणाम इन्हे और इनकी सोच को👏👏
जिस भारत रत्न को नेहरू ने इंदिरा ने राजीव ने स्वयं ले लिया उसे ले करके यह माताजी क्या करेंगे उन्हें तो कृष्ण से मतलब है गीता से मतलब है भारत रत्न इन के लिए तुच्छ है
परम पूज्य, परम आराध्य, दैवी शक्ति देवी माता जी, आपको कोटि- कोटि प्रणाम। भगवद्गीता का 87 भाषाओं में अनुवाद , 15 देशों में प्रचार और 47 वर्षों से भारत को अपनी कर्मभूमि मान तपोमय जीवन , अमेरिका में वैभव और शानदार सांसारिक जीवन का परित्याग ! एक महामंत्र - सर्व धर्मान् परित्यज्य मामेकं शरणं ब्रज को जीवन आदर्श और भगवान श्रीकृष्ण के आश्वासन- मैं तुम्हें इस जन्म ही नहीं, अतीत के समस्त जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्त कर दूंगा, अहं त्वां सर्व पापेभ्यो मोक्षयिष्यामि, चिन्ता मत कर ! को जीवन सर्वस्व मान प्रभु द्वारा निर्दिष्ट पथ पर लगभग 7 दशकों से प्रसन्नता पूर्वक यात्रा भगवान के विश्वरूप दर्शन जैसी ही सर्वम् आश्चर्यमयी है। हमारी युवा पीढ़ी अमेरिकी भौतिकता और जीवन शैली के लिए पागल हो रहे हैं और अमेरिकन हमारे सहज ग्राम्य जीवन और प्राचीन प्राकृतिक जीवन शैली के ! हम आंग्ल भाषा और संस्कृति के मानसिक दास बन रहे हैं और अमेरिकन लोग वैदिक संस्कृति और संस्कृत भाषा से मंत्रमुग्ध होकर खिंचे चले आ रहे हैं। भारत का अमेरिकीकरण और अमेरिका का भारतीयकरण हो रहा है। हम कट्टर भौतिकवादी भक्ति जा रहे हैं और अमेरिकी लोग कट्टर आध्यात्मिक। देवि, आपका जीवन और कृतित्व अमेरिका से अधिक भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। आप को शत-शत नमन !
माताजी को सादर प्रणाम । हमें भारतीय संस्कृति पर गर्व है किन्तु इसका महत्व हमें चहुंओर ले जाना है ।देवीशक्ति देवी दासी मां से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए कि केवल हमें अपनी मां की प्रशंसा ही नहीं बल्कि प्रत्येक जन, प्रत्येक मन तक हमें पहुंचाना है ।आज हमारी युवा पीढ़ी इससे अनभिज्ञ है । गौतम जी साधुवाद ।
माता जी ने बहुत कम उम्र मेही खुद को जानने की ज़रुरत समझी, और ढुंढना शुरु किया| इतना ही नहीं दिक्षा पा कर बहुत सारी भाषांए जानी और उनमे श्रीमद्भगवद्गीता का अनुवाद भी किया| यह जानकर मै तो हैरान हो गया, उनकी जीवन यात्रा से बहुत ही प्रभावित हो गया हुं| उनको कोटी कोटी प्रणाम|🙏😊
जीतनी तारीफ़ की जाए बहुत कम है अपने साथ अनगिनत लोगों को भगवत गीता का सुन्दर शांतिदायक सन्देश दे कर अतभूत सराहनीय कार्य किया है साधुवाद जय भारत जय सनातन धर्म की
एक विदेशी एवं अन्य धर्मीय होकर भी माताजी ने भारतीय अध्यात्म विज्ञान को आत्मसात कर लिया है । उनका जीवन पवित्र हो गया है । धन्य हैं माताजी आपको बारंबार वंदन ।
डर तो किंचित मात्र नहीं लगता... और साहस अपने आप ही आता है अचानक से हार चीज नियंत्रण मे हो जाती है श्री मद भगवद गीता पढ़ने के बाद...सबका यही अनुभव है... मेरे माँ बाप मुझे बचपन से ये पढ़ाते तो आज मै कही और रहता खैर... जब जगे तब savera
सत्य वचन। भगवतगीता जैसा कोई अन्य ग्रन्थ नहीं। काम (कामना) , क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार यदि समाप्त नहीं भी हों तो कम अवश्य हो जाते हैं। जैसे जैसे गीता समझ में आने लगती है ये विकार पूरी तरह से समाप्त हो जाते हैं
मै भगवाद गीता पढ़ने के बाद ही मांस को छोड़ पाया... नहीं तो मेरे मे हिम्मत नहीं थी ये कोई किताब नहीं ये भगवान श्री कृष्ण की वाणी है और लोग हलके मे लेते है राम राम
@@sanataniyadav4183 Kuchh log Bhagwadgeeta padh kar bhi nhi badalte. Naastik hi rehte hain aur maans-madira ka bharpoor sevan karte rehte hain. Isse pata chalta hai ki bina ishwar kripa ke koi nhi badalta chahe poora ved hi kyu na rata do. Bhagwan Shri Krishna kehte hain ki jiski jaisi manasikta hoti hai, waisa hi gun dharan karta hai. Humare ek dost hain jo Krishn ke vanshaj hone ke baad bhi Krishn ko gaali dete hain aur Isa masih ke bhakt bane huwe hain.
