#ज्योतिष_ओमप्रकाशजी_के_पुत्र_के_मुकलावा_मंगल_कार्यक्रम_में_ओमजी_के_ननिहाल_वालो_ने_नाणदा_गीत_का_गायन

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 11 лют 2025
  • श्री ओमप्रकाश जी ज्योतिष बिकमकौर एक महान और सज्जन व्यक्तित्व के धनी हैं।
    श्री ओमप्रकाश जी जीव दया गौ सेवा पर्यावरण के लिए निरंतर संघर्षरत है, श्री ज्योतिष ने बिकमकोर में 1000 निराश्रित गायों के लिए बहुत बड़ी गौशाला बनकर तैयार की है जिसमें सम ट्रस्टी एवं अध्यक्ष हैं, श्री ज्योतिष जी स्वयं द्वारा निरंतर गौ सेवा की जा रही है।
    एवं अन्य लोगों को भी गौ सेवा के प्रति प्रोत्साहित करते हैं।
    श्री ज्योतिष जी के घर में एक बार एक 12 वर्ष पहले पिपली लगाई गई जिसका विधिवत पूर्वक ज्योति जी ने ब्राह्मण बुलाकर किया और उसका ठाकुर जी के साथ विवाह संपन्न करवाया। धार्मिक कार्य में विशेष रुचि रखने वाले श्री ज्योतिष जी ने नव कुबेर नवग्रह मंदिर बनाया और नवग्रह नंदी गौशाला के नाम से गौशाला संचालित कर रहे हैं, बिकमकोर गांव श्री ज्योतिष जी के घर में अभी इसी नवंबर महीने में पुत्र की मुकलावा के समय घर में श्री ज्योतिष जी के ननिहाल पक्ष द्वारा श्री ज्योतिष जी के लिए #नाणदा_गीत का गायन किया गया, जिसका वीडियो रिकॉर्ड #pramilaentertainment UA-cam Channel पर श्री ज्योतिष जी के नवग्रह नंदी गौशाला फेसबुक पेज से लिया गया है। जो इस youtube channel पर अपलोड किया गया है, इस वीडियो का मुख्य स्वामित्व श्री ज्योतिष ओम प्रकाश जी के पास है हमने सिर्फ उसका डाउनलोड/कॉपी करके और हमारे यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है क्योंकि यह बन गीत हमें बहुत अच्छा लगा इसलिए हमने इसको अपलोड किया है इसलिए किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो श्री ज्योति जी हमें संपर्क करें।
    ईमेल:- pramilaeducation5211@gmail.com

КОМЕНТАРІ •