रविंद्र जैन जी के लिखे गानो, तथा इन लिखे गानो को आवाज देने वाली लता मंगेस्कर जी द्वारा गाये गये इन गानो को सुन कर भाव विभोर हो जाता हु, अभी मै 24 का हु लेकिन इन गानो मे जो सुकून मिलता है वो आज के गानो मे नही मिलता है।।। नमन है ऐसे गीतकार, अपनी आवाज देने वाली लता मंगेस्कर जी को आप इस दुनिया मे नही है बल्कि आपकी आवाज सदा के लिए अमर है❤
में कक्षा 8बी में पढ़ता था जब ये फिल्म आई थी इतनी जबदस्त फिल्म थी लोग एक बार नहीं 20/20 बार देखने गए थे तब में 84/85 की बात होगी आज में 54 साल का हो गया लेकिन एक दो दिन बाद इसके गाने सुन ही लेता हु और खूबी देखिए तब ओर अब में इतना अंतर आया है अब मुझे बिल्कुल सुनाई नहीं देता लेकिन पुरानी फिल्मों के गाने सुनता रहता हु वो ही समझ आते हैं अब नए गाने नहीं समझ आते न ही इतने पॉपुलर होते हैं जितने पुराने होते थे
ये फिल्म नहीं ग्रामीण जीवन की जीवंत कहानी है! अदभुत फिल्म, कलाकार, संगीत, गीत, सिन सब कुछ अलौकिक है! एक सेकंड भी फिल्मी अहसास नहीं होता है ऐसा लगता है कि सब कुछ सच्च मूच में घटित हो रहा है! यादगार और भारतीय फिल्म जगत की शान हैं ये फिल्म.. न जाने मैंने यह फिल्म कितनी बार बार देखी हैं! आदमी नदी की धारा जैसे बहते और खो जाता है इसे देखकर।
*बहुत ही सुन्दर दिल को छू लेने वाली गीत"नदिया के पार" फिल्म ही नहीं बल्कि एक भारतीय संस्कृति भी है जो हमारे आजाद राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश में देखने को मिलता है जो कि यह समय दिन प्रतिदिन विलुप्त होते जा रहा है😥"जय हिन्द"!*
'सात फेरे करो बबुआ भरो सात बचन भी ऐसे कन्या कैसे अर्पन कर दे तन भी मन भी' This line has deep meaning. It talks about the importance of saptpadi and sapt vachan. It also shows the superiority of women, until unless you don't take the seven vows she is not gonna accept you as your husband.
ये फिल्म हमारे गांव में ही शूट हुई थी। जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश गांव का नाम केराकत मे ही फिल्म शूट हुई थी। ये फिल्म देखकर मुझे बचपन याद आ जाता है। मेरे आंख से आशू आ जाते हैं। काश ये फिर दिन लौट आए।
I love this film And it's all songs Ankh mai aasu a jate hai. 🥺🥺 Mere ghar ke sabhi log jab y film ate hai to Remote chupa dete hai Aur film dekte hai My mom and my sister love this film
ये फिल्म कितनी बार भी देख लो मन नही भरता |चाहे 40 साल बित जाए या 100 साल फिर भी ये फिल्म सबके दिल मे बसता हैं| आज से 40 साल पहले लोग जैसा जीवन जीते थे बिल्कुल वैसे जीवन को परदे पर उतारा गया है| आज का जमाना भले ही बहुत आगे निकल चुका हो लेकिन असली जीवन जीने का मतलब यही जमाना सिखाता है| इस फिल्म को देखकर मन को बहुत शांति मिलती है मन केहता है काश वो जिंदगी फिर से मिल जाए | भारत की असली संस्कृति यही है| .. 🙏
मैंने 1984 में इस फिल्म को उस समय मेरी उम्र मात्र 8 साल थी फिल्म देखने के बाद फिल्म देखने के बाद मुझे लगा था कि वाकई सभीपात्र असली रोल कर रहे हैं उस समय से सैकड़ों बार यह फिल्म को देखा है और आज भी बिल्कुल नई मूवी की तरह इसको देख कर के आनंद लेता हूं यह फिल्म काफी पुरानी हो ही नहीं शक्ति
Lyrics, music, acting and simplicity ये *सभी गुण इस गाने में है*। इससे बेहतर नही हो सकता। ये मेरा सौभग्य है कि मैं भारत मे पैदा हुआ और इस फ़िल्म को मैने देखा। और अपनी आने वाली पीढ़ीयो को भी ये फ़िल्म जरूर दिखाऊंगा। राज श्री प्रोडक्शन को मेरा तहे दिल से धन्यवाद।
वाह भाई ये है भारतीय संस्कृति। बहुत ही बढ़िया मुवी बनाई है। नहीं तो आज तो फ़िल्मों में अश्लीलता नग्नता दिखाई देती है। जो मेरी बात से सहमत हैं वो लाइक करें।
ताराचंद बडजात्या जी ने पूरी दम लगा दी ऐसी पृष्ठभूमि तो गाँव मे ही मिलेगी सभी टीम मेंबर और अभिनय कलाकारों को बहुत बहुत शुक्रिया जिन्होंने एक मंच तैयार किया ऐसी फिल्में हमारे समाज का दृष्टिकोण है सभी को ये फ़िल्म देखनी चाहिए
