Ye hai Humari Pahad ki Sanskriti, ye hai Pahadi sangeet Aur kuch log publicity ke lie Garhwali music ko degrade krre hai. Remix rap hip hop iska Garhwali sangeet se door door tak kuch ni Lena dena. I plead to the so called artists please don’t drag our pure Garhwali music into gutter. Hustle karna hai Karo par ise baksh do 🙏🙏
Mujhe apni garwali sanshkriti pr garv hai Bhai lekin. rap bhi ek kala hai aur koi kala gatar nahi ho sakti aur han kabhi kabhi shiv tandav suna sem to sem rap ke track me ha ese bahut sari cheejhe ginwa dunga jo ki ye batati hai ki rap bhi bahut pehle se likha aur gaya jata tha par log use bhul chuke the o ab samne ara hai kuch bolne se pehle jankari rakha karo
bahut sunder Geet sir....apse seekhne ko bahut kuch mila hai sir or aage bhi seekhte rhenge... dhany hai uttarakhand or dhany hai hm jo aapki soch or rachna ko sunte or sunate hai...jai badri vishal jai Uttarakhand...jug jug jiyen aap🙏🙏🙏
जब से आपका यह गीत आया है तब से मैं इसे कई बार सुन चुका हूं और हर बार की तरह कॉमेंट के द्वारा कुछ लिखने की कोशिश करता हु पर फिर लिखते लिखते बीच में रुक जाता हूं और सोचता हूं की कहीं इस प्रस्तुति के लिए शब्द कम ना पड़ जाएं और फिर बिना लिखे ही रह जाता हूं और आज आखिर में जो मन में आया वो लिख रहा हूं । आपकी ये आवाज हमेशा अमर रहे गढरत्न नेगी जी❤️🙏
ये होते हैं गीत! जिसमें स्टोरी भी है, भाव भी है, रुदन भी है, संगीत भी है, अभिनय भी है, जिसका प्रारम्भ भी है और समापन भी है! कम्पलीट गीत यह होता है! Legend ho Guruji aap🙏🙏🙏 आपके चरणों में मेरा शत् शत् प्रणाम है🙏
यह विरह का अनंत स्तरीय व्याख्यान है..!! 😢😢हृद्य को झकझोर कर रख देने वाली गहन मर्मस्पर्शी शब्द सृजन, और उतना ही उच्च कोटि का संगीत...!❤❤ नेगी जी को दण्डवत प्रणाम है..! 🙏🙏
न केवल स्वर अपितु निर्देशन और अभिनय का एक शानदार समन्वय, एक नायक को आगे न करके नायिका पर फिल्माया गया बहुत ही सुन्दर गीत, और निर्देशन की जितनी तारीफ उतना कम, नेगी जी के एक एक स्वर पर अभिनय की शानदार प्रस्तुति, इस प्रकार का संपूर्ण समन्वय आजकल के नये नये फूहड़ गढ़वाली कलाकारों के लिए उपन्यास स्वरूप है। जिससे उन्हे सीख लेनी चाहिये।
बहुत से लोग कहते हैं कि नए बच्चे नेगी जी के गाने नही सुनते हैं।मैं 21 साल का हूं और मैंने नेगी जी के लगभग सारे पुराने गीत सुने हैं ।और नेगी जी के गाने अभी भी दिल को छू जाते हैं और उनके नए गीतों में अलग ही रस है। नेगी जी के चरणों में सप्रेम वंदन🥀🥀🥀
भावनाओं का ऐसा ज्वार आ गया जो सम्भले नहीं सम्भल रहा,,नेगी जी के गीतों को सुनकर हर श्रोता अपने आप को गीत का मुख्य नायक महसूस करता है इससे बड़ी खूबसूरती किसी गीत और गीतकार की क्या हो सकती है 🙏🏻🙏🏻. हिमालय की ये, हिमालय जैसी आवाज हमेशा जिंदाबाद रहे 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌺
ये गाना नेगी जी के पुराने गानों की धुनों पर बना है। इसीलिए यह हमारे अंतर्मन को छू जाता है। क्युकी हमने अपना बचपन नेगी जी के ही गानों को सुनकर काटा है। वो भी तब जब गांव में इक्का दुग्गा ही डेक हुआ करते थे पर मनोरंजन पूरे गांव का होता था उनसे।
नेगी जी 🙏, आपकी तारीफ मं कुछ बोनौ सगोर नि च हमारु! हर मर्मस्पर्शी गीतों की तरह यु गीत भि अतुलनीय च,! आपका नयां गीत कु औणु, हमुक कै बार त्योहार से कम नि रंदु, आप इनि गांदि रौन, और, सदानी राजिखुशी रौन! 🙏
उत्तराखंड की सान नेगी जी को मेरा सादर प्रणाम एक आप ही है जिनके वजह से लोग उत्तराखंड की संस्कृति को समज पाते है उत्तराखंड को आपसे पहले ना कोई मिला और ना कोई मिलेगा आपकी मनमोहक आवाज उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देती आई हैं और बढ़ावा देती रहेगी अनमोल रत्न नेगी जी ❤️♥️🙏🙏⛰️⛰️👌
मन विचलित है किसी को पाने की तमन्ना लेके। न जाने किस डगर पे, उन्होंने अपना रास्ता मोड़ लिया, और हमे याद करना भूल गए। कभी वक्त था की, बात किए बिना पलके nhi झपकती थी, और आज अरसा बीत गया, उनकी आवाज को सुने हुए।
भावुक कर देने की क्षमता है इस गीत में। नेगी जी आप ने प्रेम की अभिव्यक्ति का जो अंदाज दिखाया है ऐसी प्रेरणा लेनी चाहिए अन्य संगीतकारों को। उत्तराखंड के सांस्कृतिक बिंदुओं को समेटे एक और गीत दिल छू गया। जय उत्तराखंड! जय भारत!
💝उत्तराखंड की लोग भाषा, कला और संस्कृति के साथ साथ अपनी पारंपरिक व सांस्कृतिक विरासत को अपने गीतों के माध्यम से नए आयाम देने व जीवंत रखने वाले गढ़ रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी हमेशा पहाड़ और पहाड़ की जड़ों से जुड़े रहते है आज भी उनके गानों में पहाड़ी मिट्टी की महक और पहाड़ी झलक देखने को मिलती है इसीलिए आज भी उनके नई गीत के लिए उनके चाहने वालों में उत्सुकता बनी रहती है, सच में नेगी जी के बिना पहाड़ के गीतों की कल्पना भी नहीं की जा सकती।। आप उत्तराखंड की किवंदिती है।।जो कई सदियों में एक बार जन्म लेती हैं।।आपकी महानता और पहाड़ों के प्रति प्यार आपके गानों में साफ साफ झलकता है।। आपके मधुर गीत संगीत निरंतर आपके लाखों चाहने वालों तक ऐसे ही आते रहे और आपके गाने का सिलसिला ऐसे ही चलता रहे ताकि आगे भी आने वाली पीढ़ी आपके गानों को सुन सकें, पहाड़ को समझ सकें और पहाड़ों के बारे में जान सकें, आप की गायकी धन्य है,आपका हर एक गीत शरीर को अपार ऊर्जा और शक्ति से भर देता है, उम्मीद है कि आपके सभी शुभचिंतक, स्नेही स्वजन व सभी चाहने वाले आपके इस गीत को भी उतना ही प्यार और सहयोग देंगे, ज्यादा से ज्यादा देखेंगे और शेयर करेंगे।।👏👏पूरी टीम को बधाई वंदन अभिनंदन।।🙏🙏आपको प्रणाम व शत शत नमन।।🙏🙏
wah... kya khoob kaha aapne....❣"श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी हमेशा पहाड़ और पहाड़ की जड़ों से जुड़े रहते है आज भी उनके गानों में पहाड़ी मिट्टी की महक और पहाड़ी झलक देखने को मिलती है "...
