हिन्दू विधि और हिन्दू विधि के स्त्रोत, शाखाएं (school), मिताक्षरा ,दायभाग

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 29 вер 2024
  • हिंदू विधि क्या है ?
    हिंदू विधि अनेक संस्कृत ग्रंथों, वेदों, और प्राचीन काल से प्रचलित प्रथाओं और रूढ़ियों पर आधारित विधि है, जो हिंदुओं पर लागू होती है।
    हिन्दू विधि किसे लागू होती है ?
    हिन्दू विधि सभी हिन्दू व्यक्तियों को लागू होती है। हिंदू विधि स्थानीय नहीं है (Hindu Law is not Lex Loci )।
    हिंदू विधि के सूत्रों को निम्नलिखित दो प्रमुख भागों के तहत वर्गीकृत किया जा सकता है:
    1. प्राचीन स्रोत
    इसके अंतर्गत निम्नलिखित है :
    (i) श्रुति
    (ii) स्मृती
    (iii) भाष्य एंड निबंध और
    (iv) प्रथायें
    2. आधुनिक स्रोत
    इसके अन्तर्गत निम्नलिखित है :
    (i) न्याय, साम्या और सदविवेक
    (ii) विधान, और
    (iii) न्याय निर्णय
    हिंदू विधि की शाखाएं मूल रूप से विधि की दो शाखाएं है - प्रथम मिताक्षरा तथा दूसरी दायभाग।
    दायभाग के सिद्धांत बंगाल एवं आसाम में प्रचलित हैं तथा दायभाग किसी संहिता विशेष पर आधारित नहीं है वरन् सभी संहिताओं का निबंध होने का दावा करता है । दायभाग जीमूतवाहन की कृति है।
    मिताक्षरा विज्ञानेश्वर द्वारा लिखित है, जो 11 वीं सदी में की गई याज्ञवल्क्य स्मृति की व्याख्या है। मिताक्षरा के सिद्धांत भारत के बंगाल व आसाम को छोड़ कर अन्य भागों में प्रचलित हैं।
    मिताक्षरा और दायभाग के लिए लिंक पर जाएं :-
    • मिताक्षरा, दायभाग, सहद...

КОМЕНТАРІ • 60