Mai जब छोटा था तो ये gana उस time ka popular songs था aur bhut हिट song's था अगर जब भी मै ये songs अब सुनता हु तो आँख ही नही dil रो पड़ता है पता ना क्यु जो जो लोग इस songs 02/05/2021/se सुने to like jarur करे
These lines🥺 1.मन घर अंगना को छोड़े अनजानों से नाता जोड़े सुख की बदरी आंसु की बरसात🤌🏻🥺 (Every girl can feel this line) 2. साथ फेरे करो बबुआ भरो साथ वचन भी ऐसे कन्या कैसे अर्पण कर दे तन भी मन भी 😭🌻
जब कोई पियासा पानी कर अपने आप को संतुष्टि पाता है,,,, ठीक वैसे ही इस गाने को सून कर सुकून मिलता है। one of the best marriage song till the life of Bollowood in the History।😄😄🥰🥰🥰
"नदिया के पार" ये केवल एक फ़िल्म मात्र नहीं है। हम सबके ही गांव, परिवारों की कहानी है। साला, क्या दौर था यार ! 🥺 अब केवल फ़िल्म और शादी के एल्बम्स के ज़रिए यादों में ही जीवित है। जकझोर जाता हूं जब भी देखता हूं।
वैसे तो राज्यश्री की "नदिया के पार" और "हम आपके है कौन" दोनो ही फिल्में बहुत ही अच्छी है पर नदिया के पार में जो ग्रामीण परिवेश दिखाया गया है इसीलिए नदिया के पार ज्यादा अच्छी लगती है।
"Nadiya ke paar" is an emotion 🥺❤️,,, Each and every characters of this movie are incredibly talented ❤️...and Hats off to Respected Ravindra Jain ji🙏.. Songs are masterpiece 🌟😌.
Exactly so, very very heart touching, this picture is composition of indian culture village life perfect love and indian villages marriage ritual, the language is bhojpuri, bihar and fact also from there.
This movie really depicted the village life and the way people's were living in that era with great love and affection and have respect for their elders..and now everyone of us.. somewhere in our heart want to experience that old golden days..Love this movie and simplicity of whole casting team...
अब तो चाहे त्योहार हो या शादी जैसे पवित्र संस्कार लोग सोशल मीडिया इनका मजाक बनाते हुए बिल्कुल नही शर्माते है प्लीज आपने देश की संस्कृति को बचाओ क्योंकि ये देश आपना है
Hamne to sab psim ki nakal karneme khodiya tumne hamne gav ki sanskruti dekhi he magar hamari aane vali pedhi ko hamne anyay kiyahe kyoki aaj gavkobhii Sahasr ki hava laggihe
नदिया के पार फिल्म से आज के बॉलीवुड को सीखना चाहिए जो परिवार और समाज के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो हमारे उत्तर प्रदेश की सुप्रसिद्ध फिल्म जिसको बार-बार देखने को जी करता है।
@@shubhankarbharadwaj2493नदिया के पार भोजपुरी संस्कृति पर बनी हिन्दी फिल्म है। बलिया जिले के केशव प्रसाद मिश्र की नॉवेल कोहबर की शर्त पर अधारित थी यह फिल्म।
किस-किस के गांव में फेरों का सही मतलब इस फिल्म के गाने से समझ में आता है जो भी शादीशुदा जोड़ा शादी का महत्व समझता पत्नी से प्रेम करता हो सिर्फ वही लाइक करें
@@amitpandey3714 ...jo horha h whi dikhaya jata h... Aap use accept nhi krna chahte to wo alg baat h...... Jo tb hota tha wo tbb dikhaya gya... Dusri baat zindgi m sb acha acha nhi hota ji.... To acha acha dekhne ki adat naa hi dale
ये सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की वो अमर गाथा है जो सदियों तक हमारे संस्कारों में सम्मिलित रहेगी ❤️😘
बिल्कुल भाई
@@user-HinduAhed 👍
Bilkul sahi bola aapane sar
Sahi mere bhaai 😭😭
Yes
उतर भारत की संस्कृति को अमर रखने के लिए ऐसी गीत पुनः बननी चाहिए।
Haa bhai
Haa bilkul
Dj remix me kya😂😂 Aree asehi legend gana h ise kharab mat karvao
@@sandeepgaikwad4577 हमारी संस्कृति dj remix कि तो नहीं है...संदीप भाई!...