आपके गीत और आप हमेशा मेरे दिल में जगह बना लेते हो बहुत इज्जत करती हूं मैं आपकी आपके साथ हमारे लोक गीतों का स्वर्णिम अतीत जुड़ा हुआ है🙏❤️ आपने हमे हमेशा हमारी संस्कृति से जोड़े रखा है ये देवभूमि आपकी सदैव आभारी रहेगी। आपकी आवाज इस भूमि पर पड़ी बारिश की बूंदों के समान है जो हमेशा हमे मंत्रमुग्ध करती हैं इस संगीत ने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया मैं इस बीसवीं सदी की होने के बावजूद आपके ही संगीत सुनती हूं हृदय से आभार प्रकट करती हूं आपका
नेगी दा मै इस गीत को जितनी बार भी सुनता हूँ जीवन की सचाई से सामना करने के लिए मजबूर होजाता हूँ और उतनी ही बार रोता हूँ क्यों कि जीवन का असली दर्द इस गीत मे छुपा है... कोटि कोटि नमन सारी टीम को... विशेष स्वर सम्राट नेगी जी का तो क्या कहना.. कहाँ तक तारीफ करूं.. कोई शब्द ही नही है गीत हो तो ऐसे सदा बहार बार बार हजार बार प्रणाम मेरे सबसे चहिते दिल के सबसे करीब और जिनके गीतों को मै बचपन से सुनता भी हूँ और गाता भी हूँ सिर्फ और सिर्फ नेगी दा... सत् सत् नमन... कोटि कोटि प्रणाम.. जुग जुग जियो
ऑडियो तो कल से ही सुन लिया कितनी बार👌🏻👌🏻👌🏻🙏🏻🙏🏻 इतना प्यारा खुदेड़ गीत😔😔❣️❣️❣️❣️❣️बस ऐसे ही आपके सुंदर प्यारे गीतों की गूंज हमेशा हम सुनते रहे,🤗ईश्वर से यही प्रार्थना है🙏🏻💐💐 बहुत बहुत शुभकामनाएं पूरी टीम को
मैं कुमाऊं क्षेत्र से हूं ...गढ़वाली बहुत अच्छे से नहीं समझ पाता लेकिन हां काफी हद तक समझ लेता हूं और जब भी नेगी जी को सुनता हूं भाव विभोर हो जाता हूं ..ऐसी विरासत युगों में जन्म लेती है❤️ दुआ है भगवान नेगी जी लंबी आयु प्रदान करे❤️
Bilkul sahi kaha aapne ki aisi aawaj shadiyon me uphaar swaroop kisi ko hi mil paati hai jisme Garh Ratn shri Narendra Singh Negi ji bhi hai....Ham dhanya hain ki hame unki awaaj sunne ko mil rahi nai....Bhagwan unhe lambi aayu de yahi ishwar se kaamna hai..
जब भी सुनता हूं इस गीत को उन सब बड़े बुजुर्गो की याद आती है जो मेरे परिवार के थे और चले गए गीत के एक एक बोल में बहुत दर्द है । वो लोग वापस कभी नहीं आएंगे उनकी याद आ जाती है ये गीत सुनकर आपकी लेखनी को बारंबार सलाम दंडवत प्रणाम आपको 🙏❤️❤️
Ahaa.. शुरुवात में ही इतना मायालु गीत धुन और नेगी जी की शैली अंतर आत्मा को छू जाती है.. जिस दिन से गीत आया है जैसे खाना खाने के बाद मिठाई जितने चाव से खाते हैं उसी तरह सब काम निपटा कर गीत को सुनती हूं.. नेगी जी और उनकी पूरी टीम ने जो काम किया है उसकी तारीफ शब्दों में बयां करना असंभव सा लग रहा..क्या लिखूं क्या छोड़ू ऐसा लग रहा🙏🏻🙏🏻🙏🏻 कोटि कोटि नमन🙏🏻🙏🏻🙏🏻
रिलीजिंग टाइम से सुन रहा हूं और लगातार सुनते जा रहा हूं पर मन नही भर रहा इस गीत को सुनते सुनते आपका बहुत बहुत धन्यवाद नेगी जी 💐 ये सिर्फ एक गीत नहीं भावनाओं का समंदर है जिसका एक एक शब्द दिल को छू लेता है । नेगी जी आपकी आवाज और संगीत संयोजन का तो कहना ही क्या है । आपको बचपन से सुनते आ रहे हैं और उम्र भर सुनना चाहता हूँ । बधाई है पूरी टीम को 💐💐💐उम्मीद है आप हमेशा ऐसे ही सदाबहार गीत हमारे लिए लाते रहेंगे 💐
सर आप के लिए अब क्या अदा करू!! एक हफ्ते से कुछ लिखना चाहती हूं लेकिन लिखते लिखते रुक जाती हूं कि शायद कही आपके इस रवैए के लिए शब्द कम न पड़ जाय.. इसलिये कोई जवाब नही है!! आपका आशिर्वाद स्वरूप समझकर अपनें आप को गोरावणित कर रही हूं!! मैं आपकी उमर से आधी से भी कम उमर का तजुरबा रखती हूं!! इस छोटे से जीवन में पैसा बहुत कमा पाई हूं लेकिन आप जेसे महान लोगो के गानों और उससे बढ़कर आपकी प्रकृति प्रेमी अंदाज के भूखे हैं.. आज एक अरसे के बाद अपकी आवाज में मैं अपने अतीत से मुखातिब हुई!!! मन की पीड़ा को क्या मनोरम और मार्मिक चेहरा दिया है आपने! धन्य है आप और आपको सुनकर मैं भी धन्य हो गई हूं!! मैने अपनी छोटी सी उमर में अपने पिता जी को खो दिया था..आप मेरे पिता तुल्य है वो परंपिता परमेशवर आपकों दीर्घायु प्रदान करे ताकि आप मेरे जैसे हजारों लोगों तक अपने गानों के माध्यम से आशिर्वाद समर्पित करे!! 🙏🙏🙏🙏 अंजली गैरोला जर्मनी से...
अति सुंदर नेगी जी.... इस समय युवा हिन्दी गीतों की तरफ भाग रहे है, आप उन्हें वापस खींच के लाते हो अपनी सस्कृति दिखाने को ओर यह संदेश देते हो की अपनी संस्कृति को न भूलना!
नेगी जी के गीतों में जो अपने गढ़वाल की सुध बोली भाषा की मिठास होती है किसी भी गाने मैं नी मिलती अपने उत्तराखंड के लोगों को क्या पसंद है पता नी अपनी संस्कृति से जुड़े हुए गीत गाने वाले नेगी जी के फॉलोअर इतने कम और व्यूज एक पहचान है हमारी नेगी जी 😍
वाह कितना सुंदर गाना है। साक्षी जी ने कितना सुंदर अभिनय किया है। नरेंद्र सिंह नेगी जी के बराबर आज तक कोई गायकार नहीं हुआ है उत्तराखंड में ना कभी होगा वाह क्या आवाज है
नेगी जी आप जैशा पुरे उत्तराखंड मै कोई नहीं आपको हम बचपन से सुनते आ रहे है। आपके गीत सुनकर पूरी थकान दूर हो जाती है। आपको जितनी बार भी सुनो कम है कोई कही भी हो आपको जहा भी सुनो तो गढ़वाल की याद आ जाती है। आपसे ही गढ़वाल है।
सच मा श्री नेगी जी के जैसे उत्तराखंड में ऐसे गीतों को कभी नहीं ला सकते है और ना ही ऐसे गीत कभी सुनने को मिलेंगे जब से ये गीत आया है पतानी कितनी बार सुन चुका हु फिर भी मन ही नही बरता है धन्य है आप नेगी जी सर 🙏🙏🙏🙏
सच में नेगी जी आप जवान होते जा रहे हो। प्रभु करे आप ऐसे ही रचनाएं देते रहें, ऐसे ही जवान होते रहें। आपके सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे इस गीत से। अच्छा डायरेक्शन और फिल्मांकन किया गया है। सचमुच अच्छी कहानी बनाई है आपने। बड़ी सहानुभूति होती है।
it is so emotional and the words of this song corroborate the emotions in it. its beautiful that i know this language quite well. but yes, emotions have their own language which surpass all boundaries....great narendra singh negi ji...
