👉वीणा वादिनी, ज्ञान की देवी🌺🌺 सरस्वती पूजा गीत🌹🌹 स्वर सुनैना मौर्य
Вставка
- Опубліковано 8 лют 2025
- बसंत पंचमी हिन्दू कैलेंडर के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पांचवीं तिथि को मनाई जाती है। यह विशेष रूप से सरस्वती पूजा के रूप में प्रसिद्ध है और वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। इस दिन को ज्ञान, कला, और संगीत की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। बसंत पंचमी का पर्व भारत में विशेष रूप से उत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, और ओडिशा में धूमधाम से मनाया जाता है।
बसंत पंचमी के दिन लोग पीले रंग के वस्त्र पहनते हैं, जो इस दिन के साथ जुड़ी हुई रंगीनता और समृद्धि को दर्शाते हैं। इसके अलावा, इस दिन को लोग अपने घरों और मंदिरों को सजाते हैं, खासकर सरस्वती की प्रतिमा के आस-पास फूलों और रोशनी से। विद्यार्थियों के लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस दिन वे अपनी किताबों और नोट्स को सरस्वती के चरणों में रखते हैं, ताकि उन्हें विद्या और ज्ञान में उत्तमता प्राप्त हो।
बसंत पंचमी के महत्व:
• वसंत ऋतु का आगमन: यह पर्व वसंत ऋतु के आगमन का संकेत देता है, जो फूलों की बहार और नवीनीकरण का समय होता है।
• सरस्वती पूजा: देवी सरस्वती की पूजा के रूप में यह ज्ञान और कला की समृद्धि का प्रतीक है।
• संगीत और साहित्य: इस दिन साहित्य और संगीत के क्षेत्र में निपुणता प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की जाती है।
बसंत पंचमी से जुड़ी कुछ टैग्स (hashtags):
• #बसंतपंचमी
• #सरस्वतीपूजा
• #वसंतऋतु
• #बसंतपंचमी2025
• #पीलारंग
• #ज्ञानकीदेवी
• #सरस्वतीमाँ
• #विद्यार्थियोंकीपूजा
• #पारंपरिक
Bahut hi pyara geet ❤❤❤❤❤❤
धन्यवाद 🌹🌹🌹
बहुत सुंदर दीदी 🌹🌹🌹🌹
धन्यवाद मेरी बहन रात में 8:00 बजे से 9:00 तक मेरी लाइव है आप आना बहन उसमें आपसे और हमसे बात हो जाएगी बहन आप जरूर आना मेरे लाइव में
बहुत ही सुंदर गीत फुल वॉच लाइक जय माता दी
बहुत-बहुत धन्यवाद दीदी🙏🙏🙏🙏
जय शारदे माता की❤❤❤❤❤ बहुतसुंदर बहन
बहुत-बहुत धन्यवाद मेरी बहन
जय मां सरस्वती 🙏🙏 बहुत सुंदर प्रस्तुति दी ❤❤❤
बहुत-बहुत धन्यवाद मेरी बहन
4लाइक बहुत बहुत ही सुंदर गीत🎉🎉🎉🎉
धन्यवाद मेरी बहन
बहुत प्यारा गीत है ❤❤
धन्यवाद मेरी बहन
Bahut sundar ❤❤🎉🎉
Thanks ❤️❤️❤️
बहुत ही सुन्दर गीत दीदी लाइक के साथ बहन 🙏🏻👌🏻👌🏻
धन्यवाद मेरी बहन
बहुत ही सुंदर गीत अपने सुनाया वसंत पंचमी का बहुत प्यारा लगा लाइफ के साथ फुल आवाज फुल सपोर्ट में
बहुत-बहुत धन्यवाद मेरी बहन
❤❤❤ 5 जुलाई के साथ बहुत प्यारा गीत सुनाई दे दे
धन्यवाद मेरी बहन
बहुत सुंदर गीत गाए हैं आपने दीदी मैं आपसे जुड़ गयी हूं ❤❤❤
बहुत-बहुत धन्यवाद मेरी बहन
जय श्री श्याम 🙏🙏 बहुत सुंदर पहले से जुड़ी हुई हूं बहन आप भी जुड़ जाइए बहन
बहुत-बहुत धन्यवाद