@@Dave_en ठीक कह रहे हो आप... मै खुद एक यादव से बहस किया तो वो कहता है मै नास्तिक हूँ तो मै बोला की अपने नाम से यादव हटा ले और नास्तिक लगा ले... सीधी बात ये ईसाई मिशनरी और क्रिप्टो क्रिस्चन का ही काम है और हमारी शिक्षा पद्धति का क्यों की शुरुआत मे हमारा दिमाग़ शुद्ध होता है जैसे जैसे दुनिया और स्वार्थ मे आते है तब बुद्धि भी वैसी बन जाती है राम राम भाई
मैं पूर्वांचल(यूपी) से हूँ और हमारे यहाँ हरिकीर्तन होता है पूर्णतः संगीतमय :- 'हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।'। 24 घन्टे का अष्टयाम कीर्तन होता है...बहुत आनन्द आता है कीर्तन में ❤️🙏!!
सब अच्छे काम विदेशी ही कर सकते. क्योकी:::::;भारत में ये है:::: १) भारत माता की जय २) वंदे मातरम् ३) राम मंदिर / बाबरी मशिद ४) जे एन यु/ अलि.मुस.युनी. ५) आरक्षण ६) धर्म मजहब से लोगो मे बैर ७) सरकारी यंत्रणा भ्रस्ट ८) वोट बँक पाॅलीसी ९) और बहुत है.. विदेश में ये सब नहीं है.
माता जी को सादर चरण वंदन 🙏🏻 सबसे बड़ी बात माता जी की निष्ठा ईश्वर के प्रति संपूर्ण समर्पण । गौतम जी आपकी कितनी तारीफ करें कितना धन्यवाद दें समझ नहीं आता बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे आप । जय श्री सीताराम🙏🙏🙏
धन्य है ऐसे व्यक्ति को जो भारतीय संस्कृति से खुद को जोड़ कर रखते हैं और एक भारत के ही लोग हैं जो खुद को सनातन संस्कृति से जोड़कर कमजोर समझते हैं सनातन धर्म के प्रति हिंदुस्तान के ही लोगों में उदासीनता है जबकि सनातन संस्कृति वैश्विक है सत्य है सनातन है
माता जी को हमारे तरफ से कोटि कोटि प्रणाम जो अपने पूरे जीवन को सब कुछ छोड़ कर प्रभु के चरणों में न्यौछावर कर दी। ये हम सभी भारतीयों या ये कहू की सभी सनातन धर्म के मानने वाले लोगों के लिए प्रेरणा है। सच्चा सुख की परिभाषा माता जी न बहुत ही सुंदर ढंग से किया है यहि सच है जो इसे जितना जल्द समझ कर अपने जीवन में उतार लिया वो उतना ही सफल और सुखी होगा ।
ऐसे भक्तो को सादर नमन माता जी को देखकर भारतीयों को प्रेरणा लेनी चाहिए कि हमारी संस्कृति कितनी अद्वितीय है हमे अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए और तटस्थ रहकर अपने सनातन धर्म का पालन करना चाहिए
लीलापति,अखिल ब्रह्मांड नायक श्री कृष्ण भगवान जी की इन महादेवी पर असीम कृपा ही रही होगी ।ऐसा सौभाग्य बहुत ही दुर्लभ है एवं लीलाधारी प्रभु के अनन्य भक्तों को ही सुलभ होता है।
She has opened our eyes. Leaving all our spritual treasures behind we tend to westernise ourselves. The sooner we realise our mistake, the better it is. Jai Sh. Krishna
सर्वप्रथम माता जी के श्रीचरणों में कोटि कोटि नमन | माता जी की प्रशंसा के लिए मेरे पास कोई भी शब्द नहीं हैं | धन्य हैं यह माता जिन पर साक्षात प्रभु श्री कृष्ण की अपार कृपा है | ऐसे मनुष्य ईश्वर की परम कृपा से ही इस संसार में जन्म लेते हैं | जय श्री राधे कृष्णा🙏🙏🙏
She is one of the most pious and famous deciple of Srila Prabhupada , she was from a very strict Jews family, her father was a Jew priest but she left her family only to serve her Guru Srila Prabhupada and Sri Krishna, now she is spending her life in Sri Dhaam Vrindavan..all glories to Her Grace Daivi Shakti Mataji..🙏❤️ Hare Krishna.