एक एक शब्द में कुछ ना कुछ मतलब निकलता है आपके गानों में जिसे सुन कर मन मोहित हो जाता है क्या आज के गाने क्या पुराने गाने जितना सुनो उतना और सुनने का मन करता है। जुग जुग जियो आप और आपके गाने अमर रहे। आप जेसे ना कोई था ना होगा।
आदरणीय नेगी जी सादर प्रणाम 🙏🙏 आपने एक गीत मे पूरी फ़िल्म को समझा दिया । सच मे आप अद्भुत अलकल्पनीय एवं अविश्वाशनिय कलाकार है। आप की लेखनी, आवाज,एबं संगीत हमेशा अमर रहे।यही भगवान से प्रार्थना है।
Ye song sunke har baar rona aa jata h bhle yeh ek Prem Katha par aadharit song hai par mujhe apne papa ki yad aa jati hai ise sun k jo ab kbhi nhi aa skte 😢😢
में भगवान से ये ही parathana करता हूं कि आप 100 साल जिए और ऐसे ही हमे अपने मधुर कण्ढ में अच्छे अच्छे गाने सुनाए ऐसे गायक मतलब अब कोई नही हो सकता। आपके बारे में लोगों के पास बहुत कम शब्द हैं। हैं गुरु जी।। बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Bhai yeh song 400 500 baar sun chuka hu laterly dil baar baar sunne ko bol tha hai me room me akele rhatha dehradun me study or job dono kartha hu raat ko jab room me aata hu daily suntha hu or sunthe sunthe so jaata hu bhaut yaad aati hai rota hu so jaata hu thankyu negi jii love u sir ❤️❤️❤️
इतनी उम्र होने के बाद भी इतनी मधुर आवाज़ दी है नेगी जी ने, वाकई आंखे भर आई इस गाने को सुनकर,नेगी जी के कंठ में साक्षात मां सरस्वती विराजमान हैं, भगवान आपको खूब लंबी उम्र दे सर (स्वच्छ लेखनी_मधुर संगीत_सुमधुर आवाज़) आहा सचमुच मन प्रफुल्लित हो गया।
उत्तराखण्ड मे सदाबहार गीत सिर्फ नेगी जी के गीतो को कहा जा सकता हें जिसे हमारी पिछली पीढी और हमारी अगली पीढी भी मन लगाकर सुनेगी । नमन गढवाली रचना लय के लिये । 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
नेगी दा शुक्रिया मितें रूलोंण का खातिर ये गाना का माध्यम सी। ❣️❣️❣️🙇🙇🙇🙏🙏🙏🙏 आपतें मेरु प्रणाम 🙏🙏 और मैं बहुत भाग्यशाली समझदू खुद तें , जब भी मैं आपका गाना सुनदुं 🙏🙏🙇🙇❣️❣️❣️
बहुत सुंदर गीत की रचना ।नेगी जी तें शत् शत् नमन। जो आज भी हमारी संस्कृति तुम लोगों की वजह से जीवित चा।🙏🙏 वाकई में यह गीत सुनकर आँखो में आंसू आ गये। इतने उम्र होने के बाद भी ऐसी सुरीली आवाज दी है मेंं भगवान वासुदेव से यह प्रार्थना करता हूं कि आपको खूब लंबी उम्र दें ।🙏🙏🙏
मैं इस समय अपने घर वालो से अपने प्रेम से दूर मलेशिया में हूं, आपका यह गीत सुनकर आंखों से अपने आप बूंदे गिर आई , माननीय नेगी जी आपका बहुत आभार ऐसे गीत देने के लिए।।।।
❤दिल की चुभन और मन की कसक, कोई शब्दों में वयां नही कर सकता,ये लोग कहते है,परंतु मैं कहता हूं कि कोई शब्द को काट के आदरणीय नेगी जी का नाम जोड़ देना चाहिए। क्योंकि मेरे उत्तराखंड की सम्पूर्ण भावनाओं के समंदर है आप।🙏
👍👍ua-cam.com/video/g-okcYBo6nI/v-deo.html आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार दोस्तों यह मेरे पापा का गाना है जोकि 34 साल हो गए इस गाने को और 20 साल पहले यहांकैसेट मेरे पास थी कैसेट खो गई थी जोकि कल दिनांक 27 तारीख को मिली मैंने यह युटुब पर डाल दिया है अभी एक गाना डाला है और आप लोगों का ऐसा ही प्यार मिलता रहे तो जितने भी कैसेट में गाने सारे डाल दूंगा प्लीज अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखना👏👏 इस कैसेट को बर्बाद करने वाला एक ही शख्स है वह है हमारे गांव का aapki ek share karne se aur comment karne se kya pata mere Papa ki jindagi Badal sakti hai aur dua Karen mere Papa jaldi theek ho jaaye😭😭🙏🙏
👍👍ua-cam.com/video/g-okcYBo6nI/v-deo.html आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार दोस्तों यह मेरे पापा का गाना है जोकि 34 साल हो गए इस गाने को और 20 साल पहले यहांकैसेट मेरे पास थी कैसेट खो गई थी जोकि कल दिनांक 27 तारीख को मिली मैंने यह युटुब पर डाल दिया है अभी एक गाना डाला है और आप लोगों का ऐसा ही प्यार मिलता रहे तो जितने भी कैसेट में गाने सारे डाल दूंगा प्लीज अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखना👏👏 इस कैसेट को बर्बाद करने वाला एक ही शख्स है वह है हमारे गांव का aapki ek share karne se aur comment karne se kya pata mere Papa ki jindagi Badal sakti hai aur dua Karen mere Papa jaldi theek ho jaaye😭😭🙏🙏
मे अभी बस मे सफर कर रहा हूं । और पूरे रास्ते का पता नही चला आपके इस गाने को सुनते रहते । मे श्री बद्रीनाथ जी से आपकी लम्बी उम्र की कामना करता हूं । गुरुदेव आप अद्भुत हो 🙏 जय देवभूमी उत्तराखंड 🙏🙏😍
गढरत्न श्री नेगी जी का अमूल्य योगदान ये उत्तराखंड कभी भूल नहीं पाएगा। आपने अपने गीतों के माध्यम से हमारे उत्तराखंड का जो सुंदर वर्णन किया है, उसके लिए आप कोटि-कोटि अभिनंदन के पात्र हैं।🙏 जय देवभूमि।
ददा आपको भगवान स्वास्थ और लम्बी उम्र रखें में आपसे बहुत प्यार और सम्मान करता हुं। महिने में कम से कम 2 गीतों का गुलदस्ता जरूर लेकर आये, जिससे हमारी पीढी अपने रीति रिवाजों को समझे और उत्त्तराखण्डी भाषा रीति रिवाजों को एक स्थान मिल सके। आज के फूहड गानों में मन नही रहता है बहुत बहुत प्यार आपको
बहुत सुंदर नेगी जी आप भी किसी जादूगर से कम नहीं हो अच्छा है जो आज भी हमारे युवाओं के बीच में आ रहे हो आजकल के सिंगर तो एक गाना चलने के बाद किसी को नहीं पहचान रहे है
कला जगत के भगवान हैं नेगी जी आप तो और भगवान कभी ग़लत होते ही नहीं और आपकी हर रचना हर किसी की कहानी होती है । बारम्बार प्रणाम आपको आपकी रचनाओं को सर 🥰🥰🥰🥰❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🥰🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹💕💕💕💕💕💕
इस ह्दय स्पर्शी गाने को बहुत सुंदर गाया है नेगी जी ने।इस उम्र में भी आपने साबित कर दिया ,कि इस प्रकार के गाने शायद ही आपसे बेहतर कोई गा सके । शानदार प्रस्तुति 💐💐💐🙏🙏🙏🙏
रोंगटे खड़े हो जाते हैं नेगी जी की आवाज सुन कर नेगी जी भगवान आपको लंबी उम्र दे कितनी सुंदर लेखनी कितनी सुंदर एक्टिंग कितनी सुंदर डायरेक्शन गायकी और म्यूजिक का तो दूर दूर तक जवाब नहीं पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई
Na jane kitni bar sun suki hu is gane ko par man nahi bharta is gane ko sun kar apne sare pure dosto ki yad aa jati he Jin se hum school bke bad barso tak nahi mile he bahut hi badiya gana he i love,t is song 👍❤️
उत्तराखंड मैं अब भविष्य ऐसे गाने कम ही सुन ने को मिलेंगे😢 नेगी जी को भारत सरकार द्वारा कोई बड़ा सम्मान जरूर मिलना चाहिए।। आज रैप सॉन्ग के जमाने मैं ।मैं नेगी जी के गानो को दिल से सुनता हूँ।।क्या सब्द हैं वा❤❤❤❤
नेगी जी दिन, साल और दशक बदली गेन, पर जू नि बदली वा छ आपकी आवाज, आपकी गानों की भाषा, धुन, बिलकुल उनि छ जन आज से 40 साल पेली छे। यू खुदेण गाना आपक सभी गानों जनि जिकुड़ी ते छुए ग्या. इतना प्यारा गाना कू जतना भी तारीफ कर्ला उ कम ही हुएली.आप थें प्रणाम कर दू🙏💐. आप कू स्वास्थ्य पाणी खूब रा यही दुआ कर दा हम..