Right
ये गाना नहीं भारतीयों की EMOTION है 😢
Nadiya ke पार सिर्फ एक फिल्म नही है ये हमारे भारतीय समाज का आईना है
हम उत्तर भारतीय लोगो की पहचान है ये फिल्म ❤
@@sumitlodh5708uttar nhi poora bharat ka hai❤
नदिया के पार फिल्म नही बल्कि ये एक भारत की संस्कृति और आत्मा है ❤️❤️❤️❤️❤️
Yes
बिल्कुल भाई😘😘
Apne rishtedaro ki ladkiyo se setting karna ..... hamari sanskriti nhi h.....aapki hogi.....😊
4s@@Neerajkumar-yt9qr43ses44eee4s44sesd3r4e4e4s4we4e4eews4e3334eese34ee4ess3dee34❤
what rubbish......kitna ganda matlab nikala tumne is film ka.....@@Neerajkumar-yt9qr
वाह
ये है असली भारतीय संस्कृति
शत् शत् नमन सभी कलाकारों का।
Ashal jindgi hai Bhai songs and film ASU a jate hai. Bhai
रविन्द्र जैन जी को अनेकों प्रणाम ऐसे गीतों को लिखने और लयबद्ध करने के लिए। आप जैसे संगीतकार हमेशा हम भारतीयों के हृदय में बसे रहेंगे । 🙏
waah nhi pata thi ye baat... waah,
Sir aapka tahe dil se shukiriya mujhe pata nahi tha ki songo kisne banye hain
Ppl😊ll😊😊😊l😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊ll😊@@sunnywithsing886
2025 vote here❤
ऐसी innocent ग्रामीण हिन्दू लोक संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए और उसके सम्मान के लिए मैं बारंबार भारत के गांवों में जन्म लेना चाहुंगा।
Pata nahi kaha chale gye wo din... We are so lucky that we were born in villages...
@@coolkhanable TT
Ji
Me also
Hum aap ke sath h bahi , hindustan jesa desh nahi milega cahe 7janam le hum
@@mangalkumar936 1 ,,,
जब भी ये गाना सुनता हूं कुछ अजीब सी हलचल होती है अंदर ।और सारी बचपन की यादें आने लगती है।और आखों से आंसू।
काश वो दिन फिर से लौट आए 💔
Same here
सत्य कहा भाई आपने हमारे sath भी जिन्दगी के 45 वर्ष पूरे होने ke बाद भी
इस गाने ने पूरे विवाह संस्कार की एक बहुत ही सुंदर चित्रण किया है❤️
absolutely right👍
yashrajsinghkaushik92321yrago
रविंद्र जैन जी के लिखे गानो, तथा इन लिखे गानो को आवाज देने वाली लता मंगेस्कर जी द्वारा गाये गये इन गानो को सुन कर भाव विभोर हो जाता हु, अभी मै 24 का हु लेकिन इन गानो मे जो सुकून मिलता है वो आज के गानो मे नही मिलता है।।। नमन है ऐसे गीतकार, अपनी आवाज देने वाली लता मंगेस्कर जी को आप इस दुनिया मे नही है बल्कि आपकी आवाज सदा के लिए अमर है❤
Lataji ne nahi bhai hemlta ji ne ye gana gaya hai
में कक्षा 8बी में पढ़ता था जब ये फिल्म आई थी इतनी जबदस्त फिल्म थी लोग एक बार नहीं 20/20 बार देखने गए थे तब में 84/85 की बात होगी आज में 54 साल का हो गया लेकिन एक दो दिन बाद इसके गाने सुन ही लेता हु और खूबी देखिए तब ओर अब में इतना अंतर आया है अब मुझे बिल्कुल सुनाई नहीं देता लेकिन पुरानी फिल्मों के गाने सुनता रहता हु वो ही समझ आते हैं अब नए गाने नहीं समझ आते न ही इतने पॉपुलर होते हैं जितने पुराने होते थे
एक एक भावर नाता अंजानो से जोड़े
कितना बेहतरीन शब्द शैली से गीत को लिखा गया है इस गाना के माध्यम पूरी विवाह का सजीव चित्रण कर दिया है!!
वाह
RR Kishan you
Kamal Yadav bilkul sahi kaha aapne
@@shubhankarbharadwaj2493 thank you
Bhai kamaal ki baat to ye h ki jisne is sajiv chitran wale gane ko likha h wo khud netraheen the. Salute to Ravindra Jain ji...
O ऐसा क्या, मेरे को नई पता था bro
रविन्द्र जैन को मेरा सलाम
ये फिल्म नहीं ग्रामीण जीवन की जीवंत कहानी है! अदभुत फिल्म, कलाकार, संगीत, गीत, सिन सब कुछ अलौकिक है! एक सेकंड भी फिल्मी अहसास नहीं होता है ऐसा लगता है कि सब कुछ सच्च मूच में घटित हो रहा है! यादगार और भारतीय फिल्म जगत की शान हैं ये फिल्म.. न जाने मैंने यह फिल्म कितनी बार बार देखी हैं! आदमी नदी की धारा जैसे बहते और खो जाता है इसे देखकर।
Good
@@SURENDRAkumar-dz1dp thank
Really mere bai
Really 👍
एकदम सही कहा अपने, ये फिल्म नही, ग्रामीण जीवन का एक चलता फिरता दृस्य हैं
जैसे जैसे भँवर पड़े मन अंगना को छोड़े, एक एक भांवर नाता अनजानों से जोड़े ! ❤️
Bhut badhiya likha h bro
Hume apna bachapan yaad aa jata hi is song ko dekhte hue❤❤❤❤❤❤❤❤❤😊😊🎉🎉❤❤❤ love you this moovie all song dobara thetar me lagna chahiye❤❤❤❤❤
काश वो समय फिर से लौट आता 😔😔😔😔
जब हमे ऐसे ही हमारी संस्कृति से जुड़े हुए गीत सुनने को मिला करते ।
आज कल के गीत तो एक दम पथभ्रष्ट है ।
Hdhrurhruryrrytururur
नदिया के पार एक फिल्म नही बल्कि ये एक भारत की संस्कृति और आत्मा हैं 🙏🙏
Shadi me kam kharch aaj dekho kiya haal kar diya hai kharch ke maamle me
Yes
आप ने बिल्कुल सही बात कही सर जी
हमारे देश की सांस्कृतिक लगभग समाप्त हो गई है
?