कितना साफ और ईमानदार विशलेषण किया गया है इनकी तारीफ करने वालीं वाणी कहां से लाऊं इन्होंने तो भारत का भारत से परिचय करवाया है।हम भारतीय होकर भी भारतीय नहीं है और ये सात समंदर पार कर के भारत को तन मन धन से अपनाया है
आपकी आस्था व विश्वास सच मे बेहद प्रशंसनीय है और 87 भाषाओ मे गीता का अनुवाद करना तो और भी मील का पत्थर है, जो अपने संभव कर दिया,केवल यह सोच कर कि दुनिया के सभी लोगों तक यह ज्ञान पहुँच सके।बेहद काबिले तारीफ,आप अमेरिकन नहीं सच मे सनातनी एक महान महिला है।हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं सुश्री देवी दर्शी जी.....
భారత దేశం పైన మరియు హిందూ మతం పైన మీకు ఇంత ప్రేమనా తల్లీ. మీరు వంద వసంతాలు సంతోషంగా జీవించాలని భగవంతున్ని కోరుతున్నాను తల్లీ. జై శ్రీ కృష్ణ మహా రాజ్ కి జై.
Naman to her 🙏🏽 i, as hindu, feel ashamed in front of such a person like this Devdasi, who has been contributing and appreciating sanatan culture so so much that many coming generations will be helped immensely. Many of us, as a Hindu, are running after western culture that these western people are quitting and adopting sanatan culture. It’s time for all Hindus and sanatan followers to realise their ancient culture and contribute to the future generations 🕉
धन्यवाद भाई श्री गौतम जी, आप इसी तरह भगवद गीता पर ढेरों वीडियो बनाते हुए हम जैसे, मूढ़ मति लोगों का उद्धार करते रहो। देवी जी आप महान है सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाली है। ❤🎉
आप का काम अतुलनीय है सनातन संस्कृति के बारे में जानने के लिए, बड़ी बेसब्री से आपके वीडियो का इंतेज़ार रहता है, आप का वीडियो देख परम सुख की अनुभूति होती है
एक वो थे जिन्होंने नालंद विश्वविद्यालय की महत्त्वपूर्ण किताब खजाना जला दिया एक ये महिला है जो हर कड़ी को जोड़ने का काम कर रही है एक वो थे जो जला कर अंधकार कर गए एक ये है जो जला कर उजाला कर रही है एक ज्ञान रूपी दीपक उम्मीद का दिया जलाने के लिए ❤️
देवितुल्य माता जी को कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 इनसे हमारे देश के विधर्मियों को सीख लेनी चाहिए, भगवान और सनातन वैदिक धर्म के ऊपर कोई सवाल नहीं उठानी चाहिए, और हमारी संस्कृति को आगे पूरी दुनिया में प्रचार प्रसार करनी चाहिए 🚩🚩🚩🚩
गौतम जी सबसे पहले आपको और इसके बाद माता जी को अन्तर्मन से प्रणाम करता हूं।माता जी के समभाव और निर्दोष बुद्धि को भी नमन करता हूं। विशुद्ध विज्ञान के प्रकाश से उद्भभाषित चरम आत्मवृत्ति ही विद्या है। सा विद्या या विमुक्तये। ज्ञानामृत वाणी का सिंचन पात्र शिष्यों के कर्णों में जो करता है वही सद्गुरु है। अभक्तों को गुढ़ ज्ञान का उपदेश कभी सार्थक नहीं होता है। हमारा गीता और वेदांत ही सत्य है।सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है।
I am addicted to this channel 🥰🥰
🙏 thanks
@@GautamKhattar; Wonderful, she translated Bhagwat Geeta into various languages of the world believing that it contains the discourse between Arjun and Krishna, Sadly both Arjun and Krishna died soon after the Mahabharath ydh without leaving any manuscript. The earliest printing could occur after many generations over a few centuries in the 15th century without the original manuscript as it never existed. Who prepared the new manuscript necessary to print? How accurate and reliable would it be? Facts lead to the truth. Only the truth shall set us free. Satyemeva Jayete.
अनन्त नमस्कार❤❤❤
Har baat acchi lagi
I m feeling very happy to see d channel
ऐसे लोग शताब्दियों में जन्म लेते हैं जो पृथ्वी को धन्य करने के लिए आते हैं मैं इनके कमल चरणों में मस्तक झुकाकर प्रणाम करता हूं 🙏🙏🙏🙏
Maa ke charon me pranam !
माताजी के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम । 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Kiti koti pranams
गा
आपने बहुत अच्छा लिखा भाई....