बहुत खूबसूरत बात बोली आपन।👌👍 श्री नेगी जी क गाना सुनी हम धन्य वे जांदा।🙏 श्री नेगी जी क उत्तम स्वास्थ्य की कामना करदा। ❤️🥰 हमतें अपर गानों जरिए आप धन्य कना रेंन 🙏💓🌷
नरेंद्र सिंह नेगी जी आपके द्वारा जो गाने गाए जाते हैं वास्तव में दिल को झकझोर देते हैं मेरे पास आपकी तारीफ करने के लिए शब्द भी नहीं है आपकी तारीफ किस कदर की जाए शायद ऐसा गीतकार जो मुझे बचपन से अपने गीतों से मुझे आनंदित कर देता है मैं आपके गीत हर दिन सुनता और गुनगुनाता रहता हूं और आप जैसा महामानव शायद अपने उत्तराखंड में कोई और हो ही नहीं सकता जिसने अपनी संस्कृति और सभ्यता को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाया आपको उसके लिए साधुवाद
जितनी बार सुनो उतना और सुनने का मन करता है सर । आप का हर एक गाना बहुत ही सुंदर है आप के गानों मैं अपने उत्तराखंड का दर्द प्यार सुंदरता और संस्कृति दिखाई देती है आप का पिछला गाना( स्यालि रमदेई ) ला जवाब गाना था वो भी आप का ।। ऐसे महान भाव को कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏
बहुत सुंदर गीत भाई जी 🙏 इस गीत को सुनकर मुझे मेरे भाई जी की बहुत याद आ रही है जो अभी अभी इस दुनिया से चला गया है सच में इस गीत के बोल ऐसे ही है जो दुनिया से चला जाता उसे की याद ही रहजाती है ,🙏🙏
गीतकार कल्पना के समुद्र में बार बार गोते लगाकर हर बार बहुमूल्य मोती खोज के हमारे सामने लाता है। यहां गीतकार आदरणीय नरेंद्र सिंह नेगी और यह गीत उनकी मोतियों की माला का एक मोती है। जिसने ना जाने कितनों को फिर से उनके अतीत में ले गया है।इस गीत के द्वारा हम भी आज अपने अतीत में गोते लगा कर उन अतीत के पलों को याद कर के मुस्कुरा रहे है।🙏🙏🙏
What a voice...you can't just praise enough....what feelings this man can instill in his songs just unheard of...unmatchable voice...just wow...been hearing him from my childhood...still getting goosebumps...Thank you for making such melodies ♥️🙏
नेगी जी आप इतना प्यारा कैसे गा लेते हैं?? आपके द्वारा गाए गए हर गीत बिल्कुल वास्तिविकता को प्रतीत करती है।जब से ये गीत सुना आंखों से आसू ही नहीं थामे ।सभी ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है।आप उत्तराखंड की शान हो 🙏🏻😊
लिखना बहुत कुछ चाहते हैं, लेकिन कलम रूक जाती हैं, आपके लिए कोई शब्द नहीं हैं, क्या भावुकता पूर्ण लेखन हैं, एक-एक शब्द मार्मिकता पूर्ण हैं। इन शब्दों का सृजन वहीं कर सकता है, जिसने अपने गांव का जीवन जिया हैं। उस परिवेश में स्वयं को ढाला है, तब। ऐसे शब्दों का सृजन होता हैं।
सादर प्रणाम 🙏 गढ़रत्न नेगीजी, आपकू यू गाणु भीऔर गाणु की तरह, जबर्दस्त च।आप हमेशा स्वस्थ रहें और नए नए गीत बनाते रहे,गाते रहें। ऐसी प्रार्थना मैं भगवान श्रीबद्रीनाथ से करता हूं।।
उत्तराखंड के लिए नेगी जी आप अनमोल रत्न हो । आपकी आवाज सदाबहार है । मुझे नहीं लगता की आपके जैसे हमारे उत्तराखण्ड में कोई ऐसा कलाकार होंगा । ❤ मैं रणजीत सिंह टिहरी से । ❤
Main jitne bhi Garhwali song sunti Hun aajkal ke, singer mein vah baat nahin, Jo baat aapki awaaz mein hai , Har song ka ek meaning hota hai aapke gane mein, my favourite singer Shree Narendra Singh Negi ji ,🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मेरी माँ पड़ी लिखी तो नहीं है.. लेकिन नेगी जी के सारे गाने याद है! ओर कौन सा गाना कब आया आज भी जब भी नेगी जी के नाये गाने आते हैं माँ यूटूब तो नहीं जानती लेकिन.. नेगी जी का हर एक न्यू गाना मैं माँ को सेंड करता हूँ हम ९० के दशक वाले ही जान सकते हैं क्या सुकून मिलता था चाय हो या कभी किसी से पहली मुलाक़ात जब तक नेगी जी के गाने ना सुने ना चाय पीने का मज़ा आता था. और ना अपनी प्रेमिका से बात करने की हिम्मत आज भी मैं भले अपने देश से बहार रहता हूँ लेकिन हर दिन नेगी जी का गाना यहाँ युरोप में भी बजता है. और मेरी सुबह,शाम आज भी नेगी जी से होती है.. 🙏🙏 बाबा केदार आपको हमेशा स्वस्थ रखें 🙏❤️
आदरणीय नेगी जीआप धन्य हैं धन्य हैं धन्य हैं क्या लिखूं आपके लिए कोई शब्द नहीं हैं आपने इंसान की जिंदगी का हर पहलू अपने गानों मै उतारा है । मां नंदादेवी राजराजेश्वरी (कुरुड़ )से आपको स्वस्थ रखे यही विनती करता हूँ जय माँ नंदराजराजेश्वरी
Thank you sir ...is song ko sun kar apne maa papa k saath bitaye pal yaad aate hai...jo ab kabhi wapas nai aa sakte ....wo pal bas is gaane ko sun kar har pal rulate hai...🥺😥
बहुत सुंदर मन को मोहित करने वाला यह गीत जिसे एक बार सुनने पर बार बार सुनने का मन करता है इस जीत की लय और पंक्तियां सुनकर मन में एक भाव दृश्य प्रकट हो जाता है और इस गीत में जो कलाकार है इन्होंने भी आकर्षक अभिनय किया है नरेंद्र सिंह नेगी जी आप तो उत्तराखंड की शान है
आज तक के सारे गानों में सबसे सुंदर मार्मिक गीत लगा।वैसे तो नेगी जी के सारे गीत सुंदर है पर इस गाने में इतना दर्द है बार बार सुनता हूं।नेगी जी के बराबर आजतक कोई नही हुआ न होगा।पहाड़ो की याद आ जाती है ।मैं भगवान से प्रार्थना करता हु बद्रीनाथ जी से नेगी जी की लंबी आयु होवे अभी बहुत गाने निकलेंगे नेगी जी के खजाने से।मैं नेगी जी के सिवा किसी के गाने नहीं सुनता।वास्तविकता रहती है इनके गांनो में।
Sahi kaha .. Negi sir ye song mein jab se release hua hai tab se leke continuously har din sunta hu... Mind relax ho jaata h... Grand Salute to him.. unko kisi ki Nazar na lage 🙏🙏.. do teen aur aisai hits de do sir.. janam safal ho jayega sir
Ye hai Humari Pahad ki Sanskriti, ye hai Pahadi sangeet Aur kuch log publicity ke lie Garhwali music ko degrade krre hai. Remix rap hip hop iska Garhwali sangeet se door door tak kuch ni Lena dena. I plead to the so called artists please don’t drag our pure Garhwali music into gutter. Hustle karna hai Karo par ise baksh do 🙏🙏
100. /.
Czs
Lb bipl
Gjb
totally agree with you bro
Mujhe apni garwali sanshkriti pr garv hai Bhai lekin. rap bhi ek kala hai aur koi kala gatar nahi ho sakti aur han kabhi kabhi shiv tandav suna sem to sem rap ke track me ha ese bahut sari cheejhe ginwa dunga jo ki ye batati hai ki rap bhi bahut pehle se likha aur gaya jata tha par log use bhul chuke the o ab samne ara hai kuch bolne se pehle jankari rakha karo
bahut sunder Geet sir....apse seekhne ko bahut kuch mila hai sir or aage bhi seekhte rhenge...
dhany hai uttarakhand or dhany hai hm jo aapki soch or rachna ko sunte or sunate hai...jai badri vishal jai Uttarakhand...jug jug jiyen aap🙏🙏🙏
बहुत खूब बोली भेजें
बहुत खूब भाई जी
औरों की नसों में क्या बहता है पता नहीं हमारी नसों में नेगी जी का गीत संगीत बहता है❤️
Sahi baat
Bahut slow hai...Syali Ramdei ke age kuch bhi nhi hai ye geet
जब से आपका यह गीत आया है तब से मैं इसे कई बार सुन चुका हूं और हर बार की तरह कॉमेंट के द्वारा कुछ लिखने की कोशिश करता हु पर फिर लिखते लिखते बीच में रुक जाता हूं और सोचता हूं की कहीं इस प्रस्तुति के लिए शब्द कम ना पड़ जाएं और फिर बिना लिखे ही रह जाता हूं और आज आखिर में जो मन में आया वो लिख रहा हूं । आपकी ये आवाज हमेशा अमर रहे गढरत्न नेगी जी❤️🙏
Actually
Same yll
Bhut hi sundar song
Bikul
Sahi baat h bhai
ये होते हैं गीत! जिसमें स्टोरी भी है, भाव भी है, रुदन भी है, संगीत भी है, अभिनय भी है, जिसका प्रारम्भ भी है और समापन भी है! कम्पलीट गीत यह होता है! Legend ho Guruji aap🙏🙏🙏 आपके चरणों में मेरा शत् शत् प्रणाम है🙏
L
SxaazaddnzxxnnsabxnananmmmCcanvv
Sir 🙏
आप के गाने गांव की याद ताजा कर देते हैं
और आप के गाने में उत्तराखंड की पूरी पहाड़ उत्तराखंड की पहचान आप के गाने से की जाती है
यह विरह का अनंत स्तरीय व्याख्यान है..!! 😢😢हृद्य को झकझोर कर रख देने वाली गहन मर्मस्पर्शी शब्द सृजन, और उतना ही उच्च कोटि का संगीत...!❤❤
नेगी जी को दण्डवत प्रणाम है..! 🙏🙏
न केवल स्वर अपितु निर्देशन और अभिनय का एक शानदार समन्वय, एक नायक को आगे न करके नायिका पर फिल्माया गया बहुत ही सुन्दर गीत, और निर्देशन की जितनी तारीफ उतना कम, नेगी जी के एक एक स्वर पर अभिनय की शानदार प्रस्तुति, इस प्रकार का संपूर्ण समन्वय आजकल के नये नये फूहड़ गढ़वाली कलाकारों के लिए उपन्यास स्वरूप है। जिससे उन्हे सीख लेनी चाहिये।
बहुत से लोग कहते हैं कि नए बच्चे नेगी जी के गाने नही सुनते हैं।मैं 21 साल का हूं और मैंने नेगी जी के लगभग सारे पुराने गीत सुने हैं ।और नेगी जी के गाने अभी भी दिल को छू जाते हैं और उनके नए गीतों में अलग ही रस है। नेगी जी के चरणों में सप्रेम वंदन🥀🥀🥀
भावनाओं का ऐसा ज्वार आ गया जो सम्भले नहीं सम्भल रहा,,नेगी जी के गीतों को सुनकर हर श्रोता अपने आप को गीत का मुख्य नायक महसूस करता है इससे बड़ी खूबसूरती किसी गीत और गीतकार की क्या हो सकती है 🙏🏻🙏🏻.