यह अतीत भारतीय संस्कृति को याद दिलाता है♥️♥️♥️
Absolutely right
काश फिर ऐसा संगीत कार और गीतकार पैदा होता। इसमें पूर्णतः सच्चाई झलकता है। धन्यवाद ।
Sahi kaha mere bhai
Ak dam rait bola bhai
Kiya the hum kiya hogaye h wo din wapas nahi asakta h kiya matti ka ghr tha dil naram tha pakke ka ghr hua dil v patthar hogya
ये है हमारा भारत जो हमारी संस्कृति और हमारी विशाल बिरासत को दर्शाता है
नमन है सभी कलाकारों को जिन्होंने हमारी संस्कृति को पर्दे पर उतार दिया 🙏🙏🙏🙏🙏
Real picture of Indian village and sanskaar
कोटि-कोटि नमन इन कलाकारों को 🙏🙏🙏🙏❤❤❤
❤️❤️❤️❤️❤️
नमन है कलाकारों को।।
🐒🐒
इस मूवी को एक बार फिर से रि-रिलीज़ करना चाहिए. कोन कोन सहमत है
Nahi ab waisa mahol nhi h
Bhai aap ki Baat ek Shahi hai ye mouvi shole mouvi ki tarha ek baar fir se cinima ghar main aani chahiye ❤❤❤❤❤❤
❤
Sahi bat hai
Yes
समय जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ही इन पुराने गानो की महक बढ़ती जा रही है, मैंने बचपन से इस गाने को सुना ये मेरा सौभाग्य रहा है आज भी.
दिल की बात बोल दिए भाई♥️💯🙌🏻🙌🏻😌
🙏🙏🙏🙏
@@faujiskgaming3344 gggggtkcen
True
U r absolutely right
*बहुत ही सुन्दर दिल को छू लेने वाली गीत"नदिया के पार" फिल्म ही नहीं बल्कि एक भारतीय संस्कृति भी है जो हमारे आजाद राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश में देखने को मिलता है जो कि यह समय दिन प्रतिदिन विलुप्त होते जा रहा है😥"जय हिन्द"!*
मेरे गांव में अभी भी यही परंपरा से शादियाँ होती है।
जिन्हे यह परम्परा पसंद है वो जरूर लाइक करें।
Bahut sundar humer bhi yaha yahe parampara hai sar
Mujhe 😭
@@AlokKumar-lk9mu aaa
Aap kahaan ke rehne wale ho bhai
@@AlokKumar-lk9mu
P
उत्तर भारत में हर एक शादी ब्याह इस गाने के बिना अधूरी है खास कर ग्रामीण परिवेश
इतने सुंदर गीत के लिऐ राजश्री जी को दिल से नमन है
'सात फेरे करो बबुआ भरो सात बचन भी
ऐसे कन्या कैसे अर्पन कर दे तन भी मन भी' This line has deep meaning. It talks about the importance of saptpadi and sapt vachan. It also shows the superiority of women, until unless you don't take the seven vows she is not gonna accept you as your husband.
Best comment
Yes very coorrect
@@ashutoshsinha9189 ...................................................................................................................................................................................
Great
So true...
इस गाने के माध्यम से गाँव की शादी का बहुत ही सुन्दर वर्णन किया गया है।
धन्यवाद🙏🙏
सचिन जी और साधना जी
Yes village culture is really amazing👍 ❤❤
Very good.. Formarage
I love you biradher
ये फिल्म हमारे गांव में ही शूट हुई थी। जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश गांव का नाम केराकत मे ही फिल्म शूट हुई थी। ये फिल्म देखकर मुझे बचपन याद आ जाता है। मेरे आंख से आशू आ जाते हैं। काश ये फिर दिन लौट आए।
Seriously 😮 woooooow ❤️❤️
Mai bhi jaunpur se hu
I love this film
And it's all songs
Ankh mai aasu a jate hai.
🥺🥺
Mere ghar ke sabhi log jab y film ate hai to Remote chupa dete hai
Aur film dekte hai
My mom and my sister love this film
Hh
But same mere gav ka scene lag rha h jo madhya pradesh mai h. Lgta h har gav mai common tha ye sab.
यहीं song सुन कर हम अपने सनातन संस्कृति पर गर्व महसूस करते हैं ❤😊 कितना सुंदर मूवी निकाला गया था उस समय ❤ काश फिर से एक बार देख पाता ❤❤❤
इस फिल्म के हर पात्र को चरण वन्दना 🙏🙏
कुछ फिल्में ऐसी होती है जो इतिहास रच जाती है।
Yes
Ha
Yeh hai Indian ki sanskriti jo kisi desh ke paas nhi hai na hi hogi. I proud of all Indian people👍
कितनी अद्भुत है हमारी संस्कृति. सचमुच आंखें भीग गयी.