ऐसी विभूति जो हिन्दु सत्य सनातन्धर्म का प्रचार प्रसार पुरी दुनिया मे 87 भाषाओं मे अनुवाद करी ऐसी महान बिभूति संत देवी को मेरा आपके चरणों मे कोटी कोटी बारम्बार प्रणाम सुविकार करे
इन माता जी ने भगवत गीता का 87 भाषाओं मे अनुवाद का जो बीड़ा उठाया उनकी हिंदू धर्म और संनातन धर्म के प्रति प्यार और समर्पण के लिए मेरे पास शब्द नहीं है प्रणाम इन्हे और इनकी सोच को👏👏
लेकिन मैने और आपने क्या किया nothing हम तो carrier मतलब नौकरी, लुगाई और बच्चे बस इसी चक्रव्यूह मे ही फंस गए और विदेशी वो प्रभू के प्यारे हो गए 😢
87 भाषाओं मे गीता के अनुवाद के लिये भारत - माता को सादर नमन ।
बीडीओ बनाने बाले का बहुत बहुत धन्यबाद जो आपने ऐसी बिभूति संत देवी के दर्शन बार्तलाव दिखाकर भक्ति मय कर दिया आपका भी बहुत बहुत धन्यबाद
आपका विश्लेषण पूरी तरह अच्छा लगता है माता जी का उपकार भुलाया नही जा सकता है।बहुत बहुत दंडवत प्रणाम करते हैं।क्या इनसे मिला जा सकता है।
They have two shops in vrindavan you can go and ask anyone Devi shakti from America you will get the right address
सादर नमन
Devi shakti America mataji ko sashtang pranam🙏
माताजी को कोटि कोटि प्रणाम 🚩 🚩 🚩
मताजिको साष्टांग दंडवत
सबसे पहले इस देवी को हृदय से नमन!
इनके कार्य को देखते हुए इन्हें भारत रत्न देने की मांग करता हूँ🙏🙏🕉️🙏🙏
जिस भारत रत्न को नेहरू ने इंदिरा ने राजीव ने स्वयं ले लिया उसे ले करके यह माताजी क्या करेंगे उन्हें तो कृष्ण से मतलब है गीता से मतलब है भारत रत्न इन के लिए तुच्छ है
मीलेगी जरुर मिलेगी मैभी waiting कररहाहु।
गाैतम जी आपकाे बहुत बहुत साधुवाद आपने वृन्दावन मे विदेशी माता बहनाे का धमेॅ के प्रति अथाह प्रेम दिखाकर सभी भारतीयाें का मन माेह लिया !
Gautam ji ko SALUTE..
इस माँ के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम धन्य है ये माँ धन्य भारत भूमि धन्य सत्य सनातन धर्म
कोटि कोटि नमन करता हूँ ।माँ शक्ति देवी पर प्रभ् कि विशेष कृपा सदा रहें ।
परम पूज्य, परम आराध्य, दैवी शक्ति देवी माता जी,
आपको कोटि- कोटि प्रणाम। भगवद्गीता का 87 भाषाओं में अनुवाद , 15 देशों में प्रचार और 47 वर्षों से भारत को अपनी कर्मभूमि मान तपोमय जीवन , अमेरिका में वैभव और शानदार सांसारिक जीवन का परित्याग ! एक महामंत्र - सर्व धर्मान् परित्यज्य मामेकं शरणं ब्रज को जीवन आदर्श और भगवान श्रीकृष्ण के आश्वासन- मैं तुम्हें इस जन्म ही नहीं, अतीत के समस्त जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्त कर दूंगा, अहं त्वां सर्व पापेभ्यो मोक्षयिष्यामि, चिन्ता मत कर ! को जीवन सर्वस्व मान प्रभु द्वारा निर्दिष्ट पथ पर लगभग 7 दशकों से प्रसन्नता पूर्वक यात्रा भगवान के विश्वरूप दर्शन जैसी ही सर्वम् आश्चर्यमयी है। हमारी युवा पीढ़ी अमेरिकी भौतिकता और जीवन शैली के लिए पागल हो रहे हैं और अमेरिकन हमारे सहज ग्राम्य जीवन और प्राचीन प्राकृतिक जीवन शैली के ! हम आंग्ल भाषा और संस्कृति के मानसिक दास बन रहे हैं और अमेरिकन लोग वैदिक संस्कृति और संस्कृत भाषा से मंत्रमुग्ध होकर खिंचे चले आ रहे हैं। भारत का अमेरिकीकरण और अमेरिका का भारतीयकरण हो रहा है। हम कट्टर भौतिकवादी भक्ति जा रहे हैं और अमेरिकी लोग कट्टर आध्यात्मिक।
देवि, आपका जीवन और कृतित्व अमेरिका से अधिक भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। आप को शत-शत नमन !
परन्तु हम विदेशी नहीं बनेंगे
बहुत बहुत धन्यवाद 🙏 महोदय जी
I.
100% आप ने कहा सच्चाई.. 🙏🙏🙏🙏
बिलकुल सही जय श्रीं राम
माताजी को सादर प्रणाम । हमें भारतीय संस्कृति पर गर्व है किन्तु इसका महत्व हमें चहुंओर ले जाना है ।देवीशक्ति देवी दासी मां से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए कि केवल हमें अपनी मां की प्रशंसा ही नहीं बल्कि प्रत्येक जन, प्रत्येक मन तक हमें पहुंचाना है ।आज हमारी युवा पीढ़ी इससे अनभिज्ञ है । गौतम जी साधुवाद ।
माता जी का समर्पण देख कर अभीभुत हूँ!