हिमालय की ये, हिमालय जैसी आवाज हमेशा जिंदाबाद रहे 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌺
ये गाना नेगी जी के पुराने गानों की धुनों पर बना है। इसीलिए यह हमारे अंतर्मन को छू जाता है। क्युकी हमने अपना बचपन नेगी जी के ही गानों को सुनकर काटा है। वो भी तब जब गांव में इक्का दुग्गा ही डेक हुआ करते थे पर मनोरंजन पूरे गांव का होता था उनसे।
नेगी जी 🙏, आपकी तारीफ मं कुछ बोनौ सगोर नि च हमारु! हर मर्मस्पर्शी गीतों की तरह यु गीत भि अतुलनीय च,!
आपका नयां गीत कु औणु, हमुक कै बार त्योहार से कम नि रंदु,
आप इनि गांदि रौन, और, सदानी राजिखुशी रौन! 🙏
वाह!! आपन एक बार फिर साबित करेली उम्र मात्र एक संख्या च, आवाज, रचना आज भी उनी च।
आण वाल जलंबारे भौत - भौत बधै🎂🎉💐💐
उत्तराखंड की सान नेगी जी को मेरा सादर प्रणाम एक आप ही है जिनके वजह से लोग उत्तराखंड की संस्कृति को समज पाते है उत्तराखंड को आपसे पहले ना कोई मिला और ना कोई मिलेगा आपकी मनमोहक आवाज उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देती आई हैं और बढ़ावा देती रहेगी
अनमोल रत्न नेगी जी ❤️♥️🙏🙏⛰️⛰️👌
मन विचलित है किसी को पाने की तमन्ना लेके।
न जाने किस डगर पे, उन्होंने अपना रास्ता मोड़ लिया, और हमे याद करना भूल गए।
कभी वक्त था की, बात किए बिना पलके nhi झपकती थी,
और आज अरसा बीत गया, उनकी आवाज को सुने हुए।
भावुक कर देने की क्षमता है इस गीत में। नेगी जी आप ने प्रेम की अभिव्यक्ति का जो अंदाज दिखाया है ऐसी प्रेरणा लेनी चाहिए अन्य संगीतकारों को। उत्तराखंड के सांस्कृतिक बिंदुओं को समेटे एक और गीत दिल छू गया। जय उत्तराखंड! जय भारत!
💝उत्तराखंड की लोग भाषा, कला और संस्कृति के साथ साथ अपनी पारंपरिक व सांस्कृतिक विरासत को अपने गीतों के माध्यम से नए आयाम देने व जीवंत रखने वाले गढ़ रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी हमेशा पहाड़ और पहाड़ की जड़ों से जुड़े रहते है आज भी उनके गानों में पहाड़ी मिट्टी की महक और पहाड़ी झलक देखने को मिलती है इसीलिए आज भी उनके नई गीत के लिए उनके चाहने वालों में उत्सुकता बनी रहती है, सच में नेगी जी के बिना पहाड़ के गीतों की कल्पना भी नहीं की जा सकती।। आप उत्तराखंड की किवंदिती है।।जो कई सदियों में एक बार जन्म लेती हैं।।आपकी महानता और पहाड़ों के प्रति प्यार आपके गानों में साफ साफ झलकता है।। आपके मधुर गीत संगीत निरंतर आपके लाखों चाहने वालों तक ऐसे ही आते रहे और आपके गाने का सिलसिला ऐसे ही चलता रहे ताकि आगे भी आने वाली पीढ़ी आपके गानों को सुन सकें, पहाड़ को समझ सकें और पहाड़ों के बारे में जान सकें, आप की गायकी धन्य है,आपका हर एक गीत शरीर को अपार ऊर्जा और शक्ति से भर देता है, उम्मीद है कि आपके सभी शुभचिंतक, स्नेही स्वजन व सभी चाहने वाले आपके इस गीत को भी उतना ही प्यार और सहयोग देंगे, ज्यादा से ज्यादा देखेंगे और शेयर करेंगे।।👏👏पूरी टीम को बधाई वंदन अभिनंदन।।🙏🙏आपको प्रणाम व शत शत नमन।।🙏🙏
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
wah... kya khoob kaha aapne....❣"श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी हमेशा पहाड़ और पहाड़ की जड़ों से जुड़े रहते है आज भी उनके गानों में पहाड़ी मिट्टी की महक और पहाड़ी झलक देखने को मिलती है "...
आपके गीत और आप हमेशा मेरे दिल में जगह बना लेते हो
बहुत इज्जत करती हूं मैं आपकी
आपके साथ हमारे लोक गीतों का स्वर्णिम अतीत जुड़ा हुआ है🙏❤️
आपने हमे हमेशा हमारी संस्कृति से जोड़े रखा है ये देवभूमि आपकी सदैव आभारी रहेगी।
आपकी आवाज इस भूमि पर पड़ी बारिश की बूंदों के समान है जो हमेशा हमे मंत्रमुग्ध करती हैं
इस संगीत ने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया
मैं इस बीसवीं सदी की होने के बावजूद आपके ही संगीत सुनती हूं
हृदय से आभार प्रकट करती हूं आपका
नेगी दा मै इस गीत को जितनी बार भी सुनता हूँ जीवन की सचाई से सामना करने के लिए मजबूर होजाता हूँ और उतनी ही बार रोता हूँ क्यों कि जीवन का असली दर्द इस गीत मे छुपा है... कोटि कोटि नमन सारी टीम को... विशेष स्वर सम्राट नेगी जी का तो क्या कहना.. कहाँ तक तारीफ करूं.. कोई शब्द ही नही है गीत हो तो ऐसे सदा बहार बार बार हजार बार प्रणाम मेरे सबसे चहिते दिल के सबसे करीब और जिनके गीतों को मै बचपन से सुनता भी हूँ और गाता भी हूँ सिर्फ और सिर्फ नेगी दा... सत् सत् नमन... कोटि कोटि प्रणाम.. जुग जुग जियो
ऑडियो तो कल से ही सुन लिया कितनी बार👌🏻👌🏻👌🏻🙏🏻🙏🏻 इतना प्यारा खुदेड़ गीत😔😔❣️❣️❣️❣️❣️बस ऐसे ही आपके सुंदर प्यारे गीतों की गूंज हमेशा हम सुनते रहे,🤗ईश्वर से यही प्रार्थना है🙏🏻💐💐 बहुत बहुत शुभकामनाएं पूरी टीम को
मैं कुमाऊं क्षेत्र से हूं ...गढ़वाली बहुत अच्छे से नहीं समझ पाता लेकिन हां काफी हद तक समझ लेता हूं
और जब भी नेगी जी को सुनता हूं भाव विभोर हो जाता हूं ..ऐसी विरासत युगों में जन्म लेती है❤️
दुआ है भगवान नेगी जी लंबी आयु प्रदान करे❤️
दाज्यू मैं भी आपकी बगल वाली बाखई में रहता हूं
गढ़रत्न को सुनकर मन वाकई पुलकित हो जाता है
Bilkul sahi kaha aapne ki aisi aawaj shadiyon me uphaar swaroop kisi ko hi mil paati hai jisme Garh Ratn shri Narendra Singh Negi ji bhi hai....Ham dhanya hain ki hame unki awaaj sunne ko mil rahi nai....Bhagwan unhe lambi aayu de yahi ishwar se kaamna hai..