यह गीत हेमलता जी की आवाज़ में है बहुत ही सुरीली दिल से निकली हुई आवाज़ है रविंद्र जैन का संगीत लाजवाब है .
इस फिल्म को जितना बार भी देखता हु दिल बाग बाग हो जाता है
और एक बात इस दौर मे करोड़ो की बिकने वाली फिल्म इसके आगे जीरो बटा लुल है
Ha ye bat toh hai
एक दम सही बात बोले भाई आप💯💯👌🏻🙌🏻🙌🏻🙌🏻
Yes bhaiya
👍👍👍
ua-cam.com/video/lr1ce2T7tFM/v-deo.html
दिल से प्रणाम गुंजा और चंदन सर् को नमन करता हूँ एसे कलाकारों को जय हो
जिसको जिसको या सॉन्ग पसंद है लाइक करे 👌❤️😍👇👍
Ye koi tarika hai bhikh mangne ka 🤣🤣🤣
Ligent
Very good song sung by great hemlata d
Napasand kisko hoga ye song impossible 😑
Nice song 😘😘
Anyone noticed Her sweetest Smile...when she says "Na"... Just Wow ❤️
Yes 02:07 😊
Yeah
Right
Yess
ऐसा पारिवारिक फिल्म, आज के जमाने मे शायद ही बने। कितना बार ये नदिया के पार देखा हुं, गिनती नही। संगीत भी अपने गाँव का याद दिलाता है।
Good si very good singing
Best. Song
Prabhat Kumar She me
Me by hnai Player by
Prabhat Kumar Shehnai Player CES xscvc
Jhhh
Or aaj v jab v TV par aata hai to jrur dekhti hu 🥰🥰
दिन कब गुजर गया पता ही नही चला
गाना सुन कर बीते हुये दिन याद आगये
ऐसे film और ऐसे actor दो बारा नही बन सकते
Thank you for my best memory
🙏🙏🙏
Same mere jaisa hai Bhai
Right sir g
2024 me kaun sun raha hai 😢😢😢😢😢😢
Mai
Jab tak bharatvarsh rahega tab tak sunne wala song hai
Mai
Ham
Ham❤
दिल्ली दूर बड़ी है, आज तक मेरी माँ कहती है ।👍बहुत अनोखा गीत है ।
Nadiyakepar
Sahi Baat bhai
Very nice
@@TechPs5Aman
Very nice
@@TechPs5Aman no nono not
भारतीय संस्कृति की झलक और यूपी के खाँटी देशी अल्हड़पन की बहुत ही सुंदर चित्रण
गुजरात व छत्तीसगढ़ राज्य का संस्कृति एक समान लगता है।
Hame Garv he ham up vale he❤❤
बिहार का भी
यह चलचित्र बहुत ही अच्छी है जो कि
महिला का सम्मान करते हुए और भारतीय संस्कृति को दिल में बसाकर, एक एक दृश्य बहुत ही शालीनता से लिया है।
👌👌👌
अमर कर दिए सॉन्ग ने भारतीय संस्कृति को❤❤❤❤❤❤
हमारे आने वाले बभिष्य का संस्कृति को बचाए रखने के लिए इसी तरह का सॉन्ग हमारे पूर्वज हिन्दू समाज संस्कार याद दिलाती रहेगी
Really good song
काश आजकल भी ऐसी फिल्म बनती
इस तरह के फिल्म देखने का मन किस किस
को करता है
Mujhy v
Sabi bole
Hum roj sunte h
@@ArjunKumar-jj6bz गीत ही ऐसा है कि रोज सुनने पर भी मन नहीं भरता है
Heart tocing song
Meraz uddin
ये फिल्म कितनी बार भी देख लो मन नही भरता |चाहे 40 साल बित जाए या 100 साल फिर भी ये फिल्म सबके दिल मे बसता हैं| आज से 40 साल पहले लोग जैसा जीवन जीते थे बिल्कुल वैसे जीवन को परदे पर उतारा गया है| आज का जमाना भले ही बहुत आगे निकल चुका हो लेकिन असली जीवन जीने का मतलब यही जमाना सिखाता है| इस फिल्म को देखकर मन को बहुत शांति मिलती है मन केहता है काश वो जिंदगी फिर से मिल जाए | भारत की असली संस्कृति यही है| .. 🙏
मैं बहुत खुशनसीब हू कि इस तरह का शादी अभी भी मेरे गांव मेंदेखने को मिलता है (बिहार,सहरसा जिला,)
Same to you 🥱
Hamre मधुबनी i Bihar me bhi ❤
Bhai Ravindra Jain se acha lyrics writer ✍️ Composer Director maine aaj tak nhi dekha.. Extraordinary unbelievable iconic person... Indian culture ko inse better koi nhi explain kr skta hai.. Amazing 👏✨🙏. Vivash, ek vivah aisa bhi, whole Ramayan... ❤❤❤❤❤❤❤❤
पक्का इस गाने के कलाकार इस वीडियो को देखकर रोने लग जाते होंगे,,