हरे कृष्ण
माता जी ने बहुत कम उम्र मेही खुद को जानने की ज़रुरत समझी, और ढुंढना शुरु किया| इतना ही नहीं दिक्षा पा कर बहुत सारी भाषांए जानी और उनमे श्रीमद्भगवद्गीता का अनुवाद भी किया| यह जानकर मै तो हैरान हो गया, उनकी जीवन यात्रा से बहुत ही प्रभावित हो गया हुं| उनको कोटी कोटी प्रणाम|🙏😊
जीतनी तारीफ़ की जाए बहुत कम है अपने साथ अनगिनत लोगों को भगवत गीता का सुन्दर शांतिदायक सन्देश दे कर अतभूत सराहनीय कार्य किया है साधुवाद जय भारत जय सनातन धर्म की
गर्व होता है भारत की महान संस्कृति और सभ्यता को देखकर.....जय सनातन की🙏🙏
भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद गौतम भाई । हमेशा आगे बढ़ते रहिए ।
एक विदेशी एवं अन्य धर्मीय होकर भी माताजी ने भारतीय अध्यात्म विज्ञान को आत्मसात कर लिया है । उनका जीवन पवित्र हो गया है । धन्य हैं माताजी आपको बारंबार वंदन ।
धन्य.हैं. माताजी.. धन्य हैं.आप. जिणका दर्शन आपने हमे करवा या.
बहुत ही भाग्यशाली हैं श्रीला प्रभुपाद जी ने खुद दीक्षा दी है।🙏
शत शत नमन हैं इन माता जी को, जब कभी वृदावन, जाने का मौका मिला तो इन माताजी का दर्शन कर आशीर्वाद जरुर लूंगा। जय हो सनातन धर्म की।🙏🙏
गौतम बाबू लगे रहे आज श्लोक सुना के साबित कर दिया के सिर्फ लाइक के लिए ये vedio नही बनाते वाह आनंद आ गया💐💐💐💐💐💐💐💐
Jay ho chalo apko kuch positive nazar aaya that’s wounderfull
जब आप भगवत गीता पढ़ लेंगे उसी दिन से लोभ लालच खतम हो जाता है यही हमारे साथ हो रहा है धन्य परमात्मा आप की लीला 🙏🚩🙏
U r right 🙏
🙏 हर सनातन तक गीता का ग्यान पहुँचाना इस पीढ़ी के युवा का काम है ताकि अगली पीढ़ी धर्म को सही रूप में जी सके 🙏
डर तो किंचित मात्र नहीं लगता... और साहस अपने आप ही आता है अचानक से हार चीज नियंत्रण मे हो जाती है श्री मद भगवद गीता पढ़ने के बाद...सबका यही अनुभव है... मेरे माँ बाप मुझे बचपन से ये पढ़ाते तो आज मै कही और रहता खैर... जब जगे तब savera
सत्य वचन। भगवतगीता जैसा कोई अन्य ग्रन्थ नहीं। काम (कामना) , क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार यदि समाप्त नहीं भी हों तो कम अवश्य हो जाते हैं। जैसे जैसे गीता समझ में आने लगती है ये विकार पूरी तरह से समाप्त हो जाते हैं
Same here, mai, v padh rhi hun, jivan sirf satya ko dharan krna chahta h. 🥰🥰🥰🥰🙏🙏🙏Hari om🙏🙏
ओम नमो भगवती वासुदेवाय जय श्री कृष्णा
धन्य है मैया और धन्य है तुम्हारे ज्ञान
जय श्री कृष्णा
जय श्री राधे
जय सनातन धर्म
इसमें कोई संदेह नहीं है कि देवी जी अत्यंत प्रतिभाशाली शक्ति है आपको नमन
हरे कृष्ण, देवी शक्ति देवी दासी, माताजी ने अपना जीवन उसी तरह जिया है जैसा कि एक शुद्ध भक्त को जीना चाहिए
इसे कहते हैं---सनातन-वैष्णवता से प्रेम!!! लानत है हमें जो माँस-मदिरा """!
मै भगवाद गीता पढ़ने के बाद ही मांस को छोड़ पाया... नहीं तो मेरे मे हिम्मत नहीं थी ये कोई किताब नहीं ये भगवान श्री कृष्ण की वाणी है और लोग हलके मे लेते है राम राम
@@sanataniyadav4183 Kuchh log Bhagwadgeeta padh kar bhi nhi badalte. Naastik hi rehte hain aur maans-madira ka bharpoor sevan karte rehte hain. Isse pata chalta hai ki bina ishwar kripa ke koi nhi badalta chahe poora ved hi kyu na rata do.
Bhagwan Shri Krishna kehte hain ki jiski jaisi manasikta hoti hai, waisa hi gun dharan karta hai.
Humare ek dost hain jo Krishn ke vanshaj hone ke baad bhi Krishn ko gaali dete hain aur Isa masih ke bhakt bane huwe hain.