भाई जी कुमाऊनी और गढ़वाली नहीं हम सब उत्तराखंडी है। गाने दोनों ही मंडल के उत्तम है।🙏🙏
में महाराष्ट्र से हु भाषा समझ मै थोड़ी थोड़ी आती हे । लेकिन विडियो देखके महसूस होता हे। दर्द हे। Nice song 🎵🎵🎵🎵
Jay uttrakhand jay maharastra bahbhut badiya ser ki aap gadwali gane sunte ho
वाह्ह्हह्ह्ह्ह
@@narendrasinghrawat9374 hmm
Yes bro song bhi super hai
Thanks Jai sivajii Maharaj 🚩Jai Shri ram
Jai Uttarakhand ❤️🥰
जब भी सुनता हूं इस गीत को उन सब बड़े बुजुर्गो की याद आती है जो मेरे परिवार के थे और चले गए
गीत के एक एक बोल में बहुत दर्द है । वो लोग वापस कभी नहीं आएंगे उनकी याद आ जाती है ये गीत सुनकर
आपकी लेखनी को बारंबार सलाम दंडवत प्रणाम आपको 🙏❤️❤️
Ahaa.. शुरुवात में ही इतना मायालु गीत धुन और नेगी जी की शैली अंतर आत्मा को छू जाती है.. जिस दिन से गीत आया है जैसे खाना खाने के बाद मिठाई जितने चाव से खाते हैं उसी तरह सब काम निपटा कर गीत को सुनती हूं.. नेगी जी और उनकी पूरी टीम ने जो काम किया है उसकी तारीफ शब्दों में बयां करना असंभव सा लग रहा..क्या लिखूं क्या छोड़ू ऐसा लग रहा🙏🏻🙏🏻🙏🏻 कोटि कोटि नमन🙏🏻🙏🏻🙏🏻
रिलीजिंग टाइम से सुन रहा हूं और लगातार सुनते जा रहा हूं पर मन नही भर रहा इस गीत को सुनते सुनते आपका बहुत बहुत धन्यवाद नेगी जी 💐 ये सिर्फ एक गीत नहीं भावनाओं का समंदर है
जिसका एक एक शब्द दिल को छू लेता है । नेगी जी आपकी आवाज और संगीत संयोजन का तो कहना ही क्या है । आपको बचपन से सुनते आ रहे हैं और उम्र भर सुनना चाहता हूँ । बधाई है पूरी टीम को 💐💐💐उम्मीद है आप हमेशा ऐसे ही सदाबहार गीत हमारे लिए लाते रहेंगे 💐
अनमोल हमारे श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के सुर और संगीत। संग्रहालय में एक और सुंदर गीत। 🙏🙏। कलाकारों का भी बहुत सुन्दर अभिनय
सर आप के लिए अब क्या अदा करू!! एक हफ्ते से कुछ लिखना चाहती हूं लेकिन लिखते लिखते रुक जाती हूं कि शायद कही आपके इस रवैए के लिए शब्द कम न पड़ जाय.. इसलिये कोई जवाब नही है!! आपका आशिर्वाद स्वरूप समझकर अपनें आप को गोरावणित कर रही हूं!!
मैं आपकी उमर से आधी से भी कम उमर का तजुरबा रखती हूं!!
इस छोटे से जीवन में पैसा बहुत कमा पाई हूं लेकिन आप जेसे महान लोगो के गानों और उससे बढ़कर आपकी प्रकृति प्रेमी अंदाज के भूखे हैं..
आज एक अरसे के बाद अपकी आवाज में मैं अपने अतीत से मुखातिब हुई!!! मन की पीड़ा को क्या मनोरम और मार्मिक चेहरा दिया है आपने!
धन्य है आप और आपको सुनकर मैं भी धन्य हो गई हूं!!
मैने अपनी छोटी सी उमर में अपने पिता जी को खो दिया था..आप मेरे पिता तुल्य है
वो परंपिता परमेशवर आपकों दीर्घायु प्रदान करे ताकि आप मेरे जैसे हजारों लोगों तक अपने गानों के माध्यम से आशिर्वाद समर्पित करे!!
🙏🙏🙏🙏
अंजली गैरोला जर्मनी से...
🙏🙏🙏🍁
Thank you mam
Main Jaan sakta hun main aap Germany kis mein rahti Hain
Chiranjeev Anjli ,khush raho .
अति सुंदर नेगी जी.... इस समय युवा हिन्दी गीतों की तरफ भाग रहे है, आप उन्हें वापस खींच के लाते हो अपनी सस्कृति दिखाने को ओर यह संदेश देते हो की अपनी संस्कृति को न भूलना!
48 सालों की गीत यात्रा में सदैव आप ही शिखर पर रहे उत्तराखंड के सदी के महानायक नेगी जी को नमन मेरा
158वीं बार........... यह गीत सुन रहा हूं....... आखिरी सांस भी आपका गीत सुनके लूंगा नेगी जी....... ये वादा है खुद से.......... सादर वंदन 🙏🙏
नेगी जी के गीतों में जो अपने गढ़वाल की सुध बोली भाषा की मिठास होती है किसी भी गाने मैं नी मिलती अपने उत्तराखंड के लोगों को क्या पसंद है पता नी अपनी संस्कृति से जुड़े हुए गीत गाने वाले नेगी जी के फॉलोअर इतने कम और व्यूज एक पहचान है हमारी नेगी जी 😍
वाह कितना सुंदर गाना है। साक्षी जी ने कितना सुंदर अभिनय किया है।
नरेंद्र सिंह नेगी जी के बराबर आज तक कोई गायकार नहीं हुआ है उत्तराखंड में ना कभी होगा वाह क्या आवाज है
नेगी जी आप जैशा पुरे उत्तराखंड मै कोई नहीं आपको हम बचपन से सुनते आ रहे है। आपके गीत सुनकर पूरी थकान दूर हो जाती है। आपको जितनी बार भी सुनो कम है कोई कही भी हो आपको जहा भी सुनो तो गढ़वाल की याद आ जाती है। आपसे ही गढ़वाल है।
Sir pehle toh gaane ka koi alternate nahi hai . Upar se es girl ka etna acha act ... Wonderful 💯
सच मा श्री नेगी जी के जैसे उत्तराखंड में ऐसे गीतों को कभी नहीं ला सकते है और ना ही ऐसे गीत कभी सुनने को मिलेंगे जब से ये गीत आया है पतानी कितनी बार सुन चुका हु फिर भी मन ही नही बरता है धन्य है आप नेगी जी सर 🙏🙏🙏🙏
नेगी जी को कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏🙏🙏
नेगी हमारे गढ़वाल और उत्तराखंड के महान गायक है उनके जैसा न कोई हुआ है और न कोई होगा।।। वो महान है
सच में नेगी जी आप जवान होते जा रहे हो। प्रभु करे आप ऐसे ही रचनाएं देते रहें, ऐसे ही जवान होते रहें। आपके सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे इस गीत से। अच्छा डायरेक्शन और फिल्मांकन किया गया है। सचमुच अच्छी कहानी बनाई है आपने। बड़ी सहानुभूति होती है।
आदरणीय नेगी जी का यह खुदेड गीत मन को अन्दर तक हिला गया......अन्य टीम का काम भी अच्छा है.......बहुत शानदार.......असीम बधाई !!!!!
it is so emotional and the words of this song corroborate the emotions in it. its beautiful that i know this language quite well. but yes, emotions have their own language which surpass all boundaries....great narendra singh negi ji...
जितनी बार सुना, मन ही नहीं भरा, हर बार गीत के भाव में खो गया। जैंसे मेरे साथ.... कब ऐली,
अतुलनीय रचना, उसी भाव से गाया और रचित किया गया।
दिल को छूने वाला बहुत ही बढ़िया गीत और उस पर नेगी जी की आवाज,क्या ही कहना। बस ईश्वर आपको स्वस्थ एवं प्रसन्न रखे🙏🏻🙏🏻
एक एक शब्द में कुछ ना कुछ मतलब निकलता है आपके गानों में जिसे सुन कर मन मोहित हो जाता है क्या आज के गाने क्या पुराने गाने जितना सुनो उतना और सुनने का मन करता है। जुग जुग जियो आप और आपके गाने अमर रहे। आप जेसे ना कोई था ना होगा।
आदरणीय नेगी जी सादर प्रणाम 🙏🙏
आपने एक गीत मे पूरी फ़िल्म को समझा दिया । सच मे आप अद्भुत अलकल्पनीय एवं अविश्वाशनिय कलाकार है। आप की लेखनी, आवाज,एबं संगीत हमेशा अमर रहे।यही भगवान से प्रार्थना है।
यु गाना सुणी आज फिर रोणु ऐगे मितै जब तक यू उत्तराखण्ड छ: तब तक नेगी जी तुम और आपकु गीत सदा अमर रालु❤❤❤😭😭😭🥺🥺🥺🥺
गाने का एक एक शब्द हृदय की गहराईयों तक महसूस होता है,,, आखों से आंसू तो अपने आप उतर आते हैं.. कोटि कोटि धन्यवाद नेगी जी 🙏🏻 🙏🏻
Ye song sunke har baar rona aa jata h bhle yeh ek Prem Katha par aadharit song hai par mujhe apne papa ki yad aa jati hai ise sun k jo ab kbhi nhi aa skte 😢😢
Shi bat
Mujhe bhi bahut yaad aati hai apne papa ki mere papa nhi hai😭😭😭
right 👍