हा भाई।
Jee haa
Hmmm sahi kaha bhay
Ryt
@@neeteshrawat7191 A Q
यह सब गाना तो भारत के आन मान शान हैं या गाना जो गाय हैं उनको मैं दिल से दुआ देते हैं कि हे भगवान उनको लंबी उम्र दे
I
best purana song
मैंने 1984 में इस फिल्म को उस समय मेरी उम्र मात्र 8 साल थी फिल्म देखने के बाद फिल्म देखने के बाद मुझे लगा था कि वाकई सभीपात्र असली रोल कर रहे हैं उस समय से सैकड़ों बार यह फिल्म को देखा है और आज भी बिल्कुल नई मूवी की तरह इसको देख कर के आनंद लेता हूं यह फिल्म काफी पुरानी हो ही नहीं शक्ति
Correct
Hemlata ji ne gaya hai
इतने अच्छे गीत पर भी लोग डिसलाइक कर रहे हैं, हद है
Duniya me chutiyo ki kami thodi n hai
इन लोगो को कुत्ते जैसे गाने वाले चाहिए
apne desh Lantho ki kami nhi hai
गंदे दिमाग का क्या किया जाए 😏😏😏
Veri.song
जब मन बहुत बेचैन होता है तो अक्सर यह गाना सुनता हूँ मन को बहुत शांति मिलती हैं एक दम गांव की याद आ जाती हैं एकदम सरल बिना मिलावट वाला गीत ❤❤❤❤
Pranam he aapko
बचपन के दिन याद आ जाते है ये song सुन कर।आज कल तो dj का रिवाज चल दिया है।।ये सब अब कहा
Mere sath bhi Aisa hi hai Bhai ❤
ये फिल्म दिल और दिमाग को छु लेती है। भारत गांवों का देश है और इस फिल्म में गांव के दृश्य को दिखाया गया है। मुझे बहुत अच्छा लगता है।
Ye filam jaonpur me sut kai gayi the
G
अपना गांव सबसे प्यारा लगता है।
2023 mey kon kon sun raha hay 👍🏿 karo😊
🤗☺️
एकदम सच्चा और पवित्र भारतीय संस्कृति को दर्शाता है यह गाना और यह फिल्म ❤️❤️🙏🙏🙏
भैया कोई बूरा मत मानना ,
जीवन असली उत्तर प्रदेश ओर बिहार के गावो मे हि है।
Yes
100%right bhai im also from bihar 🙏
100% bagi ballia up
@@MdSabir-tw6cm true. I'm from madhubani.
Bhai you forgot Rajasthan
अद्भुत उत्तर भारत की संस्कृति है ।मेरा सौभाग्य हैं कि हमने इस धरा पर जन्म लिया।
Bhai utter Bharat kuch nhi hota hai Pura Bharat hi ek hai
@@binodmahto425 na difference hai
@@rajavarma8882 koi difference nhi hai, bhasha ko chhodkar
सहजता में ही सौंदर्य है और ये फिल्म इसका साक्षात प्रमाण है||♥♥
Dhruwtara dekho babuni
Kis kis ki ye fabret movies hai o like kare nadiya ke par
भारतवर्ष की सबसे अच्छी फिल्म📽️
देखने के बाद मन हल्का हो जाता है ❣️❣️
मैंने इसे कई बार देखा है बहुत अच्छा लगता है 😱❣️सभी पात्र
कोई तो लौटा दो वो पुराना समय मुझे कितना बुरा लग रहा मैं इस समय पैदा क्यो नही हुआ
Love u tara sir for making this movie
Mai bhi yahi sochta hoon yrr 😢😢😢
I feel same😔
Kaash! Janam se 20 varsh pahale paida hota
Sach mai yaar pahle ka jmana hi best tha kaas mai bhi usi time paida hui rhti
Same here 😔
2:41 to 3:18 ❤❤❤ और सचिन सर कि आँखें 😢😢Emotional ❤
यह गीत पहले जितना मनमोहक था उतना मनमोहक आज भी है सुनने के बाद लगता है वह दिन दूर चला गया है लेकिन गीत का रस आज भी नया है
shi baat hai yrr
Exactly yrrr, mai wo din yaad kr ke roo padta hu😭😭
@@ashishshukla2582 thanks bhai
@@HarshKumar-up2oo yar mujhe v vo din bahut yaad aata hai
Right
Lyrics, music, acting and simplicity ये *सभी गुण इस गाने में है*। इससे बेहतर नही हो सकता। ये मेरा सौभग्य है कि मैं भारत मे पैदा हुआ और इस फ़िल्म को मैने देखा। और अपनी आने वाली पीढ़ीयो को भी ये फ़िल्म जरूर दिखाऊंगा। राज श्री प्रोडक्शन को मेरा तहे दिल से धन्यवाद।
Absolutely 🙏🙏
ATI Sundar Film
भाई इस गाने को सुन कर आँख मे आसू आ जाते है
एक दम सही कहा भाई