@@Dave_en ठीक कह रहे हो आप... मै खुद एक यादव से बहस किया तो वो कहता है मै नास्तिक हूँ तो मै बोला की अपने नाम से यादव हटा ले और नास्तिक लगा ले... सीधी बात ये ईसाई मिशनरी और क्रिप्टो क्रिस्चन का ही काम है और हमारी शिक्षा पद्धति का क्यों की शुरुआत मे हमारा दिमाग़ शुद्ध होता है जैसे जैसे दुनिया और स्वार्थ मे आते है तब बुद्धि भी वैसी बन जाती है राम राम भाई
@@Dave_en भारत इस्लामिक देश बनने से पहले ईसाई देश बनेगा...और जो भाईचारा की बात करते थे वो दिखाई भी नहीं देंगे
मैं पूर्वांचल(यूपी) से हूँ और हमारे यहाँ हरिकीर्तन होता है पूर्णतः संगीतमय :- 'हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।'। 24 घन्टे का अष्टयाम कीर्तन होता है...बहुत आनन्द आता है कीर्तन में ❤️🙏!!
यह सुख सबके नसीब में नहीं होता,जिसे क्षान हो गया वो उसे पा गया ❤️🙌 जय श्री कृष्ण
दोस्तों चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें यदि वीडियो पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें 🙏🏻
Hare krishna kya aap krishna bhakt hai
Doing Great Brother... Love you ...
You are an inspiration. You are diverting your energy in very right and fruitful direction. Sanatan dharm ki jai.
सब अच्छे काम विदेशी ही कर सकते. क्योकी:::::;भारत में ये है::::
१) भारत माता की जय
२) वंदे मातरम्
३) राम मंदिर / बाबरी मशिद
४) जे एन यु/ अलि.मुस.युनी.
५) आरक्षण
६) धर्म मजहब से लोगो मे बैर
७) सरकारी यंत्रणा भ्रस्ट
८) वोट बँक पाॅलीसी
९) और बहुत है..
विदेश में ये सब नहीं है.
@@Timakiwala What is your contribution for country.? You only accuse and doing nothing
निसंदेह आप पर भगवान श्री कृष्ण जी की अनंत कृपा है आप पर माता जी❤️🙏🏻
जय श्री राधे कृष्णा ❤️🙏🏻
सादर नमन माताजी। प्रेरणादायी कृष्ण भक्तिन को प्रणाम।
Sat sat Naman Mata Ji ko
💕💕
माता जी को सादर चरण वंदन 🙏🏻 सबसे बड़ी बात माता जी की निष्ठा ईश्वर के प्रति संपूर्ण समर्पण । गौतम जी आपकी कितनी तारीफ करें कितना धन्यवाद दें समझ नहीं आता बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे आप । जय श्री सीताराम🙏🙏🙏
माता जी को सादर प्रणाम व नमन।।🕉️🙏🌄🛕🚩🐄🦚🪻💐🇮🇳🙏
धन्य है ऐसे व्यक्ति को जो भारतीय संस्कृति से खुद को जोड़ कर रखते हैं और एक भारत के ही लोग हैं जो खुद को सनातन संस्कृति से जोड़कर कमजोर समझते हैं सनातन धर्म के प्रति हिंदुस्तान के ही लोगों में उदासीनता है जबकि सनातन संस्कृति वैश्विक है सत्य है सनातन है
अति सुन्दर गौतम जी , आपने अच्छा बीड़ा उठाया है । आपका साक्षात्कार लेने का ढंग भी प्रशंसनीय है ।
एसी प्रसन्नता अद्वितीय है।
आपके चरणो में कोटि कोटि नमन करते हैं।
हृदय से नमन पृणाम देवी को
माता जी सदैव खुश रहें।। जय श्री राधे कृष्ण जी महाराज ॐ श्री हरि शरणम्।।🕉️🙏🌄🛕🚩🐄🌻🪻💐🌈😇🇮🇳🙏
Her personality and devotion to almighty Lord is an inspiration to all of us.
माता जी को हमारे तरफ से कोटि कोटि प्रणाम जो अपने पूरे जीवन को सब कुछ छोड़ कर प्रभु के चरणों में न्यौछावर कर दी। ये हम सभी भारतीयों या ये कहू की सभी सनातन धर्म के मानने वाले लोगों के लिए प्रेरणा है। सच्चा सुख की परिभाषा माता जी न बहुत ही सुंदर ढंग से किया है यहि सच है जो इसे जितना जल्द समझ कर अपने जीवन में उतार लिया वो उतना ही सफल और सुखी होगा ।
She is a wonderful devotee of Lord ❤️
मैं इस मां का चरण स्पर्श शत शत नमन करता बहुत अच्छे अति उत्तम सोच विचार जय जय श्री जय जय श्री कृष्णा 🙏👍
यही तो फर्क है माताश्री और मदर टेरेसा मे.! हम किसी को बदलते नहीं, सामनेवाले खुद अपने आप को हम मे ढाल लेते हैं. जय हो सत्य सनातन धर्म की 🙏
माताजी को सादर प्रणाम और गौतम जी आपको भी प्रणाम। आप भक्तों के साथ जो संवाद दिखा रहे हो वो सच में प्रशंसनीय है।
OMG she is a incredible iron lady who translated Bhagawat Gita into 87 languages . She must get Nobel prize and at least Bharat Ratna
Absolutely
Yes
Yess.....god bless her
Absolutely.