में भगवान से ये ही parathana करता हूं कि आप 100 साल जिए और ऐसे ही हमे अपने मधुर कण्ढ में अच्छे अच्छे गाने सुनाए ऐसे गायक मतलब अब कोई नही हो सकता। आपके बारे में लोगों के पास बहुत कम शब्द हैं। हैं गुरु जी।। बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Bhai yeh song 400 500 baar sun chuka hu laterly dil baar baar sunne ko bol tha hai me room me akele rhatha dehradun me study or job dono kartha hu raat ko jab room me aata hu daily suntha hu or sunthe sunthe so jaata hu bhaut yaad aati hai rota hu so jaata hu thankyu negi jii love u sir ❤️❤️❤️
आपके गीतों के बिना अधूरा है उत्तराखंड। हृदय हैं आप उस पवित्र धरती का। ❤️❤️🙏
इतनी उम्र होने के बाद भी इतनी मधुर आवाज़ दी है नेगी जी ने, वाकई आंखे भर आई इस गाने को सुनकर,नेगी जी के कंठ में साक्षात मां सरस्वती विराजमान हैं, भगवान आपको खूब लंबी उम्र दे सर (स्वच्छ लेखनी_मधुर संगीत_सुमधुर आवाज़) आहा सचमुच मन प्रफुल्लित हो गया।
मै होटल मै नोकरी करता हू विदेश मै ओर जब भी मै ये गाना सुनता हु मुझे अपनी मा की बहुत याद आती है।
एक अच्छे बेटा हो 👍👍👍👍
उत्तराखण्ड मे सदाबहार गीत सिर्फ नेगी जी के गीतो को कहा जा सकता हें जिसे हमारी पिछली पीढी और हमारी अगली पीढी भी मन लगाकर सुनेगी । नमन गढवाली रचना लय के लिये । 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
नेगी दा शुक्रिया मितें रूलोंण का खातिर ये गाना का माध्यम सी। ❣️❣️❣️🙇🙇🙇🙏🙏🙏🙏
आपतें मेरु प्रणाम 🙏🙏 और मैं बहुत भाग्यशाली समझदू खुद तें , जब भी मैं आपका गाना सुनदुं 🙏🙏🙇🙇❣️❣️❣️
बहुत सुंदर गीत की रचना ।नेगी जी तें शत् शत् नमन। जो आज भी हमारी संस्कृति तुम लोगों की वजह से जीवित चा।🙏🙏
वाकई में यह गीत सुनकर आँखो में आंसू आ गये। इतने उम्र होने के बाद भी ऐसी सुरीली आवाज दी है मेंं भगवान वासुदेव से यह प्रार्थना करता हूं कि आपको खूब लंबी उम्र दें ।🙏🙏🙏
मैं इस समय अपने घर वालो से अपने प्रेम से दूर मलेशिया में हूं, आपका यह गीत सुनकर आंखों से अपने आप बूंदे गिर आई , माननीय नेगी जी आपका बहुत आभार ऐसे गीत देने के लिए।।।।
गायक हो तो नरेंद्र सिंह नेगी जी हो और प्रीतम भरतवान जी हो क्या आवाज है दोनों की जो गाना इक दम दिल को छू जाता है ।
वो दर्द Arijit Singh की आवाज में भी नहीं है जो नेगी जी की आवाज में है ❤️
में आपके गानों पर कमेंट करने से बचता हूँ...शब्द भी नहीं हैं और हमारी हैसियत भी नहीं..आपकी आवाज़ में अमरत्व है नेगी दा 🙏🏻❤️
❤दिल की चुभन और मन की कसक, कोई शब्दों में वयां नही कर सकता,ये लोग कहते है,परंतु मैं कहता हूं कि कोई शब्द को काट के आदरणीय नेगी जी का नाम जोड़ देना चाहिए। क्योंकि मेरे उत्तराखंड की सम्पूर्ण भावनाओं के समंदर है आप।🙏
बिना किसी चंचल पन... और सादगी के साथ भी love story song. गाये जा सकते हैं समस्त प्रदेश वासियो को ये चीज़ सीखनी चाहिए ऐसे गानों से🙏
👍👍ua-cam.com/video/g-okcYBo6nI/v-deo.html आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार दोस्तों यह मेरे पापा का गाना है जोकि 34 साल हो गए इस गाने को और 20 साल पहले यहांकैसेट मेरे पास थी कैसेट खो गई थी जोकि कल दिनांक 27 तारीख को मिली मैंने यह युटुब पर डाल दिया है अभी एक गाना डाला है और आप लोगों का ऐसा ही प्यार मिलता रहे तो जितने भी कैसेट में गाने सारे डाल दूंगा प्लीज अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखना👏👏 इस कैसेट को बर्बाद करने वाला एक ही शख्स है वह है हमारे गांव का aapki ek share karne se aur comment karne se kya pata mere Papa ki jindagi Badal sakti hai aur dua Karen mere Papa jaldi theek ho jaaye😭😭🙏🙏
👍👍ua-cam.com/video/g-okcYBo6nI/v-deo.html आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार दोस्तों यह मेरे पापा का गाना है जोकि 34 साल हो गए इस गाने को और 20 साल पहले यहांकैसेट मेरे पास थी कैसेट खो गई थी जोकि कल दिनांक 27 तारीख को मिली मैंने यह युटुब पर डाल दिया है अभी एक गाना डाला है और आप लोगों का ऐसा ही प्यार मिलता रहे तो जितने भी कैसेट में गाने सारे डाल दूंगा प्लीज अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखना👏👏 इस कैसेट को बर्बाद करने वाला एक ही शख्स है वह है हमारे गांव का aapki ek share karne se aur comment karne se kya pata mere Papa ki jindagi Badal sakti hai aur dua Karen mere Papa jaldi theek ho jaaye😭😭🙏🙏
नेगी जी के गानों की जितनी तारीफ करो उतनी कम है। no word ♥️
Keep going stay happy and healthy
मे अभी बस मे सफर कर रहा हूं । और पूरे रास्ते का पता नही चला आपके इस गाने को सुनते रहते । मे श्री बद्रीनाथ जी से आपकी लम्बी उम्र की कामना करता हूं । गुरुदेव आप अद्भुत हो 🙏 जय देवभूमी उत्तराखंड 🙏🙏😍
गढरत्न श्री नेगी जी का अमूल्य योगदान ये उत्तराखंड कभी भूल नहीं पाएगा। आपने अपने गीतों के माध्यम से हमारे उत्तराखंड का जो सुंदर वर्णन किया है, उसके लिए आप कोटि-कोटि अभिनंदन के पात्र हैं।🙏 जय देवभूमि।
ददा आपको भगवान स्वास्थ और लम्बी उम्र रखें
में आपसे बहुत प्यार और सम्मान करता हुं।
महिने में कम से कम 2 गीतों का गुलदस्ता जरूर लेकर आये, जिससे हमारी पीढी अपने रीति रिवाजों को समझे और उत्त्तराखण्डी भाषा रीति रिवाजों को एक स्थान मिल सके। आज के फूहड गानों में मन नही रहता है
बहुत बहुत प्यार आपको
बहुत सुंदर नेगी जी आप भी किसी जादूगर से कम नहीं हो अच्छा है जो आज भी हमारे युवाओं के बीच में आ रहे हो आजकल के सिंगर तो एक गाना चलने के बाद किसी को नहीं पहचान रहे है
कला जगत के भगवान हैं नेगी जी आप तो और भगवान कभी ग़लत होते ही नहीं और आपकी हर रचना हर किसी की कहानी होती है ।
बारम्बार प्रणाम आपको आपकी रचनाओं को सर 🥰🥰🥰🥰❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🥰🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹💕💕💕💕💕💕
प्रेम कभी नहीं मरता, इस गीत के माध्यम से नेगी जी ने आपके प्रेम को अमर कर दिया। 🙏🙏
इस ह्दय स्पर्शी गाने को बहुत सुंदर गाया है नेगी जी ने।इस उम्र में भी आपने साबित कर दिया ,कि इस प्रकार के गाने शायद ही आपसे बेहतर कोई गा सके । शानदार प्रस्तुति 💐💐💐🙏🙏🙏🙏
रोंगटे खड़े हो जाते हैं नेगी जी की आवाज सुन कर
नेगी जी भगवान आपको लंबी उम्र दे
कितनी सुंदर लेखनी
कितनी सुंदर एक्टिंग
कितनी सुंदर डायरेक्शन
गायकी और म्यूजिक का तो दूर दूर तक जवाब नहीं
पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई
i love u song
bhut acha song Hai sar ji
bagwan meri umar v aapko de♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
Na jane kitni bar sun suki hu is gane ko par man nahi bharta is gane ko sun kar apne sare pure dosto ki yad aa jati he Jin se hum school bke bad barso tak nahi mile he bahut hi badiya gana he i love,t is song 👍❤️
उत्तराखंड मैं अब भविष्य ऐसे गाने कम ही सुन ने को मिलेंगे😢 नेगी जी को भारत सरकार द्वारा कोई बड़ा सम्मान जरूर मिलना चाहिए।।
आज रैप सॉन्ग के जमाने मैं ।मैं नेगी जी के गानो को दिल से सुनता हूँ।।क्या सब्द हैं वा❤❤❤❤
Ji jarur milna chahiye
नेगी जी दिन, साल और दशक बदली गेन, पर जू नि बदली वा छ आपकी आवाज, आपकी गानों की भाषा, धुन, बिलकुल उनि छ जन आज से 40 साल पेली छे। यू खुदेण गाना आपक सभी गानों जनि जिकुड़ी ते छुए ग्या. इतना प्यारा गाना कू जतना भी तारीफ कर्ला उ कम ही हुएली.आप थें प्रणाम कर दू🙏💐. आप कू स्वास्थ्य पाणी खूब रा यही दुआ कर दा हम..
