लगान का मतलब हुआ जमाबंदी, और जमाबंदी में किसी का नाम हो जाने से उसके नाम से लगान कटने से वह व्यक्ति उस ज़मीन या संपत्ति का मालिक नहीं हो जाता है। यह बात सुप्रीम कोर्ट ने JITENDRA SINGH VS STATE OF MADHYA PRADESH के मामले स्पष्ट कर दिया है। मलिकाना हक़ खतियान, केवला, गिफ्ट डीड इत्यादि से साबित होता है। खतियान में जब आपका ज़मीन है और कोई अन्य व्यक्ति उसे जोत रहा तो अविलंब आप उस ज़मीन पर कब्जा करें खतियान ki के आधार पर। अगर वह नहीं मानता है तो कोर्ट में TITLE SUIT कीजिए कोर्ट आपको कब्ज़ा दिलवाएगी।
इसका सबसे बढ़िया तरीका है कि अपने ज़मीन मापी और चौहद्दी निर्धारण के लिए अपने अंचल कार्यालय में सभी दस्तावेजों मसलन, खतियान और रसीद की कॉपी के साथ अंचलाधिकारी के नाम से आवेदन दें। सरकारी अमीन द्वारा आपके ज़मीन की मापी के साथ चौहद्दी निर्धारण भी हो जाएगा। अमीन एक रिपोर्ट भी तैयार करेंगे और उसकी एक प्रति आपको भी अपने पास भी रख लेना है। अमीन की रिपोर्ट ओरिजिनल सील मोहर वाली आपको लेनी है न कि फोटोकॉपी। चौहद्दी समय के साथ बदलता रहता है, तो इस तरीके से आपका काम हो जाएगा।
Nice information
धन्यवाद 👍
Yadi khatiyan me hamara jamin hai aur koi aur jot aur lagan kata raha hai to kya hoga
लगान का मतलब हुआ जमाबंदी, और जमाबंदी में किसी का नाम हो जाने से उसके नाम से लगान कटने से वह व्यक्ति उस ज़मीन या संपत्ति का मालिक नहीं हो जाता है। यह बात सुप्रीम कोर्ट ने JITENDRA SINGH VS STATE OF MADHYA PRADESH के मामले स्पष्ट कर दिया है। मलिकाना हक़ खतियान, केवला, गिफ्ट डीड इत्यादि से साबित होता है। खतियान में जब आपका ज़मीन है और कोई अन्य व्यक्ति उसे जोत रहा तो अविलंब आप उस ज़मीन पर कब्जा करें खतियान ki के आधार पर। अगर वह नहीं मानता है तो कोर्ट में TITLE SUIT कीजिए कोर्ट आपको कब्ज़ा दिलवाएगी।
Sir hamara jamin nikla hai 2.5 ekkad aur Rashid,khatyaan sab ok kar liye hai par khatyaan me chuhaddhi nahi hai sir kaise kya kare please any idea sir
इसका सबसे बढ़िया तरीका है कि अपने ज़मीन मापी और चौहद्दी निर्धारण के लिए अपने अंचल कार्यालय में सभी दस्तावेजों मसलन, खतियान और रसीद की कॉपी के साथ अंचलाधिकारी के नाम से आवेदन दें। सरकारी अमीन द्वारा आपके ज़मीन की मापी के साथ चौहद्दी निर्धारण भी हो जाएगा। अमीन एक रिपोर्ट भी तैयार करेंगे और उसकी एक प्रति आपको भी अपने पास भी रख लेना है। अमीन की रिपोर्ट ओरिजिनल सील मोहर वाली आपको लेनी है न कि फोटोकॉपी। चौहद्दी समय के साथ बदलता रहता है, तो इस तरीके से आपका काम हो जाएगा।
@LAWKUL7250 thank u sir 🙌
most welcome 🤗