ऐसे भक्तो को सादर नमन
माता जी को देखकर भारतीयों को प्रेरणा लेनी चाहिए कि हमारी संस्कृति कितनी अद्वितीय है हमे अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए और तटस्थ रहकर अपने सनातन धर्म का पालन करना चाहिए
Hare krishna Dandwat pranam To All Radhekrishna devotees
उनके विचारोनसे प्रेरणा मिली जो हमारे पास है उसकी हमे खबर नही ....
धन्यवाद
गीता अमृत है
यह देखकर
आनंद मिला
माता जी को
प्रनाम ये पिछले
जन्म में भी बहुत
बड़ी साधिका थी ।
वास्तव में ,,वह जगत माता है,, माता जी पर ईश्वर की साक्षात कृपा है,, ज्ञान ईश्वर को सबसे प्रिय है
जै हो माता रानी आपका उपकार अतुलनीय है कलियुग में। हे राम आपको मिलने का अवसर मिले मुझे तब भी कल्याण हो मेरे जैसों का।
खट्टर जी आप तो स्वयं बहुत विद्वान है और बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं आपको साधुवाद
ऐसी महान विभूति को नमन, इनका एड्रेस देने की कृपा करें
लीलापति,अखिल ब्रह्मांड नायक श्री कृष्ण भगवान जी की इन महादेवी पर असीम कृपा ही रही होगी ।ऐसा सौभाग्य बहुत ही दुर्लभ है एवं लीलाधारी प्रभु के अनन्य भक्तों को ही सुलभ होता है।
मां को श्रद्धा से नमन। ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ रखें।
माताजी के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम
Bahut badhiya jankari hai. salute the leady who came from Amerika and study in Indian philosophy and religion and spread all over the world.
गर्व होता है ऐसे साधु संत ओर साध्वी को देखकर .... जय सनातन धर्म 🙏🏻🙏🏻
She has opened our eyes. Leaving all our spritual treasures behind we tend to westernise ourselves. The sooner we realise our mistake, the better it is.
Jai Sh. Krishna
She is living her life true to her spiritual name.
A very enlightened soul.
She is so simple, looking like Goddess.
सर्वप्रथम माता जी के श्रीचरणों में कोटि कोटि नमन | माता जी की प्रशंसा के लिए मेरे पास कोई भी शब्द नहीं हैं | धन्य हैं यह माता जिन पर साक्षात प्रभु श्री कृष्ण की अपार कृपा है | ऐसे मनुष्य ईश्वर की परम कृपा से ही इस संसार में जन्म लेते हैं | जय श्री राधे कृष्णा🙏🙏🙏
🙏 माताजी के चरणों मे स्पर्श! I bow down in feets of respected mother from America !
वाह मजा आ गया उनका ज्ञान और समर्पण देखकर जबरदस्त इंटरव्यू
She is one of the most pious and famous deciple of Srila Prabhupada , she was from a very strict Jews family, her father was a Jew priest but she left her family only to serve her Guru Srila Prabhupada and Sri Krishna, now she is spending her life in Sri Dhaam Vrindavan..all glories to Her Grace Daivi Shakti Mataji..🙏❤️ Hare Krishna.
Jai ho om ji
@@GautamKhattar Jay Sanatani 🙏✊✊🚩🚩🚩🚩🚩
Thanks for giving more information for Mataji who left parents in favour of Srila Prabhupada mission ISKCON 🙏Hari bol
कितना साफ और ईमानदार विशलेषण किया गया है इनकी तारीफ करने वालीं वाणी कहां से लाऊं इन्होंने तो भारत का भारत से परिचय करवाया है।हम भारतीय होकर भी भारतीय नहीं है और ये सात समंदर पार कर के भारत को तन मन धन से अपनाया है
@@madhusharama3024 🙏
माता जी प्रणाम भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का कालिया बड़ा ही सराहनीय है आपको कोटि-कोटि प्रणाम
ऐसी साध्वी बड़ी बहन को कोटि कोटि नमन करता हूँ। सप्रेम साधुवाद ।
गौतम भाई आपकी तारीफ जितनी करो उतनी कम ही होगी आप एक प्रेणना स्रोत है लोगो को आपसे सिख लेनी चाहिए
So beautifully said. She has earned more than one life times Bhakti.
I love her smile, Hare Krishna 🙏🙏🙏
इतनी ज्ञानी byaktitva को उनके धर्म में संत कहा जाता। मैं उन्हें प्रणाम करते हुए गर्व महसूस कर्ता होऊं
आपकी आस्था व विश्वास सच मे बेहद प्रशंसनीय है और 87 भाषाओ मे गीता का अनुवाद करना तो और भी मील का पत्थर है, जो अपने संभव कर दिया,केवल यह सोच कर कि दुनिया के सभी लोगों तक यह ज्ञान पहुँच सके।बेहद काबिले तारीफ,आप अमेरिकन नहीं सच मे सनातनी एक महान महिला है।हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं सुश्री देवी दर्शी जी.....
భారత దేశం పైన మరియు హిందూ మతం పైన మీకు ఇంత ప్రేమనా తల్లీ.
