मौन रहने की शक्ति गौतम बुद्ध की शिक्षाप्रद कहानी Gautam Budh ki shikshaprd kahani
Вставка
- Опубліковано 5 лют 2025
- मौन रहने की शक्ति गौतम बुद्ध की शिक्षाप्रद कहानी Gautam Budh ki shikshaprd kahani #motivation #budhstory #gautambudhastory
“मौन रहने के फायदे मौन रहने की शक्ति”
एक समय की बात है , एक गांव में गौतम बुद्ध का बहुत बड़ा आश्रम था। वहां पर महात्मा गौतम बुद्ध का एक शिष्य था जो की बहुत अधिक बोलने वाला था। वह हर समय इधर-उधर की बातें करता था। जब वह भिक्षा लेने के लिए जाता था, तो हर घर से एक नई कहानी लेकर आता था। और आश्रम के दूसरे शिष्यों को सुनता था।
वो हर समय एक शिष्य की दूसरे शिष्य से बुराई और चुगली करता रहता था और दूसरों के सामने खुद को श्रेष्ठ साबित करने का प्रयास करता रहता था। खुद के मुंह से ही खुद की तारीफ करता रहता था और सदैव ही खुद को गुरु जी के सामने सबसे बुद्धिमान और उत्तम साबित करने का प्रयास करता रहता था। वह खुद को सभी शिष्यों से अलग और श्रेष्ठ मानता था।
उसका कहना था कि मैं एक अमीर परिवार का बालक हूं ,अगर मैं चाहता तो एक आरामदायक और सुविधाओं से भरा जीवन जी सकता था, लेकिन मैं वह सब छोड़कर यहां आया,क्योंकि मुझे सत्य की खोज करनी है स्वयं को जानना है, जीवन को जानना है इसीलिए मेरा त्याग तुम सबसे बड़ा है । मैं ही तुम सबसे ज्यादा श्रेष्ठ हु ।
एक दिन महात्मा गौतम बुद्ध ने आश्रम के सभी शिष्यों को अपने पास बुलाया और कहा आप सभी को अगले एक महीने के लिए कोई संकल्प लेना है इससे आपकी संकल्प शक्ति मजबूत होगी और आप में आत्म शक्ति का संचार होगा। आप सभी अपने समर्थ के अनुसार कोई भी संकल्प ले सकते हैं। और यदि एक महीने से पूर्व किसी का भी संकल्प टूट जाएगा तो वह अपनी पुरानी दिनचर्या में वापस आ जायेगा।
सभी शिष्यों ने अपनी शक्ति के अनुसार छोटे-बड़े संकल्प लिए, और महात्मा गौतम बुद्ध को अपने-अपने संकल्प के बारे में बोलकर वहां से चले गए, लेकिन वह शिष्य जो खुद को सबसे अलग और श्रेष्ठ दिखाना चाहता था, वह सीधे महात्मा गौतम बुद्ध की कुटिया में पहुंच गया और बोला मैं कोई छोटा-मोटा संकल्प नहीं लेना चाहता बल्कि स्वयं की ही जैसे एक बड़ा और महान संकल्प लेना चाहता हूं। कृपया आप ही बताएं गुरूदेव मुझे क्या संकल्प लेना चाहिए?
उसकी यह बात सुनकर महात्मा गौतम बुद्ध मुस्कुराए ,और बोले, क्या तुम मेरे द्वारा दिए गए संकल्प को पूरा कर पाओगे? क्या तुम्हारे लिए उसे पूरा करना संभव होगा?
Namo buddhay
बुद्धम शरणमगच्छामि
Bahut acchi kahani Hai
❤❤
Nice story
Thanks for watching