बहुत खूबसूरत बात बोली आपन।👌👍
श्री नेगी जी क गाना सुनी हम धन्य वे जांदा।🙏
श्री नेगी जी क उत्तम स्वास्थ्य की कामना करदा। ❤️🥰
हमतें अपर गानों जरिए आप धन्य कना रेंन
🙏💓🌷
नरेंद्र सिंह नेगी जी आपके द्वारा जो गाने गाए जाते हैं वास्तव में दिल को झकझोर देते हैं मेरे पास आपकी तारीफ करने के लिए शब्द भी नहीं है आपकी तारीफ किस कदर की जाए शायद ऐसा गीतकार जो मुझे बचपन से अपने गीतों से मुझे आनंदित कर देता है मैं आपके गीत हर दिन सुनता और गुनगुनाता रहता हूं और आप जैसा महामानव शायद अपने उत्तराखंड में कोई और हो ही नहीं सकता जिसने अपनी संस्कृति और सभ्यता को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाया आपको उसके लिए साधुवाद
जितनी बार सुनो उतना और सुनने का मन करता है सर । आप का हर एक गाना बहुत ही सुंदर है आप के गानों मैं अपने उत्तराखंड का दर्द प्यार सुंदरता और संस्कृति दिखाई देती है आप का पिछला गाना( स्यालि रमदेई ) ला जवाब गाना था वो भी आप का ।। ऐसे महान भाव को कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏
Sir Narender Singh Negi ka record kabhi singing pe na kabhi koi tod payega na soch payega .. 12 hindi raso ke mahan malakar.
जितना मधुर स्वर उतना ही सुंदर अभिनय। वाह
Heart touching song by Negi Da..I must have listened 100 times by now.But I have no words for Negi Da...only on I just salute them🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत सुंदर गीत भाई जी 🙏 इस गीत को सुनकर मुझे मेरे भाई जी की बहुत याद आ रही है जो अभी अभी इस दुनिया से चला गया है सच में इस गीत के बोल ऐसे ही है जो दुनिया से चला जाता उसे की याद ही रहजाती है ,🙏🙏
गीतकार कल्पना के समुद्र में बार बार गोते लगाकर हर बार बहुमूल्य मोती खोज के हमारे सामने लाता है। यहां गीतकार आदरणीय नरेंद्र सिंह नेगी और यह गीत उनकी मोतियों की माला का एक मोती है। जिसने ना जाने कितनों को फिर से उनके अतीत में ले गया है।इस गीत के द्वारा हम भी आज अपने अतीत में गोते लगा कर उन अतीत के पलों को याद कर के मुस्कुरा रहे है।🙏🙏🙏
बहुत ही शानदार जबरदस्त लाइन है शब्दो का रस वास्तविक ,काल्पनिक कल्पनाओं से भरी हूई है
What a voice...you can't just praise enough....what feelings this man can instill in his songs just unheard of...unmatchable voice...just wow...been hearing him from my childhood...still getting goosebumps...Thank you for making such melodies ♥️🙏
नेगी जी का हर गाना..हर इंसान ko लगता है कि उसके लिए बना है चाहे उसका ऐसी लाइफ से कोई लेना देना na हो फिर भी सुनते ही आंसू आजातें हैं 😢😢
नेगी जी आप इतना प्यारा कैसे गा लेते हैं?? आपके द्वारा गाए गए हर गीत बिल्कुल वास्तिविकता को प्रतीत करती है।जब से ये गीत सुना आंखों से आसू ही नहीं थामे ।सभी ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है।आप उत्तराखंड की शान हो 🙏🏻😊
लिखना बहुत कुछ चाहते हैं, लेकिन कलम रूक जाती हैं, आपके लिए कोई शब्द नहीं हैं, क्या भावुकता पूर्ण लेखन हैं, एक-एक शब्द मार्मिकता पूर्ण हैं। इन शब्दों का सृजन वहीं कर सकता है, जिसने अपने गांव का जीवन जिया हैं। उस परिवेश में स्वयं को ढाला है, तब। ऐसे शब्दों का सृजन होता हैं।
सादर प्रणाम 🙏 गढ़रत्न नेगीजी, आपकू यू गाणु भीऔर गाणु की तरह, जबर्दस्त च।आप हमेशा स्वस्थ रहें और नए नए गीत बनाते रहे,गाते रहें। ऐसी प्रार्थना मैं भगवान श्रीबद्रीनाथ से करता हूं।।
उत्तराखंड के लिए नेगी जी आप अनमोल रत्न हो । आपकी आवाज सदाबहार है । मुझे नहीं लगता की आपके जैसे हमारे उत्तराखण्ड में कोई ऐसा कलाकार होंगा । ❤ मैं रणजीत सिंह टिहरी से । ❤
उत्तराखण्ड के गढ़ रत्न है नेगी जी।गाना सुनने के बाद लाइक तो कर ही सकते हो।,,😤
हजार बार सुन चुकी हूँ.. हर बार कम पड़ जाता है..... सच में शब्द नहीं हैं मेरे पास...💗💗💗💗💗
You are such a precious
Jitni baar ye song sunti hu......utni baar dil tut jata h....aankho se aansu aana bnd ni hote🥺🥺
Negi ji uttarakhand ke god gift hai
@@bharatpharswan7079 g.......ye song sidhe dil pe lgta h
@@bharatpharswan7079 itnaaaaaa jyada heart toching song h
अपने उत्तराखंड की आन बान और शान हैं अपने गढ़ रत्न श्री नेगी दा। आप के सभी गीतों में शायद ही कोई ही होगा जो भावुक न हो सके।
Main jitne bhi Garhwali song sunti Hun aajkal ke, singer mein vah baat nahin, Jo baat aapki awaaz mein hai , Har song ka ek meaning hota hai aapke gane mein, my favourite singer Shree Narendra Singh Negi ji ,🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मेरी माँ पड़ी लिखी तो नहीं है.. लेकिन नेगी जी के सारे गाने याद है! ओर कौन सा गाना कब आया आज भी जब भी नेगी जी के नाये गाने आते हैं माँ यूटूब तो नहीं जानती लेकिन.. नेगी जी का हर एक न्यू गाना मैं माँ को सेंड करता हूँ हम ९० के दशक वाले ही जान सकते हैं क्या सुकून मिलता था चाय हो या कभी किसी से पहली मुलाक़ात जब तक नेगी जी के गाने ना सुने ना चाय पीने का मज़ा आता था. और ना अपनी प्रेमिका से बात करने की हिम्मत आज भी मैं भले अपने देश से बहार रहता हूँ लेकिन हर दिन नेगी जी का गाना यहाँ युरोप में भी बजता है. और मेरी सुबह,शाम आज भी नेगी जी से होती है.. 🙏🙏
बाबा केदार आपको हमेशा स्वस्थ रखें 🙏❤️
बहुत सुंदर गीत ! कितनी बार भी सुन लें मन नी भरता ।🙏🏻🙏🏻
सच मै नेगी जी के हर गीत को सुन कर यही लगता है कि जैसे ये मेरी ही कहानी है दिल से दुआ करते हैं कि भगवान आपको हमेशा स्वस्थ रखे ओर लम्बी उम्र दे❤
आदरणीय नेगी जीआप धन्य हैं धन्य हैं धन्य हैं क्या लिखूं आपके लिए कोई शब्द नहीं हैं आपने इंसान की जिंदगी का हर पहलू अपने गानों मै उतारा है । मां नंदादेवी राजराजेश्वरी (कुरुड़ )से आपको स्वस्थ रखे यही विनती करता हूँ जय माँ नंदराजराजेश्वरी
कितना भी सुन लो मन नहीं भरता।शब्द नहीं हैं आपकी तारीफ मैं।आप अदभुद हैं। ❤️❤️❤️❤️
दिल को छू लिया बहुत सुंदर प्रस्तुति नेगी जी आप जियो हजारों साल
यह गाना जब से रिलीज़ हुआ है...तब से लगभग हजार बार सुन लिया है... लेकिन जी नही भरता.. मन करता है सुनते रहूं...
Thank you sir ...is song ko sun kar apne maa papa k saath bitaye pal yaad aate hai...jo ab kabhi wapas nai aa sakte ....wo pal bas is gaane ko sun kar har pal rulate hai...🥺😥
बहुत सुंदर मन को मोहित करने वाला यह गीत जिसे एक बार सुनने पर बार बार सुनने का मन करता है इस जीत की लय और पंक्तियां सुनकर मन में एक भाव दृश्य प्रकट हो जाता है और इस गीत में जो कलाकार है इन्होंने भी आकर्षक अभिनय किया है नरेंद्र सिंह नेगी जी आप तो उत्तराखंड की शान है
आज तक के सारे गानों में सबसे सुंदर मार्मिक गीत लगा।वैसे तो नेगी जी के सारे गीत सुंदर है पर इस गाने में इतना दर्द है बार बार सुनता हूं।नेगी जी के बराबर आजतक कोई नही हुआ न होगा।पहाड़ो की याद आ जाती है ।मैं भगवान से प्रार्थना करता हु बद्रीनाथ जी से नेगी जी की लंबी आयु होवे अभी बहुत गाने निकलेंगे नेगी जी के खजाने से।मैं नेगी जी के सिवा किसी के गाने नहीं सुनता।वास्तविकता रहती है इनके गांनो में।
Bahut sundar
Sahi kaha .. Negi sir ye song mein jab se release hua hai tab se leke continuously har din sunta hu... Mind relax ho jaata h... Grand Salute to him.. unko kisi ki Nazar na lage 🙏🙏.. do teen aur aisai hits de do sir.. janam safal ho jayega sir
आदरणीय नेगी जी ये गीत सचमुच भावुक कर देता और जैसे क़ई करुणा के भावों का स्मरण कराता हो। धन्य हो शोभन जी🙏