बिल्कुल सही कहा
U R right
Very.good.song.....sachin.ji.aur..sadhana.ji...ko..badhai
यहीं असली भारतीय संस्कृति है।।❤
AmezingsQualtyesSongs🎉❤🎉❤🎉❤🎉❤🎉❤
इस गीत में सच्चाई है। सुनकर हृदय द्रवित हो जाता है। आंखों में आंसू आ जाते हैं।
परम्परागत ग्रामीण संस्कृति और अवधि भाषा की मिठास इस फिल्म को और सुंदर बनाती है
यह मूवी मेरे जिंदगी की पहली मूवी है,और अब तक की बेस्ट मूवी,और आगे शायद कोई ऐसी मूवी दोबारा बने।
Wat. A. Voice of. Hemlataji
अवध की महान संस्कृति अप का पहाड़ गौरवगाथा।❤❤❤❤❤
वाह भाई ये है भारतीय संस्कृति। बहुत ही बढ़िया मुवी बनाई है। नहीं तो आज तो फ़िल्मों में अश्लीलता नग्नता दिखाई देती है।
जो मेरी बात से सहमत हैं वो लाइक करें।
I agree with u
👌
भारतीय संस्कृति की पहचान
Ekdam Sahi bat❤❤
सही कहा आपने
आजकल के जमाने में काश ऐसा गाना होता तो दुनिया कितनी आगे होती
अरे भाई हमलोग ये गाना सुनते है तो हमलोग को पुराने खयालो वाले समझते है आजकल के बच्चे। उनको क्या पता इस गाने का अर्थ दर्द और गहराई।❤️❤️
@@rishuraj3726 bhai 18 years ka hone wala hu phir bhi ye sab song pasand hai
ताराचंद बडजात्या जी ने पूरी दम लगा दी
ऐसी पृष्ठभूमि तो गाँव मे ही मिलेगी
सभी टीम मेंबर और अभिनय कलाकारों को बहुत बहुत शुक्रिया जिन्होंने एक मंच तैयार किया
ऐसी फिल्में हमारे समाज का दृष्टिकोण है सभी को ये फ़िल्म देखनी चाहिए
Bhuat Manmohan film lagta hai Nadiya ke par
Man ko sant kardeta ye geet
🌹🙏🙏🙏💖
Jinka dil saf hota hai wo log jada aisi film dekhte hain❤❤❤❤❤❤
100% Natural Acting, Expression & Simplicity.. Really it's a master piece..
you are great bro
❤❤
Mai जब छोटा था तो ये gana उस time ka popular songs था aur bhut हिट song's था अगर जब भी मै ये songs अब सुनता हु तो आँख ही नही dil रो पड़ता है पता ना क्यु जो जो लोग इस songs 02/05/2021/se सुने to like jarur करे
Aapka bhi shayad bhaiya ke Sali se shadi nhi ho paya kya????
who's singer?? lovli Gunja
Are burbak ye masterpiece log 2050 me v sunega
ya baat toh 100 taka sahi hai dil aur jubaan dono ko hila deta hai never end this song all time blockbuster
Wow
Bachpan कैसे बीत गया
मुझे फिर से जीना है, फिर से बचपन में वापस जाना है
Missing my childhood 😢
Lovely song
😭
Kaash ek baar fir se bachpan jeene ka mouqa mil sakta 😢
These lines🥺
1.मन घर अंगना को छोड़े अनजानों से नाता जोड़े
सुख की बदरी आंसु की बरसात🤌🏻🥺
(Every girl can feel this line)
2. साथ फेरे करो बबुआ भरो साथ वचन भी
ऐसे कन्या कैसे अर्पण कर दे तन भी मन भी 😭🌻
जब कोई पियासा पानी कर अपने आप को संतुष्टि पाता है,,,, ठीक वैसे ही इस गाने को सून कर सुकून मिलता है। one of the best marriage song till the life of Bollowood in the History।😄😄🥰🥰🥰
उत्तर प्रदेश की खुशबू 😘
उत्तर प्रदेश की खूबसूरती 😍
अब तक की सर्वोत्तम फिल्म
अद्भुत गानों वाली एक फिल्म जो सीधे आपके दिल से जुड़ती है 💓......2021
Up to apna up hai
Gulab Ka Phool Chandan Se Kam Nahin Hamara up London Se Kam Nahin
Gujarat ke gao me bhi esi hi sadiya hoti thi.
Really I like the movie
Nic song
"नदिया के पार" ये केवल एक फ़िल्म मात्र नहीं है। हम सबके ही गांव, परिवारों की कहानी है। साला, क्या दौर था यार ! 🥺
अब केवल फ़िल्म और शादी के एल्बम्स के ज़रिए यादों में ही जीवित है।
जकझोर जाता हूं जब भी देखता हूं।
Same here 😢
Yah movie 🎥🎥 ki suting hamare s kuchh duri par hai....