మీరు వంద వసంతాలు సంతోషంగా జీవించాలని భగవంతున్ని కోరుతున్నాను తల్లీ.
జై శ్రీ కృష్ణ మహా రాజ్ కి జై.
अद्भुत है इनका कार्य और ये स्वयं .
🙏🙏🙏🙏🙏
भारत संस्कृति महान है 🙏🙏🙏
Naman to her 🙏🏽 i, as hindu, feel ashamed in front of such a person like this Devdasi, who has been contributing and appreciating sanatan culture so so much that many coming generations will be helped immensely. Many of us, as a Hindu, are running after western culture that these western people are quitting and adopting sanatan culture. It’s time for all Hindus and sanatan followers to realise their ancient culture and contribute to the future generations 🕉
Sharma ji ... Mataji ka naam devidasi Devishakti he na ki devdasi , devdasi shabd mataji ke liye upyukt nahi he ...
YS
@@sidha-tantrik-returns ok ji, thanks for correcting me for the wrong use of word 🙏🏽
great people... indian youngsters should learn from them
धन्यवाद भाई श्री गौतम
जी, आप इसी तरह भगवद गीता पर ढेरों वीडियो बनाते हुए हम जैसे, मूढ़ मति लोगों का
उद्धार करते रहो।
देवी जी आप महान है
सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाली है।
❤🎉
धन्य है पूज्य माता श्री को । इनको शत शत नमन।
गोतम जी आप भारतीय संस्कृति कीभली भांति सेवा कर श्रहे हैं .अभी नौजवान हैं आगे बढते जाइए. आपके साथ मेरी शुभकामनाएं .
Thanks 🙏
She's understood true meaning of life
आदरणीय माताजी प्रणाम अति सह्रनीय काम
इन विदुषी माँ को सादर प्रणाम । साहित्य सृजन के उत्कृष्ट कार्य में अभूतपूर्व योगदान के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।
ऐसी माताओ को दिल से नमन हरे कृष्णा हरे रामा 🙏🙏🙏
आप का काम अतुलनीय है सनातन संस्कृति के बारे में जानने के लिए, बड़ी बेसब्री से आपके वीडियो का इंतेज़ार रहता है, आप का वीडियो देख परम सुख की अनुभूति होती है
More and more devotes of Lord Krisna are enriching our sanatani sanskriti. A day will come when Sanatani Sanskriti will rule over the entire world.
ब्रह्माण्ड के समस्त साधु, संतों, दिव्यात्माओं, महात्माओं, साधकों, सिद्धगणों एवं ऋषि-मुनियों को साष्टांग दंडवत प्रणाम।🌻🌼🇮🇳🌷☀️🍊✍️🌹🎷🌙🍏🌰🌽🌸🌺💐❤️🍎🎸📚🏮🚩🔔🙏
Jai Shri ram
एक वो थे जिन्होंने नालंद विश्वविद्यालय की महत्त्वपूर्ण किताब खजाना जला दिया एक ये महिला है जो हर कड़ी को जोड़ने का काम कर रही है एक वो थे जो जला कर अंधकार कर गए एक ये है जो जला कर उजाला कर रही है एक ज्ञान रूपी दीपक उम्मीद का दिया जलाने के लिए ❤️
Hare krishna Dandwat pranam mataji
Baaap re!
O my god 😱🙀🤯
I love mata ji 🙏🙏🙏🙏
Hare krishna
माता जी को चरण बंदन🙏🙏🙏
Hare Krishna Hare Rama....Mata Ji Ki Charnon Main Koti Koti Pranam🙏
देवितुल्य माता जी को कोटि कोटि नमन
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इनसे हमारे देश के विधर्मियों को सीख लेनी चाहिए, भगवान और सनातन वैदिक धर्म के ऊपर कोई सवाल नहीं उठानी चाहिए, और हमारी संस्कृति को आगे पूरी दुनिया में प्रचार प्रसार करनी चाहिए 🚩🚩🚩🚩
गौतम जी सबसे पहले आपको और इसके बाद माता जी को अन्तर्मन से प्रणाम करता हूं।माता जी के समभाव और निर्दोष बुद्धि को भी नमन करता हूं।
विशुद्ध विज्ञान के प्रकाश से उद्भभाषित चरम आत्मवृत्ति ही विद्या है।
सा विद्या या विमुक्तये।
ज्ञानामृत वाणी का सिंचन पात्र शिष्यों के कर्णों में जो करता है वही सद्गुरु है।
अभक्तों को गुढ़ ज्ञान का उपदेश कभी सार्थक नहीं होता है।
हमारा गीता और वेदांत ही सत्य है।सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है।
ओम नमो नारायण
है प्रभु क्या कहे इनके तो पैर छू ले जो कहेगे वही कम है । हे परमात्मा इन्हें अपने आर्शीवाद देते रहना प्रभु
Heartiest Pranam🙏 to Maataji. She is an inspiration of thousands.
She is idol for todays generation. Inspiration to many .....
माता जी को बार-बार प्रणाम उन्होंने सनातन धर्म को अपनाते हुए उसका प्रचार प्रसार किया