हमारी भारतीय संस्कृति और संस्कार इस गाने में झलकती है । 😊😊😊😊❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
रविंद्र जैन जी की बहुत है अच्छी रचना और संगीत दिया है, सत् सत् नमन 🙏🙏🙏
Totally agree 😥 kya music hai kya aavaj hai is Sangeet ko yaad krke mujhe ye music sune Bina nind nhi ayi thi 😃
Brother is song ke writter moti upadhyay the
Pure Desi movie...Hats off 2 Rajshree Production...👍
वैसे तो राज्यश्री की "नदिया के पार" और "हम आपके है कौन" दोनो ही फिल्में बहुत ही अच्छी है पर नदिया के पार में जो ग्रामीण परिवेश दिखाया गया है इसीलिए नदिया के पार ज्यादा अच्छी लगती है।
right ,,,sahi kaha aap ne bahut accha lgta hai 😊
Ekdam sahi baat bole aap
Please find cpcplce
Ha bhai aapne sahi kaha.
Jo anand is movie me hai wo hum aapke hai.... Me nhi hai.. Is movie ko baar baar dekhne ko karta hai
Yesterday I was watching my parents wedding cd.. believe me same costumes same song.. kash humein bhi wo daur ek baar jeene ko milta🥺❣️
"Nadiya ke paar" is an emotion 🥺❤️,,, Each and every characters of this movie are incredibly talented ❤️...and Hats off to Respected Ravindra Jain ji🙏.. Songs are masterpiece 🌟😌.
You commented on asstag channel latest video of bhojpuri roasting....is it....
Are you from Bihar...???
@@Nigam_abhishek18 Naah ... I am from UP...
Exactly so, very very heart touching, this picture is composition of indian culture village life perfect love and indian villages marriage ritual, the language is bhojpuri, bihar and fact also from there.
काश आज भी इस तरह गाना बनता ।
दिल छू जाता हैं गाना सुन कर
नदिया के पार फ़िल्म सांग
Bhawar geet
This movie really depicted the village life and the way people's were living in that era with great love and affection and have respect for their elders..and now everyone of us.. somewhere in our heart want to experience that old golden days..Love this movie and simplicity of whole casting team...
अब तो चाहे त्योहार हो या शादी जैसे पवित्र संस्कार लोग सोशल मीडिया इनका मजाक बनाते हुए बिल्कुल नही शर्माते है प्लीज आपने देश की संस्कृति को बचाओ क्योंकि ये देश आपना है
ua-cam.com/video/H-CSzuaBlXU/v-deo.html
Bilkul Bhai
Verry good
Very good message bhaijaan
Hamne to sab psim ki nakal karneme khodiya tumne hamne gav ki sanskruti dekhi he magar hamari aane vali pedhi ko hamne anyay kiyahe kyoki aaj gavkobhii Sahasr ki hava laggihe
नदिया के पार फिल्म से आज के बॉलीवुड को सीखना चाहिए जो परिवार और समाज के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो हमारे उत्तर प्रदेश की सुप्रसिद्ध फिल्म जिसको बार-बार देखने को जी करता है।
Uttarpradesh ❤❤❤
Anuj Pal hum to AajTak ise Bihari movie samjhate the
@@shubhankarbharadwaj2493नदिया के पार भोजपुरी संस्कृति पर बनी हिन्दी फिल्म है। बलिया जिले के केशव प्रसाद मिश्र की नॉवेल कोहबर की शर्त पर अधारित थी यह फिल्म।
Ravindra Jain ji penned and composed this beautiful song. What a multi-talented maestro he was 🙏
Sahi baat hai
Absolutely.
दिल मे किसी की याद हो और ये गाना सुनो
आंखें भर जाती हैं
😭😭😭
किस-किस के गांव में फेरों का सही मतलब इस फिल्म के गाने से समझ में आता है जो भी शादीशुदा जोड़ा शादी का महत्व समझता पत्नी से प्रेम करता हो सिर्फ वही लाइक करें
🏠🔙ຍ່່
会考່
@@rakibshekh5930 बहुत अच्छी मूवी है हम बार बार देखते हैं
Very nice
Mujhe
Goosebumps raising lyrics nd voice...incredible ❣❣♥️
यह फिल्म मुझे अपने गाँव की याद दिला देती है।
गुंजा जैसी पवित्र नारी इस देश की शान है ये कौन कौन मानता है लाइक करे
गुंजा जैसी हर गांव में हर नारी की शान है
आपका गांव भी अमर हो गया...सचिन जी...सच कहा आपने आंसू बहने की बातें...मेरे भी...😭😭😭
ऐसी फिल्में हमारे समाज का आईना हैं ...इस फिल्म में पति और पत्नी के पवित्र रिश्ते को दिखाया गया है
Aur abki film" dede pyar de" jaisi film jisme ki pati ptni k riste ko kaisa dikhaya gya aur bhi bhot si sitt jaisi film h jo ap sb jnte hi honge
@@amitpandey3714 हटघ
@@mdtauhid2466 bio ft
234709et
@@amitpandey3714 ...jo horha h whi dikhaya jata h... Aap use accept nhi krna chahte to wo alg baat h...... Jo tb hota tha wo tbb dikhaya gya... Dusri baat zindgi m sb acha acha nhi hota ji.... To acha acha dekhne ki adat naa hi dale
2021 kon sun rara hay ji😍😍😍😍☺☺☺
Very nice
Me yr plzz reply do
Mein
दिल को छूने वाली संगीत का वर्णन है इस मूवी में
❤️❤️❤️❤️😍😍😍😘😘😘